डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी, हथियार के साथ गिरफ्तार

0

बाढ़ : बाढ़ पुलिस ने सकसोहरा रोड के चमधाईन पुल के पास छापेमारी कर पांच अपराधियों को लोडेड कट्टा तथा तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसपी अमित प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी निर्माणाधीन फोरलेन पर डकैती की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजनन्दन के नेतृत्व में फ़ौरन टीम गठन कर छापामारी की गई।

पुलिस ने चमधाइन पुल के पास घेराबंदी कर पांच अपराधियों को लोडेड देशी कट्टा एवं तीन गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से चार दिन पहले फोरलेन निर्माण कंपनी के मजदूरों का चोरी किया गया चार मोबाइल फोन को भी बरामद की गई है।

swatva

अपराधियों की शिनाख्त बाढ़ थाने के बेढ़ना गोविंदपुर निवासी विक्रम, अगवानपुर निवासी राहुल, बेढ़ना के शांतिटोला निवासी बबलू कुमार, अचुआरा निवासी प्रभु यादव तथा बख्तियारपुर पश्चिम टोला निवासी गौरव कुमार के रूप में की गई है। एएसपी श्रीसिंह ने बताया कि शातिर विक्रम और राहुल पर पूर्व से दो-दो केस दर्ज है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई है। इस एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here