12 जुलाई से बुधौल बस स्टैंड से वाहनों के परिचालन को नगर के यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
नवादा : जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह और डॉ गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर और श्री उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में यातायात को सुचारू ढंग से संचालन करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किया है। इसके तहत नवादा नगर परिषद क्षेत्र को जाम से मुक्ति मिलेगी और यातायात काफी सुगम होगा।
उल्लेखनीय है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बुधौल बस स्टैंड 12 जुलाई 20-22से संचालित होगा। इसके तहत नवादा शहर के अंदर से परिचालित बसें दिनांक 12 जुलाई 20-22 को सुबह बुधौल बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस बस पड़ाव का संचालन नगर परिषद नवादा के द्वारा किया जाना है ।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए आम जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि से विचार विमर्श के उपरांत निम्न प्रकार निर्णय लिए गए हैं, जिसकी व्यवस्था इस प्रकार है।
गढपर_ गोंदापुर नारदीगंज सड़क पर दो पहिया वाहन और तीन पहिया वाहन ही परिचालित होगा। चार पहिया वाहन का परिचालन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा । एनएच 31 नया नाम 20 से नवादा शहर में चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं करेगा. यह वाहन सद्भावना चौक से नवादा शहर में प्रवेश करेगा ।
गोनामा जैन धर्मशाला सड़क काली मंदिर रोड
इस पर इस सड़क का परिचालन टू वे रहेगा ,किंतु ट्रैक्टर बड़ी वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा ।यह वाहन सूरज पेट्रोल पंप के पास से शहर में प्रवेश करेगा। विजय बाजार कलाली रोड इस सड़क पर सिर्फ वन वे गाड़ियों का परिचालन होगा। वाहन प्रजातंत्र चौक से प्रवेश करेगा जो कलाली रोड बड़ी दरगाह होते हुए गया रोड में जायेगा। डीपीआरओ नवादा ने बताया कि रजौली बस स्टैंड से प्रजातंत्र चौक तक इस सड़क पर सिर्फ वन वे परिचालन होगा ।वाहन रजौली बस पड़ाव से प्रजातंत्र चौक की ओर परिचालन होगा।
सुनार पट्टी रोड इस सड़क पर भी वनवे लागू रहेगा वाहन पंपूकल होते हुए मेन रोड मंगल चौक के पास प्रवेश करेगा। पोस्टमार्टम रोड में इंदिरा चौक की तरफ से चार पहिया वाहन का परिचालन प्रतिबंधित होगा ।चार पहिया वाहन प्रसाद बीघा प्रजातंत्र चौक होते हुए अस्पताल रोड में प्रवेश करेगा। भारी वाहन का नवादा नगर परिषद क्षेत्र के अंदर 8:00 पूर्वाहन से 9:30 अपराहन रात्रि तक के प्रवेश वर्जित रहेगा। परिस्थितियों को देखते हुए परिवर्तन संभावित है।
45 लीटर शराब बरामद, बिक्रेता फरार, दो पियक्कड गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर एंटी लीकर टीम के अधिकारी ने रविवार देर शाम ईंटवां गांव के खुरी नदी किनारे छापामारी कर 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया. इस क्रम में बिक्रेता ईंटवां गांव के मंजू राजवंशी फरार होने में सफल रहा. मौके से दो शराबी को गिरफ्तार किया गया। एंटी लीकर अधिकारी सिकंदर राय ने बताया कि ईंटवां गांव के खुरी नदी के पास शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में पुलिस जवानों के साथ की गयी छापामारी में 45 लीटर शराब बरामद किया गया।
मोके से बिक्रेता फरार होने में सफल रहा। शराब पी रहे अकबरपुर हाट पर के व महानन्दपुर के युवक को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद भेजा जायेगा।
शराब मामले में जब्त बाइक थाने से गायब, अधिकारी नहीं दे रहे ठोस जवाब, मामला नगर थाना का
नवादा : नगर थाने से बाइक गायब होने का एक मामला इन दिनों महकमे में खलबली मचा रखा है। बाइक की जब्ती शराब तस्करी में की गई थी। जब्त बाइक को राजसात कर लिया गया था। नियमानुसार बाइक की नीलामी कर दी गई। नीलामी लेने वाले व्यक्ति जब नगर थाना पहुंचे तो वह बाइक नहीं मिली। वाहन सुपुर्दगी का आदेश हुए 3 माह से ज्यादा हो गए लेकिन बाइक अबतक हैंडओवर नहीं किया गया है।
अब विस्तार से पूरी बात समझिये
घटना 26.11.19 की है। तब नगर थाना में पदस्थापित जमादार(asi) परमानंद मंडल एक सिपाही के साथ पैंथर मोबाइल डयूटी पर निकले थे।सोनारपट्टी रोड में विजय सिनेमा के पास वे पहुंचे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख इंदिरा चौक की ओर भागने लगे। जामदार ने साथ रहे सिपाही और वहां पूर्व से तैनात कुछ सैप जवानों के सहयोग से बाइक सवारों को पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी ली गई तो एक बैग में रहा 25 पाउच कुल 6.25 लीटर देशी शराब पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर लिया और दोनों युवकों अशोक कुमार पिता कृष्णा राजवंशी, निवासी जॉब कला , थाना-रजौली, जिला- नवादा और अक्षय कुमार पिता टूना राजवंशी, निवासी जगदीशपुर, थाना काशीचक, जिला नवादा को गिरफ्तार कर लिया।
जमादार ने खुद दर्ज कराई प्राथमिकी
शराब जब्ती और दो की गिरफ्तारी के बावत जामदार परमानंद मंडल ने स्वयं के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी 1377/19 दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने दरोगा (si) वीरेंद्र कुमार को अनुसंधान का जिम्मा दिया।
हुआ राजसात और नीलामी
शराब अधिनियम के प्रावधानों के मुताबकि पुलिस के प्रतिवेदन पर जब्त बाइक को राजसात कर लिया गया। जिसके बाद वाहन की नीलामी डीएम के निर्देशानुसार 23.3.22 को की गई। शैलेश कुमार नामक व्यक्ति ने 26000 रुपये में बाइक की खरीद की। 31 मार्च को अधीक्षक मद्य निषेध ने वाहन शैलेश कुमार को सौंपने का आदेश नगर थाना को दिया।
नगर थाना में नहीं है बाइक
बाइक की नीलामी लेने वाले शैलेश जब नगर थाना पहुंचे तो उन्हें बाइक नहीं दी गई। थाने में बाइक ढूंढने पर नहीं मिली। शैलेश बताते हैं कि काफी हिला हवाली के बाद एक बाइक दी जा रही थी, जिसका इंजन-चेचिस नंबर मैच नहीं खाता है। कलर और मॉडल भी भिन्न है। इतना ही नहीं वह बाइक दुर्घटनाग्रस्त भी है। जबकि बाइक ऑन रोड जब्त हुई थी।
बिना नंबर प्लेट की जब्त हुई थी बाइक
दरअसल, जब्त बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। तब जमादार श्री मंडल ने दर्ज कराई FIR में इंजन नंबर और चेचिस नंबर को आधार बनाया था। बाद में उसी इंजन और चेचिस नंबर पर बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR27L / 7331 पाया गया था। नीलामी भी इसी रजिस्ट्रेशन नंबर पर की गई थी।
बाइक के खरीदार शैलेश कुमार
थाना और उत्पाद कार्यालय का चक्कर लगा रहे खरीदार
अब हालात ये है कि 3 माह से ज्यादा समय से वाहन के खरीदार थाना और उत्पाद अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। कहीं से संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। बाइक गायब होने के पीछे बड़ा खेल! बाइक गायब होने के पीछे का बड़ा खेल है। जब्ती के समय बाइक बिल्कुल नई थी। पूरा माजरा समझिए। बाइक की खरीद 18.7.19 को सिरदला थाना इलाके के उपरडीह-केंदुआ गांव के सिधेश्वर राजवंशी ने की थी। निबंधन नवादा डीटीओ कार्यालय में ही 23.7.19 को हुआ था। 26.11.19 को वाहन पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। अर्थात बाइक मात्र 4 माह पुरानी थी। 23.3.22 को नीलामी हुई। अर्थात करीब 26 माह नीलामी में लग गए। अब बाइक थाने में नहीं है तो कहां गई, बड़ा सवाल है? जानकर बताते है कि बाइक नई थी, किसी साहब को लालच घर कर गई। अपनी निजी संपत्ति मान इस्तेमाल के लिए लेते चले गए।
आगे क्या होगा
बाइक नहीं मिलने से परेशान शैलेश अधीक्षक मद्य निषेध को आवेदन देकर बाइक दिलाने अथवा नीलामी की राशि वापस करने की मांग कर रखे हैं। दूसरी ओर नगर थाना की जिम्मेवारी बनती है कि बाइक उपलब्ध कराए। ऐसा नहीं किया गया तो थाने में बाइक गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करनी होगी। तब जवाबदेही तय होगी कि किसकी लापरवाही इस मामले में रही है।
एक नजर
बाइक की खरीद-18.7.19
निबंधन-23.7.19
जब्ती-26.11.19
नीलामी-23.3.22
नगर थाना को वाहन सौपने का आदेश-31.3.22
इंजन नंबर-JA06ERKGD21963
चेचिस नंबर- MBLJAW102kGD21411
कंपनी-हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड
कहते हैं अधिकारी
इस बावत नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि बाइक मिल गई है, 3-4 साल पुराना मामला है। इंजन-चेचिस नंबर घिस गया है। संभव है कि जब्ती के वक्त अधिकारी ने वाहन का कागजात देखकर सीजर बना दिया हो।
हाईटेंशन तार के संपर्क में आया बिचाली लदा ट्रैक्टर, ग्रामीणों के प्रयास से बड़ा हादसा टला
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल थाना क्षेत्र के जसत गांव में रविवार की शाम एक ट्रैक्टर ट्राली में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि जसत गांव से ही एक व्यापारी बिचाली खरीद कर ले जा रहै थे। बिचाली लदा ट्रैक्टर सड़क से होकर गुजर रहा था। इसी बीच नीचे लटके बिजली प्रवाहित 11 हजार केवीए तार के संपर्क में आ गया। संपर्क में आते ही बिचाली में आग लग गई। धीरे- धीरे आग विकराल होती गई।
आग की तेज लपटें देख ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक पूरी बिचाली जलकर राख हो गई थी। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से ट्रैक्टर किसी तरह बच गया। ग्रामीण जयराम यादव ने बताया कि गांव में सड़क किनारे काफी नीचे से तार गुजरी है। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग से कई बार लटके तार को लेकर शिकायत की गई, परंतु स्थिति यथावत है। उन्होंने बताया कि अगर लटके तार को ठीक नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पकरीबरावां में कई जगहों पर तार लटका हुआ एवं जर्जर है। उससे ग्रामीण हमेशा भय में रहते हैं। विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी इस पर पहल नहीं किया जा रहा है। पोकसी महादलित टोला में बीच बस्ती में ट्रांसफार्मर लगा है। तार भी जर्जर है, जिससे हमेशा हादसे का डर लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई मर्तबा हादसा हो चुका है, फिर भी विभाग नहीं जागा है।
मां ने कमाने को कहा तो बेटे ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
नवादा : आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने जब पुत्र को कमाने के लिए कहा तो गुस्से में आकर जहर खा लिया। हालात बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी विजय नगर गांव की है।
युवक की मां रूणा देवी ने बताया कि काफी दिनों से बेटा नीतीश कुमार घर पर बेरोजगार बैठा है। जिससे पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। बेटे को कमाने लिए कहा। इतने में ही वह बाजार से जहर लाकर खा लिया। जहर खाने के बाद जब हालात बिगड़ने लगी तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की मां से पूछताछ की।
बताया जाता है कि किशुन मांझी का पुत्र नीतीश कुमार को मां ने कहा कि घर में बैठे रहते हो जाकर कुछ काम काज करो तो घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी। इतना सुनने के बाद गुस्से में आकर युवक ने बाजार जाकर कुछ खा लिया। इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। घर पहुंचने के बाद युवक ने उल्टी करना शुरू दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने तुरंत युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।
बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार
– विरोध करने पर मारपीट, 2 बच्चों समेत 3 घायल
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का विरोध करने पर दो बच्चे सहित तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि 10 वर्षीय बच्चे गांव के देवी मंदिर के पास बैठा था, तभी 10 वर्षीय एक बच्चे मंदिर के पास आया और जबरन गलत हरकत करने लगा। जब इसका विरोध किया गया तो उसके पिता अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर पीडित बच्चे के परिवार के साथ मारपीट करने लगा। वही दूसरे पक्ष के एक को भी चोटे आई है। उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
जख्मी ने बताया कि मंदिर के पास बैठे थे। पहले मुझे गाली दिया। उसके बाद में इस तरह का हरकत किया। उसने अपनी गलती को स्वीकार किया है। वह पिटाई करने वाला युवक ने कहा है कि हमें गाली दिया, इसलिए हमने इसकी पिटाई की है। हालांकि दोनों तरफ से अभी किसी भी प्रकार का थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग नहीं किया है।
चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मचा कोहराम
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के भनैल गांव में चाचा ने भतीजा को गोली मारकर घायल कर दिया। चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के बाद डॉक्टर ने किया विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। मामला रविवार की देर रात की है जहां गांव में एक शादी समारोह में चाचा भतीजा दोनों शिरकत करने गए थे। इसी दौरान मौका देखते ही चाचा धीरेंद्र मांझी ने भतीजा 47 वर्षीय श्यामदेव मांझी को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल श्यामदेव मांझी ने बताया कि 5 दिन पूर्व चाचा का खेत में जानवर चला गया था जिसके बाद गुस्सा में घर पर आकर मारपीट करने की धमकी दिया था। रविवार कि रात गांव में शादी समारोह में गए थे। इसी दौरान चाचा ने गोली चला दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा अकबरपुर थाना को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा जिसके बाद परिवार के लोगों ने रेफर के बाद पावापुरी अस्पताल लेकर चले गए.
शादी में शामिल होने जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम
नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के हरला गांव के निकट सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी। मौत के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान नारायण यादव का 30 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप में की गयी है। जिला पार्षद नीतीश राज ने बताया कि अपने घर से नवादा जा रहे थे उसी दौरान दुर्घटना हुआ।
जिसम गंभीर रूप से घायल हो गए. रविवार की देर रात 11:30 बजे इनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि नवादा में अपने साली की शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान रास्ते में दो बाइक की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। रेफर के दौरान युवक की मौत हो गयी। पत्नी कांति देवी और बेटा का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौत की जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।
बारिश की आश में किसानों की पथरा गयी आंखें
-फुलवरिया जलाशय में 38, कोल महादेव में 17 तो पुरैनी व जॉब में खत्म हो गया पानी
नवादा : आषाढ का महिना समाप्त होने में तीन दिन शेष रह गये हैं. पुनर्वसु नक्षत्र भी पांच दिन गुज़र गया। बारिश के इंतजार में जिले के ताल तलैया के अलावा बड़े छोटे डैम भी सूखने लगे हैं। कृषि पंडित घाघ कहते हैं:- पुनर्वसु-पुष्य न भरे तलैया, फिर भरिहें अगले साल हो भैया। जुलाई माह में जिन जलाशयों में डबल पानी होता था वहां अभी फीट दो फीट पानी भी नहीं है। जल संसाधन के अंतर्गत जिले में पांच डैम है।
फुलवरिया जलाशय, पुरैनी डैम, जॉब जलाशय , कोल महादेव और तारकोल डैम । यह सभी जल से जुलाई माह में भर जाते थे या भरने के करीब होते थे। लेकिन इस बार स्थिति यह है कि पुरैनी और जॉब जलाशय में पानी (डीएसएल) लेबल से भी नीचे यानि शून्य है। कोल महादेव डैम बरसात में लबालब हो जाता था और पिछले साल जुलाई में यहां 100% पानी था। इस साल यहां सिर्फ 17% पानी जमा है। तारकोल जलाशय में भी पानी डीएसएल लेवल के बिल्कुल करीब है और यहां 23% पानी है।
जिले के सबसे बड़े डैम रजौली के फुलवरिया जलाशय में भी पानी लगातार कम हो रहा है। यहां पिछले साल के जुलाई महीने से इस बार करीब 3 फीट कम पानी है। भीषण गर्मी का असर जलस्तर पर व्यापक रूप से पड़ा है।
जलाशय पर निर्भर है हजारों हेक्टेयर की सिंचाईं
फुलवरिया जलाशय पर क्षेत्र के हजारों हेक्टेयर की सिचाईं निर्भर है। पिछले आंकड़े पर निगाह डाले तो जब-जब पानी का स्तर घटा है तब-तब खेतों की सिंचाई प्रभावित हुई है। फुलवरिया जलाशय रजौली, सिरदला, नरहट, हिसुआ, मेसकौर और अकबरपुर प्रखंड के किसानों के लिए सिचाईं का स्त्रोत है। पिछले 5 सालों में हर साल फुलवरिया जलाशय से करीब 88700- 8800 हेक्टेयर खेती में सिंचाई की गई है। अगर जलस्तर और घटता है तो किसानों को परेशानी होगी।
जुलाई में फुलवरिया जलाशय का जलस्तर
डीएसएल लेयर(न्यूनतम जलस्तर) 561
{2017- 582 फीट
{2018- 580 फीट
{2019- 578 फीट
{2020 581 फीट
{2021 579.30 फीट
{2022 – 577 फीट
जलाशय का जलस्तर कम होना चिंता का विषय
झारखंड की सीमा से सटे इलाकों में तेज बारिश के चलते रजौली फुलवरिया जलाशय की स्थिति थोड़ी बेहतर है फिर भी कम है। रजौली के फुलवरिया के समीप अवस्थित जलाशय का जल स्तर कमना चिंता का विषय है। हालांकि फुलवरिया जलाशय का जलस्तर अभी डीएसएल से काफी ऊपर है। जानकर बताते हैं कि पिछले कुछ सालों यह पहला अवसर है जब जुलाई में जल स्तर इतना नीचे गया है।
अस्सी के दशक में इस जलाशय का निर्माण किया गया है। इन दिनों फुलवरिया जलाशय में पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। जलाशय का जलस्तर सामान्य से कम है। जबकि जुलाई में इसका जलस्तर बढ़ता था। फुलवरिया जलाशय का न्यूनतम जलस्तर 561 फीट है। अभी पानी का लेयर 577 है।
10 जुलाई 2021 – 10 जुलाई 2022
{फुलवरिया जलाशय 579.3 फीट – 577 फीट
{जॉब जलाशय 577 फीट – डीएसएल से नीचे
{कॉल महादेव में 504 फीट – 487 फीट
{पुरैनी जलाशय में 431 फीट – डीएसएल से नीचे
{तारकोल जलाशय 494 फीट – 491 फीट
पिछले साल से 10 गुना कम हुई इस बार बारिश
दरअसल इस बार पिछले साल से 10 गुना कम बारिश हुई है इसी के चलते जल भंडार खाली हो रहे हैं। पिछले साल जिले में 10 जुलाई तक 100 एमएम से अधिक औसत बारिश हो गई थी। इस बार अभी मुश्किल से 10 एमएम बारिश ही हो पाई है । आमतौर पर जुलाई के पहले सप्ताह में हर दिन 8 से 10 एमएम बारिश होती थी लेकिन इस बार ठीक इसके उलट हो रहा है। ऐसे में किसानों को चिंता सताने लगी है।
जद यू अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित। सिरदला प्रखंड जदयू अध्यक्ष पूर्व प्रमुख हरीश् चंद्र राजवंशी पर जानलेवा हमला किया गया. हमला तब हुआ जब वे अपने अकौना पंचायत के नाद गांव में खेत पर मोरी डालने गए थे. पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधी द्वारा हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए।
जब गांव वाले जुटे तब जाकर उनको लोग सिरदला अस्पताल इलाज के लिए लाए। पैर में खंती और गड़ासा से इतना जबरदस्त मारा कि पैर के अंदर तक कट चुका और हाथ में भी चोट लगा है। हमला करने वालों में सुरेंद्र राजवंशी, हिमांशु, व मनोज देवी शामिल हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में इलाज चल रहा है। सूचना थाने को दी गयी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुभचिन्तकों का तांता लगा हुआ है।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान
नवादा : 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा। सदर अस्पताल में सीएस डॉ निर्मला कुमारी, डीएस डॉ अजय कुमार, एसीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें कॉपर टी सहित जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए अन्य जरूरी साधन उपलब्ध कराए गए हैं।
बच्चे दो ही अच्छे सहित अन्य जागरूकता श्लोगन के साथ इस अभियान को सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। प्रचार-प्रसार वाहन भी जिले भर में भ्रमण करेगा। बताया गया कि इस पखवाड़े में 1180 महिला बंध्याकरण, 90 पुरुष नसबंदी, 2320 कॉपर टी, 2685 अंतरा सुई का लक्ष्य रखा गया है। पकरीबरावां में सुबह जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस कार्यक्रम में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा भी स्वास्थ्य महकमा को सहयोग किया जा रहा है।
विश्व जनसंख्या दिवस का शुभारंभ 1989 में संयुक्त राज्य संघ द्वारा किया गया था। उद्देश्य था पृथ्वी पर बढ़ते आबादी को नियंत्रित करना। बताया गया कि बिहार में पिछले 5 वर्षों में टीएफआर 3.4 से घटकर 3 पर आ गया है। ऐसे में नवादा जिले में परिवार नियोजन साधनों का उपयोग 23 प्रतिशत से बढ़कर 44 प्रतिशत करना है। शुभारंभ के मौके पर कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।