नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के नेया गांव में गुरुवार को एक महादलित युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। गांव के ही कुछ युवकों ने राड, डंडे, बैट आदि से बेरहमी से पीटा। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे ढोल बजाने का विवाद बताया गया है।
घायल युवक विकास कुमार दास पिता जानकी रविदास के भतीजे सोनू कुमार ने बताया कि गांव का एक युवक अंकुश कुमार पिता रामानुज शर्मा अचानक हमारे घर में प्रवेश करने लगा। पूछने पर बताया कि ढोल बजाने के लिए चलना है। हमारे चाचा ने बताया कि इस घर में कोई ढोल नहीं बजाता है। जिसपर अंकुश उखड़ गया और चाचा का कॉलर पकड़ लिया। जिसपर चाचा ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया।
घटना के बाद अंकुश धमकी देते हुए चला गया। कुछ देर बाद 10-15 लोगों के साथ खंती, डंडा, विकेट, बैट आदि लेकर पहुंचे और घर में घुसकर चाचा की बेरहमी से पिटाई कर दिया। इसी दौरान उनलोगों के द्वारा जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। घर में रहे सामानों को भी क्षति पहुंचाई गई। फिहलाल, सदर अस्पताल में विकास का इलाज चल रहा है। सूचना पुलिस को दी गई है। घटना के बाद महादलित परिवारों में रोष है।