Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

मां आंगनबाड़ी वर्कर पिता प्राइवेट टीचर, बेटा बन गया दारोगा, नरहट के 3 युवकों ने मारी बाजी

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के तीन युवकों ने दारोग़ा भर्ती में कामयाबी हासिल कर मां-पिता, घर-परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है। सफलता का झंडा गाड़ने वालों में छोटा शेखपुरा गांव के प्राइवेट शिक्षक बाल्मीकि शर्मा के पुत्र गौरव कुमार, पालिखुर्द पंचायत के देवरा गांव के और भीमबीघा गांव के सत्यनारायण के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं। मनीष के पिता किसान हैं। इन नौजवानों ने दरोगा की बहाली में सफलता हासिल कर गांव एवं प्रखण्ड का नाम रोशन किया है।

छोटा शेखपुरा के गौरव के पिता प्राइवेट रूप से ट्यूशन पढ़ा कर अपने बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब रहे। गौरव की इस उपलब्धि पर इनके माता पिता काफी खुश हैं। गौरव को दूसरी बार में यह सफलता मिली है। पहली बार में 0.5 अंक से पिछड़ गए थे, लेकिन हिम्मत नहीं हारे और पिता के मार्गदर्शन में आगे की तैयारी जारी रखा। गौरव दो भाई में छोटा है।

माता रेणुका शर्मा गांव के आंगनबाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत हैं। बेटे की इस उपलब्धि से माता पिता काफी खुश हैं। बहुत ही कम आमदनी में यह परिवार ने अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा। बड़ा बेटा राहुल कुमार पॉलिटेक्निक कर पटना में रह कर तैयारी कर रहा है। माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर देख दोनों बेटा बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना मेन्टेन्स कर रहा था। माता पिता का आशीर्वाद और बेटे की कड़ी मेहनत ने आज छोटे बेटे को अच्छे मुकाम पर पहुंचा दिया। गौरव से दूसरे लड़के को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

सफलता पर चाचा सुरेश शर्मा, चाची अनिता शर्मा, भाई राहुल कुमार, आयन निशांत, बहन स्वेता रानी, भतीजी शोनाली, डॉ रामचन्द्र प्रसाद, शिक्षक दीपक कुमार, हरि राजवंशी, रामबृक्ष राजवंशी, विनोद गुप्ता, मुखिया निर्मला देवी, सरपंच प्रतिनिधि सोनू कुमार, पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, विवेकानंद आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मॉडर्न स्कूल में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, 11वीं के छात्र-छात्राओं का हुआ ग्रैंड वेलकम

नवादा : नगर के कुंतीनगर मुहल्ले में स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के बहुद्देश्यीय सभागार में गुरुवार को नव-नामांकित 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के स्वागत में सीनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। नवागंतुक छात्र-छात्राओं ने इस फ्रेशर्स पार्टी के द्वारा अपने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं सीनियर छात्र-छात्राओं के साथ समन्वय एवं समायोजन सीखते हुए विद्यालय के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ वर्तमान नियम एवं व्यवस्था से भी परिचय प्राप्त किया।

मौके पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक तथा सामाजिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डा. अनुज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि फ्रेशर्स पार्टी विद्यालय में नए आए विद्यार्थियों के अपरिचय के हिचक को मिटाकर विद्यालय के वातावरण एवं सहपाठियों के साथ सहजता से समायोजित होने में सहायक होता है। मैं नवागंतुकों की बहुमुखी प्रतिभा देखकर अचंभित हूं। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारना है। इस विद्यालय में उनकी प्रतिभा को एक नया आयाम प्राप्त होगा।

फ्रेशर्स को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य गोपालचरण दास ने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता उसके छात्र-छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है। सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते है। इस विद्यालय में नामांकन के बाद छात्र-छात्राएँ अपने अन्दर यह आत्मविश्वास महसूस करें कि वह समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकता है तो हम अपने उद्देश्य को सफल मानते हैं।

विद्यालय के बायोलॉजी शिक्षक डॉ. धर्मवीर सिन्हा ने बताया कि अनुशासन किसी व्यक्ति विशेष पर आरोपित करने की नहीं, बल्कि यह विकसित करने की चीज है। इसके लिए हर विद्यार्थी अधिक से अधिक जिम्मेदारी उठाए, सामाजिक जिम्मेदारियों एवं विद्यालय की व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे, निरंतर अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का विकास करे।

फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स की ओर से मानसिंह एवं अनुष्का राजलक्ष्मी ने तथा फ्रेशर्स की ओर से साइना तथा सिमरन ने मंच संचालन का जिम्मा संभाला। मंचीय प्रस्तुति के दौरान रिद्धि गुप्ता, विद्याबाला, वैष्णवी, प्रिया, शिवानी, सिमरन, अंकिता, सृष्टि, साक्षी, प्रकृति, अंजलि, प्रेरणा, इशिका, ऋषिका, हिमांशु राज और अनन्या आदि ने अपने बेहतरीन डांस से सबको भावविभोर कर दिया तथा दिव्या भारती, हर्ष राज, मधुबाला, प्रिया लक्ष्मी, आलोक, रिचा, प्रकृति, अंजलि, एवं मिशिका ने अपने सुमधुर गीतों से सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।

सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को गहराई से उभारने वाले नाटक की प्रस्तुति देकर गौरी, प्रिया एवं उसकी टीम ने सभी दर्शकों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण एमके विजय, विकास कुमार, गोपाल कुमार एवं संगीत शिक्षकों पुरुषोत्तम सर, पवन सर एवं विनय सर की भूमिका सराहनीय रही।

बंदी गुड्डू हत्याकांड में एक और जेल कर्मी पर गिरी गाज, प्रोग्रामर को हटाने का आदेश

नवादा : मंडल कारा में बंदी गुड्डू सिंह की हत्या मामले में एक और कर्मी पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वहां कार्यरत सहायक प्रोग्रामर अनंत कुमार को हटाने का आदेश जारी किया गया है। उनके स्थान पर किसी दूसरे योग्य सहायक प्रोग्रामर का पदस्थापन करने का भी आदेश जारी हुआ है। कारा विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक (प्र) रजनीश कुमार ने इस बावत राज्य सूचना विज्ञान पदाधिकारी को पत्र लिखकर मंडल कारा में तैनात सहायक प्रोग्रामर अनंत कुमार को हटाते हुए नए प्रोग्रामर की तैनाती करने को कहा है।

पत्र में कहा गया है कि 6.9.21को गुड्डू सिंह की मौत के मामले में प्रोग्रामर की भूमिका संदिग्ध है। घटना के दिन जेल का सभी 16 cctv कैमरा एक साथ बंद था। पत्र में प्रोग्रामर का पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी प्राप्त करने को कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सके। 12 जुलाई की तिथि में उक्त पत्र जारी किया गया है। जिसे कारा महानिरीक्षक से अनुमोदन प्राप्त बताया गया है।

बता दें कि घटना की न्यायिक जांच के बाद जेल के 6 कर्मियों व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है।काराधीक्षक अभिषेक पांडेय, जेलर उमाशंकर, एक जामदार, 2 सिपाही निलंबित हो चुके हैं या यहां से हटाए गए हैं। अब प्रोग्रामर पर गाज गिरी है। कारा अधीक्षक के दो गार्ड सोनू और राजकुमार पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

काराधीक्षक लगातार खुद को निर्दोष बताते रहे हैं। गुड्डू शराब के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह रजौली थाना क्षेत्र के सोहदा गांव का निवासी था। जेल जाने के एक सप्ताह के अंदर ही उसकी मौत हो गई थी। शरीर के कई हिस्सों में चोट के गहरे निशान मिले थे।

डीएलएड नामांकन जांच के लिए 17 जुलाई तक भरा जाएगा आवेदन, इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका : डाॅ शैलेश

नवादा : डीएलएड सत्र 2022-24 में नामांक के लिए आयोजित जांच परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17.07.22 निर्धारित की गई है। अर्थात महज तीन दिनों का समय शेष बचा है। इच्छुक अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए बिहार राज्य के उत्कृष्ठ संस्थानों में शुमार नवादा के गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, त्रिवेणी काॅलेज ऑफ एजुकेशन, मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवं मॉडर्न काॅलजे ऑफ एजुकेशन के सचिव सह महासचिव, एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूशन पटना डाॅ शैलश कुमार ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित की जा रही डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET-D.EL.ED 2022) में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17.7.22 तक अंतिम माैका मिला है।

अत: इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होकर समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को एक आदश शिक्षक के रूप में स्थापित करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक महत्वपूर्ण घटक होते हैं। शिक्षा को लेकर समाज ने जो उद्देश्य व इच्छाएं रखी होती है उन सब की सफलता शिक्षक पर निर्भर होती है। अत: आप सभी उत्तम शिक्षक बनकर गौरवशाली भारत की संस्कृति,एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाएं रखें तथा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान समर्पित करें।

उन्होंने बताया कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के चारों शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झारखंड व बिहार राज्य के सर्वोत्तम व अग्रणी महावद्यालयों में है, जिसमें बीएड, डीएलएड और एमएड कोर्स का संचालन विश्वविख्यात व विद्वान प्राध्यापकों द्वारा नियमित रूप से संचालित किया जाता है। तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यथा शुद्ध् पेयजल, आवागमन की सुविधा, सूचना व संचार तकनीकी वाई फाई युक्त कैंपस, स्माट क्लासेज, आधुनिक प्रयोगशाला व नवीनतम पाठ्यपुस्तकों से सुसज्जित अत्याधुनिक लाइब्रेयरी, इको फ्रैंडली कैंपस, इनडोर-आउटडोर प्लेग्राउंड की सुविधा उपलब्ध है। जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वोत्तम व सर्वांगीण विकास किया जाता है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है।

शराब भट्ठी धवस्त, तीन बाइक के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात एलटीएफ के सहयोग से श्रीरामपुर पहाड़ी बड़की आहर के पास छापामारी कर अबैध शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में बिक्री के लिए तैयार 50 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया। मौके पर दो शराब निर्माताओं को गिरफ्तार किया।

शराब खरीदने के लिए आये तीन फरार होने में सफल रहा जबकि उनके द्वारा भागने के पूर्व छोड़े गये तीन मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि श्रीरामपुर गांव के पहाड़ी के पीछे बड़की आहर में शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि श्रवण कुमार, एंटी लीकर अभियान सिकन्दर राय के साथ संयुक्त छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर उपकरणों को जब्त कर लिया।

शराब निर्माण के लिए फुलाये करीब एक सौ किलोग्राम महुआ को बहाकर बिक्री के लिए रखा 50 लीटर शराब जप्त कर लिया। मौके पर शराब निर्माता मुकेश राजवंशी व धर्मेन्द्र राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जप्त तीनों बाइकों के सत्यापन के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है। प्रतिवेदन मिलते ही तीनों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

मंझवे से गोविन्दपुर तक सड़क निर्माण को ले लोगों के बीच केंद्रीय समूह परिचर्चा का किया गया आयोजन

नवादा : जिले के अति महत्वपूर्ण सड़क मंझवे से गोविन्दपुर तक बनने वाली एस एच 103 में होने वाली उन्नयन एवं चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण के सामजिक प्रभाव आकलन प्रतिवेदन पर जन सुनवाई शुक्रवार को पांती सामुदायिक भवन में ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं समाजिक परिवर्तन संस्थान पटना के द्वारा किया गया।एस एच 103 के डीजीएम प्रेमसागर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की चौड़ाई 45 फीट रहेगा।

परियोजना समन्वयक नवीन कुमार एवं शोध सहायक एवं प्रबंधनकर्ता मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण में जिन जिन लोगों की भूमि अधिग्रहण किया जायेगा उनलोगों से उनकी टीम ने बैठकर परिचर्चा किया एवं अधिग्रहण से पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी ली। परिचर्चा के दौरान महेश प्रसाद, ब्रहमचारी प्रसाद एवं विजय यादव ने आमलोगों की ओर से सड़क निर्माण को लेकर उठने वाले समस्याओं के बारे में पूछा।

इस दौरान लोगों ने एक स्वर से सड़क निर्माण को पहली प्राथमिकता के साथ कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की। शोध एवं प्रबंधनकर्ता मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि 22 मई 22 को पहली बैठक कर लोगों की समस्याओं को सुना गया था। उसके बाद दूसरी बार 15 जुलाई को बैठक कर लोगों की समस्या सुनी गई है। इसके बाद प्रतिवेदन सरकार को समर्पित किया जायेगा।उन्होंने बताया कि पूर्व में किये गये सर्वे में यदि किसी भूस्वामी की जमीन सूची में नहीं आ सका तो उनके जमीन को सूची में शामिल किया जायेगा तथा यदि कोई भूस्वामी सर्वे के बाद अपनी जमीन बेंच दी हैं और जिन्होंने वह जमीन खरीदी प्रमाण पत्र दिखाने के बाद उनका नाम शामिल किया गया।

मंझवे से गोविन्दपुर तक दर्जनों टीम बनाकर लोगों से संवाद कायम कर रही हैं। इसके बाद अधिसूचना जारी किया जायेगा एवं अंचल कार्यालय के द्वारा जमीन मूल्यांकन किया जायेगा। मौके पर भूअर्जन के प्रधान सहायक मृणाल कुमार, सीओ अनिल कुमार मौजूद रहे। रंजीत पटेल, मो पप्पु, तिर्थोदता राय, मो. पप्पु, प्रमोद कुमार चुन्नू ने अपनी अपनी समस्याओं से टीम को अवगत कराया। मंझवे से गोविन्दपुर तक 44 किलोमीटर सड़क का निर्माण एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से कराया जायेगा। जिसमें छोटे बड़े कई पुलों का निर्माण होगा।

अवैध रूप से बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त,दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी किया. मौके पर पुलिस ने अलग अलग जगहों पर अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। एक ट्रैक्टर के मालिक व चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। खनन विभाग के अधिकारी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभड़ी गांव के समीप अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वही पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। खनन अधिनियम के तहत कांड संख्या 212/21 दर्ज किया गया है । वही दूसरी ओर नारदीगंज कॉलेज के समीप( दरियापुर मुसहरी गांव) अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। मौके पर वाहन चालक और मालिक को भी गिरफ्तार किया है।खनन पदाधिकारी अमित कुमार के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 213/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

किसानों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नं0- 9572158430

नवादा : संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चालू खरीफ मौसम 2022 में कृषि कार्य के लिए कृषकों द्वारा विभिन्न उर्वरकों की मांग एक साथ होने के कारण उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, तस्करी एवं कृत्रिम अभाव इत्यादि की समस्या की प्रबल संभावना को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जीरो टोलेरेंस नीति को सही अर्थों में क्रियान्वित करने के उद्देश्य से विभागीय निदेशानुसार कृषक हित में जिला स्तरीय हेल्पलाइन डेस्क का गठन किया गया है।

हेल्पलाईन डेस्क नं0- 9572158430 जिला कृषि कार्यालय, नवादा में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक कार्य करना प्रारम्भ हो गया है, जहाँ किसान अपनी शिकायत दर्ज कर करा कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त विभाग के सम्बन्धित पदाधिकारी शिकायत का त्वरित निस्तारण कर रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा द्वारा हेल्पलाइन डेस्क के सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु एक कर्मी एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।