लोक कला की प्रासंगिकता विषयक संगोष्ठी आयोजित
आरा : भिखारी ठाकुर की 51वी पुण्य तिथि पर भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले पटेल बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर ‘लोक कला की प्रासंगिकता’ विषय पर आधारित एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसकी अध्यक्षता कवि जनार्दन मिश्र ने एवं संचालन भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के अध्यक्ष सह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने किया।
विषय प्रवर्तन करते हुए पत्रकार सह रंगकर्मी अरुण प्रसाद ने कहा कि जमाने के हर दौर में लोक कला की उपयोगिता प्रासंगिक रही है। जनता के हितों को लेकर की गई इसकी शुरूआत अब बाजार का भी एक सशक्त माध्यम बनती जा रही है। वक्ताओं ने गुलामी के दौर में लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की रचनाओं को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ शुरू किए सांस्कृतिक आंदोलन का कारगर हथियार बताया। साथ ही वर्तमान समय में लोक कला को और समृद्ध करने की आवश्यक्ता बताई।
वक्ताओं ने भोजपुरी भाषा को सरकारी मान्यता दिलाने से लेकर उसे और सशक्त बनाने पर बल दिया। साथ ही इस मामले में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपेक्षापूर्ण नीति की निंदा करते हुए भोजपुरी भाषा से जुड़े संगठनों की संयुक्त पहल की आवश्यक्ता बताई। संबोधित करने वालों में डा. अरविंद राय, कृष्ण यादव कृष्णेंदु,राजेंद्र राय, गायक धनी पांडेय, दिनेश प्रसाद सिन्हा, डा. कुमार शीलभद्र, बाल्मीकि शर्मा आदि शामिल थे। इस मौके पर अमरेश कुमार सिंह, डा. सत्येंद्र कुमार विष्णू, रामजी प्रसाद, राम लखन प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बकरीद को लेकर शहर में फ्लैग मार्च
आरा : बकरीद पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान से एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जो आरा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर होते हुए निकाला गया। मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने बकरीद को शांति के साथ मनाने का आग्रह किया।
कोई व्यवधान उपद्रवी असामाजिक तत्वों द्वारा डाला जाता है तो इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ बकरीद मनाये| भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार और एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में बकरीद मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। शांति स्थापित करने को लेकर फ्लैग मार्च में भोजपुर एएसपी, एसडीएम डीडीसी विभिन्न थाने की पुलिस पदाधिकारी थाना अध्यक्ष एसडीओ सहित सभी वीडियो मौजूद रहे।
सर्पदंश से एक युवती की मौत
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत गुंडी गांव में सर्प दंस से एक युवती की मौत हो गई है। मृतिका गुंडी गांव निवासी त्रिवेणी पासवान की पुत्री (14) वर्षीय चंदा कुमारी बताई गई है। परिजनों के मुताबिक गांव में ही एक नया मकान बना हुआ है जिसमें रात्रि में सोई हुई थी।
सुबह में बिछावन से उठने पर युवती ने बताया कि उसका चकरा व मुंह सुख रहा है। परिजनों ने तुरंत उसे आरा सदर अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। हालांकि परिजनों ने मृतक युवती का शव का पोस्टमार्टम अपने स्वेच्छा नहीं करा अपने घर ले गए।
लोडेड देशी कट्टा के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत कोइलवर – बक्सर तटबंध सड़क मार्ग पर सिरिसिया गांव के पास पुलिस ने छापेमारी कर एक बाइक सवार युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ एक बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार युवक बड़हरा गांव निवासी दूधनाथ राय का पुत्र अमरजीत राय उर्फ पप्पू राय बताया जाता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित बाइक से बबुरा की तरफ से सीरिसियां बांध की ओर लोडेड देशी कट्टा के साथ किसी तरह की घटना को अंजाम देने उक्त सड़क मार्ग से बड़हरा के तरफ जा रहा है| सूचना मिलते ही पुलिस उस सड़क मार्ग पर गश्ती बढ़ाने के साथ उस आरोपित को बाइक सहित लोडेड कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
भारतीय स्टेट बैंक ने रात्रि चौपाल का किया आयोजन
आरा : आरा बड़हरा प्रखंड अंतर्गत मथवलिया गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरा शाखा के द्वारा रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के कर्मचारियों ने ग्राहक व किसानों को केसीसी लोन, ट्रैक्टर लोन,कृषि लोन, सुकन्या समृद्धि योजना,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना एवं किसान सम्मान योजना के तहत विस्तृत जानकारी के साथ ही किसानों से अपना सिविल स्कोर सुधारने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथवलिया में वृक्षारोपण एवं भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरा शाखा सीएसआर के तहत लगभग दो सौ बच्चों को स्कूल बैग टिफिन बाक्स एवं पानी बोतल का वितरण क्षेत्रीय व्यवसाय आरा कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक शेखर के द्वारा किया गया। इस मौके पर सैकड़ों स्कूली बच्चे, शिक्षक, ग्राहक व किसान सहित दर्जनों बैंक कर्मचारी मौके पर उपस्थित हुए।
आजादी के अमृत महोत्सव के साथ अभाविप ने भी 75 वें साल में किया प्रवेश
आरा : महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के राष्ट्रीय छात्र दिवस पर भारत की महान संस्कृति और गौरवशाली परंपरा को अक्षुण्ण रखने के प्रति संकल्पित, संस्कारित और राष्ट्रभक्त छात्र – युवा शक्ति का प्रतीक, विश्व के सबसे बड़े और प्रभावशाली छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 74 वें स्थापना दिवस “राष्ट्रीय छात्र दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर अभाविप के झंडा तोलन करते हुए नगर उपाध्यक्ष प्रोफेसर गौतम कुमार ने बताया कि “संगठन तंत्र की शक्ति ही वैभव का चित्र सजाती है। आज हम गौरवान्वित है कि मैं भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक छोटा सा सिपाही हूं। विभाग संयोजक डॉक्टर राम नारायण मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही ‘तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे’ के जयघोष के साथ आज 74 साल की बेमिसाल यात्रा पूरी की है| इस दौरान हमने अनेक आंदोलन देश हित में बदलाव के लिए किए और उसका हम सभी को परिणाम भी मिला है।
आज हम सभी जानते हैं कि धारा 370 खत्म हो गयी जिसकी नींव हम लोग ने रखी थी| आज जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर झंडा बड़े शान के साथ फहर रहा है यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। लेकिन जिस समय झंडा को अपमानित किया जाता था उस समय सबसे पहले विद्यार्थी परिषद लाल चौक पर झंडा फहराने का काम करता था। विश्वविद्यालय संयोजक राज पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में विद्यार्थी परिषद इसी तरह गतिशील रहेगी| बहुत सारे कार्यों को हम लोगों ने पूरा किया है बहुत सारे कार्य अभी बाकी है। निरंतर अपने कार्यों को पूरा करने में लगे रहेंगे जो राष्ट्र हित में हो वह कार्य हम सभी शुरू से ही पहले करते आए हैं और आगे भी संगठन के प्रति के हिसाब से करते जाएंगे।
धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री हिमांशु रंजन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटु सिंह, विभाग संयोजक चंदन तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन कुमार, अमित कुमार सिंह, आदित्य कुमार, अक्षत पांडेय, उमंग कुमार चित्रांश कुमार, राजन कुमार, शिवेश उपाध्याय, समीर कुमार, अमन राज, अंजली तिवारी, अंजली कुमारी, स्वेता कुमारी, दीप्ति कुमारी, बंटी कुमारी पीयूष सिंह, मिथिलेश प्रधान, केडी यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित हुए।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट