06 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

नूपुर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट डालने के बाद दो पक्षों में विवाद

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत रामगढ़िया क्षेत्र में फेसबुक पोस्ट को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों दिए गए नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में फेसबुक पोस्ट डालने पर आज आरा में एक खास समुदाय के लोगों ने एक चाय दुकानदार की पिटाई करते हुये चाय दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

शहर के रामगढ़िया मुहल्ले में घटी इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चाय दुकानदार के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दरअसल मामला एक युवक के फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ जो घटनास्थल के पास के ही मुहल्ले का रहनेवाला बताया जाता है।

swatva

जानकारी के मुताबिक फेसबुक पोस्ट करनेवाला युवक देर शाम रामगढ़िया के एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था। तभी 10 से 12 की संख्या में एक खास समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच मौका देख युवक वहां से फरार हो गया, जिसके बाद मारपीट करने पहुंचे लोगों ने चाय दुकानदार की पिटाई करते हुए चाय दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। घटना की| सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी, एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है और मौके पर भोजपुर डीएम भी पहुंच तनाव पाटने में लगे हैं।

इसी बीच भोजपुर पुलिस ने सभी जिलावासियो से अपील की कि किसी भी प्रकार का भ्रामक/झूठी खबर/ आपत्तिजनक / भड़काऊ वीडियो/रील/स्टोरी/पोस्ट किसी भी सोशल मीडिया पर नही डालेगे एवम ना ही शेयर/लाइक करेंगे| भोजपुर पुलिस द्वारा ऐसे पोस्ट डालने वालो पर तथा साथ ही साथ उनके परिवार वालो के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है| ऐसे गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वालो के विरुद्ध वैधानिक कारवाई की जाएगी| वर्त्तमान परिपेक्ष्य में ऐसे 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है| अतः आपसभी से अपील है कि ऐसी कोई भी गतिविधि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नही करेंगे|

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती मनाई गयी

आरा : भारतीय जनता पार्टी भोजपुर के द्वार पार्टी के संस्थापक सदस्य एवम भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती महाराजा हाता में मनाई गयी| कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ०प्रेमरंजन चतुर्वेदी एवम संचालन जिला महामंत्री भगवान सिंह ने किया। वक्ताओं ने डॉ०मुखर्जी के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कौशल कुमार विधार्थी ने कहा की देश की एकता एवम अखण्डता को अटूट रखने में डॉ०मुखर्जी का अहम योगदान है, इन्होंने देश की,एकता अखंडता ,संप्रभुता को कायम रखने के लिए एवम कश्मीर में धारा 370 को हटाने के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दी। उन्होंने कहा कि इस देश में दो विधान ,दो निशान एवम दो प्रधान नहीं चलेंगे।ऐसे महापुरुष के जीवनी को आज के युवाओं को जरूर पढ़ना चाहिए एवम उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रति प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी जी ने कहा कि मुखर्जी ने अपने जीवन को राष्ट्र के लिए समर्पित किया| समय आने पर उन्होंने अपने सता सुख को छोड़कर राष्ट्र के प्रति अपनी जिमेदारियों का निर्वहन किया एवम भारत की एकता एवम अखंडता के लिए बलिदान हुए। अन्य वक्ताओं में जिला महामंत्री अभिषेक राय कार्यक्रम के संयोजक सह जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने भी डॉ ०मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया ने किया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कलामुदीन अंसारी,करण सिन्हा, मुरलीधर पीताम्बरधारी जी,शिवजी सिंह, रामप्रकाश पाण्डेय , भरत चौधरी एवम अन्य लोग उपस्थित हुए।

स्कूल जा रही छात्रा को कार दब कर मौत

आरा : भोजपुर जिले के ईमादपुर थानान्तर्गत सहियारा बाजार पर मंगलवार की सुबह स्विफ्ट कार ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे एवं चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर ईमादपुर थाना इंचार्ज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने लगे।

पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसी बीच छात्रा को रौंद कर भाग रहे कार को सिकरहट्टा थाना के सहयोग से कुरमुरी मोड़ से जब्त कर लिया। पुलिस ने कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृत बच्ची धीरज साह की 10 वर्षीया पुत्री अंतिम कुमार है।

मृत बच्ची के पिता धीरज साह ने बताया कि आज सुबह वह पैदल स्कूल जा रही थी। उसी दौरान कार ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here