आरएसएस चरित्र व देश निर्माण का संगठन है उस पर एसएसपी का बयान अनुचित : विधायक ज्ञानू
बाढ़ : चरित्र और देश निर्माण करने वाली आरएसएस संगठन की तुलना पीएफआई से करना कतई उचित नहीं है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा आरएसएस जैसे सम्मानित संगठन की तुलना पीएफआई से करना काफी निंदनीय है। उक्त बातें भाजपा के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने अनुमंडल के डाकबंगला सभागार में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान मीडियाकर्मियों से कही।
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि आरएसएस संस्कार एवं चरित्र निर्माण के साथ देश निर्माण का संगठन है और आरएसएस की तुलना पीएफआई से करना अनुचित है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है जो देश भक्ति, त्याग और बलिदान के लिये जाना जाता है। आरएसएस की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से करना निंदनीय है।
विधायक ज्ञानू ने आगे कहा कि मेरे अथक प्रयास से देश की आजादी के बाद बिहार का काशी (बनारस) के नाम से चर्चित बाढ़ का “उमानाथ मंदिर” के सटे घाटों, गुंबदों आदि का निर्माण करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से करायी जा रही है और इसके आसपास धर्मशाला एवं दुकानों के निर्माण के लिये डीपीआर बनाने का निर्देश भी दिया गया है। विधायक ज्ञानू ने कहा कि करीब 50 करोड़ की लागत से भव्य अनुमंडलीय अस्पताल भवन के अलावे बाढ़, बेलछी एवं अथमलगोला प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी निर्माण कराये जाने के साथ ही अपने बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में कई जगहों पर स्टेडियम का भी निर्माण कराने के लिये प्रयासरत हैं।
उन्होंने ने यह भी कहा कि आज मैने खुद “उमानाथ मंदिर-घाट” पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही हमने भगवान उमानाथ महादेव पर जल अर्पण कर पूजा-अर्चना किया। उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने तथा उनकी समस्याओं को जानने के लिये संभवतः महीने में तीन-चार बार आते हैं। मुझें यहां की सम्मानित जनता ने लगातार चार बार विजय हार पहनाया है, इसके लिये मैं यहां के लोगों को अपना परिवार मानते हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट