शराब की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के भितीया जंगल में देर शाम एंटी लीकर टीम ने पटना मद्य निषेध की सूचना के आलोक में छापामारी कर शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे करीब 800 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट कर दिया. शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर लिया. इस बावत दो निर्माताओं के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अभियान पदाधिकारी सिकन्दर राय ने बताया कि पटना मद्य निषेध से भितीया जंगल में पुनः शराब निर्माण आरंभ किये जाने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में सिरदला पुलिस के सहयोग से छापामारी कर शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस को आते देख निर्माण में लगे लोग फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन, जिला जज से की मुलाकात
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। संघ के युवा अधिवक्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। निर्वाचित पदाधिकारियों को बुके व माला से स्वागत किया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अदालत परिसर पहुंचने के बाद अधिवक्ताओं में काफीं खुशी देखी गई।
युवा अधिवक्ता चंदन कुमार, नीलम परवीन, अवलोक कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं की अगुआई में युवा अधिवक्ताओं ने संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सिन्हा, महसचिव संत शरण शर्मा एवं अन्य पद पर निर्वाचित अधिवक्ताओं को बुके व माला देकर स्वागत किया। इस अवसर पर महासचिव ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु समर्पित रहेंगे। अधिवक्ताओं के लिए बैठने की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
बाद में, मुख्य चुनाव पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में नव निर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदाधिकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय से मिले। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि बार व बेंच एक सिक्के के दो पहलू हैं। अधिवक्ताओं को उनके भवन निर्माण में पूर्ण सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया तथा यह भी कहा कि न्याय प्रक्रिया में सबों का सहयोग अपेक्षित है।
गुरु पुर्णिमा के अवसर पर किया हवन-पूजन
नवादा : जिले में वर्षा के अभाव के बावजूद गुरु पुर्णिमा के अवसर पर लोगों ने पूजा-अर्चना कर बारिश की कामना की. ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत में सुबह से स्नान व पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। जिला मुख्यालय के साहेब कोठी शिव मंदिर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आदेशानुसार पतंजलि परिवार की ओर से योग यज्ञ हवन किया गया व गुरु की महिमा ,योग , यज्ञ,आयुर्वेद पर परिचर्चा किया गया. साथ ही साथ गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम किया गया, जिसमें निम्नलिखित लोग भाग लिया।
पतंजलि जिला प्रभारी- जितेंद्र स्वाभिमानी, भारत स्वाभिमान प्रभारी- मुकेश कुमार, महिला पतंजलि जिला प्रभारी-सविता आर्या, पतंजलि जिला संगठन मंत्री – जितेंद्र प्रताप जीतू यज्ञ पुरोहित-प्रवीण कुमार, युवा भारत सदस्य- राम जी, मुख्य यज्ञमान – सत्येंद्र प्रसाद, रिंकी वर्णवाल, साधक गण-अनूप कुमार सिन्हा अनूप कुमार देवी देवी तारा देवी आदि मौजूद रही।
बोरा मांझी मौत मामले में शाहपुर ओपी प्रभारी विभा कुमारी निलम्बित , वंदना को प्रभार
नवादा : जिले के शाहपुर ओपी प्रभारी विभा कुमारी को निलंबित कर दिया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी बोरा मांझी की मौत के मामले में उक्त कार्रवाई पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला द्वारा किया गया है। मामले की जारी न्यायिक जांच में प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि 4 जून 22 को बोझवां गांव निवासी बोरा मांझी और उसके भाई विशंभर मांझी पिता कामेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया गया था। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में बोरा मांझी शराब के नशे में पाये गए थे। अल्कोहल की मात्रा 49.8mg/100ml पाया गया था।
अगले दिन कोर्ट में पेशी के तत्काल बाद उनकी मौत कोर्ट परिसर में ही हो गई थी। पेशी के दौरान उन्होंने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जो कोर्ट के रिकॉर्ड में दर्ज हो गया था। तब अदालत ने कारा अधीक्षक को इलाज कराने का आदेश दिया था। लेकिन, कारा पहुंचने के पूर्व ही कोर्ट परिसर में मौत हो गई थी।
घटना के बावत साथ रहे भाई विशंभर मांझी के बयान पर यूडी केस नगर थाना में दर्ज किया गया था। नियमानुसार, पीएमसीएच पटना में मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। एसपी के आवेदन पर न्यायिक जांच शुरू हुई थी। एसपी के अनुसार प्रारंभिक जांच प्रतिवेदनों से ओपी प्रभारी की संदिग्ध भूमिका इस मामले में प्रतीत हो रही है। ऐसे में जांच पूरी होने तक के लिए उन्हें निलबिंत कर दिया गया है। विभा के स्थान पर मुफस्सिल थाना में कार्यरत एसआई बन्दना कुमारी को शाहपुर ओपी का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि बोरा मांझी की मौत के बाद काफी बवाल मचा था। परिजनों ने वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया था। बहरहाल, इस कार्रवाई के बाद यह साफ होने लगा है कि मौत के पूर्व का बोरा मांझी का बयान और मौत के बाद परिजनों के दावे में सच्चाई थी।
आरएमडब्लू कॉलेज में छात्राओं को किया गया सम्मानित
नवादा : नगर के आरएमडब्लू कॉलेज परिसर में समारोह आयोजित कर लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ वीपी चतुर्वेदी ने इस मौके पर महाविद्यालय लीगल लिटरेसी क्लब से जुड़ी छात्राओं सहित अन्य छात्राओं को संबोधित किया।
प्राचार्य ने लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। 22मई को आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं 08जुलाई को नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को प्रमाण पत्र दिया गया। प्राचार्य ने उक्त अवसर पर लीगल लिटरेसी क्लब के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कानून के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।मौके पर महाविद्यालय शिक्षकगण डॉ आरती रानी साहा, डॉ दिलमोहन शाह, प्रो अनिल कुमार पटेल, प्रो अविनाश कुमार, डॉ नंदिता सकहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं।
मशरूम प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों का दिया गया प्रमाण पत्र
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के फलडू पुस्तकालय भवन में आयोजित आठ दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण नावार्ड व लोक प्रभात के संयुक्त तत्वावधान में दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण में जीविका से जुड़ी महिलाओं को मशरूम की खेती के बारें में आठ दिनों तक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण उपरांत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मसौढा के शाखा प्रबंधक कुमार अंकुश,सहायक शाखा प्रबंधक ऋषभ ने प्रशिक्षण में शामिल 30 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया।प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र पाकर सभी प्रतिभागी जीविका दीदी गदगद हो गई। कहा गया यह प्रशिक्षण आजीविका उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के तहत किया जा रहा है।
सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिस महिला के पास खेत नहीं है वह भी मशरूम की खेती कर सकती है। उन्होंने कहा 150 महिलाओं को प्रशिक्षण देना है,इसके लिए पांच चरण में 30-,30 महिलाओं का समूह बनाकर दिया जा रहा है। प्रशिक्षण चौथा चरण का सम्पन्न हुआ है। प्रशिक्षण में चौथे चरण के 30 महिलाओं को मशरूम उत्पादन के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है। इसके बाद पंचम चरण में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शाखा प्रबन्धक ने विस्तार से मशरूम के खेती औऱ मुनाफा पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कम पूंजी में अधिक लागत का काम है,सालों भर मशरूम की खेती कर सकते है। प्रभारी प्रशिक्षक कौश्ल्या देवी ने भी मशरूम उत्पादन के तरीके बताये। मौके पर गीता देवी,संगीता कुमारी,ममता कुमारी, किंतु कुमारी,शोभा देवी,प्रमिला देवी समेत अन्य प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।