Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहारी समाज

तालाब उड़ाही के दौरान मिला नर कंकाल, लोगों ने हत्या होने की आशंका जताई   

बाढ़ : पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत में अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा कराई जा रही तालाब उड़ाही के क्रम में नरकंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी है। लोगों ने हत्या होने की आशंका जताई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तालाब से निकले नरकंकाल पर पड़े निशान एवं स्थल पर मौजूद कपड़ों से धनुकटोली निवासी उदी महतो के रूप में उसके परिजनों द्वारा किया गया है, क्योंकि करीब एक बर्ष पूर्व में गोवसा शेखपुरा पंचायत के धनुकटोली के उदी महतो के गुमशुदगी होने का मामला उसके परिजनों ने पंडारक थाना में दर्ज कराया था।

पंडारक थानाध्यक्ष ने गोवसा शेखपुरा पंचायत के धनुकटोली के तालाब से नरकंकाल एवं कपड़ा बरामद किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट