Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

पिस्तौल के साथ वायरल हुई तस्वीर, दर्ज होगी प्रथमिकी

– सुगौली में सरकारी पिस्तौल से खिलवाड़, हर्ष फायरिंग में जा चुकी है कई लोगों की जान

सुगौली, चम्पारण : पूर्वीचंपारण में पिस्तौल से खिलवाड़ की एक तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर सुगौली थाना क्षेत्र के कमलदेव महतो की है। तस्वीर में दिख रही पिस्तौल 9 एमएम की है। जिसके मैगजीन के निचले हिस्से पर सफेद पेंट से कोई नम्बर लिखा है, जो मिट गया है। ऐसी पिस्तौलें, सरकार द्वारा पुलिस को उपलब्ध करायी जाती है। 9 एमएम एक प्रतिबंधित बोर है, जिसकी अनुज्ञप्ति आम लोगों को नहीं दी जाती।

वायरल तस्वीर में दिखने वाला युवक कमलदेव महतो है। कमलदेव, फुलवरिया पंचायत के डंडी ग्राम का निवासी है। वह पंचायत कचरा प्रबन्धक के रूप में फुलवरिया पंचायत में ही तैनात है। सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने “स्वत्व” मीडिया नेटवर्क को बताया कि तस्वीर में पिस्तौल के साथ दिखने वाला युवक कमलदेव महतो है। उसके विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि तस्वीर में दिखने वाला पिस्तौल उसे कहां से मिला। पुलिस उक्त पिस्तौल को भी बरामद करने के प्रयास में लगी है। ज्ञातब्य हो कि पूर्वीचम्पारण में हर्ष फायरिंग में कई लोगों की जान जा चुकी है। हाल ही में सुगौली के पड़ोसी थाना बंजरिया में हुई हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की जान काफी संघर्ष के बाद चिकित्सक बचा पाएं। यहां आग्नेयास्त्रों के बेजा इस्तेमाल की घटनाएं आम हो चली हैं। आवश्यक हथियारों के प्रदर्शन से आम आदमी की जान सांसत में होती है।

सफ़ी अहमद की रिपोर्ट