08 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

बूस्टर डोज को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया बदलाव विभाग ने चलाया अभियान

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। श्रेणीवार लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने के नियम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बदलाव किया गया है। बूस्टर डोज अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे। अगर आपने दूसरी डोज ले ली है तो आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने की जगह 6 महीने या 26 हफ्ते इंतजार करना होगा।

इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद बूस्टर डोज दी जाएगी। टीकाकरण पर सरकार की सलाहकार संस्था-नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने दूसरे और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी।

swatva

18-59 साल के लिए बूस्टर डोज

नई एडवाइजरी के मुताबिक एसटीएससी ने कोरोना की बूस्टर डोज या प्रीकॉशनरी डोज के बीच के गैप को 6 महीने या 26 सप्ताह माना है। इस पर एनटीएजीआई ने अपनी संस्तुति दे दी है। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि 18 से 59 साल के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को 6 महीने या 26 सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरी डोज दी जाए। यानी यदि आज किसी ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवायी है तो आज से 6 महीने पूरा होने के दिन वह बूस्टर डोज की दूसरी खुराक लगवा सकता है।

हर घर दस्तक अभियान के तहत भी दी जायेगी वैक्सीन

जिले में कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि हर घर दस्तक अभियान के दौरान बूस्टर डोज पर विशेष फोकस किया जाये और वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय.

60 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज

जो व्यक्ति 60 साल से ज्यादा के हैं, उन्हें सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में बूस्टर डोज मिलेगी। उनके लिए भी दो बूस्टर डोज के बीच का गैप छह महीने ही होगा। हेल्थवर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को भी मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी। इस वैक्सीन से संबंधित जानकारी को कोविन एप पर अपलोड कर दिया गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार करना होगा।

दो लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज धराया

मधुबनी : जिले के बिस्फी स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चहुटा गांव निवासी शंकर दास के घर छापेमारी कर दो लीटर महुआ शराब के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज शंकर दास पूर्व में शराब कारोबार में जेल जा चुका है। जेल से बाहर निकलते ही पुनः शराब कारोबार करने लगता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज का शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस को मिली सफलता, दो चोर धराये

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना अंतर्गत गौड़ गाँव के संतोष कुमार दो बाइक चोरी के साथ गिरफ्तार। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जैसे पुलिस को सूचना मिली संतोष कुमार के घर पहुंच मौके पर बाइक के साथ चोर को भी गिरफ्तार कर लिए। बता दें कुछ दिन पहले अंधराठाढ़ी से तकरीबन 5 बाइक चोरी हुई थी।

पुलिस अपने काम में जुट गए थे चोर को पकड़ने में जुट गए थे और अंत कामयाबी मिली बाइक चोर संतोष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहनी ने बताया की चोर हर हाल में बख्शा नहीं जाएंगे। चाहे वह बाइक चोर हो या शराब माफिया को वह अपना अगर कारोबार नहीं छोड़े, तो उनका ठिकाना जेल होगा। कानून का अक्षरशह से पालन करना और अपराधियों पर नकेल कसना हमारी प्राथमिकता है और रहेगी।

घोघरडीहा में 26 केंद्रों पर 1388 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान में 1388 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया।पीएचसी प्रभारी डॉ० देवकांत दीपक ने लक्ष्य के अनुरूप सभी 26 जगहों पर कैंप में वैक्सिनेशन का कार्य निर्धारित समयानुसार करवाया। इस महाअभियान में 12 वर्ष से अधिक आयु समूह के छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने प्रथम, द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज का टीका लगवाया। महाअभियान में टीका के साथ साथ कोरोना संक्रमण से बचने तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने कहा गया।

पीएचसी प्रभारी डॉ० देवकांत दीपक ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षण के रूप में डॉ० शिव कुमार राय, डॉ० सुधीर कुमार, बीएचएम जयनंदन कुमार, बीसीएम पंकज कुमार, लेखापाल प्रमोद कुमार ठाकुर, आरबीएसके टीम के डॉ० आलोक कुमार, डॉ० अश्विनी कुमार, बीएमसी यूनिसेफ जय कुमार झा, शादाब अली को नियुक्त कर ड्यूटी लगाई गई थी।उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक की एंट्री रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार 388 लोगों को कोविड का टीका दिया गया।

जिलाधिकारी ने जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में दिए कई निर्देश

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें प्रमुख रूप से नल जल योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, कुओं के जीर्णोद्वार, जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु नाला निर्माण, सामाजिक सुरक्षा योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, कन्या विवाह योजना आदि शामिल रहे।

जिलाधिकारी ने नल जल योजना की स्थिति के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से एक सप्ताह में क्षेत्राधीन सभी पंचायतों के सभी वार्डों में नल जल योजना से संतोषजनक रूप से जल आपूर्ति करने वाले और असंतोषजनक रूप से कार्य अपूर्ण रखने वाले वार्डों को चिन्हित कर अद्यतन सूची समर्पित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में सरकारी राशि का उठाव कर कार्य अपूर्ण रखते हुए राशि गबन करने वाले संवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज करने और नीलाम पत्र वाद दायर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में अब क्लस्टर प्रणाली को शिथिल कर दिया गया है। ऐसे में जिस पंचायत में विवादरहित और सुविधापूर्ण आवागमन युक्त भूमि उपलब्ध है, उस पंचायत से प्रस्ताव प्राप्त कर अविलंब निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाए। उनके द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी कुओं के जीर्णोद्वार की स्थिति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि अब सरकार की नजर बेहतर सड़क निर्माण पर बनी हुई है। ऐसे में सड़कें तो अच्छी बन रही हैं परंतु, सड़क के किनारे नाले के न होने से भारी जल जमाव बना रहता है। इससे न केवल लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बल्कि, सड़कें भी बुरी तरह प्रभावित होती हैं। ऐसे में इस प्रकार के जगहों को चिन्हित कर नाले निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए।

उन्होंने बैठक के दौरान सेवांत लाभ, विधि संबंधी लंबित मामले, आरटीपीएस, राशन कार्ड की भी गहन समीक्षा की गई। उन्होंने सभी प्रखंडों के सेवांत लाभ संबंधी सभी मामलों की बारी बारी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सेवांत लाभ रोका नहीं जाना चाहिए। सेवा निवृत्ति से पूर्व ही संबंधित कर्मी के सभी कागजात दुरुस्त करवा लिए जाएं। ताकि सेवा निवृत्ति के उपरांत उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मी पर कोई राशि की देनदारी का मामला बनता हो तो, उतनी ही राशि का भुगतान रोकते हुए शेष राशि का भुगतान कर दिया जाए।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, विकास कुमार, प्रभारी जिला सामान्य शाखा, राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी, बबन कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शोभा सिन्हा सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here