विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल में मेले का आयोजन
मधुबनी : 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सोमवार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू किया गया, जो 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों से संबंधित मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नियोजन से संबंधित सामग्री कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा, माला-डी सहित अन्य साधनों के स्टाल लगाए गए तथा लाभार्थियों के बीच उचित परामर्श देकर वितरित किए गए। “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय”, थीम पर यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
वहीं इस दौरान एक भी इच्छुक और योग्य लाभार्थी इस पखवाड़े की सुविधा से वंचित नहीं रहें। इसको लेकर आशा के द्वारा जागरूकता फैलाई गयी है। 27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दंपति संपर्क पखवारा का आयोजन किया गया, जिसके तहत योग्य दंपति को बंध्याकरण के लिए जागरूक किया गया। योग्य दंपति को अस्पताल लाकर बंध्याकरण कराया जाएगा।
दो बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रहने से जच्चा और बच्चा, दोनों स्वस्थ रहता है
एसीएमओ डॉ० आर. के. सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत जिले के एक बच्चे वाले दंपत्ति की काउंसिलिंग की जा रही है। उन्हें दूसरे बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रखने की सलाह दी जा रही है। दो बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रहने से जच्चा और बच्चा, दोनों स्वस्थ रहता है। बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की बीमारी से वह लड़ने में सक्षम होता है। साथ ही नवविवाहिताओं को पहले बच्चे की योजना 20 साल के बाद ही करने की भी सलाह दी जा रही है।
महिला के मुकाबले पुरुष की नसबंदी ज्यादा आसान है
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कि महिला के मुकाबले पुरुष की नसबंदी ज्यादा आसान है और इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। इसलिए लोग अपने अंदर से डर को निकालें और पुरुष नसबंदी के लिए आगे आएं। परिवार नियोजन के कई फायदे हैं। छोटा और सुखी परिवार रहने से न सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि परिवारों को आर्थिक सुविधा भी मिलती है।
मेले में परिवार नियोजन की जागरूकता के साथ सामग्री का वितरण
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों में लगे मेले के स्टॉलों पर लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित अस्थाई सामग्री दी गई। कंडोम, कॉपर-टी और अंतरा का वितरण किया गया। लोगों को परिवार नियोजन में इसका इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया। उन्हें समझाया गया कि इससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसलिए परिवार नियोजन को लेकर निःसंकोच इसका इस्तेमाल करें।
पखवाड़ा के दौरान वैकल्पिक उपायों की भी जानकारी दी गयी। ताकि अगर कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन को अपनाने के लिए इच्छुक है किन्तु, उनका शरीर ऑपरेशन के लिए सक्षम नहीं है, तो ऐसी महिला को वैकल्पिक व्यवस्था में शामिल कंडोम, काॅपर-टी, छाया, अंतरा समेत अन्य उपायों को अपना सकती हैं। वहीं, उन्होंने बताया की वैकल्पिक उपाय भी पूरी तरह सुरक्षित है। मेले में एसीएमओ डॉ० सुनील कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, परिवार नियोजन समन्वयक कुमारी सुरभि सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
मनरेगा योजना के तहत लगाये गये पौधे सुख रहे, मनरेगा विभाग की खुल रही पोल पट्टी
मधुबनी : सरकार व पर्यावरण विभाग हरियाली को लेकर सजग है। इसके लिए कई कदम उठाए गये हैं। इसी के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मनरेगा योजना के तहत भी पौधे लगाये जाने का काम अभी भी जोड़ो पर है, लेकिन कई जगह लगाये गये पौधे की उचित देखभाल नहीं किये जाने से वृक्षारोपण कार्यक्रम दम तोड़ती नजर आ रही है।
ऐसा ही एक मामला प्रखंड कार्यालय परिसर का है, जहां प्रखंड प्रशासन की शिथिलता से मनरेगा योजना से लगाये गये पौधे देख रेख के अभाव में सुखने लगे हैं। स्थल पर दर्जनों की संख्या में पौधे सुख गये हैं, जिस जगह पेड़ सूख गया था। उस खाली स्थान पर सुने-सुने से लग रहे है।
अवारा पशु का चारागाह बनकर रह गया है, जबकि यह योजना 20-21 का है। वन पोषक चार है यहां, जिन्होंने चार सौ पेड़ लगाये गये थे। जिस मद में अब तक दो लाख छ हजार आठ चौंतीस रूपये खर्च किये जा चुके है। इस बबात मनरेगा पीओ आलोक कुमार से फोन पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई, मगर संपर्क नहीं हो सका।
माननीय न्यायायलय में लंबित मामलों को पूरी गंभीरता से ले पदाधिकारी : उप विकास आयुक्त
मधुबनी : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय एवं विकासात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी वादों में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने की प्रगति काफी धीमी है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि हर हाल में सर समय प्रति शपथ पत्र दाखिल करें।
उन्होंने प्रभारी उन्होंने उप समाहर्ता जिला विधि शाखा को निर्देश दिया कि सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए की लंबित सूची प्रत्येक गुरुवार को ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित अधिकारी द्वारा कृत कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन शुक्रवार को जिला विधि शाखा को भेज सकें। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए उसका ससमय निष्पादन हेतु सभी आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में मुआवजा का भुगतान शीघ्र करें एवं हिट एवं रन के मामले में मुआवजा की राशि संबंधित इंश्योरेंस कंपनी से प्राप्त करें और आवश्यकता अनुसार मामला ट्रिब्यूनल को भी भेजें। नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अभी भी काफी संख्या में वाद लंबित हैं।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद नीलाम पत्र पर अधिकारियों द्वारा वादों के निष्पादन में अपेक्षित अभिरुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय नीलाम पत्र वादों का निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियो से कहा कि जनहित में सभी कार्यों का ससमय निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी चाहिये।
उन्होंने आरटीपीएस, सूचना का अधिकार व सेवांत लाभ आदि मामलों की भी गहन समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मी के रिटायर्ड होने पर किसी भी परिस्थिति में उनका सेवांत लाभ ससमय दे दिया जाना चाहिए। यदि किसी कर्मी पर बकाया राशि का मामला लंबित हो तो उतनी ही राशि की निकासी रोकते हुए शेष राशि का विधिवत लाभ उन्हें मुहैया करा दिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यायालय में लंबित मामले, आरटीपीएस, मानवाधिकार से सबंधित मामले आदि का भी विस्तृत समीक्षा किया एवं सबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उक्त बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार,वरीय उप समाहर्ता, विकास कुमार सहित, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी अश्वनी कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
गिरिजा माई मंदिर व मनोकामना मंदिर का की गई साफ सफाई
मधुबनी : भगवान भोलेनाथ का पवित्र श्रावण मास के मद्देनजर कार्मेश्वर् मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में विभिन्न शिवालयों में स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के फुलहर गिरिजा माई मंदिर व कमतौल स्थित मनोकामना महादेव स्थान परिसर का साफ सफाई किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने पूरी निष्ठा के साथ मंदिर परिसर का साफ सफाई की, उसके बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर पंडित चंदेश्वर बाबा ने कहा कि श्रावण मास शुरू होने वाली है, जहां मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहेगी, इसलिए साफ सफाई भी जरूरी है। जिसको लेकर हमारी संस्था की ओर से बारी बारी से सभी धर्मस्थलों में स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूं तो कई संगठनों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है, लेकिन धर्मस्थलों का साफ सफाई की ओर किसी का ध्यान नही है।
इसलिए हमारी संस्था का मुहिम है कि सभी धर्मस्थलों को साफ सफाई किया जाय, ताकि मंदिरों का वातावरण स्वच्छ हो सकें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के बिना स्वच्छ जीवन का कल्पना भी बेकार है। इस अभियान का उद्देश्य है कि स्वक्षता के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाय। वहीं संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यो को लोगों ने जमकर सराहना की।
इस मौके पर अध्यक्ष सह संस्थापक पंडित चंदेश्वर बाबा, सचिव झोली यादव, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, श्याम यादव, शैलेंद्र कुमार, शंभू यादव, राजेश यादव, पूनम कुमारी, सीता कुमारी, रामपदार्थ महतो, बालेश्वर ठाकुर, कारी यादव, शंभू यादव, प्रो० बिरेंद्र यादव, सुधीर कुमार, आनंद राय, विजय यादव, अशोक दास, श्याम यादव, उपेंद्र कुशवाहा, भोला नाथ साह, शंभू यादव, शंकर यादव, राम हरदय महतो, चंद्रदेव यादव समेत कई सदस्यों ने भाग लिया।
शराब के नशे में दरभंगा के चार युवक गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने शराब के नशे में चार युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत लक्ष्मी सागर गांव निवासी प्रिंस कुमार, दीपक कुमार एवं केवटी थाना क्षेत्र के हरिश्चंद्र यादव व मुकेश कुमार यादव के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई युगेश्वर सिंह सशस्त्र बल के साथ संध्या गस्ती पर निकले हुए थे। इसी क्रम में बेता परसा गांव के समीप एनएच-227 पर वाहन चेकिंग के दौरान चारो युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारो युवक को चिकित्सीय पुष्टि के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
4 बाइक सहित सोलह सौ बोतल नेपाली देसी शराब जब्त
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ बलुआ टोला में संध्या गश्ती के दौरान 4 बाइक सहित 1624 बोतल देसी नेपाली देसी शराब जब्त किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया रविवार की देर शाम संध्या गस्ती में मैं स्वयं था।
कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ बलुआ टोल नहर मोड़ के पास जयनगर से राढ़ की ओर जाने वाली सड़क में एक साथ चार बाइक पर बोरी लदा हुआ जाते हुए देखा संदेह होने पर जब उसका पीछा किया, तो आगे जाकर चारों बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। जब चारों बाइक पर की पर लदे बोरी की तलाशी ली गई, तो आठ बोरी में 1624 बोतल यानी 488 लीटर नेपाली देसी शराब पाया गया। बाइक सहित शराब को जब्त कर कलुआही थाना लाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव के बयान पर अज्ञात बाइक शराब तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज की गई है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट