Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

कन्यादान योजना कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों की, की जा रही मदद

– राधास्वामी संगठन के बैठक में योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर चर्चा

 नवादा नगर : कन्यादान योजना के तहत जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच मदद पहुंचाई जा रही है। राधास्वामी संगठन के द्वारा संचालित योजनाएं लोगों के लिए सहायक बन रही है। उक्त बातें राधास्वामी संगठन की बैठक में कही गई. संस्थान के विवेकानंद कुमार ने नारदीगंज, काशीचक और अकबरपुर के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए राधास्वामी संगठन के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राधास्वामी कन्यादान योजना के तहत 0 से 10 साल उम्र के बेटियों के लिए लाभ पहुंचाया जाता है। इसके अलावे राधास्वामी शिक्षा योजना तथा राधास्वामी वाहन योजना के तहत पढ़ने और गाड़ी खरीदने के लिए भी मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि सेवा ही कर्तव्य हमारा के लक्ष्य को ध्यान में रखकर संस्थान के द्वारा काम किया जा रहा है।

सभी पंचायत क्षेत्रों में इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर योजना का लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार प्रभारी ऋतु राज वर्मा, नवादा के प्रभारी मिंटू पांडे, दीपक शर्मा के अलावे नारदीगंज के लव कुश, काशीचक के अरुण कुमार, अकबरपुर के राहुल कुमार, इंदु देवी, रवि कुमार, विजय कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे। बैठक में अक्टूबर महीने तक संस्थान के कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।

विशाल कुमार की रिपोर्ट