तेज धूप व उमस से बीमार पड़ने लगे लोग त्वचा रोग व सर्दी जुकाम आदि की शिकायत में बढ़ोतरी : डॉ० विनोद झा
मधुबनी : गर्मी बढ़ते ही मौसमी बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें डायरिया, त्वचा, लू लगना, पानी की कमी, फूड पॉइजनिंग आदि बीमारी शामिल है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर विनोद झा कहा कि गर्मी में होने वाली गर्मी से थकावट, लू लगना, पानी की कमी, फूड पॉइजनिंग आम बीमारियां हैं। इसके अलावा गर्मी में हीट-स्ट्रोक होने की संभावना अधिक रहती है।
इस दौरान शरीर का तापमान बहुत ज्यादा होता है, त्वचा रूखी और गर्म होती है, शरीर में पानी की कमी, कन्फ्यूजन, तेज या कमजोर नब्ज, छोटी-धीमी सांस, बेहोशी तक आ जाने की नौबत आ जाती है। हीट-स्ट्रोक से बचने के लिए दिन के सबसे ज्यादा गर्मी वाले समय में घर से बाहर मत निकलें। अत्यधिक मात्रा में पानी और जूस पीएं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहने। डॉ० झा ने कहा कि किसी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। वहां 24 घंटे चिकित्सक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
दूषित भोजन से करें परहेज
फूड पॉइजनिंग गर्मियों में आम तौर पर हो जाती है। गर्मियों में अगर खाना साफ-सुथरे माहौल में न बनाया जाए तो उसके दूषित होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही पीने का पानी भी दूषित हो सकता है। अत्यधिक तापमान की वजह से खाने में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं, जिससे फूड पॉइजनिंग हो जाती है। डॉ० झा ने बताया कि सड़क किनारे बिकने वाले खाने- पीने के सामान भी फूड पॉइजनिंग के कारण बन सकते हैं।
फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए बाहर जाते वक्त हमेशा अपना पीने का पानी घर से ले के चलें। बाहर खुले में बिक रहे कटे हुए फल खाने से परहेज करें. गर्मी में शरीर में पानी की कमी से बचने के और शरीर में पानी की मात्रा को पर्याप्त बनाए रखने के लिए अत्यधिक मात्रा में तरल पदार्थ पिएं। खास तौर खेल-कूद की गतिविधियों के दौरान इस बात का ध्यान रखें। प्यास लगने का इंतजार न करें। हमेशा घर में बना हुआ नींबू पानी और ओआरएस का घोल आस-पास ही रखें।
बच्चों पर रखें विशेष नजर
डॉ० झा ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम मे बदलाव के कारण रोगियों की संख्या अधिक हुई है। इसमें बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। बताया कि सुबह में अभी भी ठंड का अनुभव होता है। इसलिये बच्चों व बुजुर्गों के पोषाक पर विशेष ध्यान रखें। अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। छाता का प्रयोग करें। हमेशा पूरे शरीर को ढकने वाला कपड़ा पहनें। बाहरी दूषित खान पान से परहेज करें। पानी अधिक पीएं। घर का खाना खाएं। बासी खाना नहीं खाएं। होटल व रेस्टोरेंट के खाने से बचें। इस प्रकार अन्य सावधानी बरत कर हम गर्मी मे होने वाले आम बिमारियों से बचाव कर सकते हैं।
12 सूत्री मांगो को लेकर एमएसयू का डीबी कॉलेज पर दिया गया धरना
मधुबनी : जिला के जयनगर डी.बी. कॉलेज पर एमएसयू छात्रों कार्यकर्ताओं के द्वारा 12 सूत्री मांगो को लेकर महाविद्यालय का घेराव करते हुए कॉलेज परिसर में धरना दिया गया। मिथिला स्टूडेंट यूनियन डी.बी. कॉलेज जयनगर इकाई के द्वारा बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय का घेराव कर धरणा दिया। एमएसयू के द्वारा लगातार महाविद्यालय के कुव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। उसी क्रम में मांगो को लेकर शान्तिपूवर्क धरना दिया गया।
वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहियोग से महाविद्यालय प्रशासन के साथ एमएसयू के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा सकारात्मक वार्ता हुई और मांग पत्र महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया। मांगो को लेकर वार्ता के पश्चात महाविद्यालय प्रशासन की ओर एक सप्ताह का समय प्रतिनिधि मंडल को दिया गया।वही एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वार्ता के बार ली गई समय के बाद भी अगर हमारी मांगों पविचार विमर्श कर छात्रों के हित में निर्णय और उचित पहल नही हुई, तो एमएसयू पुनः चरण बद्व शान्तिपूवर्क आंदोलन धरना प्रदर्शन और तालाबंदी करेगी।
12 सूत्री मांगों में स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा घोषित सभी वर्गों के छात्राओं व एससी एसटी वर्ग के छात्रों का मुफ्त शिक्षा महाविद्यालय में लागू किया जाय, वर्ग संचालन सुचारू रूप से अबिलम्ब प्रारंभ करने, महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र सहित मूल प्रमाणपत्र आदि कागजों को कार्यालय से प्राप्त करने की प्रक्रिया अति जटिल है, उसे सरल किया जाय एवं उपरोक्त कागजात प्राप्त करने में ऑनलाइन के बहाने काफी पैसा मांगा जाता है, जो कि एक निम्न आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्र छात्राओं के लिए वहनीय नही है, उसे कृपया कम किया जाय।
सभी विभागों में बिजली और उत्तम पानी की व्यवस्था किया जाय, भवनों की अवसंरचना को ठीक किया जाय, नए पुस्तकालय का निर्माण किया जाय एवं आधुनिक पुस्तकों की व्यवस्था करने। इंटरमीडिएट के टेस्ट परीक्षा के नाम पर एक सौ रुपैया लिया जा रहा है, जो कि यह अबैध है, इसे बंद किया जाय और छात्रों से लिए गए पैसों का हिसाब दिया जाय। महाविद्यालय में बीबीए और बीसीए एवं पी.जी. की पढ़ाई चालू हो। एनसीसी और सेना की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय के ग्राउंड में अच्छे रनिंग ट्रैक का निर्माण कराने।
छात्र छात्राओं के लिए पब्लिक टॉइलट का निर्माण करवाने और बने हुए टॉइलट का नवीनीकरण कर अबिलम्ब चालू करने। महाविद्यालय के चारो ओर लग भग बाउंडरी टूट गयी है इसे अभिलम्ब बनाने। वही वक्ताओं ने कहा कि प्रभारी गोपाल सिंह ने कहा कि डी.बी. कॉलेज जयनगर अनुमंडल और खजौली विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय है, फिर भी यहां सुबिधाओं का गोर आभाव है।
छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा की पूरे बिहार में अनुसूचित जनजातियों और महिला विद्यार्थियों का स्नातक स्तरीय शिक्षा सरकार द्वारा मुफ्त है, फिर भी यहां छात्र छात्राओं से 1350 रुपैया वसूला जा रहा है। महाविद्यालय में वर्ग संचालन नहीं होती, शिक्षकेतर कर्मियों का तानाशाही कम नही हो रहा है, कुव्यवस्था चरम पर है।
ये सारी कुव्यवस्था डी.बी. कॉलेज जयनगर में नही चलेगी। पूर्व परिसद सदस्य अमित कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों से नामांकन के नाम पर अवैध पैसा वसली किया जाता है। इतना कि नहीं छात्रोंओ किसी भी कार्य करने के लिये हमेशा अवैध पैसा मांग जाता है यह उचित नही है। इस मौके पर मौजूद शशि सिंह राजपूत, टीपू सिंह, कृष्णा पंडित, ऋषव कुमार झा, ऋषिकेश झा, चंदन, राजीव शर्मा, मुरली, प्रेम कुमार समेत कई छात्रों और एमएसयू कार्यकताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
डीडीसी ने कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं शिविर लगाकर लोगो के शिकायत की हुई सुनवाई
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उतरी पंचायत में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं शिविर लगाकर लोगो से प्राप्त शिकायत की सुनवाई की गयी। जांच दल में डीडीसी विशाल राज बरीय समाहर्ता किशोर कुमार ,सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा, बीईओ विमला कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० मेराज अकरम, पीओ जीवन चंद्रा, हेल्थ मैनेजर रेजाऊर रहमान, बीसीओ राकेश कुमार, सीआई बसंत कुमार झा के अलावे अंचल व प्रखंड के आईटी सहायक के साथ कई कर्मी मौजूद थे।
वार्ड सात में गली नली, जबकि वार्ड संख्या-6 में नलजल योजना कि सघन जांच की गई है। लोगों में नल से जल नहीं आने की जमकर शिकायत की। वही मध्य विद्यालय परसौनी में जांच करते हुए एमडीएम में बने भोजन का भी जांच किए। वही आंगनवाड़ी केंद्र, जन वितरण विक्रेता बुआजी ठाकुर, राम नंदन राम की वितरण पंजी स्टॉक पंजी सहित पुस्तिका की जांच की, वार्ड संख्या 13 व 14 मे खाद्य सुरक्षा, सामाजिक पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा की जांच की गई।
वार्ड 16 में विमला देवी की प्रधानमंत्री आवास की जांच की। जांचोपरांत अधिकारियों ने मध्य विद्यालय परसौनी के परिसर में पर शिविर का आयोजन कर बृद्धावस्था पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड, शौचालय सहित कई अन्य जनकल्याणकारी योजना से संबधित लोगो से शिकायत सुनी और तत्काल समाधान करने का प्रयास किया सौ से अधिक लोगों ने आवेदन देकर विभिन्न कारणों से शिकायता।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अनिता कुमारी, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य जीवन झा, समाजसेवी आनंद यादव, सुभाष चंद्र, किशुन ठाकुर, लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वय प्रकाश कुमार, आवास पर्यवेक्षक इम्तियाज अहमद, आवास सहायक उमेश कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार राम, जेई अर्षिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर बुद्ध नारायण झा, सहित कई लोग उपस्थित थे।
दबंगों के आगे प्रशासन बौना
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के पुरसौलिया गांव में अपने ही जमीन में दबंगों द्वारा घर नहीं बनाने दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वादी कलुआही थाना क्षेत्र के पुरसौलिया निवासी राजाराम साहू ने अपने ही जमीन में घर बनाने के लिए तीन माह से परेशान है, लेकिन उसे घर नहीं बनाने दिया जा रहा है। इस संबंध में वादी ने सीओ कलुआही को तीन माह पूर्व थाना दिवस में आवेदन दिया, जिससे सीओ ने मामले की सुनवाई कर विवादित जमीन का सीमांकन कर राजा राम साहू को गृह निर्माण का आदेश दिया।
इसके बाद जब वह घर बनाना शुरू किया, तो फिर विपक्षी ने दबंगई से घर नही बनाने दे रहा है। जबकि थाना दिवस में नापी के बाद सीमांकन के बाद दोनों पक्ष हस्ताक्षर किया है। इसके बाद विपक्षि सुनील साह ने सदर एसडीओ मधुबनी के समक्ष अपील दायर किया। लेकिन सदर एसडीओ ने सीओ कलुआही द्वारा दिए गए आदेश को ही बरकरार रखते हुए और सीओ कलुआही को वादी का गृह निर्माण कार्य शुरू करवाने का आदेश दिया।
इसके बाद भी विपक्षी प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए गृह निर्माण नहीं करने दे रहा है। वादी सीओ कार्यालय एवं थाना का चक्कर लगाते लगाते थक चुका है, लेकिन सीओ एवं पुलिस के कान पर जू नहीं रेंगती है, जबकी वादी जीर्ण शीर्ण घर में रहने को विवश है। इस संबंध में सीओ से पूछा तो, उन्होंने बताया गृह निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा।
जांच शिविर में अतिक्रमण हटाने का निर्देश
मधुबनी : डीएम के निर्देश पर मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के पुरसौलिया पंचायत में पंचायत भवन में जांच शिविर का कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं की जांच की गई शिविर में विभिन्न मामलों से जुड़े 20 आवेदन आया, जिसमें दो मामला अतिक्रमण से संबंधित था मध्य विद्यालय बरदेपुर के आगे अतिक्रमण कर चाय एवं पान दुकान एवं वरदेपुर चौक पर एनएच-105 सड़क के किनारे चाय दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किए जाने का मामला का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
सीओ रसिकलाल टुड्डू ने दोनों जगह जाकर दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया, नही हटाए जाने पर कार्रवाई करने का बात कही। शिविर में पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा पंचायत के मुखिया पर विभिन्न कार्य योजनाओं में मनमानी का आरोप लगाने का आवेदन दिया। मोहम्मद इमामुद्दीन वार्ड नंबर 9 में सात निश्चय योजना गली नाली के तहत नाला बनाने का मांग किया। इसके साथ साथ 20 शिकायती आवेदन दिया गया।
शिविर में अपर समाहर्ता अवधेश राम, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओ रसिकलाल टुड्डू, मनरेगा पीओ सतीश कुमार सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। यहां के कुछ लोगों ने इस जांच शिविर को केवल खानापूरी बताया कहा सरकार के निर्देशानुसार सुबह 8बजे से 11बजे पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जांच करना था, लेकिन किसी भी सरकारी पदाधिकारी द्वारा किसी भी विभाग का जांच नहीं किया गया और खानापूरी की गई।
जन शिकायत निवारण विशेष शिविर का आयोजन
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के नहरी पंचायत स्थित पंचायत भवन में जन शिकायत निवारण विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड वरीय प्रभारी पदाधिकारी सुरेंद्र राय, वीडियो आलोक कुमार, सीओ रमन कुमार, बीसीओ हर्षवर्धन, पीओ प्रियरंजन तथा राजस्व अधिकारी भाग्यश्री के अलावा अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार अंचल से 4 तथा प्रखंड से 18 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसका अधिकतर समस्याओं का निष्पादन कर दिया गया है।
वरीय पदाधिकारी श्री राय से पूछने पर पत्रकारों को बताया की राज्य सरकार द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में प्रत्येक बुधवार को प्रत्येक पंचायत में अधिकारियों को पहुंचकर सरकार की योजनाओं को जांच कर जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय को सपन था, लेकिन डीएम मधुबनी द्वारा हालिया आदेश में अधिकारियों को पंचायत में पहुंचकर जांच के बाद वहां के लोगों से जन समस्या सुनना है और संभवत उन समस्याओं का निष्पादन तुरंत करना है। जिसे शत-प्रतिशत लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने से अधिकतर समस्याओं का समाधान देखकर ऑन द स्पॉट निवारण करने में मदद भी मिलता है, बल्कि काम का बोझ भी कम दिखाई पड़ता है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी गयी श्रद्धांजलि
मधुबनी : जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष स्व० शकूर अहमद का 32वां पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई। सर्व प्रथम कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिद्दत से स्मरण करते हुए श्रदासुमन निवेदित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रो० झा ने विस्तार से उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सादगी एवं त्याग के प्रतिमूर्ति थे। जंगे आजादी आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन 1942 पटना में अपने छात्र जीवन मे ही भाग लिए और उसके कारण कई बार उन्हें यातनाएं भी दी गई। उन्होंने पटना में सचिवालय पर तिरंगा फहराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आजादी के बाद वे मधुबनी जिला के1952 से 1962 तक खजौली से तीन बार विधायक निर्वचित हुए तथा हरलाखी विधानसभा से 1969 एवं 1972 दो बार विधायक बने फिर 1964 में कांग्रेस से बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक निर्वचित हुए फिर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष 1970 से 1977 तक रहे। उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण जिला में अपने प्रभाव से विकासात्मक कार्यों को मूर्ति रूप दिए। खजौली से उमगांव सड़क एवं उमगांव से बेनीपट्टी सड़क निर्माण के साथ साथ किसानों के लिए हरलाखी क्षेत्र में बड़ी संख्याओं में स्टेट ट्यूवेल लगबाये, लोगों को पीने का पानी के लिए जगह-जगह चापाकल भी लगबाये उन्होंने कई शिक्षण संस्थानों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में हिमांशु कुमार, मो० आकिल अंजुम, अशोक प्रसाद, मो० साबिर, अविनाश झा, मो० अरशद, आलोक कुमार झा, अनिल चन्द्र झा, मनोज गोप, राजीव शेखर झा, अमानुल्लाह खान, बिनय कुमार झा, मीनू पाठक, विश्वनाथ पासवान, रामप्रसाद ठाकुर, सुरेश चौधरी, रमेश पासवान, जय कुमार झा, विकास झा मौजूद रहे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट