Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

12 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

अवैध बालू उत्खनन, भंडारण व परिवहन बदस्तूर जारी

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत राजापुर गांव स्थित माचा जनता हाईस्कूल खेल मैदान से पुलिस ने सुबह अवैध बालू लदे चार ट्रक जब्त किया है। बिहार सरकार के खनन विभाग ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार विगत महीने से तीन महीने तक के लिए बालू घाट से उत्खनन व चालान बंद कर दिया गया है। पुलिस व खनन विभाग के सुस्त रवैए के कारण अवैध बालू उत्खनन बदस्तूर जारी है|

बालू माफियाओं ने कमालुचक सोन नदी घाट से बालू उत्खनन कर राजापुर,मानिकपुर इंगलिशपुर, फूहां, कोल्हरामपुर सहित अन्य कई गांव स्थित हाईस्कूल खेल मैदान बाग बगीचे मे बालू का भंडारण कर ट्रक द्वारा बालू लोडिंग कर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। खनन पदाधिकारी को सूचना मिलते ही चार बालू लदे ट्रक को जब्त कर खानापूर्ति की गयी है।

हालांकि, इसके पहले भी राजापुर गांव स्थित माचा जनता हाईस्कूल खेल मैदान में खनन पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में भंडारण किया बालू जब्त व बालू धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी लेकिन पुलिस बल के हटते ही बालू धंधेबाज अपने कारोबार करने में जुट गए हैं। पुलिस ने राजापुर गांव स्थित माचा जनता हाईस्कूल खेल मैदान में बालू लदे चार ट्रक को जब्त कर वाहन मालिक व बालू धंधेबाजों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

अवैध बालू लदे तीन ट्रक जब्त

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित फूहां एसीपी सिंघला प्लांट के समीप सड़क से स्थानीय पुलिस ने तीन अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया है।

पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन पर शाम होते ही अवैध व ओवरलोड बालू लदे ट्रक का परिचालन शुरू किया जाता है। थाना प्रभारी अभय कुमार ने तीनों बालू लदे ट्रक को जब्त कर खनन विभाग को सौंप दिया है। पुलिस की कार्रवाई से बालू पासिंग गिरोह व वाहन मालिक में अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मचा हुआ था। छापेमारी में निवर्तमान थाना प्रभारी अभय कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

सड़क हादसे में मां व पुत्र की मौत, पांच जख्मी

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत एकौना गांव के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत शेखपुरा जिला के करणडे थानान्तर्गत भिखनी मोड़ के पास एवं ड्राइवर सहित पांच घायल हो गए हैं। सभी घायलों की इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतकों में मदन सिंह की 45 वर्षीय पत्नी पूनम देवी व 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार शामिल है जबकि घायलों में मदन सिंह (48),पुत्री सिमरन कुमारी (24), पुत्री छोटी कुमारी (20) , छोटा पुत्र शिवम कुमार (14), व ड्राइवर कमलेश कुमार ( 45) है।

जब सभी परिवार के सदस्य झारखंड राज्य के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दरम्यान उनकी स्कार्पियो गाड़ी एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चकमा देने के बाद सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई जिसमे पत्नी पूनम देवी व पुत्र मोहित कुमार का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत एकौना गांव निवासी स्व0 उपाध्याय सिंह के पुत्र मदन सिंह आरा नगर थानान्तर्गत गौसगंज मुहल्ले में अपना मकान बनाकर रहते| वह लकड़ी का कारोबार कर अपने परिवार के भरण पोषण करते थे|

भोजपुर जिलाधिकारी ने किया कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण

आरा : आज भोजपुर जिलाधिकारी राज कुमार ने इवीएम गोदाम/ प्रखंड कार्यालय, आरा सदर/ अंचल कार्यालय आरा सदर/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरा सदर/ महिला हेल्पलाइन/ बाल संरक्षण इकाई, भोजपुर आदि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया| अंचल कार्यालय में संधारित उपस्थिति पंजी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे 4 कर्मी यथा कामेश्वर प्रसाद, लिपिक, मोहम्मद फ़िरोज़ आलम, अमीन, संजीव कुमार, अमीन एवं माधव प्रसाद, जीप चालक अनुपस्थित पाए गए| सभी अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन की कटौती की गयी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरा सदर का औचक निरीक्षण किया गया| उपस्थिति पंजी की गयी जिसमे सत्य प्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ अंकिता सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, सपना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी, मंजीत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी आदि अनुपस्थित पाए गए| इस सभी चिकित्सकों से कारणपृच्छा करते हुए इनके वेतन से मानदेय की कटौती की गयी। इसी प्रकार प्रखंड कार्यालय में ऋषि केमनियाँ, कार्यापालक सहायक, रवि कुमार कार्यपालक सहायक, संतोष कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर, अनंत कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए| उक्त सभी कर्मियों के एक दिन के मानदेय की कटौती की गयी।

बाल संरक्षण इकाई, भोजपुर का औचक निरीक्षण किया गया| उपस्थिति पंजी की जांच की गयी| जिसमे सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अभिमन्यु, बाल संरक्षण पदाधिकारी, सीमा कुमारी, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी, सुनीता कुमारी, आउटरीच वर्कर एवं कुमारी मंजुला सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता अनुपस्थित पाए गए| इन सभी के वेतन से एक दिन के वेतन कटौती/ मानदेय कटौती की गयी।

सर्प दंश से युवक की मौत

आरा : भोजपुर के एक युवक की सर्प दंश से पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज़ के दौरान मौत हो गयी| मृतक की पहचान जगदीशपुर थानान्तर्गत मेदापुर गाँव में सरल सिंह का पुत्र उत्तम कुमार है।

बताया जाता है कि भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानान्तर्गत मेदापुर गाँव में कल रात सोते वक्त उत्तम कुमार को सांप ने काट लिया| उसे तुरंत ही आरा सदर अस्पताल लाया गया उसे गंभीर हालत में पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया पर आज सुबह वहां पर इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट