17 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

बदमाशों ने घर में घुसकर अधेड़ को मारी गोली

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मोहल्ले में शनिवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ को गोली मार दी। परिजन उसे आरा सदर अस्पताल लाये पर डॉक्टर ने गंभीर हालत में पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

जख्मी नगर थानान्तर्गत बड़ी मस्जिद स्थित मछुआ टोली मुहल्ला निवासी स्व. जगदेव साह के 55 वर्षीय पुत्र गणेश प्रसाद है। वह पेशे से दुकानदार हैं। आरा रेलवे स्टेशन के समीप ठेला पर मनरसा बेचते हैं। घटना की सूचना मिलते टाउन थाना इंचार्ज अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी अधेड़ के भतीजे आंनद कुमार ने बताया कि जख्मी अधेड़ का पूरा परिवार स्थानीय थाना क्षेत्र के एम.पी.बाग मोहल्ले में रहता है।

swatva

घर में सोए मां-बेटे की गोली मारकर की हत्या

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत रघुटोला मुहल्ले में रविवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर कर मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में नगर थानान्तर्गत रघुटोला वार्ड नंबर- 34 निवासी स्व.दशरथ राय की 55 वर्षीया पत्नी सुमित्रा कुंवर एवं पुत्र राम अवधेश राय है। पुलिस ने शव का पोस्त्मोर्तेम आरा सदर अस्पताल में करवाया| प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|

घटना का कारण स्पष्ट नहीं है| मृतका के सौतेले बेटे रामाधार राय ने बताया कि वे सभी लोग घर के पिछले हिस्से में सोते है जबकि उसकी मां एवं भाई आगे वाले कमरे में। यह घटना कब घटी? यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि आवाज आई थी, लेकिन घर के किनारे ही सड़क होने के कारण बराबर आवाज आती रहती है। हमलोगो को लगा कि गाड़ी का टायर फटा होगा, जिसको लेकर हम लोग नहीं आए।

रविवार की सुबह जब में उठा और बाहर आया तो देखा कि मां के कमरे का गेट खुला है और खून बह रहा है। मुझे लगा कि उसकी तबीयत बराबर खराब रहती है और चक्कर खाकर गिर गई होगी। लेकिन जब मैंने उसे देखा तो वो खून से लथपथ जमीन में पड़ी थी। इसके बाद मैं अपने भाई को उठाने गया, तो वह भी अपने कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। जिसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। हालांकि दोनों मां-बेटे की हत्या किसने और किस कारण से कि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

रामाधार राय ने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी विवाद की बात को लेकर साफ इंकार किया है। सूचना मिलते ही एसपी संजय सिंह कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी विनोद कुमार सिंह, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं नगर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एसपी संजय कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस अपराधियों की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।

अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर की फायरिंग

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत अज्ञात अपराधियों ने कल देर रात वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी कर दहशत फैला दी| हालाँकि इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना के बारे में वार्ड पार्षद ने बताया कि वो खाना खाकर लगभग 10:45 बजे सोने जा रहे थे तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया| उन्होंने प्रथमतल्ला से आवाज देने के बाद अज्ञात अपराधियों ने मुख्य द्वारा से सटे कमरे की खिड़की से घर के अंदर की तरफ 3 गोलियां चलाई एवं दो हवाई फायरिंग भी की| घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई।वहीं दूसरी तरफ वार्ड पार्षद के घरवाले घटना से सहमे हुए दिखे।

सुरौधा टापू पर सुनहरे बालू का काला खेल बदस्तूर जारी

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत सुरौधा टापू पर विगत दिनों अवैध उत्खनन करने के आरोप में पुलिस ने 10 नामजद एवं 15 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जिसमें रात के अंधेरे में छापेमारी कर एक अवैध खनन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो बहुत दिनों से अवैध खनन करता था।जिसकी सूचना भोजपुर डीएम एवं एसपी को लगी जिस पर कार्रवाई करते हुए 10 नामजद पर एफ आई आर दर्ज किए थे जिसमें कल रात में छापेमारी की है। गिरफ्तार सुरौधा कॉलोनी का रहने वाला मोहम्मद इलियास के पुत्र निजामुद्दीन बताया गया है।

कोईलवर थाने के पुलिस ने बताया कि सुरौधा टापू पर बहुत लोगों के द्वारा अवैध उत्खनन जोरों शोर से किया जा रहा था। जिस पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर बहुत लोगों पर एफ आई आर दर्ज भी किया गया जिसमें एक ही आरोपी को कल रात में गिरफ्तार किया गया है। और नौ नामजद बालू उत्खनन करने वाले धंधेबाज फरार चल रहे हैं। पुलिस कब तक इसे भी गिरफ्तार करती है देखने वाली बात होगी।

अवैध बालू की ढुलाई में चार ट्रक व दो ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा-कोईलवर फोरलेन पर दोपहर बबुरा भागड़ पुल के समीप पुलिस ने अवैध बालू लदे छः वाहन जब्त किया है। बताया गया है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के फूहां, मखदुमपुर, सेमरा, राजापुर, कोल्हरामपुर,शिवनचक, सहित अन्य कई गांवों में रात व दिन में अवैध बालू उत्खनन, भंडारण व परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है जो कि खनन विभाग व स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अवैध बालू की ढुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है।

स्थानीय पुलिस ने बबुरा भागड़ पुल सड़क से परिचालन करते हुए चार ट्रक व दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। सभी जब्त किये गए वाहन अवैध बालू लदे डोरीगंज पुल के समीप बालू माफियाओं के भंडारण में बिक्री करने जा रहे थे। पुलिस के कार्रवाई से बालू पासिंग गिरोह में हड़कंप मच गया था।सभी वाहन को जब्त कर स्थानीय पुलिस ने खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिकअप लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, छह अपराधी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के आरा-मोहनिया मार्ग पर थानान्तर्गत दुल्हिनगंज के समीप पांच दिन पूर्व पिकअप लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटा गया पिकअप, एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, लूट का दो मोबाइल, लूट में प्रयुक्त एक बाईक एवं सात छोटा व बड़ा मोबाइल बरामद हुआ।

भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 12 जुलाई 2022 को जगदीशपुर थानान्तर्गत दुल्हीनगंज के पास एनएच-30 पर हथियारबंद अपराधियों ने पटना से दिल्ली लौट रहे खाली पिकअप को लूट लिया था। चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर छोड़ दिया था।

एस पी ने बताया की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। जिसका मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में खुद कर रहे थे। टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में जगदीशपुर थानान्तर्गत बिमवां गांव निवासी सोनू कुमार, हरिगांव निवासी विकास कुमार, दुल्हीनगंज निवासी प्रेम कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार एवं हरिगांव निवासी अजीत कुमार हैं।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here