07 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रीय लोक आदालत के लिए बैठक

आरा : आगामी दिनांक 13 अगस्त, 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा ब्रजेश कुमार मालवीय के प्रकोष्ठ एवं उनकी अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी करना तथा अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो, इस पर विचार विमर्श किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि जो बैंक ऋण संबंधी वाद में पक्षकारगण अपना बैंक ऋण संबंधी वाद का निष्पादन कराना चाहते हैं वह सीधे बैंक से संपर्क स्थापित करें, यदि वहां उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उनकी समस्या का निदान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में संगीता कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोजपुर आरा के साथ पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

swatva

तीन आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत फूहां गांव से पुलिस ने एक वारंटी को गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी आदित्य शर्मा के पुत्र शैलेश कुमार शर्मा बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक भोजपुर न्यायालय से किसी अन्य मामले में आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जबकि दूसरा अभिराय टोला गांव से पुलिस ने राजेन्द्र प्रसाद राय के पुत्र विकास कुमार राय को गिरफतार किया है।

पुलिस के मुताबिक इसके बाइक पर देशी शराब कुछ दिनों पहले केशोपुर गंगा नदी घाट से बरामद किया गया था। जिसमें वाहन मालिक फरार चल रहे थे। पुलिस ने तीसरा आरोपित एक पियक्कड़ पोरहा गांव निवासी शिवजी सिंह के पुत्र रितेश सिंह को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली जब्त

आरा : भोजपुर जिला के बडहरा थानान्तर्गत बबुरा कोईलवर फोरलेन पर खनन पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस ने फूहां एसीपी सिंघला प्लांट के समीप सड़क से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को परिचालन करते हुए पकड़ा है।

विदित हो कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार विगत महीने से बालू घाटों से बालू खनन व चालान बंद कर दिया है। लेकिन बालू धंधेबाज फूहां, सेमरा,कमालुचक दियरा घाट से अवैध बालू उत्खनन जारी व अनेकों गांव में बालू डंपिंग का कार्य शुरू कर दिया है और अवैध बालू लेकर विभिन्न वाहन द्वारा दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। भोजपुर खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश,अनुप त्रिपाठी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में फूहां एसीपी सिंघला प्लांट सड़क से तीन ट्रैक्टर जब्त कर वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

सड़क दुर्घटना में जख्मी मजदूर की इलाज के दौरान मौत

आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा – कोईलवर फोरलेन पर फूहां मखदुमपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से जख्मी मजदूर का 11 दिन बाद पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक धुसरिया गांव निवासी राम अयोध्या राय के 36 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार राय उर्फ गूंगा है। वह पेशे से मजदूर था।

विगत 25 जून को मजदूरी का बकाया पैसा मांगने फूहा गांव जा रहा था तभी वह विपरीत दिशा से आ रहे अवैध ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसे सदर अस्पताल लाया गया पर चिकित्सक ने जख्मी मजदूर की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था जहां 11 दिन जिंदगी मौत से जूझ रहे मजदूर ने विगत रात्री लगभग 9 बजे इलाज के क्रम में दम तोड दिया।

हरिजन एक्ट में आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धोबहा ओपी पुलिस की मदद से बेला गांव में छापेमारी कर मारपीट व हरिजन एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित स्थानीय गांव निवासी हरेंद्र यादव व ओम प्रकाश यादव है ।

कृष्णागढ थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि हरेन्द्र यादव एवं ओम प्रकाश यादव ने कुछ दिनों पहले कृष्णगढ़ थानान्तर्गत गलचौर गांव में एक हरिजन परिवार के साथ मारपीट करने के बाद जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके विरुद्ध पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय थाना में इसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे यह दोनो आरोपित फरार चल रहे थे।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here