Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

10 जुलाई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मुक्तेश्वर नाथ धाम देवहार में जल्द लगेगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर, स्थानीय सांसद ने ऊर्जा मंत्री से की माँग

मधुबनी : जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद रामप्रीत मंडल को देवहार पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याओं को आवेदन देकर अवगत करवाएं। सांसद ने मुक्तेश्वर नाथ धाम मंदिर कैंपस के बाहर 100 केवी के ट्रांसफर लगाने का आश्वासन दिए। तत्पश्चात ऊर्जा मंत्री बिहार सरकार बिजेंद्र प्रसाद यादव को खत लिख कर समस्याओं से अवगत करवाएं।

मंत्री ने आश्वासन दिए बहुत जल्द क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इतना ही नहीं ऑन द स्पॉट कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग झंझारपुर अनुमंडल को भी तुरंत अवगत करवाएं। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संजय कुमार झा, कृष्ण मोहन चौधरी, समाजसेवी पवन कुमार झा, अजय कुमार, शिवम कुमार, दुर्गेश कुमार, अंशु कुमार एवं अन्य कई मौजूद रहे।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर का आयोजन

मधुबनी: जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश पर कलुआही प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को 6 से 18 वर्ष के दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ० विमलेन्दु कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ० राजकुमार पाठक नाक कान गला विशेषज्ञ, डॉ० श्रवण कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ० विकास कुमार फिजियो थेरेपी, डॉ० विपिन कुमार मिश्रा नेत्र रोग विशेषज्ञ, एवं डॉ० बंस बहादुर यादव सभी सदर अस्पताल मधुबनी एवं पीएचएसी कलुआही डॉ० योगेश कुमार टीम में शामिल थे।

शिविर में दिव्यांग बच्चों की जांच की गई एवं उसे प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में 39 बच्चे का जांच किया गया, जिसमें नेत्र विकलांग 7, मानसिक विकलांग 12, अस्थि विकलांग 10, श्रवण बाधित विकलांग 5 कुल 34 बच्चों को दिव्यांग का प्रमाण पत्र दिया गया एवं पांच नेत्र विकलांग को रेफर किया गया। शिविर में दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र बनाने में प्रमुख योगदान संसाधन शिक्षक धर्मवीर कुमार, कलुआही प्रखंड डीपीजी अध्यक्ष श्रवण कुमार ठाकुर एवं पीएचसी कलुआही पीएचसी के प्रधान सहायक भीषण शर्मा का प्रमुख योगदान रहा।

कोविड ने किया निराश आयुष्मान ने दिया सहारा

मधुबनी: कोरोना महामारी ने जहां कई लोगों की जीवन छीन ली, वहीं दूसरी ओर कई लोगों के रोजगार छीन कर बेरोजगार बना दिया है। ऐसा ही एक परिवार मीरा देवी का है, जो मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के राघोपुर बलाट गांव का रहने वाला है। यह परिवार कोरोना के प्रथम लहर के दौरान लॉकडाउन में घर पहुंचा। परिवार के पति मुंबई में ऑटो ड्राइवर का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद उन्हें घर वापस आना पड़ा।

घर आकर लॉकडाउन व कोरोना होने की वजह से उन्हें कोई रोजगार भी नहीं मिला। उस वक्त पूरा देश कोरोना के दंश से जूझ रहा था। परिवार के पास जो कुछ बचा पैसा था वह खर्च हो चुका था। वे आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे थे। ऐसी ही समस्याओं के साथ अपनी आजीविका चला रहे थे, लेकिन एक परेशानी का सामना कर ही रहे थे कि दूसरी परेशानी ने दस्तक दे दी। मीरा देवी को पेट में तेज दर्द हुआ। डॉक्टरों से दिखाया तो पता चला है कि पेट के गोलब्लॉडर में पत्थर है। अब तो परिवार के ऊपर और ज्यादा परेशानी बढ़ गई।

निजी चिकित्सकों ने ऑपरेशन का खर्च 25 से 30 हजार रुपये बताया। जो परिवार के लिए काफी बड़ी रकम थी। गांव की आशा के माध्यम से उन्हें आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी मिली। सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) जाकर अपने नाम की खोज करवाई, तो पता चला कि आयुष्मान योजना के तहत उनका भी नाम दर्ज है। उन्होंने शहर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया, जिसमें सारे खर्च आयुष्मान योजना के तहत किए गए। अब महिला पूर्णतः ठीक हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना का आभार जताते हुए बताया अगर आयुष्मान कार्ड न होता तो काफी समस्या का सामना करना पड़ता।

गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वरदान

आयुष्मान योजना के जिला इकाई के डीपीसी कुमार प्रियरंजन ने बताया गरीब परिवारों के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना उनके जीवन को बचाने में बेहद कारगर साबित हुई है। इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक को इस खौफ से मुक्ति मिली है कि इलाज के लिए पैसे कहां से आएंगे। प्रियरंजन ने कहा कि गरीबी से अभिशप्त लोगों के लिए इलाज कराना पहले जितना ही कठिन था, उतना ही अब कार्ड मिल जाने से इलाज करा कर स्वस्थ्य रहने का वरदान मिलने लगा है। बताया सरकार, कार्डधारी परिवारों के मरीजों का आयुष्मान योजना के सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का पूरा खर्च वहन करती है।

पात्र लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 5 लाख का मुफ्त इलाज

मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। गांव स्तर पर संपर्क स्थापित कर लोगों को योजना के प्रति जागरूक करने की कोशिश जारी है। गरीबों के लिए यह योजना संजीवनी साबित हो रही है।.यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

अकौन्हा के डीहवार बाबा स्थान में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन, निकाली गई कलश शोभायात्रा, भक्तिमय हुआ गांव का माहौल

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के अकौन्हा गांव स्थित डीहवार स्थान में रविवार से अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। इसको लेकर भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान 251 कुवांरी कन्याओं ने सर पर कलश लेकर पूजा स्थल डीहवार स्थान से प्रस्थान कर बल्डीहा-बलुआटोल होते हुए के पवित्र नदी कमला से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर कलश को स्थापित किया।

इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे, कृष्ण कृष्ण हरे हरे के रामधुन से गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा अर्चना में 24 घंटों तक अखंड महायज्ञ की आहुति दी जाएगी। अष्टयाम संकीर्तन के आयोजन में अकौन्हा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के कीर्तन मंडलियों के द्वारा भाग लेकर कीर्तन भजन करते है। इस मौके पर मोती लाल यादव, रंजीत राय, इंजीनियरिंग धर्मेंद्र यादव सहित अन्य कई ग्रामीण एवं श्रद्धालू मौजूद थे।

ईद उल अजहा की नमाज के बाद नमाजियों ने मांगी अमन चैन की दुआ

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को ईद उल अजहा बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुसलमानों ईदगाहों में अहले सुबह ईद उल अजहा की दो रिकात नवाज अदा की। प्रखंड क्षेत्र के अंधरा ठाढ़ी, गिदरगंज, डुमरा, हरना, जमैला बाजार, पस्टन ,मरुकिया, गंगद्वार आदि गांव में ईदगाह हैं। सभी ईदगाह को विशेष रूप से सजाया गया था।नवाज के वाद रंगबिरंगे नए कपड़ों में सजे नवाजियों ने गले मिल कर एक दूसरे को बकरीद पर्व की मुबारकवाद एवं बधाईयां दी।

इमाम मौलाना इमरान काशमी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला यह पर्व मंगलवार को समाप्त होगा। मौलाना सुल्तान के मुताविक बकरीद हज की समाप्ति पर मनाया जाता है। इस पर्व की पृष्ठभूमि में हजरत इब्राहीम द्वारा अपने प्यारे बेटे की कुर्वानी देने और अल्लाह द्वारा उसे बचा लेने की घटना है। इस्लाम में इस पर्व का विशेष महत्व है। ईद उल अजहा नमाज के बाद गुजरे हुए अपने पूर्वज के कब्रों पर जाकर उनके लिए बख्शीष की दुआ मांगी है।

बिधि ब्यबस्था और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन तैनात था। अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का प्रथम दिन सम्पन्न हो गया। प्रशासन हर जगह तैनात था। क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी। खबर प्रेषण तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नही थी।

परिवहन मंत्री ने किया कलावती खादी ग्रामोद्योग संस्थान का उद्घाटन

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक शीला मंडल ने घोघरडीहा स्टेट बैंक के समीप कलावती खादी ग्रामोद्योग संस्थान का फीता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने चरखा चलाकर सूत भी काता और खादी के कपड़े व अन्य सामान देखे।

इस दौरान परिवहन मंत्री सह विधायक शीला मंडल ने कहा कि खादी देश की पहचान है। यह अपनी परंपरा के साथ नई जीवन शैली को भी दर्शाती है। इसके बिना देश की पहचान संभव नहीं है। खादी लोगों के लिए स्वरोजगार का भी सृजन करती है। इसके विकास के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।

संस्था के सचिव पूनम कुमारी ने बताया कि खादी भवन में सभी प्रकार के सूती, रेशमी, उनी कपड़ा आदि किफायती दामों में उपलब्ध है।इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मंडल, उपेंद्र कामत, मंगनु सिंह, संजय मंडल, संस्था सचिव पूनम कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप, कौशल, विक्की, सूरज आदि सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई ईद उल अजहा

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के विभिन्न जगहों में ईद उल अजहा पर्व धूमधाम से मनाया गया। ईद की नमाज अपने नियत समय से सुबह 7 बजे प्रारंभ कर दी गई। नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले से गले मिले और खुशी का इजहार किया। खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां थाना क्षेत्र के किसी भी कस्बे से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। बता दें कि इस पर में कुर्बानी के बाद एक हिस्सा उन गरीब लोगों को पहुंचाया जाता है जिनके यहां कुर्बानी नहीं दी गई है।

मालूम हो कि कमलपुर में 6, लौकहा में 50, कुसमार में 30, खिड़की में 20 तथा मधुराम 150 घरों में कुर्बानी नहीं दी गई जिसे कुर्बानी का एक हिस्सा पहुंचा दिया गया और वे लोग भी खुशी-खुशी पर्व मनाए। जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार, सीओ रमन कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, संतोष कुमार मंडल तथा अमृत लाल वर्मन ने अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी चौकसी बरत रहे थे और कडी पेट्रोलिंग में लगे थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट