06 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

परकौली पंचायत के जनता दरबार मे फरियादियों का उमड़ा जन सैलाब, ऑन स्पॉट निपटाये गये कई मामले

मधुबनी : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में आज बेनीपट्टी प्रखण्ड के परकौली पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम बेनीपट्टी अशोक मंडल, बीडीओ बेनीपट्टी डॉ० रविरंजन के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी गई।

लोगों द्वारा प्राप्त आवेदन का ऑन स्पॉट निदान हेतु सम्बंधित अधिकारी को सौंपा गया और कई विभिन्न मामले की जाँच भी की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा छाया रहा, साथ ही अतरौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घोर अनियमितता होने की शिकायत भी ग्रामीण मिथलेश ठाकुर के द्वारा किया गया, जिसकी जाँच की बात कही गई।

swatva

इस अवसर पर मनरेगा पीओ बेनीपट्टी अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता, राजस्व कर्मचारी पूजा कुमारी, मुखिया मीनू देवी, आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार, आवास सहायक, नैंसी कुमारी, कचरी सचिव शोभा झा, विकास मित्र रीना कुमारी,सुरेंद्र प्रधान, उप मुखिया मो० हसनैन, पंचायत सचिव कृष्णदेव गिरी और सभी वार्ड सदस्य तथा वार्ड पंच सहित सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

पियक्कड़ ट्रैक्टर चालक भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेनीपट्टी अम्बेडकर चौक पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक ट्रैक्टर चालक अपने स्टेरिंग पर नियंत्रण रखें बिना नशे में धुत होकर बेफिक्र अंदाज में ट्रेक्टर चला रहा था। जिसकी जद में कई लोग आते आते बच गये, कई लोग इससे जख्मी भी हो गये हैं।

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बेनीपट्टी प्रशासन को दिया, जहाँ प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और मौके से ट्रैकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उक्त ट्रैक्टर को भी जप्त कर थाने ले आया गया। इस मामले में गिरफ्तार पियक्कड़ चालक की पहचान बेनीपट्टी पूरब टोला निवासी मो० अरमान के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चालक के मद्यपान की जाँच कराई गई, जहाँ डॉ० द्वारा शराब पिये होने की पुष्टि कर दिये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

बढ़ाई जा रही कोविड-19 टीका की रफ्तार

मधुबनी : कोरोना की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा रहा है। इसके तहत जिले भर में 7 जुलाई को 569 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा। खासकर 12-14 साल के आयु वर्ग के किशोर/किशोरी व योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज व वंचित बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर रहेगा। अभियान के दौरान सरकारी स्कूल के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों पर विशेष फोकस के साथ बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

मधुबनी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एस.के. विश्वकर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

ड्यू लिस्ट के आधार पर लगेगा टीका

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० विश्वकर्मा ने कहा कि अभियान के तहत बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। ड्यू लिस्ट के आधार पर अधिक से अधिक लाभुकों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सत्र संचालन की जानकारी पूर्व में ही संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड व अंचल कार्यालय के आसपास विशेष रूप से सत्र संचालित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

टीका की सभी डोज ससमय लगवाएं

मधुबनी सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने अपील की है कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग नौ माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

जिले में अबतक 50.79 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार जिले में अब तक 50 लाख 79 हजार 36 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 27,84,346 लाख लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है, जबकि 21,81,257 हज़ार से अधिक दूसरे एवं 1,13,433 हज़ार लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है। वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के 1,48,902,15 से 17 वर्ष के 3,13,154, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 27,54,629, 45 से 60 वर्ष के 9,32,220 तथा 60 वर्ष से ऊपर के 8,75,375 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग दूसरे एवं बूस्टर डोज के लिए लगातार प्रयासरत है, और लोगों से भी टीकाकरण करवाने के लिए अपील की जा रही है।

सरकारी स्कूलों में 15 जुलाई तक कक्षा 9 में नामांकन कराने का अभियान जारी

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में 15 जुलाई तक कक्षा 9 में नामांकन कराने का अभियान जारी है। इस अभियान को लेकर विद्यापति प्लस टू उच्च विद्यालय बिस्फी के द्वारा विशेष प्रवेशोत्सव अभियान सोमवार को चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व विद्यालय प्रधान कुमोद कुमार यादव ने की। जागरूकता रैली बैंक चौक विद्यापति चौक, बीआरसी भवन, अस्पताल चौक, मिल्लत चौक सहित पोषक क्षेत्र में भ्रमण किया। इस अभियान के तहत विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए बच्चों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है।

बीईओ विमला कुमारी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बच्चों के भविष्य के नींव है। यही वह उम्र होती है जब बच्चे भविष्य के सपने बुनते हैं, साकार करने के लिए प्रयास करते हैं। उनका चौमुखी विकास होता है वही अपना केरियर तय करते हैं, माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षा से यह बच्चे वंचित रह गये, तो शिक्षा का सर्वव्यापी करण नहीं हो सकेगा। इसीलिए शिक्षा के व्यापक प्रसार प्रचार की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद कई बच्चे नामांकन नहीं ले पाते हैं, इसीलिए प्रवेशोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों जनप्रतिनिधियों शिक्षकों अभिभावकों से अपील की। इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ विद्यालय प्रधान कुमोद कुमार यादव, सरोज कुमार, चिंतामणि साह,पवन कुमार, मुकेश कुमार, मदन मोहन कुमार, शंभू कुमार शर्मा, अब्दुल कादिर, उमर फारूक सहित कई लोग उपस्थित थे।

नामांकन के दुसरे एवं अंतिम दिन समर्थकों का उमड़ा भीड़, समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे निवर्तमान मंत्री रानी देवी

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति पद के लिए आज़ बुधवार को दुसरे एवं अंतिम दिन नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाप्त हो गई। 13 सदस्यों वाली समिति के तीन पदों के लिए कुल 61 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसमें मंत्री पद के लिए 6, अध्यक्ष पद के लिए 4 एवं सदस्य पद के लिए 51 लोगों ने नामांकन का पर्चा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ चन्देश्वर प्रसाद सिंह के समक्ष दाखिल किया।

मंत्री पद के लिए पूर्व मंत्री सुलेखा कुमारी, एवं निवर्तमान मंत्री रानी कुमारी शामिल हैं। नीलम भारती भी इस पद के लिए पर्चा दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए मदन सहनी, रामप्रीत सहनी, श्रवण सहनी एवं अवधेश सहनी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। वही प्रबंध समिति के लिए बिनोद सहनी, लक्ष्मण सहनी, अवधेश सहनी, विजय सहनी, मदन सहनी, सहित 51 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव के लिए सीओ श्रीकांत सिन्हा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा समिति के अध्यक्ष, सदस्य सहित सभी पदों के लिए 7 एवं 8 जुलाई को संविक्षा होगी, जबकि 12 जुलाई को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। जबकि 19 जुलाई को मतदान एवं मतदान समाप्ति के एक घंटे बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मतदान के लिए 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें औसतन 700 मतदाता एक मतदान केंद्र का निर्धारण किया गया है। वही अपने समर्थकों के साथ निवर्तमान मंत्री रानी देवी नामांकन करने पहुंची जहां समर्थकों का काफी जनसैलाब उमड़ गया, जैसे ही नामांकन कर निकली समर्थकों ने इन्हें फुल मालाओं से लाद दिया और खुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि मतदान के लिए कुल 3816 मतदाता बनाये गये है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर नज़र बिस्फी थाना के एएसआई डी.के. दिवाकर एवं पतौना ओपी के एएसआई पूर्ण प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी को लगाया गया था।

जिलाधिकारी के आदेश पर बासोपट्टी के अरघावा में ऑन स्पॉट समाधान कैंप का आयोजन

मधुबनी : डीएम अरविंद कुमार वर्मा के आदेश पर जिले के सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में जन समस्याओं के ऑन स्पॉट समाधान के लिए सभी पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया था, जिसमे सभी पंचायत वासियों को अपनी जायज समस्याओं के साथ वहा के पंचायत भवन/पंचायत सरकार भवन पर आने की अपील की गई थी, ताकि उनके समस्या का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा सके।

इसी कड़ी में प्रखंड के अरघावा पंचायत के केशव उच्च विद्यालय विराटपुर के प्रांगण में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। जिसमे मुख्य रूप से नल जल, सड़क बदहाली, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, वृद्धा पेंशन सहित वार्ड सदस्यों ने पदभार नही मिलने को लेकर पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बातो को रखा।

मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण सह प्रभारी पदाधिकारी बासोपट्टी, उपेन्द्र सिंह, अंचल अधिकारी बासोपट्टी, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया गुंजा कुमारी, आवास पर्वक्षक, पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकर संजीव राम, वार्ड सदस्य महासंघ प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, रोजगार सेवक, सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य सहित लोग मौजूद थे।

पंचायत समस्या को लेकर लगा कैंप

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के मझौरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में पंचायत के विकास व समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए एक कैंप लगाया गया। कैंप में लोक शिकायत निवारण व प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सुरेंद्र राय, वीडियो आलोक कुमार, सीओ रमन कुमार तथा पीओ प्रियरंजनऔर बीसिओ हर्षवर्धन समेत अन्य विभागीय कर्मी भी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार अंचल से संबंधित 9 तथा प्रखंड से संबंधित आठ आवेदन दिया गया, जिसमें अधिकतर समस्याओं का निवारण कर दिया गया एवं समाचार संप्रेषण तक कुछ समस्याओं का निवारण करना बाकी था। पूछने पर पदाधिकारी श्री राय ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम जिला पदाधिकारी मधुबनी के आदेशानुसार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से पंचायत के विकास की जानकारी तथा लोगों की समस्याओं को नजदीक से देखने और सुनने को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैंप में दिए गए आवेदन के आलोक में तुरंत निष्पादन कर प्रतिलिपि जिला कार्यालय को सौंपने की भी बात कही।

प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति और पैकस चुनाव का नामांकन सम्पन्न

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में मत्स्यजीवी सहयोग समिति और पैकस चुनाव हेतु नामांकन की तिथि बुधवार को समाप्त हो गया। नामांकन मंगलवार को शुरू हुआ था। नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन मछुआ सोसाइटी की अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए क्रमशः सोनिया देवी और फूल कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सदस्य पदों के लिए कुल 11 अभ्यर्थियो ने नामांकन पर्ची जमा की गई। इनमे पांच महिला और छह पुरुष अभ्यर्थी थे। इधर गोनोली पंचायत पैकस के अध्यक्ष पद के लिए राम खेलावन यादव ने नामांकन पर्चा जमा किया। सदस्य पदों के लिए 12 लोगों ने पर्चा भरा। इनमे पांच महिला और सात पुरुष थे। स्क्रूटनी शुक्रवार को होना है।

अधिकारियों ने शिविर लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के जलसैन पंचायत भवन परिसर में बुधवार को अधिकारियों ने शिविर लगाया। मधुबनी समाहरणालय से आये अपर समाहर्ता बी.एन. पांडेय ने इसका नेतृत्व किया।

बताते चलें कि मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा के आदेश पर सभी प्रखंडों की एक पंचायत में बुधवार को योजनाओं से जुड़ी समस्याओं की जन सुनवाई और निदान के लिए शिविर लगाया गया था। प्रखण्ड स्तरीय सभी महकमों के अधिकारियों को इसमे शामिल होने और दिन भर उस पंचायत में रहने के लिये अधिकारीगण निर्देशित थे। अंधराठाढ़ी प्रखण्ड में इस वावत जलसैन पंचायत चयनित थी।

अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के जलसैन पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में भाग लेने बालो में बीडीओ रामनाथ कुमार, पीओ आलोक कुमार रंजन, बीईओ विमला देवी, बीएओ आलोक कुमार, खंड समन्वयक अमरेश कुमार आदि पदाधिकारी प्रमुख थे। अपर समाहर्ता बीएन पांडेय ने बताया कि शिविर अपने मकसद में सफल सावित हुआ। बड़ी संख्या में पंचायत वासियों ने बिभिन्न महकमों और योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को रखा। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं के निष्पादन करने का प्रयास किया।

खिरहर में नलजल योजना में मिली गड़बड़ी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के खिरहर पंचायत में नलजल योजना में भारी गड़बड़ी की मामला सामने आया है। दरअसल डीडीसी व बीपीआरओ के निर्देश पर पंचायती राज जेई जयदीप घोष व बसंत मिलन कुमार खिरहर पंचायत के विभिन्न वार्डो में नलजल योजना का जांच की, जहां सभी जगहों पर योजना अपूर्ण पाया गया।

इस दौरान जेई ने कई वार्ड सदस्यों को नोटिस देकर अविलंब कार्य को पूरा करने का निर्देश दी। जेई जयदीप घोष ने बताया कि कई वार्डो में पैसा निकासी के बावजूद कार्य को पूरा नही किया गया है। जांच के दौरान भारी अनियमितता पाया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है।

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने गंगौर पंचायत में कई समस्याओं का किया समाधान

मधुबनी : जिले के हरलाखी में जिला अधिकारी,मधुबनी के निर्देशानुसार प्रखंड के चयनित गंगौर पंचायत में अधिकारियों ने सुबह से शाम तक लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सीओ सौरभ कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार तिवारी, मनरेगा पीओ कृपा शंकर मिश्र, आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद, एएसआई अबूल कलाम समेत प्रखंड स्तरीय कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पंचायत के विभिन्न वार्डो में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनी।

जहां, अधिकारियों के द्वारा लोगों की कई समस्याओं को ऑन स्पॉट निष्पादित किया गया। जबकि कई समस्याओं का आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग के द्वारा जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों ने मवि गंगौर में गंदगी की शिकायत की, साथ ही मवि गंगौर व नंद लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे का अभाव होने का शिकायत की।

वहीं ग्रामीणों ने अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक नहीं बैठने व दवा उपलब्ध नही होने, आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता अवरुद्ध होने समेत कई समस्याओं का लिखित आवेदन दी। सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कई समस्याओं का लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा दी गयी है। उक्त समस्याओं का निष्पादन हेतू संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। वहीं कई समस्याओं को त्वरित निदान भी कर दी गयी है।

पौधारोपण कर जनसंघ संस्थापक को किया नमन

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल उपाध्याय स्मृति भवन उमगांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गयी।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर मुखर्जी के बताएं गए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा करने की शपथ ली। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था।

उन्होंने बताया कि डॉ० मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले शख्स थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था और इस कारण वह जेल भी गए थे। मौके पर जंगबहादुर यादव, संतोष कुमार महतो, डॉ० महेश ठाकुर, रामबाबू यादव, रामकृपाल महतो, शंभूनाथ प्रसाद सिंह, बिनोद झा, ध्रुव झा, शैलेन्द्र कुमार, दीपक कुमार राय, कुंदन कुमार, धीरेंद्र कुमार, दिलीप यादव, महेन्द्र साह, कृष्णमोहन सिंह, मो० नसीम समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण की।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here