08 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

विद्यालय रसोईया को सांप काटने से मचा हड़कंप, अस्पताल में किया गया भर्ती

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के दाय बीघा गांव में विद्यालय की महिला रसोईया को सांप ने काट लिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि सांप काटने के बाद महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बा में बंद कर दिया। महिला के साथ सांप को भी लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सांप को देखते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डॉक्टर ने महिला को पहले इलाज किया। इसके बाद डॉक्टर ने सांप देखकर परिजनों से कहा कि सांप विषैला नहीं है। डरने की जरूरत नहीं है।

swatva

बताया जाता है कि दाय बीघा निवासी भोला रावत की पत्नी रूबी देवी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत है। गुरुवार को रसोई में खाना बना रही थी, तभी उसके हाथ में सांप काट लिया। ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि अच्छा हुआ कि पीड़ित महिला सांप को लेकर अस्पताल पहुंची। इससे महिला का इलाज करने में सहूलियत मिली और ये भी जानकारी मिली कि महिला को कोई जहरीला सांप नहीं काटा है। उन्होंने बताया कि महिला पूरी तरह से सुरक्षित है और उसका इलाज किया जा रहा है।

कुख्यात नवीन सिंह गिरफ्तार, घर से हुई गिरफ्तारी

नवादा : जब तक जेल में चना रहेगा, आना-जाना लगा रहेगा। कुछ ऐसी ही स्थिति बनी है नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के नवीन सिंह की। कुख्यात अपराधी के रूप में उसकी पहचान है। अपराध का लंबा इतिहास रहा है तो जेल की सलाखों के पीछे भी जीवन का काफी समय बीता चुका है। कुछ माह पूर्व ही जेल से छुटा था। फिर से गिरफ्तार हो गया है।

गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी घर से की गई है। इस बार बताया जा रहा है कि अवैध बालू खनन, एसडीओ उमेश भारती और खनन विभाग की टीम पर हमले के दो मामले में वांछित था। कुछ दिनों पूर्व पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी तो घर वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया था। जिसके बाद एक और प्रथमिकी उसके खिलाफ दर्ज की गई थी। यानी कुल 3 मामले में वह वांछित था। जेल से भी छूटे बहुत ज्यादा दिन नहीं हुआ था और फिर अंदर हो गया।

नवीन सिंह का जेल के बाहर अपराध का बड़ा इतिहास तो रहा ही है, जेल में रहते भी अपनी हरकत से कारा प्रशासन को मुश्किलों में डालता रहा है। 2-3 बार तो वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। हत्या, अपहरण, फिरौती, रंगदारी जैसे संगीन आरोप उसपर लगते रहे हैं।

पिछली गिरफ्तारी के बाद मंडल कारा के तत्कालीन अधीक्षक अभिषेक पांडेय ने इसके बारे में लिखा था कि यह नवादा मंडल कारा के लिए खतरा है। इसे किसी हाल में कभी भी यहां नहीं रखा जा सकता। बंदियों के बीच इसकी जबरदस्त पैठ होती है। कभी भी जेल के अंदर विधि व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसके बाद ही उसे यहां से अन्यत्र जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।

इस बार उसे मंडल कारा में ही रखा जाता है, या किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाता है, तय होना बाकी है।गिरफ्तारी के बावत वारिसलीगंज के एसएचओ राजीव कुमार पटेल ने बताया कि अवैध माइनिंग, चांदनी चौक के पास एसडीओ व खनन टीम तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के 3 कांडों में उसकी गिरफ्तारी हुई है।

शराब की तीन भट्ठियों को किया ध्वस्त, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जाॅव कला में एंटी लीकर टीम ने छापामारी कर शराब निर्माण की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस क्रम में तीन शराब निर्माताओं को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

अभियान पदाधिकारी सिकन्दर राय ने बताया कि जाब कला गाँव में शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई में तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाए जा रहे करीब 1400 किलोग्राम महुआ को विनष्ट कर बिक्री के लिए रखे 100 लीटर शराब को जप्त कर लिया।

मौके पर तीन शराब निर्माताओं अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्रीकट्ठा गांव के सुधीर मांझी पिता सीतो मांझी व दशरथ राजवंशी पिता स्व किशुन राजवंशी के अलावा रजौली थाना क्षेत्र के भूपतपुर गांव के बिरेन्द्र राजवंशी पिता चन्द्रिका राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

ओवरटेक के चक्कर में देर रात ऑटो व स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर कादिरगंज ओपी क्षेत्र के सोनू बीघा गांव के निकट बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें स्कॉर्पियो एवं ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार सभी चार लोग जख्मी हो गए। इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई । सभी घायलों को कादिरगंज पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में मोसमा गांव निवासी मो अलाउद्दीन अंसारी का पुत्र मो कासिम अंसारी पटना रेफर के दौरान मौत हो गई । अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधैली निवासी गिरानी चौधरी व उसकी पत्नी लाछो देवी , वारिसलीगंज के जलालपुर निवासी शैलेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है।

बताया जा रहा है कि सभी घायल ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में स्कॉर्पियों ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चिकित्सकों ने सभी घायलों में मो कासिम की हालत चिंताजनक बताया, जिसे रेफर के दौरान मौत हो गई। घायल मो कासिम की पहचान उसके पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर हुई, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बालू लदा 32 टैक्टर जब्त, 4 चालक गिरफ्तार

नवादा : खनन विभाग की टीम ने हिसुआ पुलिस के सहयोग थाना क्षेत्र के हदसा गांव से सटे ढाढर नदी घाट से 32 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। मौके से पुलिस ने चार ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। अन्य ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि हदसा गांव के पास अबैध बालू खनन की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में खनन विभाग की टीम के साथ छापामारी कर बालू लदे 32 ट्रैक्टर को जब्त कर 04 चालकों को गिरफ्तार किया। इस बावत खनन विभाग से आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना बनी चुनौती

नवादा : जिले में जून माह के अंतिम दिनों में हुई दो हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। घटना के दस दिनों के बाद भी अभी तक दोनों मामलों में पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। फिलहाल जांच करने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि 28 जून को कादिरगंज ओपी के खपुराही गांव में पेड़ से लटकते मोहन मांझी का शव बरामद किया गया था।

मृतक के पुत्र प्रकाश मांझी ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शुरूआत में स्वजनों की तरफ से कहा जा रहा था कि अवैध संबंध व पैसे के लेन-देन में वारदात को अंजाम दिया गया । लेकिन प्राथमिकी में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया गया। सिर्फ हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। 29 जून को मंडल कारा के समीप नवादा-गया पथ पर सड़क किनारे पानी गड्ढे से बीएमपी जवान संदीप तमांग का शव बरामद किया गया था। वे मंडल कारा की सुरक्षा में तैनात थे।

घटना के एक दिन पहले शाम में चाय पीने की बात कह कर वह निकले थे। लेकिन लौटकर ड्यूटी पर नहीं आए। अगले दिन शव बरामद किया गया। उनके पुत्र ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में शक के आधार पर कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ भी की गई। लेकिन कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी। फिलवक्त दोनों मामलों में पुलिस अनुसंधान कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि कब इसकी गुत्थी सुलझती है। सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

आर्द्रा गये तो तीन गये, सन, साठी और धान

नवादा : कृषि पंडित कवि घाघ कहते हैं:- आर्द्रा गये तो तीन गये, सन, साठी और धान. आर्द्रा नक्षत्र का समापन के साथ पुनर्वसु नक्षत्र का प्रवेश हो गया लेकिन अबतक कृषि कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं होने से संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

कृषि कवि घाघ कहते हैं

आर्द्रा चौथ, मघा पंचक. यानि कि आर्द्रा बरसा तो चार नक्षत्र बरसेगा. इस वर्ष आर्द्रा में पर्याप्त बारिश नहीं होने से अगले चार नक्षत्रों में पर्याप्त बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। ऐसे में किसानों में कृषि की चिंता सताने लगी है। वैसे इस वर्ष आर्द्रा प्रवेश के साथ धोखा दिया। जब आदर नहीं हुआ तो आगे के आसार भी अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। आर्द्रा नक्षत्र समाप्त हो गया और अबतक जिले में धान के शत प्रतिशत बिचड़े तक नहीं डाले गये हैं. ऐसे में धान का आच्छादन हो सकेगा इसमें संदेह है। बहरहाल कृषि वैज्ञानिक चाहे जो कहें आज भी कृषि पंडित द्वारा वर्षों पूर्व कही गयी कहावतें सत्य प्रतीत होता है।

मनरेगा योजनाओं में फर्जीवाड़ा, लघु सिंचाई विभाग ने कराया काम, नाम बदलकर योजना में फर्जीवाड़ा मामला का शिकायत डीएम से

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल पंचायत में मनरेगा योजनाओं में लूट खसोट का मामला सामने आया है। पूर्व में कराए गए कार्यों का नाम बदलकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। राशि की निकासी भी की जा रही है। पंचायत रोजगार सेवक, पीटीए, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी की मिलीभगत का आरोप है। शिकायत डीएम सहित अन्य उच्च अधिकारियों से की गई है। कई जगहों पर जेसीबी मशीन से मिट्टी का कार्य करा कर मास्टर रौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बाबत ग्रामीण रंजीत कुमार उर्फ गया यादव, रामचंद्र यादव, मिथिलेश यादव, मोइन आलम, शंकर शर्मा के साथ ही वार्ड संख्या- 12 के वार्ड सदस्य दशरथ राम, वार्ड संख्या- 7 के वार्ड सदस्य शंकर कुमार शर्मा, वार्ड संख्या- 4 के मो. एजाजुल, वार्ड संख्या- 3 के अफसाना खातून, वार्ड संख्या- 8 के गुंजा देवी एवं वार्ड संख्या- 2 के अनारकली देवी द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम समेत डीडीसी एवं लोकपाल नवादा को दिया गया है। आवेदन के माध्यम से योजनाओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। दिए आवेदन में बताया गया कि धमौल पंचायत के धमौल, श्यामदेव एवं तुर्कबन के सभी आहर- पईन की सफाई वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर वर्ष 2019-20 तक लघु सिंचाई विभाग से काम कराया गया है, जिसका प्रोजेक्ट यूनिक कोड BR-NWD-225 प्रखंड पकरीबरावां, जिला नवादा है।

उसी कार्य को मनरेगा द्वारा योजना का नाम बदलकर महज खानापूर्ति करते हुए राशि की निकासी की जा रही है। जबकि लघु सिंचाई विभाग से कोई एनओसी नहीं लिया गया है। लोगों ने यह भी बताया कि जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचना दिए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 45 से 55 मजदूर प्रत्येक योजना पर कार्य करते हुए दिखाया गया है, लेकिन एक भी दिन मजदूर को कार्य पर नहीं लगाया गया है। इसी कारण से एनएमएमएस का प्रयोग नहीं किया गया है।

एक ही योजना का नाम बदलकर ग्राम पंचायत धमौल के ग्राम तुर्कबन में तकिया पैन की सफाई कार्य संख्या IC/ 20401973 की गई है तथा ग्राम पंचायत बेलखुंडा के ग्राम पड़रिया में दुलारी तकिया से गुहिया पुल तक पईन की सफाई कार्य IC/20418645 की गई जबकि दुलारी तकिया बेलखुंडा पंचायत में पड़ता है। इधर, लघु सिंचाई विभाग के योजनाओं एवं मनरेगा योजनाओं की जांच कर कार्रवाई की मांग ग्रामीण एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की है। इस बावत, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उचित करवाई की जाएगी।

अपराध की समीक्षा बैठक में एसपी ने दिया थानाध्यक्षों को निर्देश

नवादा : पुलिस कप्तान डा. गौरव मंगला ने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की। मासिक बैठक में उन्होंने थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों की थाने पर पहुंचने वाले संभ्रांत लोगों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किये जाने की शिकायतें अक्सर प्राप्त होती है जो अच्छी बात नहीं है। संभ्रांत लोगों के साथ अच्छा बर्ताव कर उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने की आवश्यकता है। ऐसा कर हम कानून का राज स्थापित कर सकते हैं।

जिले में बढते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत सूचना तंत्र को और मजबूत करने की है। उन्होंने कहा कि कुछ थानेदार आम पब्लिक से लेकर पत्रकारों का फोन नहीं उठाते हैं जो गंभीर बात है। ऐसा कर वे पुलिसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं। फोन किसी का हो सुनना चाहिये और हो सके तो जबाब देना चाहिए. पुलिस पर लोगों का भरोसा हो मजबूत और अपराधियों में हो पुलिस का भय ऐसा काम होना चाहिए।

एसपी गौरव मंगला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पुलिसकर्मी ऐसे काम करे जिससे लोगो का पुलिस पर विश्वास बढ़े और अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ हो। मौके पर एसडीपीओ उपेन्द्र सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, शाह, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह, अरुण सिंह, सुजय कुमार विद्यार्थी, थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा, मोहन कुमार, अजय कुमार, श्याम किशोर पाण्डेय, राजकुमार, शिशुपाल, डा. नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

बुधौल के बच्चों के बीच वितरण किया पाठ्य सामग्री

नवादा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित बुधौल गाँव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आज श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सभी उपस्थित बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। वितरण समारोह का उद्घाटन ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार और एमएलसी अशोक कुमार के अनुज सोनू कुमार ने ज्ञानदीप जला कर किया।

अध्यक्षता शिक्षाविद् अवधेश कुमार ने की जबकि संचालन का दायित्व शंभु विश्वकर्मा ने निभाया। वक्ताओं में संजय सिंह यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, अनिल प्रसाद सिंह, ललन सिंह, उमेश हरी आदि ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जारी इस पूण्य अभियान को भरपूर सफलता मिल रही है क्योंकि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की संभावना बढ़ गई है।

पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के विद्वतापूर्ण चिंतन का लाभ प्रत्यक्ष रूप से मिलने लगा है। इन लोगों ने कहा कि विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार का योगदान अविस्मरणीय है। विदित हो कि बुधौल मध्य विद्यालय में लगभग 200 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई जिसमे पाठ्यक्रम की सभी किताबें कॉपी, बैग, कलम पेंसिल आदि शामिल है। विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ सुजय कुमार को टीएलएम भी प्रदान किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और प्रतिदिन विद्यालय आने का वचन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here