Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 जून : नवादा की मुख्य खबरें

मंत्री सम्राट चौधरी ने लालू पर साधा निशाना, कहा- अभी जेल से निकले हैं, सेहत पर ध्यान दीजिए

नवादा : बिहार सरकार में पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी रविवार को नवादा पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा नेत्री विनीता मेहता के द्वारा ढोल नगारा के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वे भाजपा नेता अनिल मेहता के आवास पर गए। मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 70 वर्षों में जिस कार्य को कोई सरकार नहीं कर पाया, उसे मोदी सरकार ने करके दिखाया है।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी मोदी सरकार ने दो बड़े काम किए हैं। एक तो देशवासियों को मुफ्त वैक्सीनेशन और दूसरा मुफ्त खाद्यान्न देने का काम किया है।मंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर भी जोरदार हमला किय। उन्होंने कहा कि इस वक्त लालू प्रसाद को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए अभी अभी वह जेल से ही बाहर निकले हैं। वहीं तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को राजनीति अभी सीखनी होगी। सबसे पहले वे जनता से जाकर मिले।

जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मेहता नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया सभी नेताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत स्वागत किया। 15 मिनट के मुलाकात में मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को पंचायती राज में क्या कुछ कार्य हो रहा है, इसका फीडबैक लिया। विभाग के कई अधिकारी मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन मंत्री सीधा कार्यकर्ताओं से मिलते हुए जमुई के लिए रवाना हो गए।

08 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने बिजुबिगहा बाजार में छापामारी कर 08 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि होंडा शाइन सबार युवक के शराब के साथ बिजुबिगहा बाजार आने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी के बाद युवक को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में 08 बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नदसेना गांव के विजय कुमार वर्मा के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गयी है.

जिले में दोगुनी हुई वैक्सीनेशन की रफ्तार, बूस्टर डोज लगवाने में जिले को चौथा स्थान

नवादा : जिले में टीके की 28 लाख 60 हजार डोज लगी, 15 लाख 30 हजार लोग हो चुके वैक्सीनेट देश और राज्य में कोरोना तेज हो रहा है और नवादा में भी जून महीने की शुरुआत में ही कोरोना दस्तक दे चुका है। ऐसे में कोरोना से बचाने का रक्षा कवच यानी टीका लगवाना जरूरी है। कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है।

तीसरे डोज के टीकाकरण के मामले में और जिलों की अपेक्षा नवादा की स्थिति अच्छी है और फिलहाल नवादा बिहार में चौथे नंबर पर है लेकिन स्कूली बच्चों के टीकाकरण का कम रेसियो चिंता का विषय है। स्कूलों में छुट्टी के वजह से 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे मिल नहीं रहे। हालांकि ओवरऑल कोरोना टीका करण रफ्तार जिले में पिछले कुछ दिनों में ठीक हुई है। अप्रैल माह में जहां सिर्फ 34000 का लगाया गया था वही मई माह में लगभग 60,000 डोज लगाए गए।

5 मार्च से 4 अप्रैल तक 84 हजार कोरोना टीका लगाया गया , 5 अप्रैल से 5 मई तक महज 37000 डोज लगाए गए वही 5 मई से 5 जून तक 60 हजार से अधिक डोज टीका लगाया जा सके हैं। जून के 10 दिनों में करीब 20000 डोज टीके लगाए जा चुके हैं। ओवरऑल टीकाकरण की बात करें तो जिले में करीब 1800000 लोगों को टीका लगाया जाना है इनमें से करीब 15 लाख 30 हजार लोगों को पहले डोज का टीका लगाया जा चुका है। यानी जिले में अभी भी करीब ढाई लाख लोग बिना कोरोना टीका लगाए ही हैं।

कोरोना के कम मामले आने से टीकाकरण में आई कमी

स्कूलों में छुट्टियों की वजह से 12 साल से 14 साल के किशोरों के टीकाकरण की रफ्तार सुस्त रही। इसके अलावा पिछले 2 महीने से शादी विवाह का सीजन चल रहा है। बच्चे व उनके परिवार एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं ऐसे में ठिकाना स्थाई नहीं रहने के चलते वैक्सीन नहीं ले पा रहे। एक बात और है कि कोविड के तीसरे लहर के हल्के होने के चलते लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह धीरे धीरे ठंडा पड़ता जा रहा है। हालांकि दूसरे डोज के टीकाकरण से रोज के कोटे की भरपाई हुई।

इस माह मिल चुके हैं दो मरीज

बता दें कि कोरोना की चौथी लहर आने वाली है। राज्य और जिले में भी मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। 1 सप्ताह पहले ही नवादा में भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 2 जून को जिले में 2 मरीजों की पुष्टि हुई थी। हालांकि अब दोनों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन जिले में और भी मिलने की आशंका है। जिले में अभी तक 11000 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और सदर अस्पताल सहित जिले भर के अस्पतालों में तैयारियां चल रही है।

दो लाख लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग

जिले में 15 लाख 30000 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया। इनमें से करीब 12 लाख 90 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है लेकिन करीब दो लाख लोग ऐसे भी हैं जिनका दूसरा डोज का टीकाकरण पेंडिंग है। इसी तरह तीसरे डोज के लिए भी पेंडिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है।

जिले में सैकड़ों टीकाकरण केंद्र है और इसके अलावा कई कैंप भी लगाए जा रहे हैं बावजूद टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो रही है। टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी दिन भर इंतजार करते रहते हैं लेकिन टीका लेने वाले नहीं आते। बड़े पैमाने पर दूसरे डोज की लिस्ट भी पेंडिंग है। बूस्टर डोज लेने वाले भी कम दिख रहे हैं।

मृगशिरा नक्षत्र के पहले चरण खत्म होने पर भी नहीं हो रही बारिश, किसान निराश

– आसमान से बरस रहे आग के गोले, कृषि वैज्ञानिकों के सभी दावे फेल

नवादा : मृगशिरा नक्षत्र के पहले चरण समापन के बाद भी बारिश की बजाय आसमान से आग के गोले बरसने से किसान परैशान है। कृषि वैज्ञानिकों के समय से पूर्व मानसून आने के दावे फेल हो चुके हैं किसानों में इसको लेकर घोर निराशा है। किसानों को अब यह डर सताने लगा है कि कहीं उम्मीदों के प्रतिकूल कुछ ऐसा मौसम इस बार न हो जाए कि सारी सोच धरी की धरी रह जाए। खेती-किसानी को लेकर लगातार तत्पर दिख रहे किसानों ने मौसम के इस हाल पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अब सब कुछ मानसून के आने पर ही निर्भर करता है।

किसानों में दिख रही है भारी निराशा

जिले के किसान इंद्रदेव प्रसाद, ईश्वरी प्रसाद, अर्जुन सिंह, मोसाफिर कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, जागेश्वर सिंह आदि ने कहा कि बिचड़ा लगाने की तैयारी पूरी तरह से बाधित हो रही है। हालांकि जिले में जीरो टिलेज के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने से सीधी धान की बुआई का काम बारिश के अभाव के बीच चल रहा है। लेकिन ऐसा सिर्फ वही किसान कर पा रहे हैं, जिनके खेत उथले व सिंचाई विहीन क्षेत्र में हैं। शेष बहुसंख्य किसान अभी बिचड़ा लगा पाने के लिए उहापोह की स्थिति में हैं।

धान के बिचड़े नहीं बो सके हैं किसान

जिले के विभिन्न इलाके में रोहिणी नक्षत्र के समाप्त होने के बाद भी उमसभरी गर्मी बरकरार है और लोगबाग काफी परेशान हैं। 25 मई से शुरू हो कर बीते 08 जून तक रोहिणी नक्षत्र रहा जबकि अब मृगशिरा नक्षत्र भी आ चुका है लेकिन बारिश बिल्कुल नदारद है। धान के बिचड़े बोने का सबसे सही समय यही है, इस कारण किसानों की बेचैनी समय बीतते जाने से बढ़ती जा रही है।

किसानों को यह भय सताने लगा है कि जहां गत वर्ष 76 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 78 हजार हेक्टेयर में धान का आच्छादन हो सका था लेकिन इस बार 79 हजार हेक्टेयर के बढ़े लक्ष्य के विरुद्ध कहीं आच्छादन इससे कम ही न रह जाए। किसान तो किसान अब आम जन भी बारिश की चाहत रखते हैं ताकि मौसम की बेरूखी से राहत मिल सके।

गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली दे रही है दगा

पड़ रही प्रचंड गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पेड़ों का सहारा लेने को बाध्य हैं। सुबह से ही बरस रहे आग के गोले ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। लोग तेज धूप व गर्मी के कारण सुबह के 8 बजे से ही अपने घरों में दुबकने को विवश हो जा रहे हैं।

दूसरी तरफ इन दिनों लोगों को बिजली भी खूब दगा दे रही है। एक तरफ लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौनी भी उन्हें खूब छकाने का काम कर रही है। लोग बताते हैं कि 40 वर्षों के बाद इस कदर की गर्मी देखने को मिली है। प्रचंड गर्मी के कारण जंगल से लेकर देहात तक के सभी जलस्रोत सूख चुके हैं। पानी के लिए जंगली तथा देहाती पशु पक्षी यत्र-तत्र भटकते नजर आ रहे हैं। जिले के लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली की आपूर्ति में सुधार कराए जाने की मांग की है। ताकि लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके।

आवास सहायक पर एफआईआर का आदेश, लाभुकों से अवैध वसूली में कार्रवाई

नवादा : पीएम आवास के लाभुकों से अवैध रुपये वसूली में जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के दरावां पंचायत के आवास सहायक रंधीर कुमार नप गए हैं। उनपर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी हुआ है। डीडीसी मो. नैय्यर इकबाल ने वहां के बीडीओ को दो दिनों के अंदर एफआईआर दर्ज कराने और स्पष्ट मंतव्य के साथ आरोप गठित कर प्रतिवेदन भेजने को कहा है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, आवास सहायक को एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक लाभुक के पुत्र व आवास सहायक के बीच बातचीत रिकार्ड था। ऑडियो में आवास योजना का लाभ देने के नाम पर रुपये वसूली के आरोपों पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी। यह बातचीत तब हुई थी जब कुछ लाभुकों ने नवादा कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवास सहायक पर रुपये वसूली की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी। लाभुकों की लिखित शिकायत और वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच एसडीएम सदर द्वारा की गई थी।

जांच रिपोर्ट में रुपये लेन देन की बात की पुष्टि हुई। दो लाभुकों उषा देवी व कारी देवी ने 10-10 हजार रुपये और खुशबू कुमारी ने 15 हजार रुपये की वसूली की पुष्टि की। जांच के दौरान यह बात सामने आई की वायरल ऑडियो आवास लाभुक उषा देवी के पुत्र सुनिल कुमार और आवास सहायक रंधीर कुुमार के बीच का है। जांच पदाधिकारी के समक्ष आवास सहायक ने वायरल ऑडियो में उसकी आवाज होने की बात स्वीकारी है।

27 मई को ऑडियो वायरल हुआ था। 4 जून को एसडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी गई थी। 11 जून की तिथि में डीडीसी द्वारा कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीडीसी ने ग्रामीण आवास सहायक रंधीर कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आरोप गठित कर स्पष्ट अनुशंसा पत्र दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अगले आदेश तक आवास सहायक का मानदेय भुगतान रोक दिया गया है।

बता दें कि इसके पूर्व मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत और नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत के आवास सहायक के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवास योजना में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की बात आम हो गई है। डीएम सहित तमाम वरीय अधिकारियों को आए दिन इसकी शिकायतें मिल रही है। कार्रवाई भी हो रही है, फिर भी आवास सहायक व उनके बिचौलिए अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

आवास सहायक पर एफआईआर का आदेश, लाभुकों से अवैध वसूली में कार्रवाई

नवादा : पीएम आवास के लाभुकों से अवैध रुपये वसूली में जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के दरावां पंचायत के आवास सहायक रंधीर कुमार नप गए हैं। उनपर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी हुआ है। डीडीसी मो. नैय्यर इकबाल ने वहां के बीडीओ को दो दिनों के अंदर एफआईआर दर्ज कराने और स्पष्ट मंतव्य के साथ आरोप गठित कर प्रतिवेदन भेजने को कहा है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल, आवास सहायक को एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक लाभुक के पुत्र व आवास सहायक के बीच बातचीत रिकार्ड था। ऑडियो में आवास योजना का लाभ देने के नाम पर रुपये वसूली के आरोपों पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी। यह बातचीत तब हुई थी जब कुछ लाभुकों ने नवादा कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवास सहायक पर रुपये वसूली की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी। लाभुकों की लिखित शिकायत और वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच एसडीएम सदर द्वारा की गई थी।

जांच रिपोर्ट में रुपये लेन देन की बात की पुष्टि हुई। दो लाभुकों उषा देवी व कारी देवी ने 10-10 हजार रुपये और खुशबू कुमारी ने 15 हजार रुपये की वसूली की पुष्टि की। जांच के दौरान यह बात सामने आई की वायरल ऑडियो आवास लाभुक उषा देवी के पुत्र सुनिल कुमार और आवास सहायक रंधीर कुुमार के बीच का है। जांच पदाधिकारी के समक्ष आवास सहायक ने वायरल ऑडियो में उसकी आवाज होने की बात स्वीकारी है।

27 मई को ऑडियो वायरल हुआ था। 4 जून को एसडीओ द्वारा जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी गई थी। 11 जून की तिथि में डीडीसी द्वारा कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीडीसी ने ग्रामीण आवास सहायक रंधीर कुमार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आरोप गठित कर स्पष्ट अनुशंसा पत्र दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही अगले आदेश तक आवास सहायक का मानदेय भुगतान रोक दिया गया है।

बता दें कि इसके पूर्व मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत और नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत के आवास सहायक के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवास योजना में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की बात आम हो गई है। डीएम सहित तमाम वरीय अधिकारियों को आए दिन इसकी शिकायतें मिल रही है। कार्रवाई भी हो रही है, फिर भी आवास सहायक व उनके बिचौलिए अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

विद्यालय से दो बोरा चावल की चोरी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड प्राथमिक विद्यालय तिलकचक में बदमाशों ने खिड़की तोड़कर मिड डे मील का दो बोरा चावल की चोरी कर ली। घटना बीते रविवार की रात में हुई। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में मिली।विद्यालय प्रभारी इंदु भारती ने बताया कि विद्यालय पहुंची,तो देखी की बाहर कमरे का दरबाजा बंद है, दरबाजे को खोलकर अंदर गई,तो देखा कि खिड़की टूटा हुआ है, और कमरे में रखा पीएम पोषण के तहत दो बोरा चावल गायब है।

वही पर अन्य चावल का बोरा यथावत रखा हुआ है। घटना की सूचना बीआरसी व पुलिस समेत अन्य को दिया है, ग्रामीण कहते हैं कि चोरी भी गजब हुई है विद्यालय के कमरे से मात्र दो बोरा चावल की चोरी होना सोचनीय विषय है, जबकि वहां और चावल का बोरा को बदमाशों ने चुराने में आखिर परहेज क्यों किया। इस सम्बंध में एमडीएम प्रभारी सुभाष कुमार कहते हैं कि घटना की जानकारी मिली है, विद्यालय पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे।

कुख्यात चंदन गिरोह का 7 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद, रंगदारी व लेवी मांगने में पुलिस की कार्रवाई

नवादा : पुलिस ने रंगदारी से जुड़े दो मामले का राजफाश करते हुए घटना में शामिल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अग्नेयास्त्र व कारतूस सहित रंगदारी की मांग में प्रयुक्त मोबाइल आदि की बरामदगी की गई है। जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना में दर्ज दो अलग-अलग कांडों में पुलिस को यह सफलता मिली है। एसपी डॉ. गौरव मंगला द्वारा एसडीपीओ रजैली संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार सभी बदमाश गोविंदपुर, जमुई और पड़ोसी राज्य झारखंड के सतगावां थानाक्षेत्र के हैं। नक्सली की वेशभूषा धारण कर बदमाशों ने एक निर्माण कंपनी के ठीकेदार सहित दो लोगों से रंगदारी की मांग की थी।

एसपी डाॅ गौरव मंगला द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दिनांक 10 जून 22 की रात्रि 8 बजे करीब हथयार से लैस 6 बदमाश गोविंदपुर थाना इलाके के शेखोपुर गांव निवासी राम बालक प्रसाद पिता स्व. गणपति महतो जो कि अपने बगीचा की रखवाली कर रहे थे को पहाड़ी के नीचे ले जाकर एक लाइसेंसी रायफल और 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। घटना की शिकायत उन्हेांने थाने में कांड संख्या 195-22 दर्ज कराई थी।

अगले दिन यानि 10 जून की रात्रि ही 8:30 बजे करीब इंटर स्कूल महावरा, गोविंदपुर करीब 7-8 बदमाश जो कि नक्सली की वेशभूषा में थे पहुंचे। वहां निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए सुपरवाइजर के पास रहा 55 हजार रुपये लूट लिया और निर्माण कंपनी गोकुल वासुदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक से कार्ययोजना का 20 प्रतिशत राशि बताैर लेबी मांग की गई। इस बावत थाना में कांड संख्या 196-22 दिनांक 11-6-22 दर्ज किया गया था। प्राथमिकी में अज्ञात को आरोपित किया गया था।

दोनों कांडों की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से बड़ा रायफल दो, लेंस लगा बड़ा रायफल 01, थ्री नट-01, देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 81 राउंड, घटना में प्रयुक्त मोबाइल 01, मोबाइल सीम कार्ड 01 बरामद किया गया।

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी 

1- मुकेश कुमार यादव उम्र 24 पिता बालमुकुंद यादव, घर-थम्हान, थाना चरका पत्थर, जिला जमुई, बिहार।

2-धीरज कुमार उम्र 19 पिता स्व. रामबालक प्रसाद, घर-गलवाती टोला नयाचक, थाना सतगामा, जिला कोडरमा, झारखंड।

3-धर्मेंद्र कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता महेंद्र प्रसाद, घर-गलवाती टोला नयाचक, थाना सतगामा, जिला कोडरमा, झारखंड।

4-विपीन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता बहादुर पासवान, घर- ईटाबांध, थाना-चंद्रदीप, जिला जमुई।

5-रंजीत कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता दुलार यादव, घर-महेशपुर-बकसोती, थाना गोविंदपुर, जिला-नवादा।

6-राजबल्लभ कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता-कुलदीप यादव, घर-घर-महेशपुर-बकसोती, थाना गोविंदपुर, जिला-नवादा।

7-विभीषण कुमार, उम्र- 19 वर्ष, पिता-महादेव यादव, घर-भलुआना, थाना-चंद्रदीप, जिला-जमुई।

जब्त सामग्री 

बड़ा रायफल -02

लेंस लगा बड़ा रायफल 01

थ्री नट-01

देशी कट्टा 01

जिंदा कारतूस 81 राउंड

घटना में प्रयुक्त मोबाइल 01

मोबाइल सीम कार्ड 01

इस प्रकार हुआ उद्भेदन 

सर्वप्रथम पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर महेशपुर-बकसोती से राजबल्लभ कुमार के घर छापेमारी की। राजबल्लभ के पास से 01 रायफल ऐव 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहां से दो अन्य बदमाशों मुकेश कुमार यादव को एक रायफल व 15 जिंदा कारतूस, एवं विपीन कुमार को एक देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

तीनों से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ में कई अहम सुराग मिले। तीनों ने कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी और अन्य साथियों के नाम बताए। जिसके बाद राजबल्लभ की निशानदेही पर महेशपुर-बकसोती से रंजीत कुमार को 01 रायफल व 15 जिंदा कारतूस, गलबाती से धर्मेंद्र कुमार को एक थ्री नट व 10 जिंदा कारतूस, भलुआना के विभीषण कुमार को 06 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रंजीत की निशानदेही पर गलवाती कोडरमा के धीरज कुमार को रंगदारी की मांग में प्रयुक्त मोबाइल व सीम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पूरे मामले का राजफाश हुआ।

नवादा पुलिस के लिए इस घटना का उद्भेदन बड़ी चुनौती थी। लेकिन 48 घंटे के भीतर ही कांड की गुत्थी को सुलझा लिया गया। इस कांड में शामिल सभी अपराधी चंदन गिरोह का सदस्य बताया गया है। हालांकि,चंदन इन दिनों खुद जेल में बंद है। लेकिन, उसका गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है।बता दें कि नए एसपी डॉ. गौरव मंगला के कम समय के कार्यकाल में अबतक जो भी बड़ी घटनाएं हुई है, उसका उद्भेदन रोज-दो राेज में ही कर लिया गया जो बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण है।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर किया समीक्षा

नवादा : नीरज कुमार सिंह मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी मंत्री जिला की अध्यक्षता में अतिथि गृह में विभिन्न विभागों के कार्याें की क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी उदिता सिंह और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने पौधे और बुके देकर मंत्री जी का भव्य स्वागत किया।

मंत्री को गाॅड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली, हर घर नल का जल, मनरेगा, अमृत सरोवर निर्माण, स्वास्थ्य, गंगा उद्धव जल परियोजना, आपूर्ति, वन , आकांक्षी जिला के संबंध में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री जी को फिडबैक दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त 31 हजार 925 और द्वितीय किस्त 31 हजार 130 लाभुकों को प्रदान किया गया है। मनरेगा के माध्यम से अमृत सरोवर योजना के तहत 97 तालाबों का चिन्हित किया गया है जिसमें 24 पर कार्य पूर्ण हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि एएनसी निबंधन में 05 हजार 946 महिलाओं को लाभांवित किया गया है, जिसका प्रतिशत 103 है।

गंगा उद्धव जल परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी ने विस्तार से मंत्री महोदय को किये गए कार्याें के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोतनाजे से नवादा जिला के पौरा गाॅव में निर्माणाधीन जलाशय में लाकर जमा किया जायेगा और ट्रीटमेंट करते हुए नगर परिषद क्षेत्र को पेय जल की आपूर्ति जायेगी। ककोलत के सौन्दर्यीकरण के लिए और पर्यटकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर तैयार हो गया है। इसका निर्माण कार्य दो फेज में किया जायेगा। छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध व्यक्तियों के स्नान के लिए नीचे में ही जलप्रपात के पास वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कोल महादेव डैम और पिपरिया डैम को पर्यटकों को आकर्षित बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मंत्री महोदय ने दोनों डैम के सर्वे कराकर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। दोनों डैम ककोलत से मात्र 06 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ककोलत में एक अत्याधुनिक गेस्ट हाउस बनाने की चर्चा की गयी।

मंत्री महोदय ने डीएफओ को निर्देश दिया कि ककोलत का डीपीआर विभाग में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण (एन एच-20) के समय यातायात की व्यवस्था सुगम बनावें -एनएचआई। किसी भी हालत में सड़क जाम नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने गया-हिसुआ-राजगीर फोरलेन के निर्माण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया। आकांक्षी जिला के तहत जिले को 15 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार से प्राप्त हुए जिससे साइंस पार्क, डिजिटल पैथोलाॅजी, प्रसंस्करण आदि का कार्य किया जा रहा है। मंत्री महोदय ने मगही पान के उत्पादन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विस्तार के लिए जिले में बेहतर सहयोग किया जायेगा।

समीक्षा बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, संजीव रंजन डीएफओ नवादा, डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

लू से बचने का करें हरसंभव प्रयास : डीएम

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, बीपीआरओ को लू से बचाव, पेयजल आदि के संबंध में समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग के एसओपी के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। अभी वातावरण में आद्यता और तापमान दोनों काफी बढ़ गया है। इसमें लू लगने की संभावना बनी रहती है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है।

इससे बचने के लिए कड़ी धूप में नहीं निकलें, अधिक मात्रा में पानी पियें, जब भी धूप में निकलें हल्के रंग के ढ़ीले ढ़ाले एवं सूती कपड़े का प्रयोग करें, धूप चस्मा आदि का प्रयोग करें।, तौलिया गमछा से सर को ढ़क लें, अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम नहीं करें, बच्चों को बंद वाहन में अकेला नहीं छोड़ें, अगर तबीयत ठीक नहीं लगे तो तुरंत डाॅक्टर से सम्पर्क करें, लू लगने पर व्यक्ति को छाॅव में लिटा दें, शरीर पर तंग कपड़े को हटाकर ढ़ीला कपड़ा कर दें, ठंढ़े और गीले कपड़े से शरीर को बार-बार पोछें या ठंढ़े पानी से स्नान करायें, शरीर के तापमान को कम करने के लिए एसी, कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें, गर्दन, पेट और सिर पर बार-बार गीला और ठंढ़ा कपड़ा रखें, व्यक्ति को ओआरएस घोल/नींबू पानी, नमक चीनी का घोल आदि पीने को दें, लू लगे व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जांय।

एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि सभी आशा और एएनएम को इसके बचाव के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। ओआरएस घोल पर्याप्त मात्रा में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सुलभ कराना सुनिश्चित करें।विशेषकर छोटे-छोटे बच्चे, ग्रेट सिटीजन,बुजूर्ग एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से जन प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर लू से बचने का कारण और उपाय के बारे में जानकारी दें।

मनरेगा के तहत काम करने वाले कर्मियों को सुबह 06ः00 बजे से 11ः00 बजे एवं शाम में 03ः00 बजे से 06ः30 बजे तक कार्य करायें। सभी डाॅक्टरों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से पेय जल के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पेयजल की समस्या हो तो टैंकलोरी से भी जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुनः चापाकल और नल जल सर्वे कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी जिलेवासी को पेय जल का संकट नहीं होना चाहिए अन्यथा संबंधित पदाधिकारी दोषी होंगे।

विडियो कान्फ्रेंसिंग के समय उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, मो0 मुस्तकीम जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री सुजीत कुमार आपदा प्रभारी, डाॅ0 अशोक कुमार उपाधीक्षक सदर अस्पताल उपस्थित थे।

बालू चोरी रोकने के के लिए ड्रोन से करें निगरानी : डीएम

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज कार्यालय कक्ष में विधि-व्यवस्था, टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, अभियोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मद्य निषेध से संबंधित पकड़े गए गाड़ियों को राज सात का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिये। अभी तक 1398 गाड़ियों को राजसात कर दिया गया है, जबकि जप्त गाड़ियों की संख्या 2371 है। जिले में कुल 1681 वाहनों का अभिहरण किया गया है। मद्य निषेध में फरवरी 2022 से 10 जून 2022 तक 2494 स्थलों पर छापामारी, 396 दर्ज कांड एवं 489 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

बे्रथ एनेलाइजर से 6993 व्यक्तियों की जांच की गयी है और 755 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी थाना में एवं चेक पोस्टों पर भी पर्याप्त संख्या में बे्रथ एनेलाइजर दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन करने वालों पर सख्ती बरतें। जिलाधिकारी ने कहा कि गोविन्दपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ, सिरदला में 24 घंटे ड्रोन के माध्यम से बालू के अवैध खनन पर सख्त निगरानी करते हुए इसपर अविलंब रोक लगावें।

अवैध शराब के उत्पादन और परिवहन से जुड़े हुए सभी महिलाओं को जीविकोपार्जन से जोड़ने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया। डीपीएम ने बताया कि 1400 महिलाओं की सूची प्राप्त हुआ है जिसमें से अधिकांश व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि नवादा नगर परिषद के मिर्जापुर क्षेत्र का भी सर्वे करें एवं सभी महिलाओं को जीविकोपार्जन योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें।

स्पेशल पीपी दीपक कुमार ने बताया कि 37 केसों में से 14 केस में अभियुक्तों को सजा दिलाया गया है। दीपक कुमार के पास केसों की कुल संख्या 6539 है। 14 व्यक्तियों पर स्पीडी ट्रायल किया जा रहा है। खनन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 85 केस दर्ज किया गया है। इसमें से 18 पर आरोप पत्र गठित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने डॉ गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी थानों से भी बालू की सख्त निगरानी करने का निर्देश दें। 15 केस में गिरफ्तारी हुई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विशेष टीम बनाकर जिले में बालू को अवैध खनन को रोकना सुनिश्चित करें।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को भी निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से इसकी निगरानी करना सुनिश्चित करें। बालू की अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए उपर्युक्त चारों प्रखंडों में विशेष दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो संबंधित थानों में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा अभियोजन से संबंधित कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा वरीय उपसमाहर्ता, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।