दीदी की रसोई से मिल रहा पौष्टिक भोजन मरीज व परिजन हो रहे खुश
मधुबनी : सदर अस्पताल में मरीज बेहतर इलाज के साथ-साथ स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन का आनंद उठा रहे हैं। सदर अस्पताल में दीदी की रसोई खुल जाने से मरीजों के परिजनों को काफी सहूलियत हो रही है। यहां मरीजों को मुफ्त तथा उनके स्वजनों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है। यहां पहुंचने वाले लोग भी खाने की तारीफ करते हैं। थालियों में जीविका की रसोई से बना हुआ स्वादिष्ट खाना मरीजों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है।
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया कि जीविका दीदियों द्वारा भोजन बनाने का कार्य किया जाता है। सुबह सात से खुलकर दीदी की रसोई रात्रि के आठ बजे तक चलती है। रोगियों को दिनभर में चार समय मुफ्त भोजन उनके बेड तक पहुंचाने की व्यवस्था है। वहीं आम लोग उचित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण भोजन का आनंद उठा सकते हैं।
दीदी की रसोई का से 1 वर्ष में 48 लाख रुपए का हुआ व्यवसाय
जीविका के प्रखंड प्रबंधक रविकांत ने बताया दीदी की रसोई का शुरुआत सदर अस्पताल में 13 अप्रैल 2021 को 18 लाख रूपये की पूंजी लगाकर की गई थी मई 2022 तक रसोई से 48 लाख का व्यवसाय किया जा चुका है. प्रति रोगी के लिए स्वास्थ्य विभाग से 150 रु का भुगतान किया जाता है
वहीं काउंटर से प्रतिदिन 4000 रु. का व्यवसाय होता है. रसोई के संचालन के लिए 30 आशा दीदी का कुकिंग व हाउसकीपिंग का प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें 6 दीदी का चयन रसोई संचालन के लिए किया गया.प्रति दीदी 8500 रु. का प्रतिमाह वेतन मद में भुगतान किया जाता है. वर्तमान में सदर अस्पताल के अलावा झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल व जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी के रसोई का संचालन किया जा रहा है।
गुणवत्ता और स्वच्छता का खास ख्याल
भोजन में गुणवत्ता और स्वच्छता के मानकों का खास ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। खाना पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित रहता है। लिहाजा खाने को बाकायदा सिल्वर कवर से ढके जाने के साथ ही हेयर और माउथ मास्क के साथ हाथों में ग्लब्स लगाकर खाने को परोसा जाता है।
एक मरीज के भोजन के लिए मिल रहे 150 रुपये
राज्य स्वास्थ्य समिति के करार के तहत जीविका समूह को प्रति मरीज भोजन के लिए 150 रुपये दिए जा रहे है। जिसमें प्रति वर्ष पांच फीसद की वृद्धि होगी। भुगतान की केंद्रीकृत व्यवस्था होगी। जीविका दीदियों को रसोई के लिए सदर अस्पताल परिसर में बिजली, पानी, शौचालय के साथ स्थान मुहैया कराया गया। हालांकि बिजली बिल का भुगतान स्वयं जीविका दीदियों को अपनी रसोई की कमाई से करना होगा।
संभावित बाढ़ के मद्देनजर जलजनित महामारी के रोकथाम हेतु जिला स्तरीय महामारी रोकथाम समिति की हुई बैठक
मधुबनी : जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के अध्यक्षता में संभावित बाढ़ को देखते हुए जलजनित महामारी के रोकथाम हेतु जिला स्तरीय महामारी रोकथाम समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की बाढ़ के समय सबसे अधिक पीने के पानी की समस्या होती है।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, मधुबनी को निदेश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पीने का पानी की व्यवस्था किया जाय। साथ ही सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चापाकल क्रियाशील है अथवा नहीं, इसकी जाँच कर ली जाय। इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर बाढ़ में चापाकल डूब जाते है, उसमें ब्लीचिंग पाउडर डालकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाय। जिन स्थानों पर चापाकल से आयरन पानी निकलता है, उसकी जाँच कराकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को भी निदेश देते हुये कहा कि नल जल योजना के तहत बोरिंग से शुद्ध पेयजल मिल रहा है अथवा नही, इसकी जाँच प्रखण्ड स्तरीय स्वच्छता समिति अभी से करा लिया जाय। साथ हीं डी॰डी॰टी॰ के छिड़काव हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डी॰डी॰टी॰ का छिड़काव किया जाना आवश्यक है ताकि जल जनित महामारी से बचा जा सकें,साथ ही चिकित्सा दलों का गठन कर जिन क्षेत्रों में महामारी फैले जाने की सूचना प्राप्त होती है, वहाँ पर अस्थायी चिकित्सा केन्द्र खोला जाय तथा वहाँ पर अस्थायी अस्पताल तब तक चलाते रहेंगे, जबतक महामारी पर नियंत्रण नहीं हो जाता है। वहाँ पर सभी कर्मचारी अस्थायी रूप से कार्यरत भी रहेंगे।
जिलाधिकारी ने मेगा बाढ़ शरण स्थलों/अन्य बाढ़ शरण स्थलों तथा कोविड विशिष्ट बाढ़ शरण स्थलों की सूची प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा से प्राप्त कर सिविल सर्जन को उक्त स्थलों पर अस्थायी मेडिकल कैम्प की कार्ययोजना तैयार करने का निदेश दिये। साथ ही कतिपय स्थानों पर बोट एम्बुलेन्स/बोट मेडिकल टीम की आवश्यकता भी हो सकती है, पूर्व के वर्षों के आधार पर इस बिन्दु पर भी अनिवार्य रूप से तैयारी करने का निदेश दिया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा को निदेश दिया गया कि इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई॰सी॰डी॰एस॰) से समन्वय स्थापित कर सूची पूर्व से ही प्राप्त कर ली जाय। बाढ़ से प्रभावित होनेवाले संभावित स्थलों पर डिलीवरी किट/डिग्नीटी किट की कार्ययोजना भी तैयार करने को कहा गया।
अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण- असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा को निदेश दिया गया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ की अवधि में बाढ़ नियंत्रण अनुश्रवण कोषांग का गठन अपने-अपने कार्यालय में करना सुनिश्चित करें जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी पाली के अनुसार कार्यरत रहेंगे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी आपदा प्रबंधन शाखा, परिमल कुमार, सिविल सर्जन सुनील कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मारपीट को लेकर एक गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के लौकहा थाना कांड संख्या-127 के मारपीट से संबंधित मुख्य आरोपी रघुनाथ गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 मई को आवेदक संतोष गुप्ता तथा रघुनाथ गुप्ता के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें रघुनाथ गुप्ता को नामजद किया गया था। बता दें कि उस घटना में गंभीर दफा लगा था, इसको लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रघुनाथ गुप्ता थाना क्षेत्र के मझौरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं।
फरार वारंटी के घर पुलिस ने चिपकाई कुर्की जब्ती इश्तेहार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने फरार वारंटी के घर कुर्की जब्ती इश्तेहार चिपकाया है। न्यायालय के निर्देश पर एएसआई अबुल कलाम एजाज रविवार को शोहपुर गांव पहुंची, जहां वर्षों पूर्व मारपीट मामले की फरार वारंटी शत्रुधन नायक व बबिता कुमारी दोनों पति पत्नी के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया गया।
वहीं कांड में शामिल रामचंद्र महतो व फूलो देवी की मृत्यु हो जाने की बात लोगों ने बताया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि यदि निर्धारित समय पर फरार वारंटी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
20 वर्षीय लड़की की अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 वर्षीय लड़की की कथित अपहरण होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित लड़की की मां ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में महिला का आरोप है कि विगत 25 मई को लड़की घर के कुछ सामान लाने के लिए हिसार चौक पर गयी हुई थी, लेकिन काफी देर तक घर नही लौटी।
जिसके बाद खोजबीन के क्रम में पता चला कि दरभंगा जिला अंतर्गत कमतौल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी आमोद राम ने अपहरण कर ले गया है। उसके बाद जब हम लोग उक्त युवक के घर गये तो उनके पिता अर्जुन राम, भाई प्रबोध राम, व अमित राम ने गाली-गलौज व मारपीट कर भगा दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कलुआही में 10 केंद्रों पर 243 लोगों को कोरोना टीका
मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड में शनिवार को दस आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 243 लोगों ने कोरोना एवं बूस्टर डोज का टीका लिया लिया।
उक्त जानकारी देते हुए पीएचसी कलुआही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सुधाकर मिश्रा ने बताया की कलुआही प्रखंड के मधेपुर पंचायत के बेलाही में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44, 50,101, 128, 129 एवं डोकहर में आंगनबाड़ी केंद्र सं.45,47,51,100 पर एवं एक केन्द्र पीएचसी कलुआही में कुल10 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था, जिसमें कूल 243 लोगों ने कोविड एवं बूस्टर डोज का टीका लिया। उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं उन सभी का केंद्रों पर आवश्यक निर्देश भी दिया।
पुरुस्कार वितरण समारोह कर दसवीं एवं बारहवीं के चित्रों का बढ़ाया हौसला
मधुबनी : विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन लक्ष्मीश्वर ऐकेडमी सरिसब प्रांगण में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० कर्नल एस.के. झा एवं अतिथि के रूप में मदन झा, विद्यालय प्रधानाध्यापक चन्द्र मोहन ठाकुर, प्रोफेसर सुबोध झा, मधुकर झा, कल्पना देवी उपस्थित थी। सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, दोपटा से सम्मानित किया गया।
वही लक्ष्मेश्वर एकेडमी के इस वर्ष के 10वीं एवं 12वीं के टॉपर छात्र-छात्रा आयुष कुमार झा, रचना कुमारी, जोगेश कुमार, काजल कुमारी, विक्रम कुमार, आयुष कुमार, पूनम कुमारी को शिव मोहन राय, कौशल मंडल, दुर्गानंद कामती, मनीष कुमार यादव को डॉ० उषाकर झा, डॉ० चेतकर झा, डॉ० बिनोदानाद झा, प्रोफेसर अच्युतकर झा, विनोद झा, डॉ० हेतुकर झा, डॉ० प्रभाकर झा, डॉ० योगानंद झा, डॉ० योगाकर झा, गौरीनाथ झा मेमोरियल स्कॉलरशिप के से दस बच्चों को दस-दस हजार चेक के साथ सर्टिफिकेट, मोमेंटो प्रदान किया गया।
वहीं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 115 बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट, मोमेंटो प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन विक्की मंडल द्वारा किया गया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन मनोज कंठ के द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ० कर्नल एस.के. झा छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।वहीं, मदन झा द्वारा अंग्रेजी विषय पढ़ने को लेकर जोर दिया गया।
वहीं संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा इस तरह का आयोजन का पांचवा साल है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है, और उनका मनोबल मजबूत होता है। इस मौके पर आदित्य मंडल, धीरज लाभ, सतीश मंडल, किशुन जी साह, रमेश ठाकुर, नंदू ठाकुट, मनोज कंठ, चंदन मंडल, अमल झा, गिरीन्द्र झा, तेजकर झा, डॉ० भास्कर झा, उदय मिश्र, नवीन झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
एसएसबी ने नेपाली कॉस्मेटिक्स आईटम सहित बस को किया जब्त
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा एसएसबी कैम्प के जवानों ने संध्या मे गुप्त सूचना के आधार लौकहा से पटना जा रही शिवगंगा बस, जिसका रजिस्टर नम्बर बीआर6पीई-4603 को स्टेशन चौक के समीप रोक छानबीन किया। छानबीन करने के क्रम मे 38 कार्टून कॉस्मेटिक आईटम, जिसमे क्लोजअप टूथपेस्ट-21, डव शैम्पू-8, पोन्डस फेसवॉश-5, पोन्डस पॉवडर-4 इत्यादि नेपाली कॉस्मेटिक आईटम पाया गया। इतना सामान पाए जाने के बाद समान को जब्त कर लौकहा कस्टम्स के सुपूर्द किया।
वहीं एसएसबी कमांडेंट ने जानकारी देते हुए बताया जानकारी मिलने के पश्चात् छापेमारी के दौरान बस कुछ नेपाली कॉस्मेटिक आईटम के पकड़े जाने के बाद बस सहित सामान के साथ चालक राजन कुमार मिश्रा तथा उपचालक प्रमोद कुमार को लौकहा कस्टम्स के हवाले कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि बस बरामद से लेकर सुपूर्द करने तक कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा बस को छुड़ाये जाने को लेकर काफी दबाव भी बनाया गया था।
अनुसूचित जनजाति विकास मंच के द्वारा संतोष साह को पुनः युवा जिलाध्यक्ष बनने पर किया गया सम्मान समारोह
मधुबनी : जदयू युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर जयनगर निवासी संतोष साह को पुनः युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर रविवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकास मंच के द्वारा जयनगर शहीद चौक स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता व गणेश पासवान के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में विकास की गति तेज हुई है। पार्टी के आलाकमान ने पार्टी का जिम्मेदारी युवाओं पर सौंप कर ये बताया है कि इसी सदी में युवाओं में काफी उर्जा कायम हैं। उन्होंने कहा कि जयनगर छोटे से शहर से संतोष साह को जदयू युवा जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत होना कल प्रदेश का भी रास्ता दर्शाता है। प्रदेश नेतृत्व में संतोष साह में एक उर्जा देखा और मधुबनी जिले का जिम्मेदारी सौंपा गया है।
वक्ताओं ने कहा कि पार्टी संतोष कुमार को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारी सरकार का जो लक्ष्य है, सबका साथ सबका विश्वास और बिहार का विकास इसके तहत संतोष साह भी इन्हीं मुद्दों को लेकर चलेंगें। आज हम लोगों के लिए गौरव की बात है। जिसे शीर्ष नेतृत्व में एक बार पुनः जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। इसका मुख्य कारण इनका पिछला कार्यकाल जिला ही नहीं प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया। एक बार फिर आपको प्रदेश के लोगों ने आप पर विश्वास बना कर आप के जिम्मे जिलाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा है। उसे आप ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगें। आज का क्षण यह एक परंपरा है। अगर कोई बेहतर स्थान पर पहुंचे, तो उसका हौसला बढ़ाया जाना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नवनिर्वाचित जदयू युवा जिलाध्यक्ष संतोष साह को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, शम्भु गुप्ता, विनय कुमार सिंह, रंजीत गुप्ता, शिव शंकर ठाकुर, मनोज सिन्हा, वार्ड पार्षद गोविंद कुमार मंडल, गणेश पासवान, शिक्षक कैलाश पासवान, रंजीत पासवान, विजय कुमार महतो, संजीत गुप्ता, मो० जियाउल, चंद्र वीर सिंह, राम बाबू कामत समेत अन्य मौजूद थे।
निधन पर पूर्व सांसद ने जताया शोक
मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को प्रखंड के पिरोजगढ़ पंचायत अंतर्गत बिक्रमरही गांव पंहुचे। जहां उन्होंने सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी अबधेश कुमार के पत्नी गायत्री देवी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बता दें कि पिछले दिनों अबधेश कुमार के धर्मपत्नी का निधन उनके निवास बिक्रमरही में हो गया था। श्री यादव दिवंगत के बड़े पुत्र अश्वनी कुमार, सोनू कुमार व मोनू कुमार सहित परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया।
मौके पर जनाधिकार महिला परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विभा देवी, पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र झा, प्रदेश महासचिव गौरीशंकर यादव, जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, शत्रुघ्न यादव, श्याम किशोर यादव, रामचन्द्र यादव, शैलेन्द्र कुमार सिंह, बिट्टू यादव राम कुमार यादव आदि मौजूद थे।
लालू यादव ने मुझे राज्यसभा सांसद बनाकर बिस्फी के लोगों का सेवा करने का पुनः अवसर दिया : डॉ फैयाज अहमद
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औंसी बिचला टोल में बिस्फी के पूर्व विधायक सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ० फैयाज अहमद को राज्य सभा सांसद चुने जाने पर भव्य स्वागत की गई। इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस सप्ताह पर केक काट कर उनकी मंगलकामना की गई।
कार्यक्रम का आयोजन बिस्फी के राजद नेता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ० मो० असलम के आवासीय परिसर में किया गया, जंहा राजद के सैकड़ो नेताओ ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ० अहमद का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर लोगो ने उन्हें मिथिला के परंपरानुसार फूल माला, पाग, चादर से स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद को लालू प्रसाद ने राज्यसभा सांसद बना बिस्फी को सींचने का काम किया है।
वहीं, मौके पर डॉ० अहमद ने बिस्फी के लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिस्फी के जनताओं ने दो बार मुझे अपनी सेवा करने का मौका दिया। 2020 के चुनाव में कुछ मतों से मैं पराजित हुए दूसरे पार्टी का विधायक यहां से बने। दो वर्षों में ही लोग ऐसे जनप्रतिनिधि से ऊब चुके हैं, जिसे देख लालू प्रसाद एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को देखा नही गया और मुझे एक बड़े पदों का दायित्व देकर बिस्फी के लोगों का सेवा करने का पुनः अवसर दिया।सांसद डॉक्टर अहमद ने लालू प्रसाद यादव को जन जन का नेता और दलित शोषितों की आवाज कहते हुए उनके प्रति आभार प्रकट की।
हैली पैड पर मिट्टी कटाव से जल जमाव का समस्या से कर रहे हैं हादसे का आमंत्रित
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित कमला नदी के ऊपर बने साइफन पुल के पश्चमी छोड़ पर बने हैली पैड पर संवेदक के द्वारा अवैध रूप से गिट्टी बालू रख कर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करने के कारण साइफन पुल पर जल जमाव से खतरा का समस्या उत्पन्न हो चुका है।
मालूम हो दो हिस्सों में बटे प्रखंड को जोड़ने बाली सुक्की गांव स्थित कमला नदी के साइफन पुल के पश्चमी छोड़ पर बने स्थाई रूप से हैली पैड पर बिना किसी रोक टोक के संवेदक के द्वारा बालू गिट्टी उतार कर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य किया जाता है। जबकी हेली पैड पर रखे गिट्टी व बालू की जेसीबी मसीन से उठाव के दौरान साइफन पुल के पश्चमी छोड़ पर व्यापक रूप से जल जमाव होने से सड़क के किनारे की मिट्टी कटकर बाली के वहाब के साथ बहने से एक बड़ी हादसा को आमंत्रित करने लगा है, और इस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किसी भी प्रकार के संवेदक को स्थाई रूप से बने हेली पैड पर गिट्टी बालू की लोडिंग को लेकर मनाही करना मुनासिब नही समझ रहा है।
वही स्थानीय सुक्की पंचायत के पूर्व सरपंच अभिषेक कुमार उर्फ चंदन, मुकेश कुमार, संतोष शर्मा, साधु शरण सिंह सहित दर्जनों लोग बताते है कि संवेदक के द्वारा अवैध रूप से साइफन पुल के पश्चमी छोड़ पर बने हेली पैड पर मेटल की लोडिंग-अनलोडिंग की कार्य व्यापक रूप से करने के कारण पुल के पश्चमी छोड़ पर सड़क के किनारे मिट्टी कटाव से हुई जल जमाव की समस्या से किसी बड़ी हादसा को आमंत्रित कर रहें है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि यहां के स्थानीय युवक खेल कूद के लिए कमला नदी के गोद में मैदान बनाकर उपयोग करते है। जबकी जून-जुलाई माह से नदी में धीरे धीरे जल वृद्धि के बाद यहां के युवक के द्वारा खेल कूद के लिए इसी हेलीपैड का उपयोग करते है। जबकी संवेदक के द्वारा अपने मनमानी तरीका से यंहा मेटल रखकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के मौसम में बांध किनारे बसे दर्जनों महादलित परिवार इसी स्थल पर आकर अपना आश्रय लेते है। वही जल संसाधन विभाग के एसडीओ जैसन अली से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सम्बंधित विभाग के एसडीओ को सूचित कर संवेदकों के द्वारा जल्द-से-जल्द उक्त स्थल को दुरुस्त करने की निर्देश दिया गया है।
ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान द्वारा समाजहित में घर घर जाकर चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
मधुबनी : ब्राह्मण महासभा मधुबनी जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान के बेनीपट्टी प्रखण्ड कार्यकारणी की बैठक बेहटा कालीस्थान के समीप आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो० भवानंद झा ने किया। जिला अध्यक्ष वैधनाथ झा ने विस्तार से सांगठनिक स्वरूप कि चर्चा किये, साथ ही संगठन की मजबूती पर भी जोड़ देने हेतु कई बिंदुओं पर उपस्थित सदस्यों के बीच जानकारी साझा किया।
वहीं इस मौके पर इंजिनियर आशुतोष कुमार झा ने आगामी 21जून को ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक ब्राह्मण समाज के लोगों को जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाये जाने वाले प्रारूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि प्रखण्ड के सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर इसके लिए सदस्यता प्रभारी, सर्वेक्षण प्रभारी, संगठन प्रभारी, संयोजक एव सहसंयोजक मनोनीत किया जायेगा। घर-घर पहुँचकर एक एक ब्राह्मणों को अनिवार्य रूप से जोड़े जाने हेतु सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सर्वेक्षण में गौत्र, मूल, वैवाहिक स्थिति, आर्थिक गणना, रोजगार, व्यवसाय व अन्यान्य सभी जानकारी संग्रहित कर समाजहित में प्रायोगिक रचनात्मक सामुहिक कार्यक्रम बनाने हेतु यह निर्णय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान द्वारा लिया गया है।
इस बैठक के माध्यम से जिला स्तर पर नवनिर्वाचित सभी ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किए जाने के निर्णय का सबों ने अनुमोदन किया। इस दौरान समस्तीपुर की एक घटना, जिसमें एक गरीब ब्राह्मण परिवार आर्थिक तंगी से ऊब कर पूरा परिवार जिसमें कुल पांच सदस्य थे। सबों ने आत्महत्या कर लिया था, जिसके प्रति बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों द्वारा शोक संवेदना भी व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष बैधनाथ झा, प्रो० भवानन्द झा, ई० आशुतोष कुमार झा, गोविन्द झा, नवो नारायण झा, महानन्द झा, प्रदीप कुमार झा, इन्द्रकांत झा, महाकान्त झा, ललित कुमार मिश्रा, उदयकांत झा, महानन्द झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
बकरी चरने की विवाद में मारपीट
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव में बकरी चरने की विवाद को लेकर एक लड़की को बुरी तरह से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जख्मी लड़की चिन्टू कुमारी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग की है।
आवेदन के मुताबिक शनिवार की शाम लड़की घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी दिप नारायण महतो, कौशल्या देवी समेत अन्य लोग घर आकर गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान दुपट्टे से गला दबा दबाकर बेहोश कर दिया, साथ ही गले से सोने का चेन व बक्सा से रुपये निकाल लिया।
ग्रामीणों के जुटने पर सभी लोग भाग गये। उसके बाद जब लड़की की मां घर पहुंची तब पुत्री को जख्मी हालत में सीएचसी उमगांव में भर्ती कराया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्नपूर्णा रक्तरक्षक लगायेगी रक्तदान शिविर सह मेडिकल कैम्प
मधुबनी : जिले के जयनगर में अन्नपूर्णा रक्तरक्षक की ओर से आगामी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय किसान भवन में किया जा रहा है। इसमें ब्लड के सभी ग्रुप्स लिए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि गर्मी एवं विभिन्न बीमारियों एवं सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगातार रक्त की डिमांड बढ़ती जा रही है। संस्था का प्रयास रहता है कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रहित किया जाए।
मौके पर रक्तदान करने वालों को संस्था की ओर से प्रशंसापत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि यह कैंप सुबह 10बजे से 4बजे तक चलेगा, जिसमें रक्तदान कर आप किसी की जीवन की रक्षा कर सकते हैं। इस मौके पर महासचिव लक्ष्मण यादव ने बताया कि रक्तदान महादान है, इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। हमारी संस्था आगे से समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहेगी, जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी न होने पाए। जरूरत पड़ने पर किसी भी जरूरतमंद की मदद की जा सके। इसी नेक मकसद से हमलोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, जिसमे आप सभी भाग लें।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कहा कि जयनगर, मधुबनी के अंदर खून की कमी नहीं होने देंगे और ना ही किसी की खून के बगैर जान जाए यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। अन्नपूर्णा रक्तरक्षक,जयनगर द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है, हमारी पूरी टीम मानव सेवा को समर्पित है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर, जलजमाव की भी समस्या से परिसान स्थानीय लोग
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाली सड़क बहुत ही खराब और जर्जर हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस सड़क से प्रति दिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं, साथ ही इस सड़क के अंतिम छोर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहने के कारण लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को लेकर सैकड़ों बार आन-जान करना भी पड़ता है। कई बार जर्जर सड़क रहने के चलते लोग जल्दबाजी में गिर कर चोटिल भी हो जाया करते हैं, क्योंकि इस स्वास्थ्य केन्द्र से समूचे प्रखण्ड क्षेत्र से लोग मरीजों को लेकर आवाजाही करते हैं।
जिससे खास कर गर्वभवती महिलाओं को लेकर आन जान करने में काफी समस्या उतपन्न हो रही है।कई लोगों द्वारा कहा गया है कि इस सड़क की सालों से यही स्थिति बनी है, और इसकी मरम्मती भी नहीं की जा रही है। अगर यही स्थिति बनी रही, तो साल दो साल में इस सड़क से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा।
बारिश ने प्रखण्ड मुख्यालय बाजार की सूरत बिगड़ी
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखण्ड परिक्षेत्र में एकाध दिन के अंतर पर रुक-रुक कर रोज वर्षा हो रही है। रविवार की सुबह भारी वर्षा हुई। वर्षा से गांवों की सड़को के साथ साथ अंधराठाढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय बाजार की सूरत भी बिगड़ गयी है। मुख्यालय बाजार की अधिकांश महत्वपूर्ण जगहें कीचड़ और जलजमाव के गिरफ्त में हैं। मुख्यालय बाजार से जल निकासी के सभी पुराने स्त्रोत बन्द हो चुके है।
बताते चलें कि रामफल चौधरी स्मारक चौक, पीएनबी बैंक चौक, रेफरल अस्पताल आदि इस मुख्यालय बाजार के महत्वपूर्ण स्थल हैं। अमूमन सभी स्थलों पर कीचड़ और पानी है। रामफल चौधरी स्मारक चौक पर मुख्यालय बाजार में प्रवेश और बाहर निकासी के 5 रास्तों का मिलान स्थल है। बस, टेम्पू का अड्डा यहीं पर है। मुख्य बाजार के सरकारी प्लस टू एमआरजी, परियोजना बालिका विद्यालय, पोस्ट आफिस, पीएचसी, स्टेट बैंक आदि इसके ही इर्दगिर्द हैं। इन सड़कों के कीचड़ और पानी मे डूबने से लोगो की आवाजाही में भारी दिक्कत होती है। सर्दी, खाँसी, बुखार और चर्म रोगों के साथ साथ विषैले सांपो के दंश का खतरा रहता है।
प्रशासन मानसून के पहले तक जलनिकासी की फुलप्रूफ व्यवस्था कर लेने का दावा करता है। मानसून की पहली वर्षा से ही प्रशासनिक दावा की हवा निकलने लगती है। ऐसा वर्षो चला आ रहा है। पता नही आगे कब तक ऐसा ही चलेगा? प्रखण्ड आरजेडी के पूर्व अध्यक्ष जयबीर यादव, राजद नेता अनिल लोहिया महेंद्र राय आदि ने बताया कि प्रशासन को आमलोगों की दिक्कतों की परवाह नही है, ऐसा लगता है।
अवैध रूप से 25 हजार घुस मांगने का लगाया आरोप
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के सराबे पंचायत के मंगती गांव निवासी शम्भू कुमार सिंह के पत्नी सरिता देवी ने जिलाधिकारी मधुबनी को एक डाक के द्वारा आवेदन देकर सीआई पंकज कुमार के द्वारा दाखिल खरिज के नाम पर अवैध रूप से घुस मांगने की आरोप लगाई है।
उन्होंने मधुबनी जिलाधिकारी को दिए आवेदन में दर्शाया है कि खजौली अंचल के हल्का कर्मचारी जो कि वर्तमान में सीआई के रूप प्रभारी के तौर पर पदस्थापित पंकज कुमार के द्वारा दाखिल खारिज की कार्य संपादित करने के बदले मेरे पति शम्भू कुमार सिंह से अवैध रूप से 25 हजार रुपया की मांग किया जा रहा है। वही उन्होंने दर्शया है कि प्रभारी सीआई पंकज कुमार से मेरे पति शम्भू सिंह के द्वारा बराबर दाखिल खारिज के लिए विनती करने के बाबजूद सीआई के द्वारा कहा जा रहा है, कि जब तक 25 हजार रुपया नही दोगे, तब तक यहां से दाखिल खारिज किसी भी सूरत में नही बनेगा।
वही उन्होंने अपने आवेदन में यह भी दर्शया है कि सीआई पंकज कुमार के द्वारा मनियरवा गांव स्थित एक निजी कार्यालय अपने स्तर से संचालित किया जाता है। उस कार्यालय में अनाधिकृत रूप से कार्यरत जो सीआई पंकज कुमार की काफी करीबी है। उनके माध्यम से भी लगातार 25 हजार रुपया के लिए परेशान किया जा रहा है।
मैथिली गीत “क्यूट अहाँ के फेस” का दर्शकों मे जबरदस्त क्रेज
मधुबनी : नगर के एक निजी रेस्टोरेंट के हॉल मे सिंगर प्रकाश झा ने मैथिली गाना “क्यूट अहाँ के फेस” का प्रोमोशन किया। इस अवसर पर गाना के नायक प्रकाश झा,नायिका प्रज्ञा काटयायान झा के साथ कई युवा वर्ग मे युवक व युवती मौजूद थे। रेस्टोरेंट मे एक बड़े एलसीडी टीवी पर इस गाने का प्रमोशन किया गया।
यह मैथिली गाना सुनकर दर्शको मे इतना क्रेज छा गया, की वे थिरकने को मजबूर हो गए। सभी गाने की मुक्त कंठ से तारीफ करते हूए सिंगर प्रकाश झा को बधाई दिया, साथ ही भविष्य मे भी इससे भी अच्छा गीत बनाने सहित गीत मे अश्लीलता नहीं परोसने का अनुरोध किया। बता दे की गाना मे फिल्मांकन व अभिनय का तालमेल को काफी खूबसूरती से सजाया गया है।
प्रेस को संबोधित करते हूए सिंगर प्रकाश झा ने बताया की वें इससे पहले हिन्दी व मैथिली मिलाकर कई गाने बना चुके है। उन्होंने कहा की मैथिली भाषा को बढ़ाने की ललक ने हमें मैथिली भाषा मे गाना को बनाया है। अश्लीलता से हटकर यह एक साफ-सुथरा गाना है। दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। मैथिली गाना “क्यूट अहाँ के फेस” यूट्यूब पर लोड कर दिया गया है। यूट्यूब चैनल पर इसे पी जे इंटेरटेनमेंट्स एवं सिंगर प्रकाश झा के नाम से सर्च कर सकते है। उन्होंने लोगों से चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करने का अनुरोध किया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट