सोनिया-राहुल के समर्थन में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम का पुतला फूंका
नवादा : ईडी द्वारा राहुल गांधी से लगातार की जा रही पूछताछ के खिलाफ नवादा में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने नवादा नगर की सड़कों पर विरोध मार्च निकाला और पीएम नरेंद्र मोदी का प्रजातंत्र चौक पर पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के साथ ज्यादती की जा रही है। 20 घंटे की पूछताछ, डेट पर डेट देकर अकारण परेशान किया जा रहा है। इस प्रकार का रवैया आगे भी जारी रहा तो सड़कों पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कार्यकर्ता कुछ भी करने को तैयार हैं। इसके पूर्व जवाहर नगर स्थित कार्यालय से कार्यकर्ता पार्टी का झंडा-बैनर लिए कार्यकर्ता निकले और शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रजातंत्र चौक पर पहुंचे और पीएम का पुतला जलाया। मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, एजाज अली मुन्ना, प्रमोद कुमार, मनीष सिंह सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।