Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

विकास की राह पर चल पड़ा अगवानपुर पंचायत

बाढ़ : प्रखंड का सर्वाधिक चर्चित पंचायत अगवानपुर विकास की राह पर चल पड़ा है। कुछ महीने पूर्व में संपन्न हुये पंचायत चुनाव में जेल से ही मुखिया पद पर अपनी जीत का परचम लहराने बाले विनोद यादव जेल से रिहा होने के बाद अपने पंचायत के हर गांव और टोले में नल, जल, गली तथा नालों की चरमराई स्थिति को सुधारने के साथ ही पंचायत के प्राथमिक, मध्य एवं हाई स्कूलों की जर्जर स्थिति को ठीक कराने के लिये काफी प्रयासरत और सक्रिय हो गये हैं।

अगवानपुर पंचायत के मुखिया विनोद यादव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पूर्व मुखिया द्वारा पंचायत में विकास कराने के नाम पर ग्रामीणों को सिर्फ झांसा दिया गया। जिससे इस पंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा लागू सात निश्चय योजना के तहत महज खानापूर्ति के साथ हीं भेद-भाव भी किया गया है। लेकिन, वे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को सरजमीं पर कार्यान्वित करायेगें। मुखिया विनोद यादव ने कहा कि मेरे पंचायत में एक गांव को दूसरे गांव के टोले को जोड़ने के लिये पुल-पुलिया का निर्माण कराया जाना निहायत ही जरूरी है और इसके लिये हम काफी प्रयासरत हैं।

आगे उन्होंने कहा कि पंचायत के असहायों एवं गरीबों को चिन्हित कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंद लाभुकों को दिलाने का काम करेगें। और अपने पूरे कार्यकाल में अपने काम से अगवानपुर पंचायत के ग्रामीणों का विश्वास जितने का हर संभव प्रयास करेगें। मुखिया श्रीयादव ने कहा कि हम अपने पंचायत के किसानों को भी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट