नवादा में बबाल जारी, थाना, सीओ समेत कई निजी वाहनों के शीशे तोड़े

0

– पुलिस ने चटकायी लाठियां, कई गिरफ्तार

नवादा : जिले में तीसरे दिन भी अग्निपथ स्किम को लेकर छात्रों का बबाल जारी रहा। जिले के हिसुआ के विश्व शांति चौक पर आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बबाल काटा। उसके बाद उग्र छात्र तिलैया जंक्शन पहुंच कर टायर जलाकर विरोध किया, पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. गया-किउल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों प्रभावित रहा।

swatva

दूसरी ओर नारदीगंज बाजार में उपद्रवियों ने जमकर बबाल काटा। कहुआरा मोड़ के पास पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तो सीओ का वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया. इस क्रम में कई निजी वाहनों के शीशे तोड़ डाले। सूचना के आलोक में पहुंचे सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती व सदर एसडीपीओ उपेन्द्र कुमार ने स्वाट बलों के साथ पहुंच उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस क्रम में दर्जन भर उपद्रवियों को हिरासत में लिया।

बता दें इसके पूर्व गुरुवार को नवादा में वारिसलीगंज भाजपा विधायक अरुणा देवी पर जानलेवा हमला कर भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर ट्रेन पर पथराव कर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बबाल थमने के बजाय दिनों दिन बढता जा रहा है। प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने की अपील का उपद्रवियों पर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here