12 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

अखंड कीर्तन को ले श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

नवादा : अनावृष्टि को देखकर किसान व ग्रामीण चिंतित हैं, वर्षा नहीं होने से धान की रोपनी शुरू नहीं हुई है। अषाढ़ माह बीतने में मात्र दो दिन ही शेष रह गया है। आसमान में काले काले बादल छाये हुए है, धरती तप्त हो रही है। लेकिन भगवान इंद्रदेव की कृपादृष्टि नहीं हो पायी है, ऐसे में भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए 24 घंटे का अखंड कीर्तन जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के गोतरायन गांव में सोमवार से श्रद्धाभाव के साथ शुरू हो गया ताकि अच्छी वर्षा हो,और खेतों में धान का पौधरोपण कर अच्छी उत्पादन किया जा सकें। कार्यक्रम का आयोजन गांव में स्थित देवी मंदिर में किया गया है।

ग्रामीणों ने अखंड कीर्तन को लेकर सुबह में कलशयात्रा निकाली। इसके पहले ग्रामीण व श्रद्धालुओं ने पूरे गांव की परिक्रमा किया। उसके बाद पुरोहित पंडित गजानन्द पांडेय, पंडित राजकुमार पांडेय के अलावा आयोजक मंडल के सदस्य शम्भू प्रसाद, शैलेन्द्र प्रसाद, धनन्जय कुमार के अलावा अन्य ग्रामीणों के साथ सैकड़ों की तायदाद में महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर निकले और गांव के निकट ढाढर नदी में विधिवत मंत्रोचारण कर जल भराई की।

swatva

तदोपरांत कलश मंदिर परिसर में रखकर पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शरू हो गया। श्रद्धालुओं ने तनम्यता के साथ हरे रामा, हरे कृष्णा उद्घोष करने में लीन हो गये। जिससे सारा वातावरण भक्तिमय होता रहा। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार को हवन पूजा व भंडारे के साथ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर गांव में लहसुन, प्याज के अलावा मांसाहारी भोजन वर्जित रखा गया है।

कहा गया कि भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के साथ गांव, परिवार, समाज, राष्ट्र में सुख, समृद्धि, आरोग्यता की कामना के लिए अखंड कीर्तन श्रद्धा व उत्साह से किया गया है। मौके पर चमारी महतो, जगदेव महतो, जयराम प्रसाद,रामाशीष शर्मा, प्रमोद कुमार, आजाद कुमार, अरविंद कुमार, मनोज शर्मा, सुदामा पांडेय, मिथिलेश पांडेय, अजित पांडेय समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

सुखाड़ के डर से सहमे किसान, सूखने लगे धान के बिचड़े

नवादा : जिले के किसान संभाव सुखाड़ की आशंका से चिंतीत हैं।ऐसा वर्षा नहीं होने के कारण हो रहा है। हालत यह है कि भीषण गर्मी से पृथ्वी तप्त हो रही है, नदियां सुखी पड़ी हुई है। आसमान से आग के गोले भरस रहें है। पुनर्वसु नक्षत्र भी छः दिन बीत लेकिन भगवान इंद्र का नजर अभी भी किसान भाइयों के तरफ नहीं खुला है। इस समय तक सभी किसान अपने खेतों में धान की रोपनी कार्य में लगे रहते थे।लेकिन इस वर्ष प्रकृति की मार के सामने सब बेबस नजर आ रहे हैं।

वर्षा का नहीं होना और भीषण गर्मी के कारण किसान खेत के तरफ जाना भी मुनासिब नहीं समझ रहा है। भीषण गर्मी के कारण धान का बिचड़ा भी सुखना शुरू हो गया है। खेतों में भी दरारें पड़ने लगी है।किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई पड़ रहा है।यदि एक सप्ताह तक वर्षा नहीं होता है तो अधिकांश धान का बिचड़ा रोपाई से पहले पूर्णरूपेण सुख जायेगा।

वर्षा हो इसके लिए कई गांवों में अखंड कीर्तन व पूजा पाठ किया जा रहा है,ताकि इंद्र भगवान खुश हों और वर्षा होना शुरू हो जाय।लेकिन हालत फिलहाल वही बनी हुई है। रोहणी नक्षत्र में वर्षा हुआ था।तब किसानों में उत्साह देखा गया था।उस समय सबको लगा था कि इस साल वर्षा अच्छा होगा और धान का फसल भी अधिक उत्पादन होगा। लेकिन, आद्रा और पुनर्वश नक्षत्र में वर्षा नहीं होने से किसान मायूस दिखने लगे हैं।

वर्षा के अभाव में खेतों में दरारें पड़ना शुरू हो गया है। किसान अनिल सिंह, जयराम सिंह, रविंद्र सिंह ने बताया कि मक्का, अरहर और सब्जी का फसल नहीं लगा है, जिससे किसानों को अपूरणीय क्षति हुई है। कहा गया ऐसे में किसानों का आर्थिक रीढ़ टूट गया है।इस समय सभी किसानों के खेत में सब्जी, मक्का, अरहर का फसल लहलहाता था,लेकिन वर्षा नहीं होने के कारण नहीं लग सका।जिससे किसानों को सालों भर सब्जी और दाल थाली से गायब रहेगा।

डीजल तेल का कीमत जब कम रहता था, तो लोग पटवन करके भी खेती कर लेते थे।लेकिन अब किसानों में डीजल चलाकर खेती करने की हिम्मत नहीं है। जिले में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है।इन दिनों बिजली रानी भी किसानों से रूठ गई है।किसानों को छिटपुट बिजली मिलने से कृषि कार्य संभव नहीं दीख रहा है।ऐसे हालात में अकाल होने की सम्भावना बनी हुई है।

ई दारोग़ा हैं बहुते गालीबाज, थाना आएगा तो पटककर मारेंगे, इतना पर ही नहीं आगे और भी…

नवादा : नगर थाना में पदस्थापित एक दारोगा जी बहुते गाली बकते हैं, थाना आने वालों को पटककर मारने की बात करते हैं, अपशब्दों की ऐसी बौछार करते हैं कि सुनने वाले शर्मा जा रहे हैं। दारोगा जी का गाली मोबाइल में रिकार्ड हो गया है। पीड़ित ने बात को बड़े साहब तक पहुंचा दिया है। सप्ताह बीत गया, कार्रवाई होनी बाकी है। इस बीच घटना को दोहरा दिया गया। पीड़ित पक्ष एक पत्रकार हैं।

आम तौर पर पुलिस की पब्लिक में ऐसी ही छवि होती है। लोग थाना जाने से यूं ही नहीं कतराते हैं। हां, दलाल किस्म के लोगों की पूछ- पहुंच होती है। दलाल का काम क्या होता है बताने की जरूरत नहीं है। हम मुद्दे की बात पर लौटते हैं। वाकया 5 जुलाई की बताई जा रही है। पत्रकार महोदय थाना पहुंचते हैं, देखते ही दरोगा जी फट पड़ते हैं, मनभर गलियाते हैं, थाने से भगा देते हैं,अपभ्रंश शब्दों की बौछार के बीच पत्रकार बेचारे वापस लौट जाते हैं।

वर्दी के नशे में चूर दरोगा जी को यह इल्म तनिक भी नहीं रहा कि सामने वाला पत्रकार है, उनके अनुशासन की प्यार भरी भाषा मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली गई है। कुछ दिनों पूर्व की बात है, एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। उनकी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। तब मीडिया की ओर से यह सवाल पूछा गया था कि आज का थाना-पुलिस खौफ का पयार्यवाची बनता जा रहा है, पुलिस का पब्लिक से मित्रवत व्यवहार हो इसके लिए आप क्या करेंगे? उनका जवाब था कि सरकार के बहुत सारे दिशा निर्देश हैं, उसका अनुपालन होगा। जवाब संतोषजनक था, लेकिन इस प्रसंग ने उनके संदेश को झुठला दिया है।

अब पीड़ित पत्रकार की बात करें तो उनका कहना है कि आपराधिक गतिविधियों पर निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने से कुपित होकर ऐसा किया गया है। सही खबर लिखने वालों पर थाने के बाबू लोगों की वक्र दृष्टि रहती है। थाना के कुछ अफसर दलालों को ही प्रश्रय दिया करते हैं, हमारे जैसे लोग के थाना जाने का मतलब ही होता है कबाब में हड्डी। बात बस इतनी भर है। पत्रकार हिमांशु कुमार सिन्हा थे और दारोगा जी विनोद कुमार सिंह। हालांकि हम इस बातचीत की रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करते हैं। जो भी लिखा जा रहा है पीड़ित के शिकायतों का आधार है। दारोग़ा जी का पक्ष लेने का प्रयास हुआ, लेकिन संभव नहीं हुआ।

कुल मिलाकर इस प्रसंग से यह साबित होता है कि पुलिस कप्तान के निष्पक्ष और पारदर्शी पुलिसिंग के अभियान में उनके मातहत ही रोड़ा बन रहे हैं। जरूरत है ऐसे अफसरों के काम-व्यवहार पर निगरानी और कार्रवाई की। ऐसा नहीं हुआ तो अपराध पर लगाम कसना मुश्किल होगा। दो दिनों पूर्व ही एक ही दिन में 3 बाइक की चोरी नगर के विभिन्न इलाके से हुई।

सवाल है कि किसी को गाली बकने से अपराध रुकेगा। ये गाली बकने वाले अफसर की अपराध रोकने में क्या भूमिका रही है, सवाल मीडिया और पब्लिक पूछेगी ही, और जवाब गालीबाज दारोगा दें या न दें, ऊपर के पदाधिकारियों को तो देना ही होगा। आखिर, तनख्वाह पब्लिक टैक्स का ही लेते हैं। सिर्फ टाइम पास, दोहन, शोषण करने भर के लिए ये लोग यहां नहीं हैं। हां, अंत में एक बात और बता दें कि थाना तो नवादा के लोगों का ही है।

बालू माफियाओं का शिकायत करना युवक को पड़ा महंगा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलना गांव में बालू माफियाओं का शिकायत करना युवक को महंगा पड़ा. सोमवार की दोपहर अधिकारी के जाते ही जानलेवा हमला किया गया। जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। सूचना थाना को दी गयी है। जख्मी कन्हैया जी पिता स्व मोहन सिंह का आरोप है कि गांव के बगल खुरी नदी से गांव के ही बालू माफियाओं द्वारा बालू की चोरी कर बिक्री के साथ भंडारण किये जाने की सूचना डीएम समेत अन्य अधिकारियों को दिया था। सोमवार की दोपहर खनन निरीक्षक गांव आये तथा मुझे आने की सूचना दी।

अधिकारियों व पुलिस जवानों को देख सभी फरार हो गये। अधिकारियों के वापस लौटते ही बालू माफिया गांव के ही केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान विकास कुमार व मन्टुन कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह, सुली सिंह, प्रभात कुमार व शेरु पिता मिथलेश सिंह जैसे ही घर से बाहर निकल कर अकबरपुर जाने की तैयारी कर रहे थे लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में ग्रामीणों को दौड़ते देख गले के सोने का चेन छिन हवाई फायरिंग करते फरार हो गये।

पुलिस पदाधिकारियों के बकरीद व पुलिस आईजी के ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण फिलहाल मामले की जांच आरंभ नहीं की जा सकी है। ग्रामीणों के अनुसार रामस्नेही सिंह के संरक्षण में कुलना गांव में बालू माफियाओं द्वारा शाम ढलते ही बालू की चोरी आरंभ हो जाती है. ग्रामीणों द्वारा सूचना के बावजूद माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ता जा रहा है।

परिवार नियोजन की सफलता और जागरुकता को ले निकाली रैली

नवादा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता को ले पापुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया , जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, मध्य विद्यालय अकबरपुर के बच्चों द्वारा मिलकर लोगों में जागरुकता लाने को ले रैली निकाली । रैली पीएचसी अकबरपुर से निकाली गई। रैली को सिविल सर्जन डा. निर्मला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली अकबरपुर बाजार, पांती, पचरुखी, मुस्लिम टोला में जाकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चे हाथों में तख्तियां लिये हुए थे। तख्तियां में परिवार नियोजन को अपनाओ, हम दो हमारे दो, छोटा परिवार सुखी परिवार आदि नारे लिखे हुए थे। रैली पापुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया के प्रखंड सलाहकार शीला कुमारी के नेतृत्व में निकाली गई। मौके पर एसीएमओ पप्पु कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राजीव कुमार समेत विद्यालय के बच्चे , जीविका और आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।

नुक्कड़ नाटक के बाद लोगों को दिलायी जा रही शराब सेवन न करने की दिलायी जा रही शपथ

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बाल विवाह, दहेज प्रथा, मद्यनिषेध जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय, नवादा के सौजन्य से 14 दिनों से लागातार जिले के चयनित पंचायतों के महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। नरहट प्रखंड के पुन्थर, जमुआरा तथा कोनीवर पंचायत में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से संबंधित गीत-संगीत, नाट्य, हास्य-परिहास के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि दहेज प्रथा व बाल विवाह समस्या तभी दूर हो सकती है जब तक हमलोग जागरूक होंगे। लड़की की शादी 18 व लड़के की शादी 21 वर्ष के बाद ही करनी चाहिए। कम उम्र में शादी करने से जच्चा-बच्चा के जान को हमेशा खतरा बना हुआ रहता है। कम उम्र में लड़का हो या लड़की उसकी शादी कराना कानून अपराध भी है और कम उम्र में शादी कराने वाले ऐसे लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है। अगर लोग चोरी छिपे भी शराब का सेवन करते हैं तो उन्हें जेल तो जाना ही पड़ेगा साथ ही उसका घर परिवार भी उजड़ जाएगा। नुक्कड़ नाटक के उपरांत लीडर विनोद कुमार सिंह के द्वारा संकल्प दिलाया गया कि न शराब का निर्माण करूॅगा, न बेचूंगा और न सेवन करूंगा और न दूसरे को करने दूंगा। इसके सेवन से नाना प्रकार की बीमारियां और घरों में पारिवारिक कलह आदि होता है। यह बीमारियों का जड़ भी है।

“कुछ पल का नशा, जीवन भर की सजा’’

बिहार राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके लिए टोल फ्री नंबर है 15545 या 1800 345 6268 अथवा 100 नंबर डायल कर सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वालों का नाम पता गुप्त रखी जाएगी। नाटक के लीडर विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार, विक्की, राजकुमार, रंजीत, मुन्नी कुमारी, सपना, निक्की, शंकर पाण्डेय आदि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जीविका कर्मियों को किया सम्मानित

नवादा : दिनांक 12 जुलाई 2022 को प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका, नवादा सदर में पारिवारिक आहार विविधता अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 ग्राम संगठन, 3 सी एन आर पी एवं तीन सामुदायिक समन्वयको को सम्मानित किया गया। जीविका द्वारा सभी ग्राम संगठनों में पारिवारिक आहार विविधता अभियान का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को एनीमिया से बचाना एवं बच्चों में कुपोषण दूर करना है। ग्राम संगठन स्तर पर तीन प्रकार के लाभार्थी जैसे गर्भवती, जन्म से 6 माह के बच्चों की मां तथा 7 से 23 माह के बच्चों की मां की सूची बनाई गई है।

तदोपरांत सभी लाभार्थियों के घर में जाकर आहार विविधता के महत्व को बताया गया। इस हेतु सभी लाभार्थियों के घर में एक स्टीकर चिपकाया गया जिसमें खाद्य समूह के महत्व को बताया गया है ताकि प्रत्येक दिन के खाने में विविधता लाई जा सके। मौके पर पंचम कुमार दांगी जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, दीपक कुमार प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण, प्रियंका श्यामल, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका, नवादा सदर, कुमारी अदिति सिन्हा, प्रशिक्षण अधिकारी, पुष्पा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक सहित प्रखंड स्तरीय अन्य कर्मी उपस्थित थे।

अमन राज को आईआईटी में मिली सफलता, मां-पिता खुश

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के बेरौटा गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र अमन राज ने आईआईटी को क्रैक कर मां-पिता और घर-परिवार का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामनेशन 2022 में 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस सफलता से अमन राज के स्वजनों एवं गांव में खुशी का माहौल है। पिता संजय सिंह एवं माता कुसुम देवी ने बताया कि अमन पढ़ने में बचपन से ही तेज है। उसको सादगी पसंद है। अमन वेस्ट बंगाल जेईई एक्जाम में भी 526 रैंक लाकर सफलता हासिल कर चुका है।

पिता कहते हैं कि अमन हमेशा ऊंचा मुकाम पाने के लिए प्रयासरत रहा। उच्य शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए एनटीए का ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम दिया जिसमें सफलता।मिली। एनटीए मेंस में 99.75 प्रतिशत अंक लाकर अमन काफी खुश हैं। यह श्रेय अपने माता-पिता के भरोसे को दिया है। अमन के इस उपलब्धि पर पूर्व उपमुखिया वीरेंद्र सिंह, कृष्णकांत सिंह, शिक्षक दीपक कुमार, किसु, किटू ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि अमन मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आते हैं। पिता खेतबारी करते हैं, मां गृहिणी हैं।

बाइक के साथ 60 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा मोड़ के समीप पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 60 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को बरामद किया।बरामद बाइक का नंबर TS25D /8665 है।यह जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि एक शराब धंधेबाज बाइक पर शराब लेकर कहीं पहुंचाने जा रहा है।

गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा पंडपा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग का कार्य शुरू किया गया।इसी बीच बाइक पर शराब लेकर धंधेबाज पहुंच रहा था। इस बीच दूर से ही धंधेबाज ने पुलिस को देखकर बाइक छोड़ कर भाग निकला।लेकिन भागने के क्रम में उसका मोबाइल गिर गया।जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया।

मोबाइल के आधार पर आशीष कुमार पिता नरेश प्रसाद,ग्राम मोरबा,थाना फतेहपुर,जिला गया का निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जिसका कांड संख्या 207/22 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here