Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

14 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

थाना परिसर में लगया गया कोविड जाँच शिविर, नहीं मिले एक भी कोरोना संक्रमित

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को थाना परिसर बेनीपट्टी में कोविड-19 जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण बिहार में कोरोना के कई नये मामले आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है, जिसके मद्देनजर आज बेनीपट्टी थाना परिसर में रैपिड एंटीजेन किट से लोगों का कोरोना जाँच किया गया।

जिसमे थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीताराम प्रसाद व पुलिस के दर्जनों जवान सहित बाहरी आगन्तुकों ने भी शिविर के माध्यम से लाभ लेते हुए अपना अपना कोरोना टेस्ट करवाया। इस जाँच शिविर में कुल सौ लोगों ने कोरोना जाँच करवाया, जिसमे एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाये गये।

आपदा प्रबंधन विभाग से मिला 4 लाख रुपये की सहायता राशि

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के बजराहा गांव निवासी राजकुमार ठाकुर प्रखंड क्षेत्र के नाहस रुपौली उत्तरी पंचायत के बजराहा गांव के रहने वाले है वो एक गरीब मजदूर हैं, जिसके पुत्र दिलखुश कुमार की मृत्यु बाढ़ में आए सर्प काटने से मौत हो गयी थी। जिसके बाद जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी के द्वारा सूझ बूझ से परिवार को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराया एवं सरकार के गाइडलाइन के अनुसार उन्होंने अंचल कार्यालय बिस्फी में राजकुमार ठाकुर के द्वारा आवेदन कराया।

जिसकी सभी जांच पड़ताल होने के बाद बड़ी मशक्कत से जिला परिषद के द्वारा सरकारी स्तर से 4 लाख की मुवावजा राशि दिलाया गया। लाभार्थी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि जिला परिषद अनिता कुमारी समाजसेवी सचिन भारती व रंजीत कुमार के अथक प्रयास से ही सहायता राशि मिला जिला परिषद अनिता कुमारी ने इसके लिए बहुत प्रयत्न किया है, तब कहीं जाकर मुझे ये मुआवजा मिला है।

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तवीरों ने किया रक्तदान

मधुबनी : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मधुबनी सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड प्लस के द्वारा कैंप लगाया गया, जिसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ० विनोद कुमार झा ने कहा की मरीजों को ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा समय-समय पर रक्तदान कर लोगों की जरूरत को पूरा किया जाता है, साथ ही अन्य कई संगठनों द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेट किया जाता है। इसके अलावा ब्लड बैंक द्वारा भी 15 से 20 ऐसे लोगों का समूह तैयार किया गया है, जो कभी भी ब्लड की जरूरत होने पर नि:शुल्क ब्लड डोनेट कर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाते हैं। इस अवसर पर ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 3 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान से शरीर में बनता है नया खून, रहें स्वस्थ्य

रक्तदान महादान है। रक्तदान के कई फायदे भी हैं। यह शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है और आपको स्वस्थ्य रखता है। रक्तदान से ह्रदयाघात की संभावना कम होती है। ब्लड प्रेशर कम होता है साथ ही ब्लड प्रेशर की दवा खाने वाले रोगी की डोज भी घट जाती है।

रक्तविकार संंबंधी रोगियों को होती है ब्लड की जरूरत

रक्तविकार संबंधी कई ऐसी बीमारियां हैं, जिसके लिए ब्लड की जरूरत होती है। ऐसे में उनलोगों का ध्यान रखना भी सभी की जिम्मेदारी हो जाती है। रक्तविकार की समस्याओं जैसे थैलीसीमिया, हीमोफीलिया व ब्लड कैंसर से प्रभावित लोगों को रक्त की हमेशा जरूरत होती है। एनीमिया प्रभावित गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधी जोखिम को कम करने के लिए भी रक्त की जरूरत होती है। अत्यधिक रक्तस्राव से प्रसूता की जान भी जा सकती है।

वहीं अन्य प्रकार के सर्जरी के दौरान भी रक्त की जरूरत लोगों को होती है। ऐसे समय के लिए अधिकतर लोग ब्लड बैंक पर ही निर्भर होते हैं। खून की आवश्यकता की पूर्ति तभी संभव है जब ब्लड बैंक में पर्याप्त खून का भंडारण किया गया हो। ऐसे में एक स्वस्थ्य व्यक्ति द्वारा रक्तदान किया जाना महादान माना जाता है।

रक्तदाता इन बातों का रखें ख्याल

•18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं।

•45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं।

•12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है।

•एड्स, उच्च रक्तचाप, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं।

•टीबी के मरीज ठीक होने के 2 साल बाद रक्तदान कर सकते हैं

•रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम ना हो।

•खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन ना करें।

रक्तदान शिविर में केयर इंडिया के महेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ० शंकर कुमार, लेखापाल मनीष कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल अक्षय कुमार द्विवेदी सहित 3 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। वही मौके पर अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, ब्लड बैंक के किरण कुमारी, विश्वजीत कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।

लदनियां प्रखंड के महुलिया गांव 32 माह के बाद भी निर्माणाधीन है पीडब्ल्यूडी सड़क

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखण्ड के महुलिया गांव में पूर्व मंत्री द्वारा शिलान्यास के 32 माह के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होना जांच का विषय बन चुका है। आखिर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने के प्रति ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर प्रमंडल द्वारा लापरवाही बरतने के पीछे क्या कारण है?

ज्ञात हो कि पूर्व पंचायतीराज मंत्री व क्षेत्रीय विधायक स्व० कपिलदेव कामत ने महुलिया गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क से तिवारी टोला के बीच 19 अक्टूबर 2019 को ही निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास किया था।इस मौके पर तत्कालीन क्षेत्रीय जिला पार्षद मीणा कुमारी जो वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक है, उनके अलावा प्रमुख प्रमिला देवी, उपप्रमुख मनोज कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद रामनारायण पंडित जिला जदयू नेता सत्यनारायण साफी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

उक्त सड़क की लम्बाई 0.780 किलोमीटर है, जिसका प्राक्कलित राशि 60,36 लाख है। सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने की बात तो दूर रही योजना स्थल पर बोर्ड भी नहीं लग सका है। जबकि शिलान्यास और एग्रीमेंट के साथ ही योजना में पारदर्शिता रखने के लिए स्थल पर स्टिमेन्ट का बोर्ड लगाया जाना आवश्यक है। जबकि योजना का कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल है।

बिडम्बना की बात है कि लदनियां प्रखंड क्षेत्र में कार्य दर्जनभर सड़क व अन्य योजनाऐं का कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता कार्य प्रमंडल जयनगर है, लेकिन शिलान्यास के महीनों बीतने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। जांच का विषय है आखिर शिलान्यास के बाद महीनों बीतने के बाद निर्माण कार्य पूर्ण क्यों नहीं हो सका?

अगर संवेदक के लापरवाही वजह से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका तो विभाग द्वारा संवेदक के विरुद्ध कौन सी कार्यवाही की गई? विभाग के लापरवाही से सड़क निर्माणाधीन है तो सरकार क्यों चुप्पी साध ली है? इस बाबत पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक के क्रिया कलापों की जांच की मांग की है।

छात्रों की मांग को लेकर एमएसयू में किया प्रेसवार्ता

मधुबनी : 15 जून यानी कल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में होने वाले विशाल छात्र आंदोलन को लेकर आज दिनांक मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा जयनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार 7 वर्षो से मिथिला के क्षेत्र और छात्र के विकास के लिए संघर्षरत है लगातार आंदोलित है, और लगातार संघर्षरत रहेगा। इसी संबंध में आगमी 15 जून को मिथिला विश्वविद्यालय के अकर्मण्य व्यवस्था के विरुद्ध विश्वविद्यालय मुख्यालय में विशाल छात्र आंदोलन का आगाज किया गया है।

इनकी मांगें निम्न है 

1). सत्र नियमित करो

2). छात्र संघ चुनाव के डेट का घोषणा करो

3). परीक्षा कैलेंडर जारी करो

4). डिस्टेंस और लॉ की पढ़ाई चालू करो

मधुबनी जिला कॉलेज प्रभारी ऋषि कुमार ने कहा कि ये अकर्मण्य विश्वविद्यालय प्रशाशन निक्कमी है। लगातार छात्रों के अधिकार का हनन कर रही है, जो कि अब मिथिला स्टूडेंट यूनियन बर्दास्त नही करेगी। आगामी 15 जून 2022 यानी कल हजारों के संख्या में छात्र मिथिला विश्वविद्यालय कूच करेगी अपना हक और अधिकार छीन कर लेगी।

वहीं, विश्वविद्यालय मुख्य प्रवक्ता शशि सिंह ने कहां की 15 नवंबर 2017 को हमलोगों के आंदोलन के पक्षात ससमय रिजल्ट और सत्र नियमित हुआ इस बार भी सही करबायेंगे। इस मौके पर मौजूद कॉलेज प्रभार गोपाल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष नीतीश मिश्रा, अमित भंडारी, अंकित सिंह, ऋषव सिंह मौजूद थे।

पद्मश्री पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ जयनगर के आईबी में भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मधुबनी : जिला के जयनगर के आईबी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। इस बैठक में पद्मश्री पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरा होने व आजादी 75वें अमृत महोत्सव को सम्मान के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा एक से जून तक संगठन के ऊर्जावान कार्यकर्ता बाइक रैली एवं जनसंपर्क के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर जगह-जगह चर्चा करें।

योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी के विकासात्मक कार्य, बेहतर सोच भारतीय संस्कृति को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विश्व पटल पर भारत की आवाज को बुलंद कर पीएम नरेन्द्र मोदी ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है। वह जन-जन की पहचान बन चुकी है। कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड का सर्वे करना है कि सही लाभुकों को इसका लाभ मिल सकें।

उन्होंने कहा पीएम के डिजिटल भारत के सपनों को साकार करने को लेकर शक्ति केंद्र प्रभारी को तकनीकी सुविधा से लैस होना होगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, प्रमिला पूर्वे, रोहित नारायण यादव, सूर्यनाथ महासेठ, सुधीर खरगा, नीलेश सिंह, राम दास हजरा, उद्धव कुँवर, राज कुमार साह, मोती लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

15 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर फरार।

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंगुली गाँव से 15 बोतल अंग्रेजी मैकडॉल शराब जप्त किया है।प्राप्त सूचना के आलोक में एएलटीएफ अनुमंडल प्रभारी बेनीपट्टी, शेष नाथ प्रसाद ने दल बल के साथ गंगुली गांव में बिरजू साह के घर पर छापेमारी किया,गहन जाँच के बाद अभियुक्त के घर के पीछे चापाकल के निकट बोरे में रखकर मिट्टी से ढका हुआ 15 बोतल अंग्रेजी मैकडॉल शराब बरामद हुआ।

पुलिस की गाड़ी को आता देख शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त के खेलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है, और इसे पकड़ने के लिए पुलिस कारवाई में जुट गई है।

साहरघाट थाना में 3316 लीटर देशी शराब की हुई विनष्टीकरण

मधुबनी : जिले के मधवापुर के साहरघाट थाना परिसर में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मजिस्ट्रेट एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में विभिन्न कांडों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान शराब की बोतलों को जेसीबी से देसी-विदेशी शराब को विनष्ट करने के बाद ऊपर से मिट्टी डालकर ढंक दिया गया।

साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि कुल 25 कांडों से संबंधित 3316.1 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया। इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ रामकुमार पासवान, उत्पाद निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

सदगुरु कबीर दास के जयंती के अवसर पर निकाला गया शोभा यात्रा, कबीर के वाणी पर अम्ल करने की कही गई बात

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी में सदगुरु कबीर दास के जयंती के अवसर पर जेठ पूर्णिमा मंगलवार को अम्बेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में प्रखण्ड स्थित मलहद पोखर बेहटा से डॉ० भीम राव अम्बेडकर चौक से डॉ० लोहिया चौक तक संत शोभा यात्रा का मार्गदर्शन परमानंद शास्त्री एव डॉ० सत्य प्रकाश ने किया। देव नारायण दास के आवासीय परिसर मलहद पोखर के भिंडा पर सत्संग भंडारा का आयोजन रामबरन राम की अध्यक्षता व विजय यादव के सफल संचालन में किया गया। भोगी दास व ललित देवये ने गुरु वंदना-बीजक काठ्य का गायन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि कबीर साहब ने इंसान और इंसानियत का पैगाम सारी दुनिया के मानव एव विश्व कल्याणार्थ हेतु दिया है। कबीर ने जाति धर्म का मिटे निशान, मानव मानव एक समान, असमानता सामाजिक विषमता ऊंच नीच का भेद भाव मिटाया, कबीर हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। कबीर दास नहीं तो हिन्दू थे और ना ही मुस्लमान थे, बल्कि वह एक नेक इंसान थे। बरमोतरा साहेब डॉ० सत्य प्रकाश ने कहा कि कबीर संत सम्राट ही नहीं अपितु महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने पाखंड आडंबर का तिरस्कार किया।

प्रेम करुणा सदाचार सहिस्नुता के लिए सत्संग के माध्यम से सभी मानवों को हमेशा जागरूक करते रहे।इस अवसर पर अम्बेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान के संयोजक राम बरन राम ने बताया कि कबीर साहब समतावादी-मानवतावादी संत ही नहीं बल्कि महान परिर्वतनवादी कवि थे, जिनका मेहनत ही ईमान था। मोहब्बत ही भगवान था, सामाजिक गैर बराबरी-मनु संस्कृति के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे। कबीर साहब इस धरती का बिना तराशे हुए कोहिनूर है। संत विजय कुमार दास ने कहा कि रविन्द्र नाथ टैगोर ने कबीर के एक सौ साखी के आधार पर गीतांजलि लिखा, नॉवेल पुरुस्कार मिलने पर कहा उन्होंने कहा कि यह पुरुस्कार संत कबीर के वाणीयों का है।

वहीं पवन भारती ने कहा कि कबीर की प्रेरणा से महात्मा गांधी ने चरखा चलाना, सूत काटना, कपड़ा बुनना सीखा। कार्यक्रम के अंत में नागेन्द्र साहेब ने बताया कि संसार में हर दुख का निवारण है, कबीर दास के बताए मार्ग पर चलने से ही मानव का कल्याण हो सकता है। सत्संग में सोनदारी दास, लक्ष्मी दास, राकेश शरण दास, विजय दास, पवन भारती,देव नारायण दास, राम बरन राम सहित सकरों लोग मौजूद थे।

जनता से किए वादा को किया पूरा : अनिरुद्ध राय

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत अंर्तगत वार्ड संख्या 2 में पहिपुरा गांव में मनरेगा योजना के तहत बनने वाली सड़क का शिलान्यास मंगलवार को मुखिया अनिरुद्ध राय एवं पंचायत समिति सदस्य राम सेवक मंडल ने संयुक्त रूप से किया।

इस शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया राय ने कहा कि हम चुनाव से पहले यहाँ के जनता से वादा किया था कि जितने के बाद इस वार्ड में मेरा पहला कार्य इस सड़क निर्माण की होगी। जो सड़क मुसाफिर यादव के घर से अशेशर पंजियार के तक में मिट्टीकरण, खरंजाकरण एवं पीसीसी ढ़लाई की जाएगी।

इसी वादा को हम पूरा करने के लिए आज इस सड़क कार्य निर्माण का शिलान्यास किया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण पर करीब आठ लाख रुपए खर्च आएगी। इसके बन जाने से वार्ड वासी सहित ग्रामीणों को गांव मोहल्ले, नहर एवं खेतों तक जाने में सहूलियत होगी। हर मौसम में ग्रामीण आसानी से जा आ सकते हैं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामसेवक मंडल, संतोष कुमार, चन्द्रकिशोर साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

वार्ड सदस्य संघ का हुआ बैठक का आयोजन

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित एचबीजेसी महाविद्यालय के परिसर में मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया तो वही संचालन घूरन दास किया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए विभिन्न वार्ड के वार्ड सदस्यों ने हो रही वार्ड के विकासात्मक कार्य में हो रही परेसानी को रखा।

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में पंचायत के मुखिया के द्वारा बिना वार्ड सदस्यों को सूचना दिए ही कार्यकारणी की बैठक किया जाता है। जबकी प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी भरत भूषण के द्वारा वार्ड के विभिन्न विकासात्मक कार्य मे उपेक्षा किया जा रहा है।

वही उन्होंने कहा कि पंचायती राज पदाधिकारी के शिथिल रवैया के कारण प्रखंड के विभिन्न पंचायत के दर्जनों वार्ड में हारे हुए वार्ड सदस्यों के द्वारा इसबार के जीते हुए वार्ड सदस्यों को प्रभार नही सौंपे जाने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अतिमहत्वपूर्ण योजना में एक हर घर नल का जल योजना प्रभावित हो रहा है। लोगों को समय से कई माह से जलापूर्ति नही हो पा रही है, जबकी चुनाव व परिणाम की घोषणा हुए छह माह से अधिक का समय गुजर चुका है। वही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एक तो वार्ड सदस्य की पिछले दो बर्षों से मानदय नही मिला है, जिसके कारण भी वार्ड सदस्यों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

वही इस बैठक को घूरन दास, दिनेश मिश्र, संतोष कुमार, चिरानन्द राय सहित कई वार्ड सदस्यों ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर वार्ड सदस्यों की अधिकार का हनन इसी प्रकार होता रहा तो वह लोग बाध्य होकर व्यापक रूप से सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी जवाबदेही बीपीआरओ भरत भूषण गुप्ता की होगी।

इस मौके प्रेम पासवान, नरेश महतो, उपेन्द्रर सिंह, रविन्द्र झा, शैलेन्द्र झा, धनेश्वर ठाकुर, सोनू सिंह, भरत यादव, राजदेव पसवास, आत्या झा, गुजों देवी, सरिता देवी, उपेंद्र सिंह, कुलदीप पासवान, अमरेश यादव, महावीर ठाकुर सहित विभिन्न वार्ड के दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे।

मोदी सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

मधुबनी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व सह जिला स्तरीय सभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला झंझारपुर से बाइक रैली का आयोजन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिपक पौदार के अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जो झंझारपुर से चलकर फुलपरास लोहिया चौक पर पहुंचकर डॉ० राममनोहर लोहिया के स्मारक पर फूल माला अर्पित किया गया।

तत्पश्चात वहां से लौकहा के लिए प्रस्थान किया जिसको भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष फुलपरास कृष्ण कुमार यादव, भाजपा नेता राम सुंदर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष सियाराम साह, पंकज सिंह, पूजा ठाकुर, संजय रजक, पप्पू यादव, राम कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट