शौच के लिए गई लड़की के साथ छेड़छाड़, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बदमाशों ने 16 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। घटना बुधवार की बताई जाती है।
घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की माता के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध कौआकोल थाना में नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है। थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित बच्ची की माता ने कहा कि उनकी पुत्री जब शौच के लिए जा रही थी,तभी रास्ते में पड़ोस गांव जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के हुड़रहिया गांव निवासी सुखदेव यादव के पुत्र सिंटू कुमार एवं रामरूप यादव के पुत्र बिनोद यादव तथा भलुआना गांव के प्रभु यादव के पुत्र लल्लू यादव ने जबरदस्ती उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।
पीड़ित बच्ची द्वारा घर में सूचना देने के बाद कौआकोल थाना में तीनों बदमाशों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई। गांव के लोगों का मानना है कि मनचलों का हौसला बुलंद हो गया है अगर ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं होगा तो आने वाले समय में गांव की बेटी भी सुरक्षित नहीं रहेगी.इन लोगों पर पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।
कुछ नेताओं की नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के बाद बढ़ा सियासी पारा, दो दिनों से सुरर्खियों में है तस्वीरें
नवादा : सोशल साइट पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायल हुई है। तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कुछ नेता मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। मिलने वालों की एक जमात है। कुछ नवादा के है तो कुछ नवादा से जुड़े रहे हैं। इस तस्वीर को सबसे पहले राजद के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया। तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष के साथ स्वयं पार्टी महासचिव अनिल शंकर तो हैं ही वारिसलीगंज से जिला पार्षद अंजनी सिंह, अंजनी के बड़े भाई संजीव कुमार, वारिसलीगंज प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह और नवादा के सांसद रहे गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि रहे बिट्टू शर्मा दिख रहे हैं।
तस्वीर ने जिले खासकर वारिसलीगंज इलाके के राजनीत में नया ट्वीस्ट ला दिया है। सभी लोग राजनीति से जुड़े हैं तो चर्चा का बाजार गरम है। कयासों का दौर जारी है। इस तस्वीर के बारे में जब अंजनी सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि सामान्य मुलाकात थी। गांव (कुटरी)में यज्ञ था। ग्रामीणों का प्रस्ताव था कि तेजस्वी यादव को बुलाया जाए। ऐसे में न्योता देने गया था। न्योता उन्होंने कबूल किया, समय भी दे दिया था, लेकिन अचानक व्यस्तता के कारण नहीं आ सके।
जितनी सहजता से जिला पार्षद ने यह बातें बताई राजनीतक पंडित उतनी आसानी से इसे कबूल करने की स्थिति में नहीं है। हमने भी इस मुलाकात के मायने को डिकोड करने का प्रयास किया। समझिए पूरा माजरा है क्या? अंजनी सिंह इन दिनों भाजपा से जुड़े हैं। जिला में कार्यसमिति के सदस्य हैं। इसके पहले जिला उपाध्यक्ष थे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें भाजपा से जोड़ा था। भाजपा से वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी के पति अखिलेश सिंह से काफी छनती है। ऐसे में राजद नेता को न्योता देने के लिए मिलना, सामान्य घटनाक्रम कैसे कहा जा सकता है।
अंजनी कहते हैं कि गांव के युवा वर्ग की चाहत तेजस्वी थे। युवा वर्ग का प्रस्ताव आया तो बुजुर्गों ने भी हामी भर दी थी। तेजस्वी यादव से मुलाकात का समय भी मिल गया तो मिलने पहुंच गए। इस तस्वीर में दिख रहे कुछ और चेहरे की भी चर्चा कर लें। तस्वीर बताती है कि मुलाकात का समय राजद महासचिव अनिल शंकर के माध्यम से मिला होगा। अनिल शंकर की पहचान बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के परिवार से है। श्रीबाबू के पुत्र बंदी शंकर सिंह के पौत्र अनिल शंकर हैं। इस तस्वीर में दिख रहे कुछ और चेहरे की भी चर्चा कर लें।
तस्वीर बताती है कि मुलाकात का समय राजद महासचिव अनिल शंकर के माध्यम से मिला होगा। अनिल शंकर की पहचान बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के परिवार से है। श्रीबाबू के पुत्र बंदी शंकर सिंह के पौत्र अनिल शंकर हैं। यानि श्रीबाबू के परपोता हैं। बंदी बाबू वारिसलीगंज से दो दफे 1980 से 90 तक विधायक व बिहार सरकार में मंत्री रहे थे। तो क्या यह वारिसलीगंज विधानसभा में भविष्य के राजनीतिक बदलाव की आहट यह मुलाकत है। नवादा जिले की दो सीटें वारिसलीगंज व हिसुआ कभी भी राजद ने नहीं जीता है। दोनों सीटें राजद के लिए कमजोर कड़ी रही है।
किसी दल से गठबंधन होने की स्थिति में भी राजद ने यह सीट सहयोगी दलों को ही दिया है। चाहे कांग्रेस हो या लोजपा। राजद-लोजपा गठबंधन से अंजनी सिंह 2010 का विधानसभा चुनाव लड़ भी चुके हैं। संभव है, अंजनी राजद में राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं। वैसे, राजद महासचिव अनिल शंकर का इंटरेस्ट भी वारिसलीगंज से रहा है। लेकिन, राजद का कांग्रेस से अलग लड़ने की स्थिति में अनिल बरबीघा शिफ्ट हो सकते हैं।
कुल मिलकार, यह कहा जा सकता है कि तेजस्वी से मुलाकात की यह तस्वीर सामान्य नहीं है। कुछ तो खिचड़ी अंदरखाने पक रही है। तेजस्वी को कुछ खास सीटों पर लड़ाके चाहिए, तो कुछ लड़ाके को बढिया प्लेटफार्म। 2020 के विधानसभा चुनाव में नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा सीट पर राजद का प्रयोग सफल रहा था। वारिसलीगंज में महागठबंधन प्रत्याशी रनरअप रहे थे। भाजपा-कांगेस के बीच जीत हार का फर्क 9 हजार वोटों का रहा था। बहरहाल, आने वाले दिनों में जिले की राजनीत में क्या गुल खिलता है, सबकी निगाहें टिकी रहेगी। आगे-आगे देखिये होता है क्या?
डीएम ने हिसुआ के जनप्रतिनिधियों से किया संवाद
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान हिसुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके क्षेत्रों में सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बारी-बारी से सभी जन प्रतिनिधियों से फिडबैक प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि जो योजना लागू नहीं की गयी है या आंशिक रूप से लागू की गयी है या कोई क्षेत्र में अच्छे कार्य किया गया है उसके संबंध में जन प्रतिनिधियों के द्वारा फिडबैक दिया गया। छतिहर पंचायत की मुखिया द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन है लेकिन प्रतिदिन खुलता नहीं है। काफी गंदगी है और आधारभूत सुविधा भी नहीं है। तत्काल जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन पंचायत सरकार भवन खुले और आरटीपीएस का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
दोना पंचायत की मुखिया ने बताया कि वार्ड नम्बर 12 और 13 में नल जल योजना नहीं है और बगल के स्कूल में चापाकल भी नहीं है। कैथीर पंचायत की मुखिया के द्वारा बताया गया कि पंचायत के द्वारा नल जल योजना का बोरिंग कराया गया था लेकिन पानी नहीं मिला। जिलाधिकारी ने मुखिया जी को कहा कि दूसरे जगह पर बोरिंग कर यथाशीघ्र सभी लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायें। अधिकांश मुखिया के द्वारा नल जल, पंचायत सरकार भवन, पक्की नली गली के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में अधिकारियों से सहयोग लें और लोगों को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज के बारे में शिक्षक की भांति सभी जन प्रतिनिधियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आपलोग असहाय नहीं हों, सशक्त बनें। सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने में अपेक्षित सहयोग करें। सरकारी सम्पत्ति आपकी है, इसकी रक्षा आप स्वयं करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को भी जन समान्य तक लाभ पहुंचाने में सहयोगी बनें। छतिहर पंचायत के जन प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि वार्ड नम्बर 07 में एक उच्च विद्यालय है, लेकिन शिक्षकों की संख्या मात्र 05 है।
प्रमुख श्रवण पासवान से भी जिलाधिकारी ने फिडबैक प्राप्त किया और कहा कि सभी पंचायत समितियों में एक समान कार्य करें। 10 पंचायतों में सभी योजना को एक समान ढ़ंग से लें और कार्य यथाशीघ्र शुरू करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय और पीडीएस के दुकानों से भी सरकार की योजनाओं को अमल करायें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिलाओं को पूर्ण साक्षरता के लिए नन्दलाल विगहा गाॅव का चयन किया गया है जो नगर परिषद क्षेत्र में पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई एक गाॅव का चयन करें और 15 अगस्त 2022 के पहले उस गाॅव के 18 वर्ष के उपर के सभी महिलाओं को साक्षर कराना सुनिश्चित करें। एक महिला के साक्षर होने से पूरा परिवार साक्षर हो जाता है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों को भी सूचना देना सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया। प्रखंड में सर्वांगीण विकास के लिए सम्मानित जन प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को कहा कि 07 दिनों के अन्दर आपकी शिकायतों को दूर किया जायेगा। इसके लिए वरीय पदाधिकारी यहां पर आकर जांच करेंगे और समस्याओं का निदान करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी वांछित व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाना सुनिष्चित करें। क्षेत्र भ्रमण के समय सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, रितेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, लव कुश कुमार अंचल अधिकारी, राजीव कुमार स्टोनो, एमओआईसी हिसुआ और सीडीपीओ हिसुआ के साथ-साथ हिसुआ प्रखंड के सम्मानित जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
डीएम समेत अधिकारियों ने 48 पंचायतों में योजनाओं का लिया जायजा
नवादा : उच्च पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला स्तर/अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा जिले के 48 पंचायतों के विभिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। सभी पदाधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। जिलाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा हिसुआ प्रखंड के बजरा गाॅव का स्थलीय भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी स्वयं बजरा महादलित गाॅव के दर्जनों घरों में स्वयं जाकर नल जल योजना, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पेंशन, राशन आदि के संबंध में स्थानीय लोगों से फिडबैक प्राप्त किय।
गाॅव के प्रारम्भ में लोहिया स्वच्छता अभियान के द्वारा सामुहिक शौचालय बनाया गया था, जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार को सख्त निर्देश दियु कि इसकी साफ-सफाई कराकर उपयोगी बनायें। जिलाधिकारी ने गाॅव भ्रमण के समय काफी संख्या में मिट्टी का घर बना हुआ देखा। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि अभी तक मिट्टी का घर क्यों है। सभी वांछित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने गाॅव में घूम-घूम कर नल जल योजना का स्वयं निरीक्षण किये।
नल जल योजना के पानी टंकी के पास एक नल खुला पाया गया। जिलाधिकारी ने स्थानीय मुखिया को जल के महत्ता के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह पेय जल की बर्बादी है। दो घंटे के अन्दर टाॅप लगाना सुनिश्चित करें। पानी की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सभी योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। छोटे-छोटे बच्चियों से स्कूल जाने के संबंध में पूछा गया और स्थानीय अविभावकों से अपील किया गया कि अपने बच्चियों को स्कूल अवश्य भेजें।
पढ़ लिखकर बेटियां परिवार और समाज का नाम रौशन करेगी। स्थानीय लोगों ने टीम डीलरों के संबंध में शिकायत दर्ज कराया जिसमें सुखी सिंह, नयना सिंह आदि लोगों ने बताया कि निर्धारित प्रति परिवार के प्रति सदस्य पर 10 किलो के बदले 08 किलो अनाज दिया जाता है। शिकायत के आलोक में हिसुआ प्रखंड के एमओ पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।
स्थानीय लोगों ने आवास योजना का लाभ, नल जल, पक्की नली गली, पानी सोख्ता आदि के संबंध में शिकायत किय। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गाॅव में काफी संख्या में जल जमाव है, इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल सकती है। इसके निदान के लिए काफी संख्या में पानी सोख्ता निर्माण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्वयं छोटे-छोटे बच्चियों को अपनी ओर आकृष्ट कर बड़े प्यार से कहा कि प्रतिदिन स्कूल जाओ मन से पढ़ो तो एक दिन महान बनोगी। निरीक्षण के समय सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, रितेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, लव कुश कुमार अंचल अधिकारी, श्री राजीव कुमार स्टोनो, के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी/जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
डीएम ने लिया पान खेती का जायजा
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के आग्रह पर तुंगी जाकर पान की खेती को नजदीक से देखा। काफी धूप और गर्मी के बावजूद भी जिलाधिकारी पगडंडी पर पैदल चलते हुए पान के दो घरों के अन्दर जाकर खेती का सूक्ष्म निरीक्षण किय। उन्होंने उपस्थित पान किसानों से फिडबैक प्राप्त किया। एक किसान ने बताया कि एक विगहा पान की खेती करने में 05 लाख रूपये की पूंजी लगती है। फसल अच्छा होने पर 10 लाख की कमाई हो जाती है। उन्होंने किसानों से पूछा कि आपको किस प्रकार की मदद चाहिए।
स्थानीय किसानों ने बताया कि शीतल घर का निर्माण जिससे कि पान के पत्ते को एक सप्ताह तक सुरक्षित रखा जा सके। बाजार की आवश्यकता है जहां बिना बिचैलिये के हमलोग पान की पत्ती को लाभकारी मूल्य पर बेच सकें। कभी-कभी पान के पत्ते को औने-पौने भाव पर बेचना पड़ता है जिससे हानि होती है। डीआरडीए के द्वारा तुंगी और मंझवे में पान गृह का निर्माण किया गया है जो अभी तक अन उपयुक्त है। जिलाधिकारी ने स्थानीय मुखिया और किसानों को निर्देश दिया कि गया में जाकर शीतल घर का निरीक्षण करें जिसका निर्माण नवादा में भी किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्थानीय किसानों को सरकार के द्वारा दी जा रही अनुदानों के संबंध में बताया। मंडी के लिए डीआरडीए भवन को साफ-सुथरा कर उपयुक्त बनाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
“जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पान की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सुलभ कराया जायेगा। इसके लिए जिला उद्यान पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश मोबाइल के माध्यम से तत्काल दिया गया। उन्होंने पान की खेती से दोगुना मुनाफा प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश स्थानीय किसानों को दिया। निरीक्षण के समय सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, रितेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, लव कुश कुमार अंचल अधिकारी, राजीव कुमार स्टोनो, तुगी के स्थानीय मुखिया के साथ दर्जनों किसान उपस्थित थे।
छात्रों का नवादा में बवाल , सड़क के बाद रेल ट्रैक को किया जाम, सेना में बहाली के नए नियम के खिलाफ भड़के हैं छात्र
नवादा : सेना भर्ती के नए नियमावली के खिलाफ नवादा में बवाल जारी है। पहले सड़क जाम किया अब रेल ट्रैक को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि पहले छात्र और नौजवान शहर के प्रजातंत्र चौक को जाम कर हंगामा कर रहे थे। टायर जलाकर प्रदर्शन किया जा रहा था। वहां से हटने के बाद छात्र नवादा स्टेशन पहुंच गए। प्लेटफॉर्म पर नारेबाजी करते हुए मालगोदाम रेल फाटक के पास पहुंच गए और जाम लगा दिया। यहां भी टायर जला प्रदर्शन किया जा रहा है।
छात्र टीओडी का विरोध कर रहे हैं। सैकडों छात्र प्रदर्शन में शामिल हैं। एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ सदर उपेंद्र प्रसाद छात्रों के गुस्से को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों को बताया जा रहा है कि आपकी मांगों को सरकार तक प्रशासन और मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बलों को मंगाया गया है। वज्र वाहन मंगाया गया है।
प्रशासन की अपील का असर आंदोलनकारी छात्रों पर नहीं हो रहा है। छात्रों का कहना है कि हमलोगों की बहाली रद्द कर दी गई है, जो सही नहीं है। रेल ट्रैक जाम होने से किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। गया-हावड़ा एक्सप्रेस वारिसलीगंज स्टेशन पर खड़ी है। अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर जाम हटने की प्रत्याशा में खड़ी है। ट्रेनों पर सवार यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शुक्र है कि अबतक का आंदोलन हिंसक नहीं हुआ है।
चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के काशीचक पुलिस ने चोरी लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. मौके पर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत खनन विभाग के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान बोझवां गांव के पास वारिसलीगंज की ओर से आ रही बालू लदे ट्रैक्टर पर नजर पड़ते ही उसे रोक कागजात की मांग की. किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखांवां गांव के संतोष कुमार के रूप में की गयी है. ट्रैक्टर मालिक की पहचान के लिये परिवहन विभाग को लिखा गया है।
पंचायत राज को धरातल पर उतारने में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम : डीएम
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरडीए सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी, श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज संस्था समाज का एक अभिन्न अंग है। सभी तरह के कार्याें में बहुत महत्वपूर्ण योगदान एवं सहभागिता से जिला और समाज का लागतार विकास होता है। सरकार के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत राज का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। पंचायत राज संस्था को सुदृढ़ करने एवं उसको सशक्तीकरण के लिए सरकार प्रयासरत है। माननीय मुख्यमंत्री ने सभी जन प्रतिनिधियों/अधिकारियों आदि का अभिनंदन करते हुए संबोधित किया जिसका लाइव बेवकास्टिंग किया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले 15 वर्षाें से पंचायत को सशक्त बनाने के लिए कई काम किया। पंचायत प्रतिनिधियों के सभी पदों पर महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही अति पिछड़े वर्गाें को 20 प्रतिशत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को उनकी आबादी के अनुरूप क्रमशः 16 प्रतिशत और 01 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। अबतक चार पंचायत आम निर्वाचन हो चुके हैं। जिम्मेदार एवं पारदर्शी पंचायती राज संस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। जहां स्थानीय लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मिल रही है। सात निश्चय प्रथम के अन्तर्गत हर घर नल का जल, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करायी जा रही है। घर तक पक्की गली नली का निर्माण कराया गया है।
शौचालय निर्माण, घर का सम्मान अभियान से खुले में शौच से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा को बढ़ावा देना है। यह नवीकरणीय योजना है जो कभी समाप्त नहीं होगा और इससे किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं होता है। इसलिए सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी। इसके अलावे ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है।
सुलभ सम्पर्कता के तहत गाॅवों को जोड़ते हुए मुख्य पथ से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावे सरकार के द्वारा प्रर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना चलाया जा रहा है। सरपंच एवं पंचों के द्वारा ग्राम कचहरियों में आपसी विवाद को सौहार्दपूर्ण निपटारे से ग्रामीण जीवन में कटुता में कमी आयी है। वर्ष 2021 के पंचायत आम चुनाव में ज्यादातर प्रतिनिधि पहली बार जीत कर आये हैं, जिन्हें सरकार के द्वारा विभिन्न प्रयासों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना अत्यन्त आवश्यक है।
माननीय मुख्यमंत्री ने जीविका के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शतत् जीविकोपार्जन की योजना से महिलाओं में खुशहाली आयी है। इससे परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। नशामुक्ति अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी लागू महिलाओं की मांग पर की गयी है। शराब के सेवन के कारण युवाओं में मृत्यु दर बुढ़े लोगों की अपेक्षा अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शराब के सेवन से लगभग दो सौ बीमारियां होती है। उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के संबंध में सम्मानित जन प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नशामुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए समाज सुधार अभियान जरूरी है।
सुधरे व्यक्ति और परिवार होगा तभी समाज सुधार, इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के आदेश और जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में समाज सुधार अभियान को सभी जन प्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए जिले में 08 हजार फोल्डर बनाकर सभी प्रखंडों, पंचायतों, सम्मानित जन प्रतिनिधियों के बीच वितरित किया गया। यह फोल्डर समाज सुधार अभियान में मील का पत्थर सावित होगा।
कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, श्रीमती निशा देवी उपाध्यक्षा, श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अर्पणा झा प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी और सम्मानित जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विधि व्यवस्था संधारण को ले जारी किया संयुक्तादेश
नवादा : जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों तथा विस्तृत आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रभावी गश्ती एवं पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थलों जैसे रेलवे स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन की संभावना है। इसके तहत विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए 16 जून 2022 को 07ः00 बजे पूर्वा0 से 17 जून 2022 के अप0 तक चयनित 60 स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नगर थाना और बुन्देलखंड ओपी क्षेत्रों में 15 स्थलों पर, हिसुआ थाना 06 स्थलों पर, कौआकोल थाना-04, काशचक -01, शाहपुर ओपी-01, पकरीबरावां-05, नारदीगंज -03, रूपौ-01, वारिसलीगंज थाना-04, धमौल थाना-02, सीतामढ़ी-02, मेसकौर-03, सिरदला-02, रजौली थाना-04, अकबरपुर थाना-04, नरहट थाना-02, गोविन्दपुर-04, रोह-02 के अलावे खुरी नदी के उत्तरी भाग और दक्षिणी भाग में भी गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। इसके अलावे अग्निशाम दस्ता, बज्रवाहन, वाटर कैनन आदि की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए और भ्रमणशील रहकर शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।
सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। साइवर सेनानी तथा अन्य माध्यमों से अफवाह का खण्डन किया जाना है। सोशल मीडिया पर आधारहीन तथा तथ्यहीन पोस्ट करने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। संयुक्त आदेश में कहा गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/पकरीबरावां/रजौली अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत लागातार भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेगे। जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता एवं श्री अनिल कुमार पुलिस उपाधीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है।
साक्षर होकर महिलाएं होगी आत्मनिर्भर-बीईओ
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड महिला अभिसरण केंद्र, रजौर का उद्घाटन कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौर में हुआ। बीईओ महेश्वरी रविदास ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अनिल कुमार,बीआरपी अशोक कुमार, सुबोध कुमार, एमडीएम प्रभारी सुभाष कुमार, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभड़ी के प्रभारी प्राचार्य श्लोक कुमार,समावेशी शिक्षक सह बीआरपी आनन्द कुमार समेत अन्य शिक्षक,टोला सेवक भी शामिल हुए।
उद्घाटन उपरांत बीईओ ने कहा यह कार्यक्रम डीएम उदिता सिंह के निदेशानुसार शुरू हुआ है। जिले के प्रत्येक प्रखण्ड के एक गांव को असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने के लिए गोद लिया गया है। इस प्रखंड में रजौर गांव को गोद लिया गया है। इस मुहिम के तहत निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाना है। इसके लिए विद्यालय के शिक्षक, टोला सेवक के अलावा गांव के शिक्षित युवक महिलाओं को साक्षर करने में योगदान देंगे।
जिस तरह से माँ अपने गोद में लेकर बच्चे को पालन पोषण करती है,ठीक उसी प्रकार से शिक्षा विभाग भी यहां के निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगी। कहा गया जिस प्रकार केरल राज्य की महिलाएं पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर है, ठीक उसी प्रकार इस जिले की महिलाएं साक्षर बनकर सवालम्बन व आत्मनिर्भर होगी।
उन्होंने कहा इस मुहिम में साक्षर महिलाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर व स्वालम्बन किया जाएगा। वही रजौर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा 18 से 45 वर्ष के महिलाओं को साक्षर करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें फिलहाल गांव के 50 निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जायेगा।
विद्यालय अवधि के बाद 11 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक महिलाओं को साक्षर करने का कार्य किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त तक कार्यक्रम चलेगा। साक्षर होने वाले महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। मौके पर शिक्षक जयराम प्रसाद,अमरजीत कुमार सुमन,मनोज कुमार,रीतू कुमारी, सुरेश कुमार चौहान, सुनील कुमार,बसंत कुमार, टोला सेवक गणेश चौधरी, महेश रजक,सुजीत कुमार,गणेश शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।
उपद्रवियों ने हावड़ा गया ट्रेन पर किया पथराव, इंजन का गेट बंद कर पायलटों ने बचाई जान
नवादा : सेना भर्ती के नियमों में बदलाव के खिलाफ नवादा सुबह से जारी छात्रों का आंदाेलन रह-रहकर हिंसक हो जा रहा था। दोपहर बाद हावड़ा से चलकर गया जा रही 13023 अप एक्सप्रेस ट्रेन पर नवादा आउटर सिग्नल के पास जमकर पथराव किया गया। ट्रेन के इंजन पर सवार लोको पायलट को गेट बंद कर जान बचानी पड़ी। उपद्रवी छात्रों ने रेल पटरी के कई क्लीप को उखाड़कर फेंक दिया था। छात्रों के बवाल के कारण गुरुवार को करीब 4 घंटे तक किउल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
ट्रेन के लोको पायलट के के सिंह ने बताया कि वारिसलीगंज से खुलकर नवादा पहुंचने के पूर्व रेल पटरी पर काफी संख्या में लोग लाठी-पैना लेकर खड़े थे। ट्रेन को मजबूरन रोकना पड़ा। ट्रेन रूकते ही भीड़ से पथराव शुरू हो गया। किसी प्रकार गेट बंद कर अपनी जान बचाई।
बताया गया कि ट्रेन 1.35 बजे करीब आउटर सिग्नल के पास पहुंची थी। वहां व्यवधान के कारण ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस बल के पहुंचने पर ट्रेन खुली। 2:14 बजे ट्रेन खुलकर नवादा स्टेशन पर पहुंची। जहां सेे 2.35 बजे गया के लिए प्रस्थान किया। आउटर सिग्नल से नवादा स्टेशन तक ट्रेन को काफी मुश्किल से लाया गया। कई स्थानों पर रेल पटरी के क्लीप को खोल दिया गया था। लोग बताते हैं कि आंदोलनकारियों के इसी ग्रुप ने भाजपा कार्यालय में भी हमला बोला और आगजनी किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि आगजनी करने के बाद उपद्रवी तत्व 3 नंबर बस स्टैंड की ओर भागे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में घटना को अंजाम देने वाले ग्रुप ने ही ट्रेन को निशाना बनाया होगा।
एक ने खायी जहर तो दूसरी ने फांसी लगा की आत्महत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में घटित दो अलग अलग घटनाओं में नाबालिग युवती समेत दो की असमय मौत हो गयी. एक ने जहर खाकर जान दी तो दूसरी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि अवधेश सिंह का पुत्र बिट्टू कुमार ने जहर खा लिया।
परिजन ईलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां से चिकित्सकों ने बिम्स स्थानांतरित कर दिया। बिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी। परिजन मौत का कारण ह्रदय रोग बता रहे हैं.लेकिन सच्चाई कुछ और है। शव के गांव पहुंचते ही भोला यादव की 16 वर्षीय पुत्री ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर लिया। परिजन आनन फानन में पुलिस सूचना दिये बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बुनकरों के लिए कादिरगंज में विशेष शिविर का आयोजन
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सदर प्रखंड के कादिरगंज ग्राम पंचायत अवस्थित पटवाटोली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का बुनकर परिवारों के बीच लाभान्वित करने के लिए विशेष शिविर बुनकर भवन कादरी गंज में लगाया गया । एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी पटवाटोली की कई बुनकर परिवारों के घरों में जाकर हैंडलूम से कपड़ा बुनने की विधि को नजदीक से देखा था और निर्देश दिया था कि आप लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अपर समाहर्ता उप ,विकास आयुक्त और विशेष कार्य अधिकारी /जिला भू अर्जन अधिकारी के द्वारा शिविर आयोजित कर स्थानीय बुनकरों को लाभान्वित किया गया। बुनकर मुद्रा योजना के तहत 12 आवेदन स्वीकृत किए गए ,जिसके तहत आवेदकों को 50000 से ₹500000 लोन स्वीकृत किया जाता है। पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदकों ₹2500000 उनके उद्योग विस्तार के लिए दिया जाता है। एक आवेदन को स्वीकृत किया गया ,। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन जमा किया जाता है।
जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक बैंक दो दो पी एम ई जी पी आवेदन स्वीकृत करें और 25 _25 लाख रुपया बुनकरों को बैंक ऋण के रूप में उपलब्ध कराएं। श्रम विभाग के द्वारा ई श्रम कार्ड 137 व्यक्तियों को दिया गया। आयुष्मान कार्ड 25 व्यक्तियों को और श्रम योगी कार्ड 18 व्यक्तियों को प्रदान किया गया ।कार्ड पाकर आवेदक काफी खुश नजर आ रहे थे।
विशेष शिविर के आयोजन से उनके परिवार काफी खुश थे और उनको अब लगा कि अब सरकार की सहायता और अपने मेहनत के बल पर अपने उद्योगों को तेजी से विकसित कर सकें और अपने घर परिवार को सुखी संपन्न कराने में कारगर कदम साबित होगा।
बुनकर भवन में बुनकर परिवारों की काफी संख्या थी जिनको सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया। विशेष शिविर में रविशंकर उद्योग विस्तार पदाधिकारी के साथ श्रम विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।