विधान पार्षद ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण
नवादा : “बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हमेशा थिरकती रहे इसकी कोशिश हम सबों को करते रहनी चाहिए।” एमएलसी अशोक कुमार ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित करने के बाद उपर्युक्त सन्देश वहां उपस्थित सभी अभिभावकों समाजसेवियों और शिक्षकों को दिया। मौका था श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जारी शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत पाठ्य सामग्री वितरण का जो सदर प्रखण्ड के फकीरा बेलदरिया गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।
स्कूल के कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों को स्पेशल किट के रूप में बैग के साथ पाठ्य सामग्री दिया गया जिसमें कोर्स की सभी किताबें, स्लेट, कॉपियां, कलम , पेन्सिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, रबर कटर आदि मौजूद थे। एमएलसी अशोक कुमार ने पहले ज्ञान-दीप जलाकर प्रतीकात्मक रूप से अज्ञानता का अँधेरा दूर करने का सन्देश दिया। बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर इतने खुश हुए की एमएलसी अशोक कुमार उनके बीच जाकर तस्वीरें खिंचवाई।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने की। मौके पर संजय सिंह यादव, अनिल प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, पवन कुमार, छोटे सिंह, पंकज यादव, दयाल यादव समेत विद्यालय के शिक्षक और गाँव के सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल थे। विदित हो कि ट्रस्ट द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण का कार्य कई दर्जन विद्यालयों में होना निश्चित है।
अधिवक्ता संघ का मतदान 8 जुलाई को
नवादा : जिला अधिवक्ता संघ के नव नियुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी विपिन कुमार सिहं की अध्यक्षता में संघ के चुनाव समिति की बैठक की गई। जिसमें नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद 26 अभ्यर्थीयों के नाम को योग्य पाया गया। संघ के उपाध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता रंजीत कुमार पटेल, ओम शंकर प्रसाद व ज्योति कुमार, संघ के सहायक सचिव पद पर अधिवक्ता अरविन्द कुमार, कार्यकारणी पद पर अधिवक्ता आशुतोष रंजन एवं सतीश कुमार को, कोषाध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता उपेन्द्र व अंकेक्षण पद के लिये अधिवक्ता सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अब अध्यक्ष के एक पद के लिये अधिवक्ता उमाकांत सिहं, अधिवक्ता अश्वनी कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार, अधिवक्ता अरूण कुमार सिन्हा व अधिवक्ता अशोक कुमार चुनावी मैदान में हैं। जबकि महासचिव के एक पद के लिये अधिवक्ता संत शरण शर्मा, अधिवक्ता अरविन्द कुमार, अधिवक्ता रामाकांत कुमार, अधिवक्ता महेश प्रसाद विश्वकर्मा, अधिवक्ता अरविन्द कुमार शर्मा, अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता जयराम प्रसाद व अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।
वहीं संयुक्त सचिव के तीन पद के लिये अधिवक्ता मनोज कुमार, अधिवक्ता संतांष कुमार, अधिवक्ता डा0 संजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा एवं अधिवक्ता संजय कुमार चुनावी मैदान में हैं। मतदान 8 जुलाई को होना निर्धारित है। इन बातों की जानकारी अधिवक्ता संघ के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विपिन कुमार सिहं ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है।
डीएम के जनता दरबार में आये 159 आवेदन
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरवार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में लगभग 159 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, हर घर नल का जल, पेंशन, जन वितरण प्रणाली, सेवा संबंधित शिकायत, सेवान्त लाभ, स्थानान्तरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी के द्वारा कई मामले को आन स्पाॅट निष्पादन किया गया। जिलाधिकारी दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आने वाले आवेदकों को उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि वांछित व्यक्तियों को चिन्हित कर आवास योजना का लाभ दिलायें।
जनता दरबार में आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत आईटी असिस्टेंट ने बताया कि दुर्घटना के कारण चलने-फिरने में काफी कठिनाई होती है, इसलिए नवादा में स्थानांतरित किया जाय। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया कि इसकी जाॅच कर यथा संभव सहायता प्रदान करें। इसी प्रकार जमीन से संबंधित सभी विवादों को समाधान करने के लिए श्री उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता को यथा शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।