16 जून : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

एक की हत्या, पांच घायल

आरा : भोजपुर जिला के नगर थानान्तर्गत शिवगंज इलाके के पटेल बस स्टैंड के पास आज सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक की गोली मार कर ह्त्या कर दी जबकि मृतक के भांजे सहित परिवार के पांच लोगों को पीट कर जख्मी कर दिया| पुलिस ने मृतक का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और घायलों को भी वही भर्ती कराया|

मृतक की पहचान नगर थानान्तर्गत नेहरू नगर के मोहन प्रसाद का पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में हुयी है| जबकि भांजा मनीष कुमार कोइलवर थानातार्गत गिद्धा का निवासी बताया जता है| घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है| इस सम्बन्ध में नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है साथ अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी कर रही है|

swatva

घायल मनीष कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व खटाई और दूसरों ने मिलकर उसके बड़े भाई की पिटाई की थी| जिसे लेकर नगर थाने में एक नामज़द मुकदमा दर्ज किया गया था| इसी बात को लेकर उसके मामा मिथलेश कुमार बस स्टैंड के पास उनसभी को समझाने गए थे पर उनलोगों ने मामा की गोली मार कर ह्त्या कर दी और जब वह और दूसरे मामा की रक्षा को गए तो अपराधियों ने उनलोगों को मारपीट कर घायल कर दिया|

अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रो ने आरा रेलवे स्टेशन पर की तोड़फोड़, पुलिस छोड़ने पड़े कोई अश्रु गैस के गोले

आरा : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन पर हज़ारों छत्रों ने तोड़ फोड़ की तथा रेल का आवागमन बाधित कर दिया| बक्सर, डुमराव, सासाराम, भभुआ रेलवे स्टेशनो की तरह सुबह से ही आरा रेलवे स्टेशन पर हज़ारों की संख्या में छात्र इकठ्ठे हो गए तथा रेल ट्रैक पर अवरोधक रख कर परिचालन बाधित कर दिया|

उन्होंने ने एक स्कूटी तथा एक मोटरसाइकिल को भी रेल ट्रैक पर रख कर आग लगा दी| इतना ही नहीं, आंदोलनरत छात्र इतने उग्र हो गए कि उनलोगों ने टिकेट काउंटर तथा अन्य रेल कार्यालय को तहस नहस कर दिया तथा की वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया| छात्रों ने पत्थर बाज़ी भी की जिसमे पुलिसकर्मी सहित कई अन्य लोग भी जख्मी हो गये| कुछ समय के लिए तो पुलिस असहाय-सी मूक दर्शक बनी रही परन्तु भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह के मोर्चा संभालते ही वे भी एक्शन में आ गए| उग्र छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने कई आंसू गैस के गोले भी छोड़े| .आन्दोलनकारी छात्र अग्निपथ योजना को लौटाने की मांग कर रहे थे| उनलोगों ने जम कर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की|

इस योजना का बक्सर तथा डुमराव रेलवे स्टेशन पर दो दिनों से हो रहा आन्दोलन आज आरा पहुंचा और देखते-देखते उग्र रूप धारण कर लिया| आक्रोशित छात्र कई जगहों से जुलुस की शक्ल में आरा रेलवे स्टेशन सुबह से ही पहुच गए तथा प्लेटफार्म न. 4 पर स्थित खाने-पीने की दुकानों को तोड़-फोड़ कर उन्हें रेल ट्रैक पर फेक दिया| उन्होंने स्कूटी तथा मोटरसाइकिल को रेल ट्रैक पर रख कर आग लगा दी साथ ही रेल ट्रैक पर कई जगहों पर अरोधक रख दिया और इस तरह उनलोगों ने रेल परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया|

जिसकी वजह से कई लम्बी दूरी की गाड़ियां बिभिन्न रेल स्टेशन पर रुक गयी| इससे यात्रियों खासकर बच्चों तथा महिलायों को कई समस्याओं का सामना करना पडा| इस भयानक गर्मी में उन्हें बिना खाना और पानी कई घंटे बिताने पड़े| आन्दोलनकारी छात्रों ने टिकट काउंटर तथा दूसरे रेल कार्यालयों को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया और खिडकियों के लगे शीशे को पूरी तरह नष्ट कर दिया| बाद में पुलिस आन्दोलनकारी छात्रों को खदेड़ कर रेल ट्रैक पर से अवरोधक हटाया पर अभी तक कोई भी गाडी आरा नहीं आई है|

आन्दोलनकारी छात्रों का कहना है कि वे सालों सेना में भर्ती के लिए कड़ी मेहनत करते है पर केंद्र की सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है| वे सरकार के अग्निपथ योजना जिसमे सिर्फ चार साल की ही नौकरी है, से काफी नाराज़ हैं| उन्होंने कहा कि आर्मी में पूर्व की तरह ही भर्ती जाए| उनलोगों ने आगे कहा कि कोई भी चार साल के लिए आर्मी में नही जाएगा और कहा कि चार साल के बाद वे बेरोजगार हो जायेगे|

भारत सरकार की कैबिनेट ने आर्मी, नौसेना, वायुसेना में सिपाहियों की बढती सैलरी को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को अग्निपथ योजना को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे छत्रों को आंदोलित भी कर दिया| जिसका परिणाम यह हुआ की पुरे देश में छात्र आन्दोलन करने लगे| बता दे कि भोजपुर, बक्सर, रोहतास तथा कैमूर जिलों से बड़ी संख्या में छात्र सेना में भर्ती होते है और इस योजना से उनके भविष्य पर ग्रहण लग गया है|

नामोपासक थे कबीरदास जी : आचार्य भारतभूषण

आरा : कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर श्रीसनातन शक्तिपीठ संस्थानम् के तत्त्वावधान में फ्रेण्ड्स कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य डॉ. भारतभूषण पाण्डेय ने कहा कि कबीरदास जी वैदिक आचार्य श्री रामानन्दाचार्य जी महाराज के प्रमुख शिष्य हैं। उन्होंने श्रीराम नाम की उपासना की और उसी का प्रचार किया।

आचार्य ने कहा कि नाभा दास जी के शिष्य जगन्नाथ स्वामी ने अपने दोहा में आत्मज्ञानी भगवान शुकदेव का अवतार कबीरदास जी को बताया है-बालमीक तुलसी भए सुकमुनि भए कबीर। राजा जनक नानक भए उद्धव सूर शरीर।। अर्थात् जब मुगल काल में राष्ट्र, धर्म और संस्कृति पर संकट के बादल मंडराने लगे थे तब महर्षि वाल्मीकि गोस्वामी तुलसीदास, भगवान् शुकदेव कबीरदास, राजा जनक नानकदेव और उद्धव जी सूरदास के रूप में प्रकट हुए तथा समाज और साहित्य में भक्ति की अनुपम धारा बहाई। हिन्दी साहित्य में इसे भक्तिकाल तथा साहित्य का स्वर्णयुग कहा जाता है।

कबीरदास जी निर्गुण धारा के नामोपासक हैं जिन्होंने श्रीरामानन्दाचार्य जी से श्रीराम नाम मंत्र प्राप्त कर समाज को दिव्य चेतना तथा दिव्य सत्ता की अनुभूति प्रदान की है। समाज की एकता तथा साहित्य में भक्ति की भूमिका के लिए कबीरदास जी का अविस्मरणीय योगदान है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कुमार सौरभ, संचालन मधेश्वर नाथ पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन सत्येन्द्र नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. सत्यनारायण उपाध्याय, विश्वनाथ दूबे, नर्मदेश्वर उपाध्याय, महेन्द्र पाण्डेय, अमरनाथ तिवारी, निलेश कुमार मिश्र, ब्रजकिशोर पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्र, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, सियाराम दूबे, उमेश सिंह कुशवाहा, ध्रुव कुमार सिंह आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

महुली गंगा नदी स्थित पीपा पुल 18 जून के बाद खोला जाएगा

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी के बिहार तथा यूपी को जोड़ने वाला महुलीघाट गंगा नदी स्थित सिताब दियारा महुलीघाट पर बना पीपा पुल 18 जून के बाद खोला दिया जाएगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता रामबिलास यादव ने बताया कि विगत 6 जून को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से एक पत्र जारी कर 15 जून से पीपा पुल खोलने का आदेश निर्गत किया गया था लेकिन मानसून नही आने तथा गंगा नदी के जल में अत्यधिक वृद्धि नही होने की वजह से तय समयानुसार लोगो को आने जाने में सुगमता को देखते हुए इसमें तीन दिनों की और बढ़ोतरी की गई है। ऐसे बिहार के कुछ जिले में मानसून ने अपना दस्तक दे दिया है। इसलिए 18 जून के बाद से पीपा पुल खोल लिया जाएगा।

पीपापुल खुल जाने के बाद लोगो के लिए मात्र नाव का ही सहारा है ।पीपा पुल खुल जाने के बाद इन क्षेत्रों में आने जाने के लिए लोगो को लगभग छह माह तक गंगा नदी को जान जोखिम में डाल नाव से आना जाना करना पड़ेगा| पुल खुल जाने के बाद यात्रियों को अपने छोटी वाहनों से लम्बी दूरी की यात्रा ज्यादा समय में तय कर यूपी के बलिया शहर सहित इस जनपथ के ग्रामीण इलाके में बक्सर व सारण होकर जाना पड़ेगा।

बता दे की विगत वर्ष 15 जून को गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए इसे खोल दिया गया था| गंगा की जलस्तर में कमी होने के बाद पुनः 15 नवंबर से पीपा पुल लगाने का कार्य शुरू हुआ था। पुल लगाने में लगभग एक माह लगने के बाद 15 दिसंबर से इस पर छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया था। भोजपुर व यूपी आने जाने वाले पीपा पुल गंगा नदी से खुल जाने पर स्थानीय लोगों के एकमात्र सहारा नाव है जिससे जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है।

अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिला

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी के धुब्र टोला गजियापुर बधार में अज्ञात सत्तर वर्षीया बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है| कृष्णागढ़ व सिन्हा ओपी पुलिस को सूचना दी गयी थी| दोनों पुलिस मौके पर पहुंची पर सीमा विवाद को लेकर चार घंटे तक घटनास्थल पर अज्ञात मृतक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा रहा। हालांकि स्थानीय पुलिस अज्ञात मृत शव को पहचान व चिन्हित में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक सीमा विवाद में शव घंटों तक घटनास्थल पर पड़ा रहा। जबकि अज्ञात मृतक कौन व कैसे यहां तक पहुंचीं स्थानीय लोगों में तरह तरह के चर्चा का विषय बना हुआ|

सात दिवसीय सर्जना निखार शिविर हुआ संपन्न

आरा : आरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सात दिवसीय सर्जना निखार शिविर आज संपन्न हुआ। समापन समारोह का प्रारंभ परिषद गीत से हुआ परिषद गीत एस.बी. महाविद्यालय के कॉलेज मंत्री मोनिका कुमारी ने गाई वहीं मंच संचालन अंजली तिवारी ने किया। इसके बाद महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आभा सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अमरेंद्र कुमार साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लतिका वर्मा, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भुवन पांडेय ,नगर मंत्री हिमांशु रंजन एवं कॉलेज अध्यक्ष लवली कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता राज ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आभा सिंह ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से छात्राओं में एक आत्म बल मिला होगा अपने आप को प्रदर्शन करने का अपने अंदर के छिपे हुए कलाओं को सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत करने का नई सीख मिली होगी विद्यार्थी परिषद को धन्यवाद देना चाहती हुँ कि इस तरह के कार्यक्रम करा कर छात्राओं का व्यक्तिगत निर्माण कर रहे है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव हो सकता है।

छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ अमरेंद्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग ली हुई सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देता हूं और सभी से पुनः एक बार बताना चाहता हूं कि आपके अंदर छिपी हुई कलाओं को अगर प्रस्तुत करना है तो विद्यार्थी परिषद एक अच्छा प्लेटफार्म बन सकता है। वहीं डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम हर समर वेकेशन में होना चाहिए ताकि छात्राओं को और ही आत्म निर्भर बनाया जा सके।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य का छोटू सिंह ने बताया की आज किसी भी क्षेत्र में जाइए सबसे ऊपरी पायदान पर कोई खड़ा है तो वह नारी है आज के समय में कोई ऐसी नारी नहीं है जो हम सभी के तुलना में कम है। जिला संयोजक भुवन पांडेय ने बताया की इस बार का प्रशिक्षण सात दिवसीय ही था हो सकता है काफी-कुछ छुट गया होगा लेकिन अगले बार के प्रशिक्षण वृहद स्तर पर किया जाएगा कम-से-कम 1 महीना का हो ऐसा प्रयास किया जा रहा। नगर मंत्री हिमांशु रंजन ने छात्राओ को कहा जब तक आप आत्मनिर्भर नही बनीएगा तब तक आप खुद के कला को उभार नही सकती है इसलिए आत्मनिर्भर बनीए और हर चुनौतीयो से लड़ने के लिए तैयार रहीए। इसके बाद सभी प्रतिभागी अपनी सीखी हुई काला को प्रस्तुत किया| धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज अध्यक्ष लवली कुमारी ने किया। कार्यक्रम प्रशिक्षण देने वाले में मेहंदी में प्रियंका, नृत्य में विकास और गायन में मोहित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंकिता राज,अंजलि तिवारी,लवली कुमारी, श्वेता कुमारी,अंजली कुमारी, बंटी कुमारी, मोनिका कुमारी, दीप्ति कुमारी,समीक्षा कुमारी, काजल कुमारी, रितु कुमारी,आदित्य कुमारी, दीप्ति कुमारी, आदित्य , दीपिका अन्य कार्यकर्ता का योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्वविद्यालय संयोजक राज पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋतुराज चौधरी, चंदन कुमार नगर सह मंत्री अक्षत पांडे, संस्कार मिश्रा गोलू कुमार, अभिषेक कुमार ,रितेश कुमार, आशुतोष सिंह ,अनूप सिंह, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे|

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here