Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

मुख्यमंत्री ने गंगा नदी योजना का किया उद्घाटन, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन, गंगा आरती में भी हुए शामिल

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के शहर से कई बर्षों पूर्व दूर गई गंगा की धारा को एक बार पुन: शहर की ओर लाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसी क्रम में सोमवार को नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में गंगा नदी योजना का उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वाकांक्षी योजना का उदघाटन किया। जिससे काफी लोगों को लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत घोसवरी से रानीसराय जहाज घाट तक सवा पांच किलोमीटर में गंगा में जमे गाद को भी हटाया जाएगा और साथ ही रामनगर गांव के समीप करीब 50 मीटर तक गंगा में जमे गाद को भी हटाया जाएगा। जिससे निर्बाध रूप से गंगा के जल की धारा प्रवाहित होता रहे।

कुल 24 करोड़ की लागत से संवेदक के माध्यम से यह कार्य कराया जा रहा है। नदी की चौड़ाई 25 मीटर एवं गहराई करीब सात मीटर तक गाद हटाया जाएगा।अभी तक 16 सौ मीटर में कार्य किया जा चुका है। वहीँ इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके बाद गंगा आरती में भी शामिल हुए। मौके पर काफी संख्या में आला अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा एनडीए के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट