16 जून से सात दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में दिनांक 16 जून से 23 जून 2022 तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन सरकारी आईटीआई के प्रांगण में सात दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस गढ़वा झारखंड की कंपनी भाग ले रही है। कैंप में सुरक्षा जवान 500 पद के लिए योग्यता 10वीं पास वेतन 12000 से 15000 सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए योग्यता 12वीं पास वेतन 16000 से 19000 जीटीयू 50 पद के लिए योग्यता स्नातक वेतन 25000 से 28000 तक उम्र 21 से 37 वर्ष निर्धारित है।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंस इन एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन सरकारी आईटीआई नवादा के प्रांगण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैंप का समय प्रातः 10:00 से पूर्वाहन से 5:00 अपराहन तक होगी जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं ,वहीं आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं है वह आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन अवधि कम करने की मांग
नवादा : प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा संजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर प्रारंभिक विद्यालयों के संचालन अवधि को कम किए जाने की मांग की है। अध्यक्ष ने लिखा है कि अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। विद्यालय का संचालन अवधि अभी 6:30 बजे सुबह से 12:30 बजे तक है। इसे 30 जून तक 6:30 से 10:45 तक किए जाने की आवश्यकता है। इस बावत पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निकाला जा चुका है।
आगे उन्होंने लिखा है कि इस वर्ष घोषित अवकाश तालिका पर प्राथमिक शिक्षक संघ से सहमति नहीं ली गई थी जो आश्चर्यजनक है। अवकाश तालिका को तैयार करने में परिपक्वता दिखाई नहीं पड़ रही है। इसके साथ ही जीओबी से आच्छादित शिक्षा मित्र कोटि के शिक्षकों का वेतन स्वीकृति पटना से हो जाने के बावजूद अभी तक जिला में आवंटन नहीं पहुंचा है जो चिंता का विषय है।
सर्व शिक्षा अभियान से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षकों का भी आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान लंबित है। वेतन भुगतान लंबित होने से शिक्षकों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की जिलाध्यक्ष ने मांग की है।
दो चरणों में बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियोराधी खुराक
– अभियान का पहला चरण 19 से 23 जून तथा दूसरा चरण 18 से 22 सितम्बर तक चलेगा
नवादा : 19 जून से पोलियो अभियान चला कर नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान दो चरणों में होगा। पहला चरण 19 जून से प्रारंभ होगा तथा 23 जून तक चलाया जाएगा। दूसरे चरण की शुरूआत 18 सितंबर से होगी जो 22 सितंबर तक चलेगा। पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि विश्व में पोलियो का संक्रमण जारी है और राज्य में पोलियो वायरस के पुन: आने का खतरा बना हुआ है।
खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाते रहना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के टीके को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना भी आवश्यक है। पड़ोसी देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है। वर्ष 2020 में अफगानिस्तान में 56 और पाकिस्तान में 84 और वर्ष 2021 में अफगानिस्तान में 4 और पाकिस्तान में एक पोलियो के मरीज पाये गये थे। इस वर्ष 2022 में अभी तक अफगानिस्तान में एक और पाकिस्तान में 2 पोलियो मरीज पाये गये हैं। इन सब को देखते हुए दो चरणों में पोलियो अभियान चला कर नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी।
डीएम को निर्देश है कि वे अपनी अध्यक्षता में पोलियो राउंड प्रारंभ होने के पूर्व जिला टास्क फोर्स की बैठक कर इसकी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्य की उच्च गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश देंगे। मुख्य टांजिट स्थलों पर प्रतिनियुक्त होंगे टीकाकर्मी अभियान को लेकर प्रखंड स्तर पर बीडीओ तथा सीडीपीओ की सहभागिता के साथ प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक की जानी है। अभियान के पूर्व सभी स्तर पर कार्यरत टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का शत प्रतिशत प्रशिक्षण किया जाना है और सभी दलकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है।
मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों आदि पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को नियुक्त कर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित किया जाना है। अभियान के दौरान नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाये जाने पर विशेष ध्यान देने और खुराक पिलाने के पश्चात नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में इन्हें शामिल करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं।
मालगाड़ी की चपेट आयी ऑटो, बाल-बाल बचे यात्री
नवादा : जिले के गया-क्यूल रेलवे खंड पर लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मानवरहित फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गयी। इसमें ऑटो में सवार यात्री बाल-बाल बचे, जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। घटना कियूल-गया रेलखंड पर स्थित वारिसलीगंज स्टेशन से कुछ दूर पर सोनवर्षा गांव के पास घटी। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बताया जाता है कि गया की ओर से मालगाड़ी कोयला लोड कर कियूल की ओर जा रही थी, तभी सोनवर्षा गांव के समीप मानवरहित फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गई। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक मार दिया, फिर भी मालगाड़ी ऑटो से टकरा गई। इससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री ऑटो से कूदकर अपना जान बचाया।
घटना के बाद करीब एक घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। नवादा स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि लोकोपायलट की सूझबूझ से सोनवर्षा मानवरहित फाटक के पास एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद कुछ समय तक रेल परिचालन बाधित रहा। इसके बाद रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया।