Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 जून : नवादा की मुख्य खबरें

सदर अस्पताल में एक दिन में सिजेरियन आपरेशन से चार बच्चे का हुआ जन्म

नवादा : डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन के योगदान के बाद से सदर अस्पताल में सिजेरियन आपरेशन से बच्चे का जन्म हो रहा है। 01 जून से आज तक कुल 25 सफलता पूर्वक सिजेरियन आपरेशन किया गया। आज 04 महिलाओं का सिजेरियन आपरेशन कर बच्चे का जन्म हुआ। (1) खुशबू कुमारी-21 वर्ष डेरमा, (2). फ्रूटी कुमारी- 22,फतेहपुर (3) रिंकु देवी-27 फरहा (4) फ्रूटी कुमारी-(25) ओहारी।

डाॅ0 अनुजा भारती का सिजेरियन आपरेशन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सिविल सर्जन, नवादा के निर्देश पर अब वांछित महिलाओं का सिजिरियन आपरेशन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। यह आपरेशन सदर अस्पताल में निःशुल्क किया जा रहा है और निःशुल्क दवाई के साथ-साथ सेवा प्रदान की जा रही है। सफलता पूर्वक सिजिरियन आपरेशन होने से गरीब महिलाओं की काफी मदद हो रही है।

फाइलेरिया उन्मूलन प्रशिक्षण का आयोजन

नवादा : सदर हाॅस्पीटल सभागार में डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में टीओटी फाइलेरिया उन्मूलन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष कार्यक्रम में सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ कई डाॅक्टर उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि फाइलेरिया के रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के लिए दवा का सेवन ससमय और डाॅक्टर के निर्देश पर अवश्य करे।

स्वास्थ्य विभाग जिले के फाइलेरिया से मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्प है। रोगियों को चिन्हित करना और आवश्यक दवा उपलब्ध कराने के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है। 07 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग करें।

कार्यक्रम के तहत ड्रग, एडमिनिस्टर के द्वारा घर-घर जाकर सभी पात्र व्यक्तियों को दवा खिलाना है। जागरूकता के अभाव में सभी पात्र व्यक्ति दवा का सेवन नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण फाइलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई होती है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी विभागों का अपेक्षित सहयोग और कन्वर्जेन्स अत्यन्त ही आवश्यक है। सर्वजन दवा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए जीविका दीदीयों का सहयोग लिया जायेगा। चन्द्रशेखर प्रोजेक्ट कन्सर्न इंटरनेशनल का अपेक्षित सहयोग रहा।

अपराधियों की गोलीबारी में पूर्व मुखिया जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली-सिरदला पथ पर रजौली थाना क्षेत्र के करमा गांव के पास अपराधियों ने गोलीबारी कर पूर्व मुखिया को जख्मी कर दिया। जख्मी को चिंताजनक हाल में पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

बताया जाता है कि सिरदला थाना क्षेत्र के अमझरी गांव के पूर्व मुखिया सुरेन्द्र यादव उर्फ बराहिल रजौली से अपने घर वापस लौट रहे थे। करमा गांव के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग आरंभ कर दिया। इस क्रम में चार गोलियां लगते ही वे वहीं गिरकर बेहोश हो गये। गोली चलने की आबाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद नवादा और वहां से पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।

बताया गया है कि पूर्व मुखिया का सिरदला के नबाबगंज में पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। आशंका है कि इसी के कारण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे जख्मी का बयान आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस को भी जख्मी के बयान का इंतजार है।

विपक्षी दलों के बिहार बंद का जिला में दिखा व्यापक असर, दूकाने व यातायात सुविधाएं रही बंद

नवादा : सेना बहाली में अग्नीपथ योजना के विरोध में विपक्षी दलों का बंद पूरी तरह से जिला में सफल रहा. महागठबंधन में शामिल राजद, वामपंथी दलों के साथ ही हम पार्टी के नेताओं ने भी बंद का समर्थन किया था. सड़कों पर बंद का व्यापक असर दिखा सुबह से ही लोगों ने अपनी दुकानें और फुटपाथ ठेला भी बंद रखें. अधिकतर स्थानों पर यातायात के साधन भी बंद रहे. छात्रों के हंगामे को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की व्यापक इंतजाम किए गए थे।

शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए. शहर के सद्भावना चौक, प्रजातंत्र चौक, रेलवे स्टेशन, भगत सिंह चौक सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस बल के जवान तैनात थे. जिला प्रशासन के आला अधिकारी लगातार जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में भी दौरा करके वहां की स्थिति का जायजा लेते दिखे. राजनीतिक दलों के द्वारा आह्वान किए गए बंद में सेना में बहाली नियमों में बदलाव का विरोध किया गया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
सतीश कुमार मंटन के द्वारा प्रदर्शन करके इस मामले का विरोध भी जताया गया है.

सेना में बहाली समाप्त होने का दिख रहा है खतरा

केंद्र की सरकार के द्वारा अग्निवीरों के माध्यम से बहाली किस शुरू किया जाए नई व्यवस्था से छात्र युवाओं में सेना में रोजगार समाप्त होने का खतरा दिख रहा है. सरकार की घोषणा के अनुसार सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती और रक्षा मंत्रालय की नौकरी में अग्निवीरों के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की है. बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध में बंद बुलाया गया है. आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल ‘हम’ ने भी सपोर्ट किया है.

मोबाइल इंटरनेट सेवा है बंद

एहतियात के तौर पर राज्य के अन्य जिलों की तरह ही नवादा में भी मोबाइल इंटरनेट को ही बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके. अग्निपथ स्कीम के विरोध का शनिवार को चौथा दिन है. छात्रों के अलावा अब राजनीतिक दल के लोग भी बड़ी संख्या में आगे आकर इसका विरोध कर रहे हैं. मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग परेशान दिख रहे हैं. सुबह से ही मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई. जिला प्रशासन के निर्देश पर उपद्रव करने वाले दोषी लोगों की धरपकड़ की जा रही है. किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं फैले इसको लेकर इंटरनेट की सेवा बंद होने अफवाहों पर हद तक रोक लगा है.

विशाल कमर की रिपोर्ट

वामपंथी कार्यकर्ताओं को कार्यालय में रोका गया, पुलिस ने की कारवाई

नवादा : महागठबंधन के द्वारा घोषित किए गए बिहार बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस निकालने का प्रयास किया गया. पुलिस प्रशासन के जवान कार्यकर्ताओं को उनके कार्यालय पर ही नजरबंद रखें. वामपंथी संगठन से जुड़े महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बंदी को लेकर जुलूस निकालने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस ने जबरदस्ती रोक दिया. शांतिपूर्ण तरीके से बंद जारी थी इस दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद को लेकर जुलूस निकालने का प्रयास किया गया जिसे रोकने के लिए पुलिस के जवान कार्यालय के आगे तैनात दिखे।

पुलिस के जवानों ने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए उन्हें जुलूस निकालने से रोका. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए बंद का आह्वान किया गया है, लोगों ने इस बंद का भरपूर समर्थन किया है. भाकपा माले और अन्य वामपंथी संगठनों के द्वारा बंद को लेकर जुलूस निकालने की तैयारी थी. पुलिस बल के जवानों ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय में ही नजरबंद रखते हुए उन्हें जुलूस निकालने से रोका.

विशाल कमर की रिपोर्ट

शांति व्यवस्था बहाली को लेकर अधिकारी रहे सजग, दोषियों की हो गिरफ्तारी

नवादा : छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद बनी स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन के अधिकारियों ने कमर कस लिया है. डीएम उदिता सिंह तथा एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में बैठक का आयोजन करके सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. शनिवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित किए गए बैठक में बंदी को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांति व्यवस्था बहाल रखने को कहा गया. डीएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर उपद्रव और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए स्थिति को सामान्य बनाने के निर्देश दिए. जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को निर्देश देकर शांति व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए. शहरी क्षेत्र में पुलिस बल के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बैठक में जिला के पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों को स्थिति नियंत्रण करने के लिए कहा गया. सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और अन्य सभी वरीय अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में काम करने के लिए निर्देश दिए गए।

विशाल कमर की रिपोर्ट 

शहर में लगातार होता रहा पेट्रोलिंग, डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी रोड पर

नवादा : शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी लगातार सड़क पर निकल कर निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम उदिता सिंह के नेतृत्व में शहर के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक लगातार अधिकारियों का दल शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सक्रिय हैं. डीएम के नेतृत्व में एसपी, एडीएम, डीडीसी, सदर एसडीओ और अन्य वरीय अधिकारियों का काफिला साथ में घूमते हुए शहर में उपद्रवियों को रोकने के लिए सक्रिय हैं. शहर में पिछले दिनों छात्र आंदोलन के नाम पर किए गए उपद्रव से सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है।

सरकारी संपत्ति के नुकसान को रोकने और अन्य विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई का असर दिख रहा है. सद्भावना चौक पर प्रशासन की विशेष चौकसी देखी गयी। अधिकारी के दल लगातार मानिटरिंग करते हुए स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए जुटे रहे. डीएम ने छात्र युवाओं से अपील करते हुए कहा कि धैर्य से काम लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।

डीएम के अलावे एसपी गौरव मंगला ने छात्र युवाओं से अपील करते हुए दिल्ली व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी गड़बड़ी करते पकड़े जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी. उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई है आगे भी गिरफ्तारियां की जाएगी।

विशाल कमर की रिपोर्ट 

इंटरनेट सेवा बंद रहने से हलकान रहे लोग, लेन-देन और अन्य कारोबार भी रहा बंद

नवादा : शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जिला में इंटरनेट सेवा पूर्णता बंद है. 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद रखने की घोषणा की गई है. यदि सबकुछ शांतिपूर्ण रहा तो संभव है कि रविवार को इंटरनेट की सुविधा शुरू हो सके. शनिवार को इंटरनेट सेवा बंद रहने से लोग काफी परेशान रहे. दुकानों और अन्य संस्थानों में वित्तीय लेनदेन भी इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण ऑनलाइन तरीके से बंद रहा। इस दौरान बैंक का कारोबार भी प्रभावित हुआ है।

इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहे। जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लग्न और अन्य शुभ कार्य इन दिनों काफी हो रहे हैं इंटरनेट सेवा बंद रहने से इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्र आंदोलन के कारण यातायात और अन्य सुविधाएं भी बंद है। लोगों का आपसी कम्युनिकेशन का एकमात्र साधन फोन पर कॉलिंग सिस्टम रहा। प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं ताकि 19 जून से फिर से इंटरनेट सेवा बहाल हो सके।

विशाल कमर की रिपोर्ट