Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

परीक्षा को ले डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला संयुक्तादेश जारी किया है।

दिनांक 14.07.2022 से 08.08.2022 तक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय प्रथम परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न होगी। यह परीक्षा दो पाली (प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः30 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 01ः15 बजे अप0 से 04ः15 बजे अप0) में सम्पन्न होगी।

परीक्षा शैक्षणिक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दो परीक्षा केन्द्रों (प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय एवं कन्या इंटर विद्यालय) में सशस्त्र/लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गश्ती दल दण्डाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर छः महीने का कारावास या दो हजार रूपये का जुर्माना दंडित किया जायेगा। परीक्षा में यदि कोई अनाधिकृत व्यक्ति सम्मिलित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

परीक्षा में जुर्माना के लिए श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को प्राधिकृत किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दोनों केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को परीक्षा को स्वच्छ निष्पक्ष रूप से संचालन के लिए आवश्यक जानकारी देंगे। परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस का परीक्षा के दौरान प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। किसी भी परिस्थितियों में कैमरायुक्त फोन या स्मार्ट नहीं रखने का निर्देश दिया गया है।

केन्द्राधीक्षक को परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्था, वीक्षकों की नियुक्ति एवं उनका दायित्व, प्रश्न पत्र से संबंधित कार्य, प्रश्नपत्र का व्यवहार आदि का दायित्व दिया गया है। परीक्षा के लिए गश्ती दल सह उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी श्री शिव शंकर राय अंचल अधिकारी नवादा और पुलिस अधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है।

परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 14.07.2022 से 08.08.2022 तक निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को दिया गया है। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा अवधि में विडियोग्राफी कराने का दायित्व केन्द्राधीक्षक को दिया गया है। परीक्षा अवधि में अनुमंडल दंडाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर को

विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा एवं श्री अनिल कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मु0) नवादा सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने पकरीबरावां कृषक काॅलेज धेवधा में सदर अनुमंडल की समीक्षा बैठक कर दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पकरीबरावां के कृषक महाविद्यालय धेवधा में जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की अनुमंडलवार समीक्षात्मक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्तयमंत्री सात निश्चय योजना, राजस्व, नीलामपत्र, उत्पाद एवं मद्य निषेध, लोक षिकायत निवारण, आरटीपीएस, नगर विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना और नीरा परियोजना की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिये कि एलपीसी, म्यूटेशन, परिमार्जन आदि लंबित सभी कार्याें को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। नारदीगंज अंचलाधिकारी के पास एलपीसी का 88 मामले अबतक लंबित है। उन्हें कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने के लिए नसीहत दिया गया। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने विवेक से जनहित में कार्य करना सुनिश्चित करें। कौआकोल अंचलाधिकारी के पास एलपीसी और म्यूटेशन के कई मामले लंबित पाये गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व से संबंधित मामले को स्वीकृत करें /अन्यथा अस्वीकृत करने का कारण बताएं और फैसले से असंतुष्ट हो तो डीसीएलआर के कोर्ट में जाने का निर्देश दें। परिमार्जन के तहत सभी खातों को अपटूडेट और सही-सही करने का निर्देश दिया गया।

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि पिछड़े वर्ग के लिए होस्टल के जमीन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए नवादा प्रखंड के अंचलाधिकारी निर्देश दिया गया कि सरकारी की 05 एकड़ जमीन को चिन्हित करें। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय निर्माण दो प्रखंडों में अवशेष है। काशीचक प्रखंड कार्यालय निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर दिया गया है। नारदीगंज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के लिए अंचलाधिकारी को दो सप्ताह के अन्दर जमीन चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। वारिसलीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि नये प्रखंड कार्यालय का निर्माण ढ़ाई साल से बंद पड़ा हुआ है।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण से संबंधित कई मामले अंचलों में लंबित है। पकरीबरावां 07, नवादा 04, नारदीगंज 12, हिसुआ 06, वारिसलीगंज 06, जिलाधिकारी ने कहा कि इस माह के अन्दर सभी अतिक्रमण को मुक्त कराना सुनिश्चित करें। लोक सेवाओं का अधिकार की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी पंचायतों के पंचायत सरकार भवन आदि ने आरटीपीएस कार्यालय संचालित करना सुनिश्चित करें। इससे आम जनों को काफी सुविधा होगी और निर्धारित समय सीमा के अन्दर उन्हें सभी प्रकार के वांछित प्रमाण पत्र सुलभ हो जायेंगे।

सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी से वास्ट प्रोषेसिंग यूनिट के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत कार्य यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वांछित स्थलों पर पानी सोख्ता का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में 95 तालाबों का खुदाई/जीर्णाेद्धार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वर्षा प्रारम्भ होने पर जिले के सभी सड़कों के दोनों किनारों पर उपयोगी और बहुमूल्य पौधा लगाना सुनिश्चित करें। यद्यपि जिले में काफी सड़के हैं, लेकिन किसी भी सड़क पर पौधा नहीं है। कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी को निर्देश दिये कि पंचायतों की सभी सड़कों को चकाचक कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि पौरा की सड़कें काफी खराब है, उसे एक माह के अन्दर ठीक करें, जिससे कि यातायात सुगम हो सके। उन्होंने कहा कि निर्मित सभी सड़कों को मेंटेनेन्स कराना भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। नीरा के उत्पादन से संबंधित फिडबैक डीपीएम जीविका से लिया गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि जीविका के सभी सदस्यों को महिला साक्षरता के लिए सक्रिय कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, प्रियंका सिंहा जिला परिवहन पदाधिकारी, सुजीत कुमार एसडीसी, संतोष कुमार एसडीसी, नीरज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पकरीबरावां, नरेन्द्र कुमार अंचलाधिकारी पकरीवरावां के साथ-साथ नवादा सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, मनरेगा पीओ आदि उपस्थित थे।

शादी के चार माह बाद ही साजो की ससुराल से उठी अर्थी

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के सोनू बिगहा गांव में नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि खाना बनाने को लेकर ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर विवाहिता ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी गुगेश्वर महतो ने अपनी लाडली बिटिया साजो कुमारी की शादी इसी वर्ष के 2 मार्च को नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के सोनू बीघा गांव निवासी राजकुमार महतो के पुत्र कमलेश कुमार के साथ की थी।

लड़की को सही से खाना बनाने के लिए नहीं आता था। इसी को लेकर लगातार सास और भैसूर द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।अभी किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री दानवे पहुंचे नवादा, 3 दिनों तक रहकर पार्टी के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नवादा : केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे बुधवार को नवादा पहुंचे। वे लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत तीन दिनों के दौरे पर नवादा पहुंचे हैं। इस दौरान पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की जो सूची जारी की गई है, उसके अनुसार बुधवार को करीब 2 बजे नवादा पहुंचे। परिसदन में कुछ देर ठहरने के बाद वे पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हुए।

उन्होंने सर्वप्रथम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीरों पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नवादा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक किया। फिर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। इस कार्यक्रम के बाद वे हिसुआ विधानसभा के नेमदारगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने प्रस्थान कर गए। जहां सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक कर फिडबैक लिया।

इन कार्यक्रमों में नवादा लोकसभा प्रभारी ईं रवि शंकर, लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, मुंगेर विधायक प्रवीण यादव, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, पार्टी नेता अनिल मेहता, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, विनय कुमार, वीरेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि रंजन, महामंत्री रामानुज कुमार, शैलेंद्र शर्मा, नरेश वर्मा, विजय पांडेय, प्रताप रंजन, रामदेव यादव, सत्येन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, शेखपुरा जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे।सुरक्षा को लेकर एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे।

आगामी दो दिनों के कार्यक्रम

गुरुवार 14 जुलाई को 11ः00 बजे पूर्वाहन में पार्टी के आईटी, सोशल मीडिया, मीडिया सेल और युवा मोर्चा के साथ नवादा परिषदन में बैठक करेंगे। 12ः00 बजे से नगर भवन नवादा में सरपंच, जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। शाम 05 बजे खनवाॅ और हिसुआ में विकास तीर्थ का निरीक्षण करेंगे। 06ः30 बजे मनोहर वर्ल्ड गेस्ट हाउस में युवाओं और नये मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे। 08ः00 बजे शाम को नवादा परिषदन में सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक होगी।

तीसरे दिन 15 जुलाई को 10ः00 बजे सुबह वारिसलीगंज पहुंचेंगे। जहां जेपीएस आईटीआई परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी का यह कार्यक्रम लोकसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है।

नवादा में कमल फूल खिलवाना है भाजपा का लक्ष्य : केन्द्रीय मंत्री दानवे

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज मंडल स्थित दुर्गा मंडप परिसर में बुधवार को भाजपा द्वारा आयोजित भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल दानवे के तीन दिवसीय नवादा प्रवास कार्यक्रम के पहले दिन नेमदारगंज में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि यह अमीरों की सभा है या गरीबों की सभा।

पहले अमीर की सभा कहा लोगों से हाथ खड़े करवाये लेकिन किसी ने हाथ नहीं खड़े किये फिर उन्होंने गरीबों की सभा कहा लोगों के हाथ खड़े करवाये तो सभी ने हाथ खड़े कर दिये। इसपर उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने कांग्रेस के इंदिरा गांधी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम सरकार में आयेंगे तो गरीबी मिटायेंगे लेकिन मैं जब नेमदारगंज की धरती पर हूं तब भी इतने सारे गरीब अभी भी हैं।

उन्होंने उज्जवला योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह गरीबों की योजना हैं। जिससे गांव में गरीब तबके के लोग लाभन्वित हुए हैं। मोदी सरकार ने 12 हजार रुपये देकर गांवों में प्रत्येक घर में शौचालय बनवाया।

भाजपा के नवादा लोकसभा के संयोजक सह पूर्व विधायक अनिल सिंह कहा कि इसबार फिर से नवादा जिला में कमल का फूल खिलेगा। इसबार नवादा से भाजपा का सांसद होगा। जिसकी तैयारियां अभी से शुरु कर दी गई हैं। वहीं मंत्री के सामने आमलोगों ने नवादा के बेटा को ही सांसद का टिकट भाजपा से देने की मांग रखी।

वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर माह में तीन दिन रेल राज्य मंत्री नवादा में प्रवास पर रहेंगे। इसबार भाजपा ने नवादा से फिर से कमल खिलाने का निर्णय लिया है वह काफी सराहनीय है। जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटकर और राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ कराकर एक मिशाल कायम किया हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे ताकतवर नेता है। सभा को मुंगेर विधायक प्रणव प्रवीण, ई रविशंकर, विरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष तपेश्वर सिंह एवं मंच का संचालन महामंत्री रामानुज सिंह ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा देवी, पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश, ब्रम्हचारी प्रसाद, भोली सिंह, संजय यादव,संतोष सिंह, सतीश सिन्हा, विजय पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

नगर से दो स्कूली छात्रों का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : नगर के न्यू एरिया मोहल्ले से दो छात्रों को अगवा कर लेने की घटना सामने आई है। बुधवार की शाम की घटना बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपहृतों में जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी पंकज कुमार के पुत्र ज्ञानदीप कुमार और दूसरा लखीसराय जिले के मुस्तफापुर गांव का चंद्रेश बताया जाता है।

दोनों किराए के मकान में न्यू एरिया मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करता था। ज्ञानदीप न्यू एरिया स्थित बोधी ट्री स्कूल में 8 का छात्र है। अपहरण के बाद छात्र ज्ञानदीप ने अपनी मौसी के मोबाइल पर मैसेज कर अपहरण की जानकारी दी कि उसे उसके दोस्त के साथ 5-6 की संख्या में लोग पकड़कर बोलेरो से ले जा रहे हैं। हम नहीं बचेंगे, ये लोग मार देंगे।

घटना के बाद नवादा के न्यू एरिया मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपहृत छात्र के पिता पंकज कुमार ने बताया कि उनका पुत्र मां के साथ कमरा लेकर नवादा नगर के न्यू एरिया मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करता था।

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गया तक ज्ञानदीप का मोबाइल एक्टिव था। इसके बाद स्वीच ऑफ आ रहा है। नगर थाना की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ज्ञानदीप की मां बेबी देवी ने बताया कि वह शाम 5 बजे खेलने निकला था। उसके बाद यह घटना हुई। हालांकि, दूसरे अपहृत चंद्रेश के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही है।

सर्पदंश से मौत के बाद 5 लाख मुआवजे का प्रावधान, अबतक नहीं लिया किसी ने लाभ

नवादा : दो दिन पहले जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ की महिला की सर्पदंश से मौत हो गई । इस तरह की घटनाएं अक्सर कहीं न कहीं से सुनने को मिलती है। जिले में गेंहुअन(कोबरा) और करैत हर साल कहर बरपाता हैं सालाना 50 से अधिक लोगों की जान जाती है।

विषधर से प्राण रक्षा के लिए एंटी वेनम और सर्प दंश से मौत के बाद 5 लाख रुपए मुआवजे का प्रावधान है। लेकिन न तो समय पर लोग एंटी वेनम लगवा पाते हैं और न हीं मौत होने के बाद मुआवजा ही ले पाते हैं। कुल मिलाकर कहें तो तैयारियां की गई है लेकिन जागरूकता ना के बराबर है।

सर्पदंश के बाद एक तरफ अंधविश्वास के चलते ओझा गुनी के चक्कर में पड़कर जान गवा देते हैं तो दूसरी तरफ सर्पदंश के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए और प्रशासन को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर देते हैं। इसके चलते अस्पताल के एंटी वेनम भी धरे के धरे रह जाते हैं और मुआवजे की राशि भी। सर्पदंश से मौत के बाद प्रशासन को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराने और फिर मुआवजे के लिए आवेदन देने पर मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए मुआवजा मिल सकता है लेकिन दुखद बात यह है कि अब तक किसी ने मुआवजा मांगा भी नहीं।

मौत के बाद भी अंधविश्वास के कारण पोस्टमार्टम नहीं नियमों के मुताबिक मुआवजा तब ही दिया जाता है, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा हो कि मौत का कारण सर्पदंश है, लेकिन प्रशासन की ओर से पोस्टमार्टम के लिए दबाव नहीं बनाया जाता है। लोग भी पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं होते।

एक तबका ऐसा भी जो सर्पदंश से हुई मृत्यु के शव को जलाते भी नहीं और उसे गंगा में बहा देते है। पोस्टमार्टम तो दूर की बात है। ऐसे में लोगों को जब जागरूक किया जाएगा कि सर्पदंश से मृत्यु होने पर मुआवजा मिलता है, तब ही लोग पोस्टमार्टम के लिए तैयार होंगे।

क्या है वन्यप्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 की धारा 2 (36)

बता दें कि वन्यप्राणी सुरक्षा अधिनियम 1972 की धारा 2 (36) के अनुसार जंगली जानवर का अर्थ उस हर जानवर से है, जो इस अधिनियम की अनुसूची 1 से 4 में शामिल हैं। इसमें सांप भी शामिल हैं। प्रावधान यह है कि किसी भी जंगली जानवर के आघात से होने वाली मौत पर सरकार द्वारा तय राशि मुआवजे के रूप में मिलना चाहिए। इसी को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा मार्च 2020 में सांप काटने से मौत पर 5 लाख मुआवजे का प्रावधान का शुरुआत किया गया था। 03 साल में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसके तहत मुआवजे के लिए किसी ने आवेदन नहीं दिया। ​​​​​​​

सांप के डसने के बाद तत्काल अस्पताल लाएं

सांप काटने के बाद लोग ओझा-गुनी से झाड़-फूंक के चंगुल में न फंसे। बल्कि पीड़ित रोगी को सीधे अस्पताल पहुंचाएं। जागरूकता के अभाव में लोग सर्पदंश के शिकार होते हैं। सांप काटने के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जाएगा तो संभव है उसकी जान बच जाएं। रक्त का बहाव और विष का फैलाव धीमा करने के लिए रोगी को दिलासा देनी चाहिए।

पीड़ित व्यक्ति को लेटे हुए स्थिति में रखकर जल्द अस्पताल में जाना चाहिए। काटे हुए छोर से अंगूठी, कंगन, जूते अथवा अन्य दबाव वाले वस्तु को निकालना चाहिए। तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाना चाहिए। ​​​​​​​फरवरी 2021 से आया हूं। तब से अब तक सर्पदंश से मौत के मामले में मुआवजे के लिए कोई आवेदन नहीं आया है। उससे पहले भी किसी को मुआवजा मिला हो ऐसा डाटा नहीं है।

वन्यप्राणी सुरक्षा अधिनियम के अनुसार जंगली जानवर के घात से हुई क्षति को लेकर मुआवजे का प्रावधान है। दो साल पहले भालू के हमले के मामले में पीड़ित को मुआवजा दिया गया है। इस तरह का कोई आवेदन आएगा तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

सर्प दंश के बाद मरीजों की प्राण रक्षा के लिए तैयारियां की गई है। सदर अस्पताल सहित और पीएचसी में एंटी वेनम मौजूद है। जिले में अभी करीब 200 डेज एंटीवेनम मौजूद है। हर पीएचसी को 5- 5 डोज एंटी वेनम दिया गया है। इसके अलावा अन्य दवाइयां मौजूद है।

वायरल बुखार व उल्टी- दस्त की चपेट में जिला, हर घर में कोई न कोई बीमार

नवादा : बदलते मौसम ने सबको परेशान कर रखा है। हर घर में कोई न कोई बीमार है। वायरल फीवर ने बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक को आक्रांत कर रखा है। आलम यह है कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल आनेवाले मरीजों में 50 से 60 फीसदी मरीज बुखार, बदन में दर्द, थकान, जुकाम के साथ उल्टी- दस्त आदि के लक्षण वाले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर फरमाएं, तो सदर अस्पताल में प्रतिदिन 07-08 सौ मरीज पहुंचते हैं, इनमें 3.5 से 04 सौ मरीज वायरल फीवर के हैं। कुछ ऐसा ही हाल निजी क्लिनिकों का हैं, जेनरल फिजिसियन डॉक्टर के पास बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने को कतार लगाए खड़े मिल रहे हैं।

चिकित्सकों की मानें, तो तेजी से बदलते मौसम में लोगों का शारीरिक तापमान एडजस्ट नहीं कर पा रहा। ऐसे में सर्दी-जुकाम के साथ फीवर जकड़ ले रहा है। अब परेशान लोग डॉक्टरों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

लापरवाही से बढ़ रही है बीमारी, बरतें सावधानी:-वायरल इन्फेक्शन का कारण लोगों की लापरवाही है। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ लोगों का बॉडी टेम्प्रेचर एडजस्ट नहीं कर पा रहा है। एयरकूल्ड (एसी) घरों व दफ्तरों में रहनेवाले लोग वायरल फीवर से अधिक ग्रसित हो रहे हैं। इन्फेक्शन होते ही कमजोरी और हल्का बुखार का लक्षण सामने आता है।

ऐसी स्थिति में पीड़ित को तत्काल चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। लेकिन लापरवाही बरत रहे लोग बगैर डॉक्टर को दिखाए मेडिकल स्टोर से दवाएं ले रहे हैं, ऐसे लोगों में वायरल फीवर ज्यादा प्रभावी होता जा रहा है। जो बुखार हफ्तेभर के अंदर ठीक होनेवाला है, उसे ठीक होने में करीब पखवारा बीत जा रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

उल्टी-दस्त के भी शिकार हो रहे लोग

वायरल फीवर के साथ-साथ लोग उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों का शिकार हो जा रहे हैं। भूख न लगना, सिर में दर्द, गले में दर्द, जोड़ों में दर्द जैसी शिकायतें आम हैं। अब ऐसे में सेल्फ मेडिकेशन (खुद से दवाई लेना) घातक साबित हो रहा है।

गंभीर मरीजों को वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। हालांकि पर्याप्त देखभाल के बाद मरीज तीन-चार दिनों में ठीक हो जा रहे है, लेकिन लापरवाही बरतनेवालें 15 दिन बाद भी सही से स्वस्थ नहीं हो पा रहे है। चिकित्सकों की मानें, तो वायरल इन्फेक्शन का असर किस अंग तक कितनी मात्रा में हुआ है। मरीज के ठीक होने में ये काफी मायने रखता है। यदि सांस नली या फेफड़ों तक इन्फेक्शन पहुंचा है, तो मरीज को ठीक होने में समय लगता है।

बदलते मौसम में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

दिन-ब-दिन बदलते मौसम के साथ लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रभाकर ने बताया कि बरसात के मौसम में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। फिलहाल, बारिश नहीं के बराबर हो रही है, लेकिन तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में थकावट, जुकाम, उल्टी-दस्त, बदन दर्द, जोडों में दर्द, गले में दर्द के साथ-साथ त्वचा पर रैशेज भी पड़ रहे हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकों से सम्पर्क करें।

डॉ. प्रभाकर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध हैं और निःशुल्क दवाईयां भी मुहैया करायी जाती है। उन्होंने बताया कि वायरल फीवर में हल्का-हल्का बुखार रहने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। ऐसे में समय रहते चिकित्सकों से इलाज कराना चाहिए।

बमबारी से दहला दुधैली, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस की तत्परता के कारण बड़ी घटना होते होते टल गई। बुधवार की रात्रि सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मस्तानगंज गांव के पश्चिम कर्बला के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों को खदेड़ दिया। पुलिस को देखते ही सभी बादमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। इस दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद किया जिसका जांच चल रहा है।

बताया जाता हैं कि कुछ दिन पूर्व दुधैली गांव के साधन कुमार एवं निखिल कुमार का मस्तानगंज गांव के सोहित यादव ,करण यादव व दिपु से कुछ बात को लेकर कहा सुनी और गाली गलौज हुआ था। यह बात मस्तानगंज के युवकों को नगावार लगा और इसी को लेकर बुधवार की देर शाम उक्त युवकों ने दुधैली के साधन कुमार के घर पर चढ़कर बमबारी कर वहां से फरार हो गया। बमबारी की सूचना लोगों ने अकबरपुर पुलिस को दिया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मस्तानगंज गांव के समीप कर्बला के पास छापेमारी किया। जहां बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से सात आठ की संख्या में रहे युवक योजना बना रहे थे। पुलिस को देखकर सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने जब उक्त स्थान की तलाशी ली तो एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया मामले को लेकर जांच चल रही है। घटना के बाद दुधैली के ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा है। किसी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।

29 लीटर शराब बरामद, कारोबारी महिला समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के एंटी लीटर अभियान से जुड़े अधिकारी द्वारा बुधवार की देर शाम अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के रूनीपुर गांव में छापामारी कर 29 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में महिला कारोबारी समेत चार को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एंटी लीकर प्रभारी सिकन्दर राय ने बताया कि रूनीपुर गांव में स्व गौरी मांझी की पत्नी हेमंती देवी व भदई मांझी का पुत्र हरि मांझी द्वारा महुआ शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में महिला व पुरुष बलों के साथ मिलकर दोनों घरों की घेराबंदी कर बारी बारी से ली गयी तलाशी में 29 लीटर शराब बरामद किया। इस क्रम में शराब पी रहे गोंडा मांझी व मीदन मांझी के साथ दोनों बिक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

चिकित्सकीय जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कांवरियों के लिए नवादा-जमुई पथ पर खपुरा मोड़ के पास खुला सेवा शिविर

नवादा : श्रावणी मेला शुरू होते ही जिले के पकरीबरावां में कांवरियों की सेवा में बाबा भोले के भक्त और समाजसेवी जुट गए हैं। समाजसेवी सह जिला पार्षद बच्चन देवी के प्रतिनिधि पंकज सिंह ने खपुरा मोड़ स्थित अपने आवास पर कांवरियों के सेवार्थ शिविर की व्यवस्था की है। जिला पार्षद बच्चन देवी ने इसका उद्घाटन किया।

श्री सिंह ने बताया कि यहां कांवरियों के लिए रहने एवं खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। कांवरिया यहां आराम से भोजन के साथ विश्राम कर सकते है। इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। शीतल पेय से लेकर गर्म पानी तक की सुविधा है। इस तरह की व्यवस्था के लिए लोगों ने व्यवस्थापक को साधुवाद दिया है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष शिशुपाल, प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद साव, उप प्रमुख धर्मराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन होने के साथ ही नवादा-जमुई पथ से सुल्तानगंज जाने और देवघर से लौटने वाले शिवभक्त कांवरियों का ठहराव शुरू हो गया है।

महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ किसान कांग्रेस का जनचेतना मार्च आयोजित, कृषि के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा

नवादा : जिला किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर जन चेतना मार्च का आयोजन किया। नगर के कन्हाई लाल साहू उच्च विद्यालय से प्रजातंत्र चौक तक कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर सरकार को घेरा।

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एवं बिहार प्रभारी राजकुमार शर्मा ने चेतना मार्च के दौरान कहा कि यह बिहार में राजनीतिक बदलाव के लिए पुनर्जागरण कार्यक्रम है। बिहार में लंबे समय से बंद पड़े तमाम कृषि उद्योगों- चीनी मिल, जूट मिल, चमड़ा मिल, कपड़ा मिल, सिल्क उद्योग के साथ कुटीर एवं लघु उद्योगों को पुनर्जीवित करने तक चरणबद्ध आंदोलन बिहार के सभी जिलों में जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि बिहार में पलायन प्रमुख मुद्दा है। लोगों को परिवार और बच्चों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करने के लिए दूसरे प्रदेश को जान पड़ता है। रोजगार-नौकरी के अवसर के लिए बिहार में कृषि आधारित उद्योग को चालू करना जरूरी है। इसके बगैर बिहार में बेरोजगारी नहीं दूर हो सकती है।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपेश कुमार, प्रदेश संयोजक महेश कुमार सिंह उर्फ मुखिया जी, प्रदेश सचिव अर्जुन मांझी, जिलाध्यक्ष बांके बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों से महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी बढ़ी है।

इन्होंने, अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। कहा कि बिहार के किसानों का तभी भला होगा जब अपर सकरी जलाशय परियोजना का काम होगा। वारसलीगंज चीनी मिल को फिर से चालू करना होगा। किसानों को एमएसपी का कानूनी गारंटी देने के साथ बिहार में सूखाग्रस्त अकाल ग्रस्त आपदा घोषित करते हुए किसानों को उचित मुआवजा, संपूर्ण कर्ज माफी के साथ सिंचाई के लिए 10 घंटे मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई।

चेतना मार्च में भाग लेते हुए सैकड़ों किसान साथियों, महिला किसान कांग्रेस की सबो देवी ने बिहार के डबल इंजन सरकार को किसान मजदूर गरीब विरोधी सरकार बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय पदाधिकारी विजय कुमार, महिला विंग की जिलाध्यक्ष मीना देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल हैदर, पंकज कुमार, फकरू अली अहमद ,अखिलेश सिंह, मोहम्मद अजमत खान ,इमरान फरहत, दीपक कुमार, नंदलाल चौधरी, रंजीत मनी ,शंकर कुमार, मनजीत कुमार, मनोज देवी ,फूला देवी, उषा देवी ,कौशल्या देवी ,सुनीता देवी, रूबी देवी आदि शामिल रहे।

पिता की पुण्यतिथि पर मैट्रिक पास बच्चों को नगद पुरस्कार दे किया सम्मानित

नवादा : जिले के जाने-माने शिक्षाविद और सेवानिवृत शिक्षक अवधेश कुमार ने अपने गाँव पटवा सराय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रथम श्रेणी पास छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार दे कर अपने पिता रामेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि मनायी। इस अवसर पर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नवादा विधायक विभा देवी ने की।

उन्होंने अपने उद्घटान भाषण में स्व. रामेश्वर प्रसाद यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी पुण्य स्मृति में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करना हम सबों के लिए गौरव की बात है। अवधेश कुमार ने कहा कि 2018 से प्रारंभ यह प्रतिभा सम्मान मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास छात्र छात्राओं को प्रतिवर्ष दिया जायगा।

इस वर्ष पटवा सराय उत्क्रमित उच्च विद्यालय से 14 छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त किया जिसे प्रतिभा सम्मान के रूप में छात्रों को 500 रूपये और छात्राओं को 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई । इसके अलावे श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से माननीय विधायक ने कक्षा नौ एवं दस के सभी बच्चों को कॉपी , कलम , औजार बॉक्स और ग्राफ कॉपी देकर प्रोत्साहित किया ।

इसके पहले अतिथियों एवं वक्ताओं द्वारा स्व रामेश्वर प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । समारोह का संचालन शम्भु विश्वकर्मा और शिक्षक बिनोद कुमार ने किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य वीणा देवी , सुरेन्द्र यादव , अनिल प्रसाद सिंह , नंदकिशोर बाजपेयी , संजय सिंह यादव , उदय सिंह , पवन कुमार समेत दर्जनों सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे ।

2021-22 का प्रतिभा सम्मान निम्नलिखित बच्चों ने प्राप्त किया 

1) काजल कुमारी

2) निशु राज

3) रीमा कुमारी

4) सिमरन कुमारी

5) सुहानी कुमारी

6) अभिषेक कुमार

7) आयुष राज

8) जितेंद्र कुमार

9) प्रेम कुमार

10 राहुल कुमार

11) राजू कुमार

12) रोशन कुमार

13) रॉकी कुमार

14 ) सोनू कुमार

बहुजन युवाओं से पटना आने की अपील : अमर आज़ाद

नवादा : जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रधान महासचिव एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष गौतम कुमार आज जिले के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत एकतारा न पहुँचे। ककोलत पहुंचते के साथ ही अमर आज़ाद के चाहने वालों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। आज़ाद ने मीडिया को बताया कि 26 जुलाई को आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन की तैयारी एवं बिहार के युवाओं के रोजगार, निजीकरण , पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, उनके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक जुट होकर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हुंकार भरेंगे।

अमर आज़ाद ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिला से लाखों की संख्या में बहुजन दलित युवा भाग लेंगे। बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अब हमलोग बहुजन युवा को बैठने से काम नहीं चलेगा और सरकार के सभी गलत नीति के खिलाफ गाँव गाँव तक जाएंगे और उनका वास्तविक हक के साथ अधिकारों की बात करेंगे।

उन्हें बताएंगे की उनका अधिकार कहाँ छुपा हुआ है ,चाहे बजट, हो या स्किम हो, गौतम ने बताया कि पूरे हिस्सेदारी की जब बात हो रही है, तो हिस्सेदारी का मतलब क्या होता है, बताएंगे । और तब तक उठाते रहेंगे जब तक उनका हक नहीं मिल जाता है । सामाजिक कार्यकर्ता -धर्मदेव पासवान, वीरेंद्र पासवान, धर्मपाल पासवान, चंदन चौधरी, कमलेश राणा, रितिक राज, लकी पासवान, कृपाल पासवान, पिंटू पासवान लोजपा (र)प्रदेश सचिव, रोहित पासवान,रजनीश पासवान प्रदेश महासचिव, के अलावा ककोलत विकास परिषद के यमुना पासवान समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

केंद्रीय मंत्री ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ली क्लास, “डब्बा पार्टी” चलाने की दी नसीहत

नवादा : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को ले 3 दिवसीय दौरे पर नवादा पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने दूसरे दिन गुरुवार को परिसदन में परिचयात्मक बैठक को संबोधित किया। युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष रवि राज की अध्यक्षता में सभी ज़िला पदाधिकारी ने युवा मोर्चा द्वारा अब तक के किए गए कार्यक्रम एवं संगठन से संबंधित जानकारी मंत्री को दिया।

मंत्री ने अगले प्रवास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं युवा मोर्चा के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा मोर्चा का कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के पांच नए कार्यकर्ताओं को जोड़े। महाराष्ट्र में युवा मोर्चा के कार्यकलापों के तर्ज़ पर “डब्बा पार्टी” का आयोजन किसी सुदूरवर्ती गांव में करने का निर्देश दिया।

बैठक में लोकसभा संयोजक सह हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह, मुंगेर विधायक प्रणव यादव, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, लोकसभा प्रभारी ई रविशंकर, हिसुआ विधानसभा प्रभारी प्रवीण यादव, भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, भाजयुमो ज़िलाउपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, तरुण कुमार, मुकेश राज, शिव यादव, भाजयुमो ज़िला महामंत्री राहुल कुमार, भाजयुमो ज़िला मंत्री बिपुल कुमार, भाजयुमो ज़िला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सूरज, भाजयुमो नवादा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, रौशन कुमार, ज्ञान प्रकाश, सौरभ कुमार, राज सिंघानिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।