10 दिनों के अंदर पुलिस के गिरफ्त से भागा चौथा कैदी, सदर अस्पताल में इलाजरत था छोटू यादव
नवादा : मंडल कारा नवादा में बंद विचाराधीन कैदी विनय उर्फ छोटू यादव फरार हो गया। पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल नवादा में वह इलाज के लिए भर्ती था। उसका एक पैर सुन हो गया था। कारा अधीक्षक अजित कुमार ने बंदी के फरार होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कैदी विनय उर्फ छोटू यादव द्वारा पैर सुन्न रहने की शिकायत के बाद उसे 8 जुलाई को सदर अस्पताल भेजा गया था। लेकिन, शुक्रवार 15 जुलाई की सुबह वह फरार हो गया।
कारा अधीक्षक के अनुसार वह चलने से लाचार था। सम्भव है कि वह किसी वाहन से भागा होगा। और भागने में अन्य लोगों द्वारा उसकी मदद की गई होगी। बता दें कि भगोड़ा कैदी नवीन जिले के रोह प्रखंड के मानकर गांव का निवासी है। हत्या के मामले में एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद है। कई प्रकार की बीमारियों का शिकार है। पूर्व में भी जेल प्रशासन द्वारा उसे पटना, एम्स दिल्ली आदि हायर संस्थान इलाज के लिए ले जाया गया था।
फिलहाल, कैदी के भागने के बाद जिला से लेकर कारा प्रशासन तक मे हड़कंप मचा है। पिछले 10 दिनों में पुलिस अभिरक्षा से बन्दी के भागने की यह तीसरी घटना है। एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को कोर्ट में रिमांड के लिए गोविंदपुर थाना की पुलिस द्वारा लाए जा रहे बंदी डीसी यादव उर्फ विक्की हथकड़ी का रस्सी तोड़कर नवादा के खुरी पुल के पास से फरार हो गया था।
वह महुगांय का निवासी था। उसकी तलाश अभी जारी ही थी कि नवीन उर्फ छोटू यादव फरार हो गया। इसके पहले सीतामढ़ी थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके के मलिकपुर गांव का नौशाद अंसारी उर्फ मंटू फरार हो गया था। शराब के साथ मंटू पकड़ा गया था। कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल उसे लाया गया था, जहां हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया था। फिलहाल, तीनो बंदियों के भागने की वारदात नगर थाना इलाके में हुई है। नगर थाना में ही प्राथमिकी दर्ज हुई है। किसी भगोड़े की बरामदगी नहीं हुई है।