Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

आईसीडीएस की समीक्षा बैठक में डीपी ओ को डीएम की फटकार

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में आईसीडीएस के द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में निर्देश दिया गया था कि प्रतिदिन जिले के 2663 आगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रतिदिन फोटो के साथ उपस्थापित करेंगे। लेकिन किसी भी सीडीपीओ के द्वारा डेली रिर्पोट नहीं दिखाया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

इह संबंध में डीपीओ आईसीडीएस कुमारी रिता सिंहा भी प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट के संबंध में संतोष जनक जबाब नहीं दे सकीं। जिलाधिकारी ने डीपीओ को प्रतिदिन प्रतिवेदन को क्राॅस जाॅच करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा निर्धारित 25 से अधिक आॅगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। डीपीओ द्वारा गलत और भ्रामक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर फटकार लगी।

जिलाधिकारी ने डीपीओ को निर्देश दिया कि 10ः00 बजे से 10ः30 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे से 05ः30 बजे अप0 कार्यालय अवधि में सभी सीडीपीओ का मोबाइल लोकेशन फोटो के साथ लेना सुनिश्चित करें। जिन केन्द्रों पर अनियमितता पायी जायेगी उसपर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सप्ताह में 02 दिन प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण एवं योजनाओं की जाॅच के लिए जाते हैं।

प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन ठीक ढ़ंग से नहीं किया जा रहा है। प्रगतिवादी दो माह से आईसीडीएस की कार्याें में कोई प्रगति नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें नामांकित सभी बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ खेल-कूद और अक्षर ज्ञान कराया जाता है। उन्होंने सभी सीडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार के द्वारा निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार देना सुनिश्चित करें।

आईसीडीएस के द्वारा मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है जो महिलाओं के लिए अत्यंत ही उपयोगी है, इसके तहत प्रथम वार गर्भवती महिलाओं को 05 हजार रूपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाती।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। इसके लिए आशा को कार्याें में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसव के उपरान्त महिलाओं को सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिसके तहत जननी बाल सुरक्षा योजना से 1400 रूपये, बच्चों का टीकाकरण, कन्या सुरक्षा योजना का लाभ, नवजात का आधार कार्ड आदि सुविधा बेड पर ही सुलभ करा दी जाय। किसी भी महिला को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाय। जो भी अधिकतम लाभ दिया जा सके उसे एक ही बार में दिया जाय। इसके लिए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि गर्भवती महिलाओं को मोटीवेट करें।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सभी बच्चियों को जोड़ने का निर्देश दिया जिसके तहत जच्चा और बच्चा को बधाई कार्ड दिया जाता है जिसपर दोनों का फोटो रहता है। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि कम वजन वाले बच्चों का डाटा वेश तैयार करें और प्रत्येक सप्ताह उसकी वजन का निरीक्षण करें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी प्रकार की सुविधा ऐसे बच्चों को प्रदान करना सुनिश्चित करें। बैठक में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी रिता, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

स्कूल वाहन पलटी, 8 बच्चे जख्मी, एक रेफर

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव के समीप शनिवार को स्कूल का वैन पलट जाने से 8 बच्चे जख्मी हो गए। वैन काशीचक में संचालित साईं मिशन पब्लिक स्कूल का बताया गया है। वाहन अनियंत्रित होकर पलटी। गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक बौरी में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया है।

बताया गया कि स्कूल वाहन रोज पढ़ाई के बाद काशीचक से बच्चों को लेकर भट्टा, गोनर बिगहा, धानपुर आदि गांवों तक छोड़ने जाती थी। शनिवार को हाईस्कूल धानपुर के समीप एक अन्य वाहन को साइड देने के क्रम में वैन पलट गई। दुर्घटना में आदित्य राज 6 वर्ष, सत्यम कुमार 13 वर्ष पाली, पीयूष कुमार 8 वर्ष, जोगिंदर कुमार भट्टा 8 वर्ष, आयुष कुमार 7 वर्ष, सनी कुमार 6 भट्टा, पूनम कुमारी 8 वर्ष जख्मी हो गए। जिसमें सबसे ज्यादा चोट सत्यम कुमार, आयुष कुमार पूनम कुमारी को आया है ।

जख्मी सत्यम कुमार को विशेष इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया। अन्य सभी बच्चों को इलाज कर घर भेज दिया गया। इस संबंध में बच्चों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से चलाया जा रहा था। दुर्घटना में वाहन को नुकसान पहुंचा है।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया स्वागत-सम्मान

नवादा : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ नवादा के अध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार का स्वागत-सम्मान किया गया। माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। साथ ही नारदीगंज प्रखंड के इंटर विद्यालय नारपुर पकरिया,नारदीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षकों और संघ पदाधिकारियों का परिचय लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि जहां भी पदस्थापित रहे हैं, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ अच्छे संबंध रहे है। शिक्षकों को अपने कर्तव्य पर ध्यान देना होगा और उनकी समस्या पर हम पूरा ध्यान देंगे।

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित लोगों का परिचय करवाते हुए कहा कि पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस संगठन का संबंध अच्छा रहा। शिक्षकों की समस्याओं पर उचित निर्णय लेते थे। स्वागत समारोह में शिक्षक डा राजेश कुमार ने अपने विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ आने का आग्रह किया।

मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सौरव प्रियदर्शी, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ से वीरेन्द्र कुमार, प्रमंडल कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार,सदस्य राज्य कार्यकारिणी ,परीक्षा सचिव शिवकुमार प्रसाद, जिला कार्यालय सचिव डा राजेश कुमार, इंटर विद्यालय बिजू बीघा के शिक्षक अनंत कुमार आनंद,नेशनल इंटर विद्यालय वारिसलीगंज के शिक्षक विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

अरूण अध्यक्ष और संत शरण नवादा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव निर्वाचित , मनी होली-दीवाली

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन के सभी परिणाम सामने आ गया है। अरूण कुमार सिन्हा अध्यक्ष और संत शरण शर्मा महासचिव निर्वाचित हुए हैं। वहीं संजय कुमार, संजय कुमार मिश्रा और मनोज कुमार संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए। महासचिव पद के लिए संत शरण शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की।

बिहार बार कौंसिल के द्वारा प्रतिनियुक्त निर्वाचन पर्यवेक्षक सह अधिवक्ता पटना हाइकोर्ट अरुण कुमार झा व चुनाव पदाधिकारी विपीन कुमार सिंह की देख रेख में मतगणना हुआ। परिणाम आने के बाद जमकर होली-दीवाली मनी।

निर्वाचित अध्यक्ष-महासचिव मतगणना के रुझानों में ही आगे चल रहे थे। चौथे राउंड की गिनती तक अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव पद के लिए सन्त शरण शर्मा रेस में आगे चल रहे थे। चौथे राउंड की गिनती में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा को 184 मत मिले जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी अश्वनी कुमार को 136 मत प्राप्त हुए थे।

महासचिव पद के प्रत्याशी सन्त शरण शर्मा 239 मत लाकर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे। इनके निकटतम प्रत्याशी महेश कुमार विश्वकर्मा को 63 मत प्राप्त हुए थे। संयुक्त सचिव पद पर डॉ. संजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार और मनोज कुमार रेस में बने हुए थे। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिन्हा, अश्वनी कुमार, उमाकांत सिंह, अशोक कुमार(3) और अशोक कुमार चुनाव मैदान में थे, इस पद के लिए एक प्रत्याशी का चयन होना था।

महासचिव पद के लिए सन्त शरण शर्मा, अजीत कुमार, जयराम प्रसाद, महेश विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, रमाकांत कुमार, अरविंद कुमार शर्मा और रविन्द्र कुमार सिन्हा चुनावी दंगल में जोर आजमाईश कर रहे थे, इस पद पर एक प्रत्याशी का चुनाव होना था। जबकि संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशियों का चुनाव होना था। इसके लिए मनोज कुमार, संतोष कुमार, डॉ संजय कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिन्हा और संजय कुमार मैदान में थे।

जानिए किन्हें कितना मिला वोट

अध्यक्ष- ———-प्राप्त वोट
अरूण कुमार सिन्हा-216——-विजयी
अश्विनी कुमार-190
उमाकांत सिंह- 69
अशोक कुमार-(1580-89)-10
अशोक कुमार-(5325-99)-23
सादा मत पत्र-05

महासचिव ———-प्राप्त वोट
संत शरण शर्मा-340—-विजयी
अरविंद कुमार-21
रामाकांत कुमार-29
महेश प्रसाद विश्वकर्मा-86
अरविंद कुमार शर्मा-12
अजीत कुमार-30
जयराम प्रसाद-28
रविंद्र कुमार सिन्हा-09
रद-03, खाली-03

संयुक्त सचिव 3 पद ———-प्राप्त वोट
संजय कुमार-299———विजयी
संजय कुमार मिश्रा-274–विजयी
मनोज कुमार-214——–विजयी
संतोष कुमार-128
सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा-108

अतिक्रमणकारियों के घरों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, हटाया गया अवैध कब्जा

नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड के भीमबिगहा गांव में अतिक्रमणकारियों के घरों पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। सर्वसाधारण की भूमि पर अवैध रूप से किया गया निर्माण कार्य को तोड़ दिया गया। सीओ रजनी कुमारी और पुलिस बलों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी कि गांव के नवल सिंह, भोला सिंह, चंदमौली सिंह, मिथलेश सिंह, नरेश सिंह, नवलकिशोर सिंह और मोहन सिंह सर्वसाधारण की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर घर आदि का निर्माण कर रखे हैं, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है।

शिकायत के आलोक में भूमि की मापी करा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज कर सर्वसाधारण की भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन तय समय के अनुसार अतिक्रमणकारियों द्वारा जमीन को खाली नही किया गया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बुल्डोजर ( जेसीबी मशीन) से अतिक्रमण वाले जमीन पर बने मकान को तोड़ा गया।

बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के सड़क किनारे भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसको प्रशासन द्वारा हटाने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा जमाने पर बुल्डोजर से तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाने से वैसे लोगों में हड़कम्प मच गया है।

निर्विघ्न संपन्न हुई बकरीद की नमाज, प्रशासन ने ली राहत की सांस

नवादा : जिले दो वर्षों के बाद त्याग व बलिदान का त्योहार ईद उल जुहा यानि बकरीद धूमधाम से मनाया गया. इस क्रम में लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में सामूहिक नमाज अता कर विश्व में अमन की दुआ मांगी. इसके साथ ही प्रशासन ने राहत की सांस ली। शहर के बड़ी दरगाह ईदगाह में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल जोहा की नमाज अता की।

रविवार को मुसलमानों ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों के विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज अदा कर अल्लाह ताला से अपनी व अपने परिवार की खैरियत की दुआ मांगी। जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों में दो वर्षों के बाद सामूहिक नमाज पढ़ने को ले भारी उत्साह देखा गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

डीएम उचित सिंह व एसपी डा. गौरव मंगला ने त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 230 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की नियुक्ति की थी। इसके साथ ही जगह जगह चौकिदारो की प्रतिनियुक्ति के अलावा सघन गश्त की व्यवस्था की थी ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।