शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं, ज्ञान ही हमें आगे बढ़ाता है, एसआरसी किड्स एकेडमी स्कूल की हुई शुरुआत
नवादा : शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है, हमें ज्ञान आगे बढ़ने में मदद करता है। उक्त बातें चौधरी नगर स्थित एसआरसी किड्स एकेडमी की शुरुआत करते हुए अतिथियों ने कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येंद्र इंटर स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग को शिक्षा के ज्ञान से ही आगे बढ़ाया जा सकता है।
महादलित क्षेत्र में बना यह स्कूल लोगों के लिए क्वालिटी एजुकेशन दिलाने में मदद करेगा। एसआरसी किड्स एकेडमी के संस्थापक सीताराम चौधरी ने कहा कि विद्यालय शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रिका प्रसाद चौधरी, समाजसेवी पिंटू कुमार, राजीव नयन प्रसाद चौधरी, दीनानाथ प्रसाद मांझी, द्वारिका प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सेवक बसंती देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख संजीव चौधरी, रंजीत मालवीय आदि ने मुख्य रूप से विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें सही शिक्षा प्राप्त करने का ज्ञान दिया। स्कूल के निदेशक विनोद कुमार चौधरी व प्राचार्य प्रीति कुमारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इंजीनियर शंकर कुमार चौधरी व प्रमोद कुमार चौधरी के देखरेख में यह विद्यालय संचालित होगा।
विशाल कुमार की रिपोर्ट