Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

15 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का मांग किया कांग्रेस ने, मुख्यमंत्री को भेजा स्मार पत्र

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की आज मैंने जिला पदाधिकारी मधुबनी के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक स्मार पत्र देकर सम्पूर्ण मधुबनी जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का मांग किया है। जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने अपने स्मार् पत्र में कहा है कि सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र खासकर मधुबनी जिला लगातार कई वर्षों से कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ से प्रभावित होता रहा है।

वर्तमान हालात यह है कि जुलाई माह समाप्त होने को है, लेकिन मॉनसून की बेरुखी के कारण सम्पूर्ण जिला भयंकर सुखाड़ के चपेट में है। धान की रोपनी 90 प्रतिशत प्रभावित है। पानी के अभाव में बिचरा एवं रोपे गए पौधें सुख गया है। जिला के लोगों को अकाल का डर सताने लगा है, लोग त्राहि-त्राहि करने लगे है।

सरकार के स्तर से किसी प्रकार की मदद नही दी जा रही है, वैसे परिस्थितियों में किसानों एवं मजदूरों के व्यापक हित मे ठोस एवं त्वरित आवश्यक कदम उठाने की जरूरत आ पड़ी है। प्रो० झा ने आगे कहा है कि जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी आप से मांग करती है कि अविलंब सम्पूर्ण जिला को सुखा क्षेत्र घोषित कर तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित राहत दिया जाय और आवश्यक कदम उठाया जय।

बाढ़ एवं सुखाड़ का स्थायी समाधान के लिए कमल, कोशी एवं नूनथर पर बहुद्देशीय डैम का निर्माण एवं पन विजली का उत्पादन के दिशा में ठोस पहल हो,किसानों को प्रति एकड़ पच्चीस हजार रुपये मुआवजा, किसानों एवं मजदूरों के लिए मुफ्त अनाजों की व्यवस्था, सभी किसानों का कृषि ऋण माफी,सभी सरकारी नलकूपों को अविलंब चालू करने,नब्बे प्रतिशत अनुदानों पर निजी नलकूप किसानों को मिले,किसानों का विजली विल एवं मालगुजारी टैक्स का माँफी, निजी नलकूपों को विजली से जोड़ना,मजदूरों के व्यापक हित मे रोजगार सृजन,किसानों को डीजल पर प्रति लीटर पच्चास प्रतिशत अनुदान, किसानों को आगामी फसल के लिए मुफ्त खाद एवं बीज के साथ साथ पूरे जिले में पानी का लेयर नीचे जाने से पीने का पानी का भी गम्भीर संकट उत्पन्न का निदान शीघ्र हो।

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की हुई शुरूआत

मधुबनी : जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरूआत शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बच्चों को ओआरएस की घोल पिलाकर की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि डायरिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरूआत की गयी है। जिले में 15 से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जायेगा। इस दौरान सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने में जिंक कॉर्नर भी खोला गया है, जहां पर बच्चों को ओआरएस की घोल पिलायी गयी।

इस मौके पर सिविल सर्जन ने वहां मौजूद मरीज व परिजनों को डायरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके साथ माताओं को आरआरएस का घोल बनाने की विधि को भी बताया गया। अभियान जिले के 21 प्रखंडो में संचालित किया जाएगा जिसके तहत 10,80561 घरों के 1 से 5 साल के 77,0482 बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा, जिसके लिए 3987 आशा वर्कर, 4855 आंगनबाड़ी सेविका, 376 एएनएम व 22 मोबाइल टीम का गठन किया गया है। अभियान के लिए 864884 ओआरएस एवं 349207 जिंक सल्फेट की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की होगी स्थापना

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर के लिए सदर अस्पताल में 1, अनुमंडलीय अस्पताल मे 3, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे 21, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर पर 54 ओआरएस जिंक कॉर्नर का निर्माण किया गया है। यहां पर जिंक टेबलेट की समूची मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस कॉर्नर में प्रशिक्षित स्टाफ की पदस्थापना की गयी है। बैनर पोस्टर और माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

रिवार के सदस्यों की होगी काउंसलिंग

एसीएमओ डॉक्टर आर.के. सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान परिवार के सदस्यों के समक्ष ओआरएस घोल बनाना एवं इसके उपयोग की विधि, इससे होने वाले लाभ को बताना, साफ-सफाई, हाथ धोने के तरीके की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही परिवार इन बिन्दुओं पर परामर्श दी जायेगी।

• जिंक का उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को आवश्यकत रूप से काराया जाये। दस्त बंद हो जाने के उपरांत भी जिंक की खुराक 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जारी रखा जाये
• जिंक और ओआरएस के उपयोग के उपरांत भी दस्त ठीक न होने पर बच्चे को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जायें
• दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी आयु के अनुसार स्तनपान, उपरी आहार तथा भेजन जारी रखा जाये
• उम्र के अनुसार शिशु पोषण संबंधी परामर्श दिया जायेगा
• पीने के लिए साफ एवं सुरक्षित पयेजल का उपयोग करें
• खाना बनाने एवं खाना खाने से पर्वू और बच्चे का मल साफ करने के उपरांत साबुन से हाथ धोयें
• डायरिया होने पर ओआरएस और जिंक का उपयोग करने से बच्चों में तीव्र सुधार होता है
• बच्चे के मल का निस्तारण सुरक्षित स्थान पर जल्द से जल्द कर दिया जाये
• दस्त का फैलने से रोकने के लिए शौचालय का प्रयोग करना चाहिए

मौके पर एसीएमओ डॉ० आर.के. सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस.के. विश्वकर्मा, डीएमओ डॉ० विनोद कुमार झा, डीपीएम डॉक्टर दयाशंकर निधि, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

विद्यापति उच्च विद्यालय के टॉपर छात्र को किया गया पुरस्कृत

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के बिस्फी उच्च विद्यालय प्ल्ज़ टू में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान हासिल कर नाम रौशन करने वाले प्रथम स्थान पर ककोरवा गांव निवासी को दस्तगीर दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले बिस्फी डीह टोल निवासी नीतीश कुमार वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले हाट बिस्फी निवासी मो० यूसुफ एक्वाल को शिव शकंर राय मेधा पुरस्कार योजना के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले को दो हजार रुपया से सम्मानित कर हौशला अफजाई किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रबिन्द्र शर्मा ने किया, तो वही मंच संचालक डॉ० आर.के. भारती ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बिस्फी अंचलाधिकारी श्रीकांत सिन्हा ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने बच्चो के बीच पुरस्कृत कर छात्र छात्रओं को बधाई देकर उज्वल भविष्य का कामना किये।

इस मौके पर शिक्षा विद शिव शकंर राय ने कहा कि प्रखण्ड के सभी उच्च विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा एवं प्रत्येक वर्ष बच्चो को सम्मानित किया जाएगा, जिससे बच्चो का मनोवल में बृद्धि होगी। इस मौके पर इस मौके पर शिक्षाविद शंकर राय, शंभू नरायन यादव, रबिंद्र नाथ शर्मा, डॉक्टर आर.के. भारती सहित सैकड़ो बच्चो के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीएम ने लगाया जनता दरबार, जिलाधिकारी ने ओन स्पॉट निपटाए कई मामले

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। आज जनशिकायतों से संबंधित सुनवाई के क्रम में डेढ़ सौ से अधिक शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पंहुचे। इन शिकायतों में सबसे अधिक मामले भूमि अतिक्रमण से संबंधित रहे। अन्य मामलों में चकदह के रहनेवाले शुभचंद्र झा ने फरियाद लगाई कि उनके अपने परिजन ही उनके साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। लखनौर प्रखंड के मध्य विद्यालय सोहराय के द्वारा पोशाक छात्रवृति में अनियमितता बरते जाने की शिकायत भी प्राप्त हुई है।

अंधराठाढी के महरैल निवासी कृष्ण चंद्र झा ने शिकायत की है कि कुछ लोगों द्वारा उनके गांव में सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। खुटौना प्रखंड के थलही निवासी सागर देवी ने अर्जी दी है कि कुछ दबंगों द्वारा उनके निजी जमीन पर जबरदस्ती दखल करने का प्रयास किया जा रहा है। छपराढी के बालेश्वर यादव ने आवेदन देकर मांग की है कि उनके पीएमईजीपी के सब्सिडी की राशि को बैंक द्वारा अकारण रोका गया है। ऐसे में उन्होंने वह राशि दिलवाए जाने का आग्रह किया है। खुटौना के हरिकृष्ण चौधरी ने अन्य लोगों द्वारा बल पूर्वक उनकी निजी जमीन हड़पने के प्रयास करने का आरोप लगाया है।

चिलमिलिया, बासोपट्टी के रहने वाले अवधेश कुमार चौधरी ने आवेदन देकर मांग की है कि उनके खेतों के समय पर सिंचाई के लिए उनके खेत में बिजली कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई जाए। वहीं, हत्थापुर, बासोपट्टी के ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर शिकायत की गई है कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी हत्थापुर में राशि उठाव कर छत ढलाई का काम अपूर्ण छोड़ दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी लोगों की बातों को सुना गया और उनकी शिकायतों के निवारण हेतु तत्काल निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं को पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान करने का निर्देश पदाधिकारियो को दिया गया है।

श्रावणी मेला महोत्सव का एसडीएम, डीएसपी ने किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के सीमांचल क्षेत्र स्थित जयनगर कमला नदी के कमला पुल के समीप स्थित पर्ण कुटी मन्दिर परिसर में बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रावणी मेला महोत्सव का पंडित चंद्रशेखर झा के द्वारा विधिवत पूजा-पाठ मंत्रोच्चारण से शुभारंभ किया गया। सावन के एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला महोत्सव के उद्घटकर्ता मुख्य अतिथि जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी एवं जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। पर्णकुटी मन्दिर परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता बेलही दक्षिण पंचयात के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव ने किया।

समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथि एसडीएम बेबी कुमारी एवं डीएसपी विप्लव कुमार को पाग दोपट्टा से स्वागत कर सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथि एसडीएम ,डीएसपी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, बेलही पंचयात के मुखिया राम दास हाजरा, बेलही दक्षिण पंचयात की मुखिया सुविता देवी, पूर्व उप मुख्य पार्षद अशोक पासवान, मेला संयोजक महंत बाबा बालक दास एवं जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, जिलानी आजाद ने समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोविड के कारण दो वर्षों तक श्रावणी मेला और जलाभिषेक को लेकर समारोह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकी थी। लेकिन इस वर्ष मेला महोत्सव, जलाभिषेक पूजा पाठ का आयोजन हो रहा है। इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र होने को लेकर नेपाल और आसपास क्षेत्र से हजारों लाखो की संख्या में श्रद्धालु भक्त कंविया कांवर यात्रा को लेकर विभिन्न शिवालयो में जलाभिषेक पूजा पाठ को लेकर कमला नदी से जल बोझकर मंदिरों के लिए जाते है, जिससे इस वर्ष काफी भीड़ होने की संभावना है।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग समिती के सदस्यों के द्वारा अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गई।बनदी, कमला पुल, मेला परिसर, आसपास क्षेत्रों और मंदिरों एवं शिवालयों और कांवर पथ पर पुलिस प्रशासन की तैनाती गस्ती दल, मेडिकल टीम, नाव, बोर्ट, गोताखोरों की मांग की गई।

वही एसडीएम एवं डीएसपी के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधिव्यवस्था बनाये रखने और कांवरियों श्रद्धालुओं एवं समिति के सहयोग को लेकर नदी के आसपास क्षेत्रों मेला परिसर मन्दिरों एवं शिवालयों में मजिस्ट्रेट और महिला एवं पुरूष पुलिस प्रशासन की तैनाती की जाएगी। सादे लिवास में भी प्रशासन की टीम भर्मण करते रहेंगे। कमला पुल के समीप मेला परिसर में मेडिकल टीम भी मौजूद रहेंगे। कांवरिया पथ पर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की गस्ती टीम गस्त लगाते रहेंगे। जिला से ज्यादा संख्या में पुलिस बल, गोताखोरों और बोर्ट की मांग की गई है।

समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हर परिसर सीसीटीवी लगाने, नदी परिसर में स्नान और जलाभिषेक पूजा पाठ को लेकर जल लेने को लेकर बैरिकेडिंग करवाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधिव्यवस्था बनाये रखने को लेकर अफवाह पर ध्यान नहीं देने, असमाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी, सोशल मोडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने, विधिव्यवस्था भंग करने वालों पर चिन्हित कर करवाई की जाएगी। विधिव्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग की अपील करते हुए आस्था के साथ श्रद्धा पूर्वक आपसी सौहार्द माहौल में शान्तिपूवर्क पर्व त्योहार मनाने की अपील की गई।

मौके पर सरंक्षक उमेश यादव, मदन यादव, अध्यक्ष शशि शेखर हाजरा, सचिव अनुराग कुमार पंकज, अजय कापड़, रौशन चौधरी, रंजीत राय, कोषाध्यक्ष राम सेवक साह, उप कोषाध्यक्ष अजय चौधरी, सह सचिव सिकन्दर मुखिया, संयुक्त सचिव संतोष राय, मीडिया प्रभारी सुधांशु कुमार व पप्पू पूर्वे, रौशन कुमार, ललन मंडल, रोजिन मुखिया समेत कई गणमान्य लोग और समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

मत्स्यजीवी चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज, मंत्री एवं अध्यक्ष पद के लिए कइयों ने किया नामांकन

मधुबनी : मत्स्यजीवी सहयोग समिति मे कई पदों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे है। इसे लेकर रहिका प्रखंड कार्यालय मे नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के दौरान रहिका प्रखंड कार्यालय मे लोगो की गहमागहमी तेज है।

बताते चले की भारी समर्थको के साथ पहुंचे राम बहादुर मुखिया ने मंत्री पद पर तो अध्यक्ष पद के लिए लाल बहादुर सहनी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद दोनों उम्मीदवार राम बहादुर मुखिया व लाल बहादुर सहनी को समर्थको ने अबीर-गुलाल लगाकर फुल की माला से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राम बहादुर मुखिया जिंदाबाद व लाल बहादुर सहनी जिंदाबाद के नारे खुब लगे।

दोनों उम्मीदवार ने जीत का शतप्रतिशत दावा करते हूए कहा की मछुआरे के अधिकार के अंतिम सांस तक लडूंगा। उनके समस्या के निदान के लिए चौबीसों घंटे उपलब्घ रहूँगा। वहीं समर्थको मे सरपंच मितन मुखिया, जामुन सहनी, भरत सहनी, श्याम सहनी, सावित्री देवी एवं अन्य ने दोनों उम्मीदवार पर विश्वास कायम रखते हूए कहा की दोनों उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। इसके लिए पूरा मछुआरा समाज एकजुट है।

मत्स्यजीवी चुनाव रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया की पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराए जायेंगे। चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। 15व 16जुलाई तक नामांकन होंगा, व 17 एवं 18जुलाई को स्कूटनी की समीक्षा होगी। वहीं, 21जुलाई को नाम वापसी होंगा। नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा, साथ ही 29जुलाई को मतदान होगा एवं मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

शिविर में 105 दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन, 78 का बना सर्टिफिकेट

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को शिविर लगाकर 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई और उनका प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर में घोघरडीहा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में नामांकित व अनामांकित कुल 105 बच्चे पहुंचे, जिनका पंजीकरण किया गया। इनमें 34 अस्थि, 26 मानसिक, 11 नेत्र, 7 श्रवण दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकों के द्वारा जांच की गई और उनका प्रमाण-पत्र बनाया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि दस्तावेजी कोरम पूरा करने के बाद इन्हें प्रमाण-पत्र सौंप दिया जाएगा, शेष 27 बच्चों को जांच नहीं हो पाई और इन्हें रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० देवकांत दीपक, ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ० विमलेन्दु कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ० राजकुमार पाठक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० संजीव कुमार, मनोचिकित्सक डॉ० श्रवण कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० विकास कुमार, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ० वंश बहादुर, डॉ० गौड़ी शंकर सिंह,महेश कुमार आदि थे।

विश्व युवा कौशल दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें निजी एवं सरकारी संस्थान के सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया।प्रभात फेरी औद्योगिक संस्थान से प्रारंभ हुई, जो नेहरू चौक-नगर परिषद भवन होते हुए वापिस औद्योगिक संस्थान पर समाप्त हुई। इस दौरान विभिन्न वैनर, पोस्टर के साथ कौशल विकास मिशन के महत्व का प्रचार-प्रसार किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य कुमार वैभव, उमेश नारायण प्रसाद, मुख्य अनुदेशक अरुण कुमार, पोषण राय, मनोहर कुमार, जनता शर्मा, आशुतोष कुमार झा, कन्हैया कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार सुमन, रविन्द्र प्रसाद, शंकर कुमार महतो, बिहार कौशल विकास मिशन के निर्मल कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ प्रेम प्रकाश, राकेश कुमार साह आदि उपस्थित थे।

एलएनएमयू के स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य के मौके पर राजनगर विशेश्वर सिंह जनता महाविद्यालय के सभागार में 15 दिवसीय साहित्यिक सांस्कृतिक एव खेल कूद पखवाड़ा उदघाटन विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या डॉ० मिहिर कुमार झा, मुख्य अतिथि प्रो० विनोद प्रसाद शर्मा, नैक कोडिनेटर डॉ० हीरानन्द आचार्य, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० राज कुमार राय, खेल संयोजक प्रो० मनीष कान्त, साहित्यिक सांस्कृतिक संयोजक डॉ० विभा कुमारी, प्रो० विशाल, डॉ० पंकज ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर पखवाड़ा उदघाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओ के द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत एव मिथिला के परम्परा अनुसार पाग, चादर एवं पुष्प माला से किया। इस मौके पर महा विद्यालय छात्र छात्राओं सहित प्रोफेसर मौजूद रहे। पन्द्रह दिवसीय पखवाड़ा  आयोजन मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारिरिक मासिक विकास के साथ-साथ बच्चे पढ़ाई खेल से जुड़े और इस पखवाड़े में खेल कूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमो होना तय है।

एमडीएम रसोइया के साथ नाइंसाफी कर रही सरकार : जुली

मधुबनी : एमडीएम रसोइया के साथ केंद्र व राज्य सरकार नाइंसाफी कर रही है। उक्त बातें मध्यान भोजन रसोइया कल्याण समिति की अध्यक्षा जुली देवी ने धरना-प्रदर्शन के दौरान कहीं है। बताते चले की मधुबनी समाहरणालय के सामने अपनी मांगों को लेकर एमडीएम रसोइया कल्याण समिति एवं रसोइया एकता संघ के बैनर तले सैकड़ों रसोइया ने धरना-प्रदर्शन किया।

धरना प्रदर्शन के माध्यम से रसोईया की सेवा स्थाई करने, एम.डी.एम. संचालन व प्रबंधन की जिम्मेवारी एनजीओ को देने की कार्यवाही पर रोक लगाने, मजदूरी का जल्द भुगतान करने, 10 महीने की जगह 12 महीने का मानदेय राशि भुगतान करने, रसोईया को मेडिकल, बीमा, पीएफ, सेवानिवृत्ति लाभ व पेंशन देने सहित कई मांगों की पूर्ति करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्षा जुली देवी ने किया। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार एमडीएम रसोइया के साथ नाइंसाफी कर रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

घरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एमडीएम रसोईयो एकता संघ के राष्ट्रीय अध्याय आर.के. दता ने कहा कि केन्द्र राज्य सरकार वर्षों से सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोईया को सम्मानजनक मानदेय, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत तय राशि मानदेय के रूप में नहीं देकर रसोईया के साथ नाईसाफी कर रही है, और अपने ही द्वारा लागू कानून का उल्लंघन कर रही है, जिसके खिलाफ लगातार आंदोलन तेज किया जाएगा।

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव विपिन कुमार दास, योगेन्द्र पंडित, उमेश चौधरी, रेखा देवी, रामशीष यादव, उर्मिला देवी, शिव, लता देवी, रेणु देवी, रामच्यामा, योगेन्द्र मुखिया, देवेन्द्र कुरुकमत यादव, सावित्री देवी, नागो देवी समेत अन्य लोग शामिल थे।

निजी जमीन में लगे नल-जल टावर का प्रतिवेदन तत्क्षण जमा करने का निदेश

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस दौरान उन्होंने तकनीकी सहायकों से निजी जमीन में लगे नल-जल के टावर एवं विद्युत समस्या से ग्रसित टावरों के वार्डवार प्रतिवेदन की तत्क्षण मांग की। उन्होंने नल से जल की सतत आपूर्ति हेतु आने वाले कठिनाइयों का तत्काल निवारण करने तथा सभी पुराने वार्ड सदस्यों से नए वार्ड सदस्यों को एक सप्ताह के अन्दर प्रभार दिलाने का निदेश दिया।

उन्होंने सभी पंचायत सचिवों को भवन विहीन एवं भवन युक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची, पंचायत अवस्थित राजकीय नलकूप की सूची, पंचायत सरकार भवन हेतु उपलब्ध जमीन संबंधी प्रतिवेदन, 15वीं, षष्ठम एवं सात निश्चय योजना मद में अवशेष राशि का ब्यौरा जमा करने का निदेश दिया। उन्होंने विकास मित्रों को सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों के सत्यापन कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया। वहीं सात निश्चयत योजनाओं के तहत क्रियान्वित एवं क्रियाशील योजनाओं की विवरणी अपलोड करने का भी निदेश कार्यपालक सहायकों को दिया। बैठक में सभी विकास मित्र, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।

नाबालिग को भगा ले जाने का मामला दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक को भगा ले जाने का मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया है।

दर्ज मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव निवासी राम शरण सिंह के पुत्र श्याम बाबू सिंह पर अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने एवं इस संबंध में उनके स्वजनों से अपनी पुत्री को लौटाने का आग्रह करने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है, एवं छानबीन की जा रही है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट