बकरीद को ले नगर थाना में शांति समिति की बैठक
नवादा : नगर थाना परिसर में शांति बकरीद के अवसर पर सद्भावना कायम रखने के लिए शांति समिति की बैठक सदर एसडीएम उमेश भारती के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में बकरीद के त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों समुदाय के लोगों से अपील की गई।
थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बैठक में बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए बताया कि त्योहार के दौरान असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शांति समिति की बैठक में जुटे दोनों समुदाय के सदस्यों ने अन्य साल की भांति त्योहार शांति पूर्वक मनाने का संकल्प लिया !
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वन डे टीम में शामिल हुए नवादा के ईशान किशन
नवादा : वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। टीम में बिहारी क्रिकेटर और नवादा के लाल ईशान किशन को शामिल किया गया है।
गब्बर यानी शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। रविंद्र जडेजा उप कप्तान बनाये गए हैं। टीम में धवन और जडेजा के साथ ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयसर अय्यर, ईशान किशन और संजू सैमसन विकेटकीपर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मो सिराज, और अक्षर दीप सिंह शामिल किए गए हैं।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सहित कई बड़े खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। ईशान किशन के टीम में शामिल होने पर नवादा के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी है।बता दे कि 22 जुलाई से वेस्टइंडीज में 3 वन डे औऱ 5 टी 20 का सीरीज शुरू होगा। टी20 के लिए कप्तान के नाम।का एलान होना बाकी है।
मारपीट में दो जख्मी, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हंडिया पंचायत की जहानपुर गांव में मारपीट की घटना घटी। घटना में गांव के ब्रहमदेव चौधरी व उसकी मां धौला देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी अवस्था मे इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिला कराया गया।
इस सम्बंध में पीड़ित ब्रहमदेव चौधरी ने नारदीगंज थाना में गांव के बाल्मीकि चौधरी व उसके पुत्र रजनीश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया पीड़ित के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है,जिसका कांड संख्या 194/22 है, कांड में एक आरोपी बाल्मीकि चौधरी को गिरफ्तार किया गया ।
दर्ज प्राथमिकी में ब्रहमदेव चौधरी ने कहा है कि गांव के बाल्मीकि चौधरी व उसके पुत्र रजनीश कुमार दोनों मिलकर पीएम आवास में हमसे 25 हजार रुपये नजराना की मांग किया, राशि नहीं देने पर जान से मार देगें, और उसके बाद दोनों मिलकर मारपीट करने लगा,जिससे मेरा सिर फट गया,इलाज में बारह टांके लगे हैं, साथ ही मेरी मां को भी मारपीट की, उसके बाद घर में प्रवेश कर बक्शा में रखें पीएम आवास की 35 हजार रुपये लेकर चला गया है। घर का कर्कट को भी क्षतिग्रस्त किया है।
युवा केन्द्र के सदस्यों ने किया रक्तदान
नवादा : नेहरू युवा केंद्र नवादा के सौजन्य से सदर अस्पताल नवादा के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 121 वी जयंती के उपलक्ष में किया गया। इसमें नेहरू युवा केंद्र के सभी कर्मी सहित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं राष्ट्रीय युवा मंडल सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति मौजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी महोदया द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई।
पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का हुआ समापन
नवादा : जिला के जिला परिषद् सदस्य, एवं सभी प्रखंड प्रमुख तथा उपप्रमुख का प्रारंभिक प्रशिक्षण का समापन हुआ। सभी जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 30 जून 2022 से जिला पंचायत संसाधन केंद्र नवादा के द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के निदेश के आलोक में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय दो बैचो में दिया गया, जिसमे जिला परिषद् तथा पंचायत समिति के सभी माननीय सदस्यों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जन प्रतिनिधियों को उनके कार्य, शक्तियां एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत के विकास योजना, विकास निधि, स्थाई समितियां इत्यादि की जानकारी दी गई । पंचायत में सूचना तकनीक और ऑनलाइन के बढ़ते कार्य को देखते हुए विभाग के सभी पोर्टल के व्यवाहरिक प्रयोग को बताया गया, जिसमे ऑनलाइन योजना को पोर्टल पर अपलोड करना और ऑनलाइन पेमेंट शामिल हैं
जिला परिषद् के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा की इस प्रकार का प्रशिक्षण लगातार होनी चाहिए। एस प्रशिक्षण से ज्ञान वृद्धि होती है तथा कार्य करने में आसानी होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परिषद् के उपाध्यक्ष निशा कुमारी उपस्थित थी। जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रबंधक रंजीत कुमार चंचल ने प्रशिक्षण के महत्त्व के बारे में कहा की प्रशिक्षण से कार्यशैली में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा कार्य में त्रुटी की गुंजाईश कम होती है।
गुड़िया कुमारी, मनोज कुमार, प्रीति कुमारी, रौशन कुमार, रामेन्द्र कुमार, सावित्री और संजय कुमार जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रशिक्षक दल के प्रशिक्षक हैं जिन्होंने अलग अलग विषयो पर प्रशिक्षण दिया। बिहार सरकार ने इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जिला में जिला पंचायत संसाधन केंद्र स्थापित किया है जिससे पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ एवं क्षमतावान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
’’ओ बाबू जी अभी शादी न रचाई ओ बाबू जी’’, बाल विवाह के मिटाव ए भईया आगे समाज के बढ़ाव
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के चयनित महादलित टोलों में बाल विवाह, दहेज प्रथा और नषा उन्मूलन के लिए लागातार गीत-संगीत एवं नृत्य के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर समाज सुधार अभियान में मील का पत्थर साबित हो रहा है। सैंकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे एकत्र होकर नाटक का अवलोकन कर रहे हैं और समाज सुधार अभियान का शपथ ले रहे हैं।
वारिसलीगंज प्रखंड के वार्ड नम्बर 05 के रविदास टोला और मांझी टोला, वार्ड नम्बर 06 के मकनपुर एवं वार्ड नम्बर 07 के वासोचक में दहेज प्रथा, बाल विवाह तथा समाज सुधार अभियान से संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के संबंध में नाटक में लोगों को बताया गया कि दहेज लेना और दहेज देना दोनों कानूनन अपराध है।
गीत गाकर कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा बताया गया कि एक नाबालिक लड़की जिसका नाम छोटी है, उसकी बाल विवाह कर दी जाती है। फिर कम उम्र में ही वह गर्भवती हो जाती है। डाॅक्टर के द्वारा आपरेशन कर बच्चे को तो बचा लिया जाता है पर बच्चे की माॅ नहीं बच पायी। नाटक में बच्ची का देहान्त हो जाता है और घर वाले फूट-फूट कर रोने लगते हैं एवं अन्त में बहुत पछताते हैं कि कम उम्र/बाल विवाह नहीं करना चाहिए था। इससे बच्ची का शारीरिक और मानसिक दोनों रूप में शोषण होता है।
यज्ञ मंडप के आस पास घूम घूम कर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को यह बताया गया कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह एक समाजिक बुराई है। इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए सही समाज के लोग दहेज प्रथा एवं बाल विवाह का खुलकर विरोध करें तभी यह जड़ से समाप्त हो पायेगा। वैधानिक रूप से लड़की की शादी 18 साल के बाद और लड़के की शादी 21 साल के बाद ही होना चाहिए।
बताया गया कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा का उन्मूलन अभियान का उल्लंघन करने पर 05 साल का कारावास एवं एक लाख तक की जुर्माने की सजा मिल सकती है। कलाकारों के द्वारा जगह-जगह पर लोगों से बाल विवाह नहीं करने तथा दहेज नहीं लेने का संकल्प दिलाया गया। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन में नाटक के लीडर विनोद कुमार सिंह, संतोष कुमार, विक्की, राजकुमार, रंजीत, मुन्नी कुमारी, सपना, निक्की, शंकर पाण्डेय आदि कलाकारों ने भाग लिया।
डीएम ने सम्प हाउस का किया निरीक्षण
नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिलाधिकारी और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक, नवादा ने आज संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र में निमार्णाधीन सम्प हाउस का औचक निरीक्षण किया। नगर परिषद क्षेत्र में डोभरा के पास पूर्व से बिहार राज्य जल परिषद निगम का पम्प हाउस संचालित है। इसी के बगल में एक बड़ा सम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय वार्ड कमिश्नर के द्वारा अनावश्यक भूमि विवाद खड़ा किया जा रहा था।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से इसका औचक निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि कल से काम शुरू कराना अंचलाधिकारी नवादा सदर सुनिश्चित करायें। यह जमीन पूर्व से बिहार सरकार की है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी निवासियों को लागातार पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सभी सम्प हाउस को विस्तार किया जा रहा है और चार स्थलों का नया सम्प हाउस का निर्माण भी किया जा रहा है- जिसमें पुरानी जेल रोड, प्रखंड मुख्यालय नवादा सदर में, डोभरा पर और नगर थाना, नवादा में।
जिलाधिकारी ने सभी सम्प हाउस स्थल पर कल से एक साथ काम कराने का सख्त निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी नवादा सदर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
एनीडेस्क का ऐप अपलोड करवाकर बैंक खाते से उड़ाये 30 हजार रुपये, पीड़ित ने पुलिस थाने में दर्ज करायी शिकायत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बैंक फ्रॉड का धंधा परवान पर है। कभी पिन पूछकर तो कभी लोन देने का प्रलोभन देकर लोगों की मेहनत की कमाई को बैंक खातों से आसानी से ट्रांसफर कर लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में मकनपुर पंचायत की मसुदा ग्रामीण राजकुमार मालाकार का पुत्र सागर कुमार ने थाना में अपने दादा एवं मम्मी के बैंक खाते से क्रमशः एसबीआई से 29400 तथा पीएनबी से 400 रुपये का ट्रांसफर कर लेने का आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा गया कि 5 जुलाई 22 को पीडित के फोन पर क्रमशः मो. न. 9572753216 तथा 9572753262 से फोन पर मुझे एनी डेस्क ऐप लोड करने को कहा गया। जब ऐप लोड करने लगा तब राशि निकासी का मैसेज आ गया।
पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल पर एक टोल फ्री न. 08926206618 आया। जिस पर बात करने पर ऐप लोड करने को कहा गया। लोड करने पर दादा के एसबीआई के खाते से 29400 तथा मम्मी के पीएनबी के खाते से 400 रुपये का ट्रांसफर कर लिया गया।
सायबर ठगी का शिकार युवक बुधवार को वारिसलीगंज थाना में आवेदन देकर खाते से उड़ाये गये रुपये वापसी की गुहार लगाई है। वारिसलीगंज क्षेत्र में बैंक फ्रॉड आम बात हो चुकी है। शातिर बड़े ही सफाई से प्रलोभन देकर बैंक में जमा रकम को उड़ा ले रहा है।
भैंसुर ने डायन का आरोप लगाकर भभो को पीटा
– 05 साल पहले बेटे की मौत के लिए भभो को मानता है जिम्मेदार, तब से कर रहा प्रताड़ित
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में भैंसुर ने अपने भाभो पर डायन का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की। चिंताजनक हालत में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने बताया कि मंगलवार की देर रात मारपीट के दौरान महिला घायल हो गई। उसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। परिजनों ने बताया कि भैंसुर का 6 वर्षीय पुत्र की 5 वर्ष पूर्व गांव के आहर में डूबने से मौत हो गई थी।
तब से अपनी भभो पर ही जादू टोना कर बेटे को मारने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगा। मंगलवार को डायन का आरोप लगाकर जमकर मारपीट किया गया जिसके कारण महिला की हालत गंभीर है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं। इसी अंधविश्वास के चक्कर में लोग डायन का आरोप लगाकर किसी की जान ले लेते हैं। नवादा में इस तरह के मामले सामने आ चुका है।
अनाज उठाव व वितरण में जिला फिसड्डी, अध्यक्ष ने जतायी आपत्ति
नवादा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को योजना का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा। खाद्यान्न उठाव और वितरण की स्थिति ही काफी गड़बड़ है। इस मामले में जिला राज्य में 31 वें स्थान पर है। बिहार राज्य खाद्य आयोग चेयरमैन विद्यानंद विकल ने ये बातें कही। बिहार स्टेट फूड कमीशन (बीएसएफसी) चेयरमैन जिले में लक्षित सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली की कार्यशैली का जायजा लेने नवादा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिला अतिथिगृह में मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खाद्यान्न के उठाव व वितरण को लेकर दो तरह के ट्रांसपोर्टर जिले में है, जिनके पास 186 गाड़ियां है। बावजूद, ट्रांसपोर्टर वाहन उपलब्ध नहीं करा पाते हैं। जिससे ससमय खाद्यान्न का उठाव व वितरण नहीं हो पाता। खामियाजा लाभुक भुगतते हैं, उन्हें समय पर अनाज नहीं मिल पाता।
हालात ये है कि विभागीय कैलेन्डर और रोस्टर के अनुसार, हर महीने के 05 तारीख से लेकर 20 तारीख तक उठाव व वितरण कार्य सम्पन्न नहीं हो पा रहा, जो बड़ी लापरवाही है। एसएफसी के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने कहा कि राज्य के जरूरतमंद लाभुकों के पोषण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिय हैं। आंगनबाड़ी में शिशु को पोषाहार मिले, स्कूलों में मध्याह्न भोजन से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो और राशन कार्डधारियों को ससमय खाद्यान्न का वितरण हो, इसको लेकर उनकी विशेष नजर है। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के अनुसार, खाद्य योजना से लाभुकों लाभान्वित हो। इसलिए जिलों में पदाधिकारियों और पीडीएस दुकानदारों की कार्यशैली की जांच-पड़ताल की जा रही है।
पीडीएस दुकानदारों और खाद्यान्न आवंटन पर भी नजर
जिले में 1,112 सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार हैं। फिलहाल, 48 पीडीएस दुकानों को निलंबित किया गया है। 04 पीडीएस डीलरों पर विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज है। एसएफसी चेयरमैन ने बताया कि जिले में 3,52,243 राशनकार्डधारी है। इनमें पीएचएच राशनकार्डधारियों की संख्या 3,11,191 है और 41,052 अन्तयोदय राशनकार्डधारी है। कोविड-19 महामारी के लॉक डाउन के दौरान 60,121 लाभुकों का राशनकार्ड बनाया गया। जबकि 2021-22 में 24,307 नए राशनकार्ड धारी जोड़े गए हैं।
उन्होंने बताया कि 1,22,328 लाभुकों ने नए राशनकार्ड के लिए आवेदन किया है, जिनकी जांच-पड़ताल के बाद राशन कार्ड बनाया जाना है। जिले को जून माह में 16,369.47 मीट्रिक टन खाद्यान्न की प्राप्ति हुई है। लाभुकों को ससमय खाद्यान्न मिले, इसको लेकर पीडीएस दुकानदारों और खाद्यान्न आवंटन पर नजर है।
पदाधिकारी रखें नजर, तो लाभान्वित होंगे राशनकार्डधारी
सरकार ने खाद्यान्न का सही तरीके से वितरण हो, इसके लिए नियम-कानून बना रखे हैं। लेकिन पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण लाभुक खाद्यान्न पाने से वंचित रह जाते हैं। बिहार लक्षित सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 का हवाला देते हुए एसएफसी चेयरमैन ने कहा कि इस आदेश के तहत धारा-31 में अधिकारियों को तलाशी और अभिग्रहण की शक्तियां प्रदत्त हैं। लेकिन अधिकारी उनका इस्तेमाल ही नहीं करते।
उन्होंने बताया कि आदेश के भाग-05 में स्पष्ट तौर पर वर्णित है कि प्रत्येक महीने डीएम व एडीएम कुल पीडीएस दुकानों का 01 फीसदी, डीएसओ 02 फीसदी, एसडीओ 05 फीसदी, एडीएसओ 10 फीसदी और एमओ 50 से 01 सौ फीसदी दुकानों का निरीक्षण करेंगे और जांच प्रतिवेदन देंगे। लेकिन पदाधिकारी इस मामले में उदासीनता बरतते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पदाधिकारी सही कार्यप्रणाली को अपना लें, तो शत-प्रतिशत लाभुकों को खाद्यान्न प्राप्त होगा।
आंगनबाड़ी और छात्रावासों के लिए भी अनाज मुहैया करा रही सरकार
जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे शिशु, सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं समेत छात्रावास में रह रहे किशोर व युवाओं के लिए सरकार खाद्यान्न मुहैया करा रही है। बताया गया कि जून माह के लिए समेकित बाल विकास सेवाएं के लिए 11,820 क्विंटल, मध्याह्न भोजन के लिए 14,089 क्विंटल और छात्रावास के लिए 169.20 क्विंटल अनाज आवंटित किया गया है, लेकिन लाभुकों को इसकी जानकारी तक नहीं होती। एसएफसी चेयरमैन ने बताया कि सरकार कालाबाजारियों पर लगाम कसने की तैयारी कर चुकी है।
अब लाभुकों को फोर्टिफाईड चावल मुहैया कराया जायेगा, जो सभी पोषक तत्वों से पूर्ण होगा और बाजार के चावल से पूरी तरह अलग होगा। इस चावल की कालाबाजारी तुंरत पकड़ में आएगी।आयोजित बैठक में समेकित बाल विकास सेवाएं की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सीडीपीओ, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर चेयरमैन ने संज्ञान लिया है।
कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर रहनेवाले लोगों से जुड़ी योजना की बैठक में पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, तो इससे उनके कार्यशैली का स्पष्ट पता चलता है। इन अधिकारियों पर सरकार के स्तर से कार्रवाई हो, इसको लेकर तैयारी है।
10 को चातुर्मास शुरू होने के साथ रुक जायेगी शहनाई की गूंज, करना होगा इंतजार
नवादा : चातुर्मास 10 जुलाई से आरम्भ हो रहा है. इस प्रकार शादी-विवाह सहित अन्य शुभ काम के लिए दो दिन शेष बचे हैं। जानकारों के अनुसार 8 जुलाई तक ही सात फेरे लेने के लिए शुभ दिन बचे हैं। 10 जुलाई को चातुर्मास शुरू होने के साथ शादी-विवाह रुक जाएंगे । चातुर्मास यानी हरिशयनी एकादशी शुरू होते ही शादी-विवाह, यज्ञ और गृह प्रवेश आदि फलदायक नहीं माना जाता है। सिर्फ पुराने घरों में गृह प्रवेश और भूमि पूजन हो सकता है। अब गिने-चुने लग्न के दिन बचे रहने से बाजार में भी मंदी दिखने लगी है।
ज्योतिषाचार्य विद्यानन्द पांडेय ने बताया कि 10 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा। इस दिन से चार माह के लिए शुभ दिन नहीं होने के कारण मांगलिक काम रुक जाएंगे। 4 नवंबर प्रबोधनी एकादशी और 5 नवंबर को चातुर्मास समाप्त होगा। 24 नवंबर से मांगलिक दिन शुरू होंगे। नवंबर में 4 और दिसंबर में 10 दिन शुभ है। 15 दिसंबर तक ही मांगलिक दिन है। इसके बाद खरमास शुरू होगा। मकर संक्रांति के दिन खरमास खत्म होने के बाद नए साल में 17 जनवरी 2023 से शुभ दिन शुरू होगें।
शादी-विवाह पर ब्रेक से बाजारों में दिखेगा असर;- शेष बचे हुए दिनों में बाजार की रौनक बरकरार रहेगी। चातुर्मास शुरू होने का असर जिले के बाजारों पर दिखेगा। थोक किराना मंडी से लेकर फूल माला का बाजार की रौनक फीकी पड़ जाएगी । स्थानीय बाजारों में कपड़े की दुकानों पर भीड़ कम जाएगी । जुलाई और अगस्त में बाजार ज्यादा प्रभावित होगा और उसके बाद बाजार पर भी असर पड़ना तय माना जा रहा है ।
दरअसल शादी-ब्याह के दिनों में बाजार में प्रतिदिन लाखों का लेन देन होता है जो शुभ लग्नों के खत्म होने के बाद बंद हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया की नए साल खरमास खत्म होने के बाद 17 जनवरी 2023 से मांगलिक दिन प्रारंभ होंगे। 17 जनवरी से लेकर 14 मार्च के बीच शुभ दिनों में विवाह होंगे।
शादियों की तारीख {● नवंबर – 24, 25, 26, 27 और 28 {● दिसंबर – 2, 3, 4, 7, 8, 9, 13, 14 और 15 {● जनवरी – 17, 18, 19, 25, 26, 27, 40 और 31 {● फरवरी – 1, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 {● मार्च – 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14
हिंदू संगठनों ने टीएमसी सांसद महुआ और फ़िल्म मेकर लीना का पुतला फूंका
नवादा : हिंदू संगठनों द्वारा गुरुवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और फ़िल्म मेकर लीना मणि मेकलाई के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। दोनों का पुतला भी जलाया गया।
बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा से जुड़ी महिलाएं भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुईं। विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोग प्रजातंत्र चौक पर पहुंचे और पुतला जलाया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष माधवी बर्णवाल ने कहा कि माता काली का अपमान टीएमसी सांसद और फिल्म डायरेक्टर लीना द्वारा किया गया है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा करेंगे।
बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि माता काली का अपमान फ़िल्म निर्माता और सांसद द्वारा किया गया है, इसी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया है। फ़िल्म का पोस्टर काफी आपत्तिजनक है। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कैलाश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बता दें कि फ़िल्म निर्माता लीना मणि मेकलाई द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली के पोस्टर पर मां काली की जो तस्वीर दी गई है, उसपर विवाद छिड़ा हुआ है।
विवाद पर टीएमसी सांसद के बयान ने और विवाद को बढ़ा दिया। सांसद ने कहा था कि मां काली के कई रूप हैं, वह मांस और मदिरा स्वीकार करने वाली हैं। दरसल, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म काली के पोस्टर पर मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है, जिसके बाद देश के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
जिले में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
नवादा : जिले में गुरुवार से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हुआ। सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने शुभारंभ किया। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार आदि मौजूद थे।
मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को हाथीपांव से बचाने का काम किया जाएगा। घर-घर जाकर दवा खिलाने का काम किया जाएगा। 02 साल से नीचे के बच्चों, गर्वभवती माताएं और गंभीर बीमारी वालों को दवा नहीं दिया जाना है। अन्य लोगो को दवा दी जाएगी। जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि दवा खिलाने के इस कार्य में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। दो लोगों की टीम प्रतिदिन 30-40 घरों में जाकर दवा खिलाएंगे।
इस दौरान हाथीपांव, हाथ में फाइलेरिया और बढ़े हुए हाइड्रोसील वाले कि पहचान भी की जाएगी। 7-21 जुलाई के बीच अभियान चलाया जाएगा। घर-घर दवा खिलाने का काम 7-12जुलाई कुल 6 दिनों तक चलेगा। सातवें दिन 13 जुलाई को छूटे हुए घरों के लोगों को दवा खिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे शामिल आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन 200 रुपये और सुपरवाइजर को 175 रुपये भुगतान किया जाएगा।
तेतरिया विद्यालय के 200 बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री
नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आज सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के लगभग दो सौ बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई। यह बाइसवें विद्यालय है जहाँ ट्रस्ट द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण अभियान चलाया गया। इसके पहले ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार और ट्रेजरर सोनू कुमार ने ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता का अँधेरा दूर करने का सन्देश दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है। पाठ्य सामग्री के रूप में किताब कॉपी कलम पेन्सिल स्लेट औजार बॉक्स आदि पाकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे।
वितरण समारोह का संचालन करते हुए शम्भु विश्वकर्मा ने कहा कि तेतरिया गाँव के बच्चे काफी जिम्मेदार अनुशासित और मेहनती हैं इसलिए इन्हें पढ़ने लिखने का भरपूर अवसर मिलना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की सोच रही है कि दिल्ली के तर्ज पर हमारे यहां के सरकारी विद्यालय भी पूर्ण विकसित और संसाधनों से परिपूर्ण हो । इसी सोच को गति प्रदान करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है ।
संजय सिंह यादव ने बताया कि जिले के सम्मानित कम्पनी विभा राज कंस्ट्रक्शन और एकलव्य माइंस स्टोन के वित्तीय सहयोग से बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जा रही है जो अभी जारी रहेगी। नंदकिशोर बाजपेयी और शशिभूषण शर्मा ने कहा कि विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार का सहयोग और प्रेरणा लगातार मिल रहा है जिसके कारण ट्रस्ट के उद्देश्यों को अपार सफलता मिल रही है। समारोह को अवधेश कुमार अरुण सिंह समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरा रजक ने संबोधित किया।
उत्पाद विभाग पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ सत्यजीत पासवान
नवादा : उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हिरासत में बेहरमी से पीटने का आरोप सत्यजीत पासवान ने लगाया है। बताते चलें कि सत्यजीत पासवान का गोविन्दपुर में गैस एजेंसी है। प्रत्येक दिन गैस गोदाम का लेखाजोखा लेने गोविन्दपुर जाते हैं।
वापसी के क्रम में गोविन्दपुर- बकसोती पथ पर अवनैया के पास उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के क्रम में उनकी बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी गयी। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष आपबीती सुनाते हुए मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
पथ निर्माण के लिए भू अर्जन की सुनवाई की तिथि तय
नवादा : जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि जनहित के लिए राज्य उच्च पथ संख्या 103 मंझवें से गोविंदपुर नवादा का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिए भूमि अर्जन पुनर्वासन और व्यवस्थापन उचित प्रतिकार एवं पारदर्शिता के साथ तीन अंचलों में क्रमश: अकबरपुर ,गोविंदपुर और हिसुआ में किया जाना है ।इसके लिए सामाजिक प्रभाव आकलन संस्थान एलएन मिश्रा आर्थिक अध्ययन एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना से कराया गया ,है जो निदेशक द्वारा प्राप्त हुआ है।
सामाजिक प्रभाव आकलन के प्रमुख निष्कर्ष मंतव्य मांगने तथा अंकित दस्तावेज में सम्मिलित करने के लिए तिथि , समय और स्थान निर्धारित की गई है। अकबरपुर के लिए मौजा पचरुखी ,पांति और बलिया बुजुर्ग दिनांक 15 जुलाई 20-22 समय 11:00 निर्धारित की गई है।
गोविंदपुर अंचल के लिए महुगांय,थाली बुजुर्ग और बिशुनपुर के लिए क्रमश: 16 जुलाई और 18 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय महुगांय और , समुदायिक विकास भवन बनिया बीघा में 11:00 बजे पूर्वाहन में निर्धारित की गई है। हिसुआ अंचल के लिए मौजा मंझवे 19 जुलाई 20 22 को समुदायिक भवन या प्राथमिक विद्यालय मंझवे में 11:00 पूर्वाह्न से होगी।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी नवादा ने बताया कि संबंधित अंचल मौजा में अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी भी लोक सुनवाई के समय सामाजिक प्रभाव आकलन दल की सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे तथा सभी संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं प्रभावित रैयतों को भी अपने स्तर से सूचित करेंगे।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी और अपर समाहर्ता सह पुनर्वासन एवं एवं पुनर्वास स्थापन प्रशासक ने वादा भी लोक सुनवाई में भाग लेंगे तथा प्रभावित पक्ष कार द्वारा उठाए गए प्रश्नों एवं चिंताओं का निराकरण करेंगे। लोक सुनवाई स्थल पर आधारभुत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
बकरीद पर्व को ले शांति समिति का हुआ आयोजन
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना परिसर में ईद -उल- अजहा को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ तन्या ने की।इस दौरान बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन नमाज अदा के समय मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मस्जिद के आसपास पुलिस बल के साथ गश्ती करें। सीओ अमिता सिन्हा ने कहा कि पर्व के माध्यम से भाईचारा कायम होता है। यह ध्यान रखें कि हम अपने पड़ोसी या दूसरे समुदाय के भाइयों को कष्ट नहीं पहुंचाएं। ऐसा कोई कार्य नहीं करें ,जिससे किसी भी व्यक्ति का भावना में ठेस नहीं पहुंचे।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारी गश्ती करेंगे। अशांति भंग करने वाले किसी भी हाल में वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा जो कानून को अपने हाथ में लेकर एक दूसरे के मन को ठेस पहुंचाता है। इस दौरान पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह, विनय कुमार साव, सरपंच प्रवेश रविदास, धनंजय कुमार, संदीप कुमार, गणेश चौहान, राजेश कुमार, रामानंद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
अधिकारियों ने पंचायत में योजनाओं का किया निरीक्षण
नवादा : मुख्य सचिव के आदेश व डीएम के प्राप्त निर्देशों के आलोक में गुरुवार को अधिकारियों ने नारदीगंज पंचायत में सरकार द्वारा चलाये जा रहें कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। जांच टीम में वरीय पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपर्णा झा, बीडीओ तान्या समेत अन्य शामिल रहें।
अधिकारियों ने पीएम आवास,मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली सोलिंग, नलजल, पीडीएस दुकान, आगनबाड़ी केंद्र, आरटीपीएस काउंटर समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों व पीएम आवास लाभुकों से भी पूछताछ की,साथ ही योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करने व जन जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश कर्मियों को दिया। मौके पर जेई रूपम कुमारी,पंचायत सचिव दामोदर प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद रहें।