11 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

कोइलख पंचायत को टीबी.मुक्त करने को लेकर बीडीओ के अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

मधुबनी : स्वास्थ्य विभाग, मधुबनी द्वारा कोईलख पंचायत को 3 महीने में टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधियों के द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब नई पहल करते हुए राजनगर प्रखंड के बीडीओ के द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया तथा आंगनवाड़ी सेविका, टोला सेवक तालिमी मरकज के द्वारा इस कार्य के लिए निर्देशित करते हुए हाउस-टू-हाउस किए जा रहे सर्वे रिपोर्ट को 20 जून तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

विदित हो कि स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा प्रतिदिन सुबह 6बजे से एवं संध्या के समय में हाउस टू हाउस सर्वे कर सर्दी, खांसी, बुखार से संबंधित तथा टीबी के लक्षणों के संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है। पुष्टि होने के लिए तत्काल लोगों का बलगम का सैंपल लिया जा रहा है, साथ ही उक्त केंद्र पर बलगम जांच की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है। इस बैठक में राजनगर प्रखंड के प्रमुख, उप-प्रमुख, एमओआईसी, व लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब उपस्थित थे।

swatva

आईसीडीएस अंतर्गत कार्यरत कर्मियों का किसी अन्य विभागों के कार्यों में नहीं किया जाएगा प्रतिनियुक्त

मधुबनी : आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा योजना) कार्यक्रम के सफल संचालन में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से निबंधित गर्भवती/धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण तथा स्वास्थ्य सेवा एवं पोषण शिक्षा से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती है। सेवा में किसी भी प्रकार की कमी से बच्चों/महिलाओं के स्वास्थ्य एवं अन्य मापदंडों के विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

मधुबनी जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों के सफल संचालन एवं अनुश्रवण के लिए आईसीडीएस योजना के अंतर्गत कार्यरत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका सहायिका की अहम भूमिका है। प्रायः ऐसा होता है कि समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारी/कर्मचारी तथा आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका को अन्य विभागों से संबंधित कार्य में भी प्रतिनियुक्त किया जाता है, जिससे विभाग की अपनी योजनाओं से संबंधित कार्य प्रभावित होते हैं।

इसको लेकर मुख्य सचिव बिहार सरकार ने पत्र जारी कर जिले के जिला अधिकारी को निर्देशित किया है कि समेकित बाल विकास परियोजना के किसी भी कर्मी को अब किसी भी योजनाओं में सम्मिलित नहीं किया जाएगा जारी पत्र में बताया गया है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं/ सहायिकाओं को स्वास्थ्य से संबंधित ऐसे कार्यक्रमों में लगाया जा सकेगा, जो समेकित बाल विकास सेवा योजना से संबंधित होता था। जिसके लिए उन्हें अपने केंद्र छोड़कर अन्य किसी के जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पल्स पोलियो अभियान के कार्य में लगाया जा सकेगा, परंतु उनके द्वारा यह कार्य आंगनबाड़ी केंद्र में ही किया जाएगा।

खाली पड़े सांगठनिक पदों के लिए बैठक कर किया जाएगा विचार-विमर्श

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी नई दिल्ली द्वारा जारी उदयपुर चिंतन शिविर के फैसलों अनुसार जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने एक दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून 2022 को जिला कांग्रेस कार्यालय में दिन के 11 बजे से करने का फैसला लिया है, जिसमे चिंतन शिविर उदयपुर में लिए गए फैसला एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा नव संकल्प शिविर राजगीर के आलोक में सभी एजेंडा राजनीतिक, सांगठनिक, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, देश, प्रदेश में खाली परे रिक्त पदों पर भर्तियों पर गम्भीर चिंतन किया जाएगा। साथ ही सभी राजनीतिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।

प्रो० झा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह नव संकल्प शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस शिविर में जिला से प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, प्रखंड के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों एवं पंचायत के अध्यक्षों सहित कांग्रेस पार्टी के मानने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि गण इस शिविर में भाग ले सकेंगे। शिविर में प्रदेश कांग्रेस बरिष्ट नेतागण एवं जिला के बरिष्ट नेतागण भाग लेंगे। प्रो० झा ने सभी स्तर के कांग्रेसजनों को आह्वान किया है, कि इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें।

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का जन्म दिवस राजद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया

मधुबनी : जिले के जयनगर के वाटरवेज चौक महादलित टोला के वार्ड नंबर-14 में राजद कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75वां जन्मदिवस को कार्यकर्ताओं ने समाजिक न्याय सद्भावना दिवस के अवसर पर केक काटकर और लालू रसोई के माध्यम से लोगों के बीच भोजन पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राज्य के लोगों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।

कार्यकर्ताओं ने उनके लंबी उम्र की कामना की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाजिक न्याय के मसीहा लालू प्रसाद यादव के आम-आवाम के हितों की रक्षा की बात कही। इस मौके पर पूर्व मुखिया उमेश यादव, राजेश सिंह, नवल किशोर यादव, रमेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, अमित यादव एवं संजय गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

तीन बोतल शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली स्थानीय थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित ब्रहमस्थान के ठिक सामने 180 एमएल के 3 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी रंजीत कुमार पप्पू कुमार और इंद्रजीत कुमार के रूप मे हुआ है।थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि खजौली बाजार के मनियरवा गांव निवासी घूरघूर साह उर्फ दिनेश साह के लड़की सोभा कुमारी के द्वारा होम डिलवरी शराब कर रही है।

मिली गुप्त सूचना की सत्यापन के लिए जब वहाँ पुलिस की टीम पहुचीं, तो देखा कि एक लड़की अपने घर से तीन बोतल शराब निकालकर तीन व्यक्ति को दिया।इसी दौरान उस लड़की की नजर पुलिस पर परते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी। वही शराब के साथ भागने के प्रयास में पुलिस बल के द्वारा तीनों युवक को अपने कब्जे में लेने के बाद तलाशी लेने पर तीनों युवक के पास से 180 एमएल के एक-एक बोतल शराब बरामद हुआ। वही गिरफ्तार तीनों युवक ने बताया कि वह लोग शोभा कुमारी से शराब खरीदे है।गिरफ्तार तीनों युवक को शनिवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया, जबकी शोभा कुमारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

बता दें कि स्थानीय थाना से तकरीबन सौ मीटर दूर पुलिस के द्वारा लाख कोशिश के बाबजूद शोभा कुमारी के द्वारा शराब बेचने की कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। इससे पूर्व भी कई बार शोभा कुमारी के पिता घूरघूर साह व उसका भाई शराब बेचने के आरोप में जेल भी जा चुके है।जबकी उसकी माँ अभी भी एक पूर्व के शराब बेचने आरोप में पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रही है। वही नाम नही छापने के शर्त पर दर्जनों लोगों ने बताया कि जब शोभा कुमारी से शराब बेचने से मना किया पर वह उल्टा उनको रेप केस में फंसाने की धमकी देती है। जबकी स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा दर्जनों बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वह शराब की धंधा छोड़ने की नाम नही ले रही है।

दस लाख की लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत पौखरौनी में पुरानी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

मधुबनी : जिले के मधवापुर में शनिवार को प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के पखरौनी गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत पुरानी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास मुखिया अनिरुद्ध राय व मनरेगा पीओ सतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीओ सतीश कुमार ने कहा कि सलेमपुर के लिए यह गौरव की बात है कि प्रखंड में अमृत सरोवर योजना के तहत सबसे पहले इसी पंचायत के तालाब का पुनरूत्थान कार्य किया जा रहा है। लगभग 10 लाख की लागत से होने जा रहे इस जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

वहीं मुखिया अनिरुद्ध राय ने कहा कि जल को अमृत कहा जाता है। इसलिए इस तालाब के जीर्णोद्धार के माध्यम से एक ओर जहां इस कस्बे की खूबसूरती बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर इससे लोगों को जल संचयन के लिए प्रेरित भी किया जा सकेगा। साथ ही मनरेगा योजना से हो रहे इस सौंदर्यीकरण कार्य में स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण पर सामूहिक विचार विमर्श किया गया। वहीं स्थानीय मजदूरों व ग्रामीणों में सकारात्मक व हर्ष का माहौल नजर आया।

इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक अर्जुन कुमार, जेई शिवशंकर राय, बीएफटी ललित कुमार, पंचायत समिति रामसेवक मंडल, वार्ड सदस्य निर्माला देवी, मुखियापट्टी पंचायत समिति शिव कुमार ठाकुर, बलबा के मुखिया प्रतिनिधि शम्भू पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कपलेश्वर में सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व के समापन समारोह में सहभागिता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डॉ० योगेंद्रनाथ झा एवं संचालन मुखिया अनिरुद्ध राय ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष डॉ० झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल पूर्ण होने पर 1 मई से शुरू हुआ सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व के तहत कार्यकर्ताओ ने पूरे प्रखंड भ्रमण कर उनकी उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाया।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अब सोमवार को मधुबनी जिला के कपलेश्वर स्थान में इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत को लेकर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मधवापुर मंडल प्रभारी देवचन्द्र झा, अजय भगत, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जिला मंत्री शिवकुमार साह, महामंत्री कामख्या नारायण ठाकुर, जिप प्रतिनिधि बादल गुप्ता,बलराम झा, विकाश झा, नरेंद्र ठाकुर, सरोज झा, दीपक सिंह, उपेंद्र ठाकुर, मुकेश पासवान, अमर ज्योति, राजेश साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

आगामी 13 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष ने की बैठक

मधुबनी : नगर मंडल के द्वारा दिनांक 13 जून सोमवार को जिला भाजपा द्वारा आयोजित गरीब कल्याण जनसभा कपिलेश्वर स्थान के प्रांगण में होगा, जिस सफल बानने के लिए आज दोपहर बिकाश कुमार के बालू गद्दी पर नगर मंडल का बैठक आयोजित किया गया, जिसमे निर्णय लिया गया की 8 साल बेमिसाल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत दिनांक 13/06/2022 को दिन के 11बजे से बाबा कपिलेश्वर स्थान के पास मैदान में लाभुकों का विशाल सम्मेलन होने जा रहा है।

जिसमे पुरे जिले भर से लाभुक जुटेंगे साथ ही जिला भाजपा के सभी सम्मानित सांसद, विधायक, विधान परिषद्, पंचायत प्रतिनिधि संग बूथ से जिला तक के सभी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी जुटेंगे। मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, खनन एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ० आलोक रंजन झा की गरिमामई उपस्थिति होगी। इस कार्यक्रम मे नगर के हर वार्ड से लाभुक पहुंचे, इस पर बिचार किया गया।

इस बैठक मे जिला अध्यक्ष शंकर झा, जिला महामंत्री संजीब कुमार बादल, नगर के प्रभारी राधा देवी, जिला मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नगर महामंत्री पिंटू रौनियार, नगर उपाध्यक्ष अशोक राम, सक्सेना सिंह, बद्री कुमार रॉय, शंकर झा, जिला सोशल मिडिया सह संयोजक आदित्य झा, नगर मंत्री मनोज श्रीवास्तब, तरुण राठौर, संजीत भंडारी, गगन कुमार, शुभम कुमार झा और भी बहुत से कार्यकर्त्ता ने भाग लिया।

45 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, एसएसबी गंगौर के जवानों ने की कार्रवाई

मधुबनी : जिले के मधवापुर में एसएसबी गंगौर कैम्प के जवानों ने 45 बोतल देशी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा शिवानन्द यादव के रुप में की गई है। जवानों ने यह कार्रवाई इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 291/4 से चार सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में की है।

एसएसबी द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जब्ती सूची बनाकर शराब एवं साइकिल के साथ तस्कर को साहरघाट थाना को सौंप दिया गया है। एसएचओ विजय पासवान ने बताया कि समर्पित जब्ती सूची के आधार पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना दिवस पर के अवसर पर कई मामले का निष्पादन किया गया

मधुबनी : जिले के खजौली थाना परिसर में शनिवार को अंचल क्षेत्र के भुमि विवाद से संबंधित मामले को निष्पादन के लिए थाना दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित थाना दिवस का नेतृत्व अंचल अधिकारी मनीष कुमार और थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव की करीब आधा दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की गई।

इस दौरान खजौली गांव के महेश्वर साहू बनाम मोहन कुमार चौधरी के बीच जमीनी विवाद में प्रथम पक्ष महेश्वर साहू ने बताया कि नया खाता संख्या 236 खेसरा 781 के 5 कट्ठा एक धुर जमीन को दुतीय पक्ष मोहन चौधरी के द्वारा हड़पने की प्रयास किया जा रहा है। वही द्वितीय पक्ष ने अपना दलील रखते हुए कहा कि उक्त जमीन सम्बंधी कागजात लाने के लिए कुछ समय दिया जाए।

मौके पर मौजूद सीओ और थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 25 जून को थाना दिवस के अवसर पर साक्ष्य सहित प्रस्तुत होने की निदेस दिया। वही कन्हौली निवासी उदय शंकर सिंह बनाम मदना निवासी राम चरित्र महतो, राम देव शाह, रामावतार साहू के जमीनी विवाद में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अंचलाधिकारी अपने स्तर से जांच करने की बात कही। वही इस दौरान कई पुराने मामलों की सुनवाई की गई। इस मौके पर सीओ मनीष कुमार, राजस्व अधिकारी बिकेश कुमार, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के अलावे विभिन्न गांव से आए दर्जनों लोग मौजूद थे।

राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया बरह्मानंद यादव ने, कहा लालू हैं गरीबों के मसीहा

मधुबनी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर चेयरमैन बरह्मानंद यादव ने जरूरतमंदों को भोजन कराया। उन्होंने इस मौके पर कहा की लालू यादव हमेशा गरीबों की आवाज उठाई है। मधुबनी जिले के फुलपरास में राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्म दिवस पर दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मधुबनी के अध्यक्ष ब्रह्मानन्द यादव ने गरीबों को भर पेट भोजन खिलाकर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया।

इस मौके पर मध्य विद्यालय फुलपरास में सामुहिक भोज का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया। द रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने समाज के वंचितों के लिए हमेशा से आवाज उठाई है। वे आज भी बिना थके लड़ रहे है। उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। इस मौके पर पंकज यादव, महेश यादव, सकल पासवान, नवानी पण्डित, रबी साफी, मोहम्मद इस्लाम राइन, अकाली मण्डल, राम सेवक पासवान, युवा राजद नेता प्रदीप कुमार प्रभाकर, मनोज मण्डल सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो को जन्म दिन पर बधाई दी।

बिना प्रोटेक्शन वाल के सड़क के वजूद को बचाये रखना मुश्किल

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत करहारा मध्य विद्यालय से सोइली सिमा तक बनी पक्की सड़क का निर्माण होते ही वजूद मिटना शुरू हो गया है। एक तरफ करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को आवाजाही में मुश्किलें हो रही है। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों की लागत से बने सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद भी इसे कोई देखने वाला नहीं है।

बता दें की मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से करोड़ों रुपए की लागत से हरलाखी विधानसभा के विधायक सुधांशू शेखर के अनुसंशा पर मध्य विद्यालय करहारा से सौइली सिमा तक सड़क निर्माण करीब 2 साल पूर्व हुआ था, जिसके चन्द दिनों बाद ही सड़क जगह जगह से टूटना शुरू हो गया। क्योंकि यह बढ़ग्रस्त क्षेत्र है, जिस कारण सड़क की स्थिति बत्तर बनी है। इस सड़क को बचाने के लिये प्रोटेक्शन वाल का होना बेहद जरुरी है, लेकिन हाल के दिनों में इस सड़क के बगल में मिट्टी तो डाला गया है। लेकिन प्रोटेक्शन वाल नहीं देने से फिर इस सड़क की दिशा को बेहतर बनाना असम्भव होगा।

सड़क की स्थिति वर्तमान में ऐसी है कि दर्जनों जगहों पर टूट गया है। इसकी मरम्मती भी नहीं कि गई है और प्रोटेक्शन वाल भी नहीं दिया गया है। सिर्फ सड़क के बगल में मिट्टी डाल कर खाना पूर्ति की जा रही है। वित्तीय वर्ष आई विनाशकारी बढ़ ने जर्जर हो रही सड़क की रही सही कसर पूरी कर दी और क्षतिग्रस्त हो रही सड़क के दोनों तरफ की मट्टी बहाकर अपने साथ ले गई, जिस कारण लोगों को जान हथेली में लेकर आवाजाही की विवशता बनी रहती है।

इस सम्बंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता मो० साने ने बताया कि उक्त सड़क का मूल भाग लघु सिंचाई के अंतर्गत आता है, और मिट्टी गिराने का काम लघु सिंचाई के द्वारा ही किया जा रहा है। बाढ़ जोन में सुमार उक्त बांध पर बनी सड़क के दिनों तरफ प्रोटक्शन वाल की आवश्यकता जताते हुए, प्रोटेक्शन वाल व मरम्मती का प्राकलन बना कर विभाग को भेजा गया था, जहां उक्त सड़क के मूल भाग को लघु सिंचाई विभाग का कारण बताकर प्रोटेक्शन वाल के प्राकलन को अस्वीकृत कर दिया गया। वहीं सड़क के जर्जर ऊपरी हिस्से की मरम्मती जल्द ही करवाई जाय, इसके लिये सम्बंधित सम्बेदक को निर्देश दिया गया है।

भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी औंसी ओपी थाना क्षेत्र के मल्लाह टोल से गुप्त सूचना के आधार पर औंसी ओपी थाना पुलिस के द्वारा 10 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

औंसी ओपी थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औंसी बभंगामा मल्लाह टोल निवासी भोगी सहनी के द्वारा शराब करोबार करने की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर दलबल के साथ भोगी सहनी के घर के पीछे झारी में छापेमारी की गई। जहां से 10 लीटर ब्लेक ओके एवं ऐसी ब्लेक नेपाली शराब बरामद किया गया। जहां से भोगी सहनी भागने लगे, जिसे धर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डीएम व एसपी ने मंडल कारा मधुबनी में संयुक्त रूप से किया औचक छापेमारी

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से पूर्वाह्न 10:30बजे मंडल कारा, मधुबनी में औचक छापेमारी किया। औचक निरीक्षण जिले के मंडल कारा की व्यवस्थाओं एवम कारा के अंदर विधि व्यवस्था के आलोक में की गई थी। इस औचक छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, राजीव कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। दूसरी तरफ मंडल उपकारा झंझारपुर एवं बेनीपट्टी में भी संबंधित अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी औचक छापेमारी की गई।

उक्त छापेमारी के दौरान मंडल कारा समेत दोनो मंडल उपकारा में हुई छापेमारी से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी और जिले के मंडल कारा समेत दोनो मंडल उपकारा में कानून व्यवस्था की स्थिति सहित सभी व्यवस्थाओं को प्रभावी तरीके से कायम रखा जाएगा।

ट्रेन कि चपेट में आने से एक अधेड़ की हुई मौत

मधुबनी : जिले के खजौली जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के इनरवा गांव स्थित गुमती संख्या-26 के करीब पिलर संख्या-34/11 एवं 34/13 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक करीब 35 बर्षीय अधेड़ की कटकर मौत हो गया। मृतक की अभी तक पहचान नही हो पाया है। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह विक्षिप्त था।

वह कई दिनों से इसी गांव के आस पास में घूम रहा था। वही घटना की सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचकर छत विक्षत अवस्था में पड़े शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के फर्द बयान पर यूडी केश दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

मारपीट एवं गाली-गलौज कि प्रथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुरा गांव निवासी कृष्ण कुमार राय ने स्थानीय थाना को एक आवेदन देकर गांव के ही कपिदेव राय पूर्व मुखिया चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली अरविंद राय, भोला राय, राम भगत राय के विरुद्ध मारपीट का प्राथमिकी दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में दर्शाया है कि आठ जून को सुबह करीब 8 बजे के आस पास वह चाय पीने के लिए फुलचनिया चौक पर जा रहा था। इसी दौरान राम भगत राय ने कहा कि चोलो एक आदमी मिलने के लिए तुम्हें बुला रहे है।

जब मैं उसके साथ उसके कहे स्थान पर पहुचे, तो सभी नामजद व्यक्ति के द्वारा मुझे देखते ही गाली-गलौज करने लगा। जब गाली देने से मना किया, तो उसी दौरान चंदमोहन राय उर्फ बिजली के द्वारा जान से मारने की नीयत से गल्ले में गमछा फसा दिया। उसी दौरान अन्य नामजद व्यक्तियों के द्वारा लोहे की रॉड से एवं लपर-थपर के साथ मारपीट करते हुए राम भगत राय के द्वारा सोने की हनुमानी एवं कपिदेव राय ने पॉकेट से 45 हजार रुपया निकाल लिया। इसी दौरान जब बीच बचाव करने पहुचे मेरे भाई के साथ भी उन लोगों ने मारपीट किया। वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है।

वार्ड सभा आयोजित कर चयन किया गया वार्ड सचिब

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मदना पंचायत के वार्ड छह स्थित साधु चौक पर शनिवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सदस्य लाल बाबू साह ने इसकी अध्यक्षता की। मुखिया प्रतिनिधि वसीम अहमद और वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष लालबाबू साह ने मौजूद लोगों को बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देश के तहत इस वार्ड सभा का आयोजन किया गया है।

ध्वनि प्रसारण यंत्र द्वारा इसका ब्यापक प्रचार प्रसार करवाया गया था। इसमे सर्वसम्मति व बहुमत सेे वार्ड सचिव का चयन किया जाना है। इसके बाद वार्ड सभा मे विमर्श शुरू हुआ। लंबे विमर्शोंपरांत पप्पू साह को सर्वसम्मति से वार्ड सचिव चयन किया गया। लोगो ने फूल माला पहना कर वार्ड सचिव का सम्मान किया।

वार्ड सभा में मौजूद रहने बालों में कहचरी पंच विष्णुदेव मंडल, मुखिया प्रतिनिधि वसीम अहमद, कहचरी पंच विष्णुदेव मण्डल, एकाउंटेंट भोगेन्द्र कुमार चौधरी, अनिल कुमार साहू, सूर्य नारायण ठाकुर, ब्रह्मदेव कुमार, बैजू कुमार राय, देवेंद्र मंडल, बबलू मंडल, सुदेश्वर शाह, जागेंद्र मंडल, मदन साह, भोला मंडल, सरोज कुमार साह, रामबाबू साह आदि प्रमुख थे।

विभिन्न मामलों में जब्त 150 लीटर विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी थाना परिसर में शनिवार को 150 लीटर विदेशी शराब को विनष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार बत्स की देख रेख किया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि अलग दो कांडों में 150 लीटर शराब जप्त किये गए थे। उच्चाधिकारियों के आदेश उन्हे विनष्ट किया गया है। इसके लिए जेसीबी से गढ्ढा खोदबा कर शराब के बोतलों को कुचल कर नष्ट किया गया और मिट्टी के नीचे दबा दिया गया। शराब विनष्टीकरण के समय अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार बत्स, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी, अमोद सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दोस्त की पत्नी से छेड़खानी बना घटना का कारण

मधुबनी : जिले के देवधा थाना क्षेत्र में 18 मार्च 2022 को होली पर्व के दिन शाम में हुई गोलीबारी की घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हुए थाना क्षेत्र उसराही निवासी सत्येंद्नाथ सत्यम घटना मामले में पुलिस के द्वारा घटना का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को एक देशी कट्टा समेत दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

जयनगर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यलय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा बताया गया कि देवधा थाना क्षेत्र के उसराही आमा टोल निवासी सूर्यनाथ गोहीवार के 24 वर्षीय पुत्र सत्येंद्रनाथ सत्यम पर होली पर्व के दिन शाम में थाना क्षेत्र के मिश्रीलाल चौक के समीप कमला नहर बांध के पास थाना क्षेत्र के उसराही निवासी राम चन्द्र यादव के पुत्र सुजीत यादव समेत अन्य अज्ञात आरोपी अपराधियों के द्वारा आपसी और रुपैया लेनदेन के विवाद में गोलीबारी कर सत्येंद्र नाथ को जख्मी कर दिया जाना बातया गया था। लेकिन अनुसंधान के क्रम में कांड के अभियुक्त सुजीत यादव को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी सुजीत से पूछताछ के क्रम में बातया गया कि थाना क्षेत्र के पिठवा टोल निवासी लक्ष्मेश्वर मुखिया का 21 वर्षीय पुत्र विजय मुखिया उर्फ विजुलिया जो कि मित्र है। उसी ने मेरे कहने पर सत्येंद्र नाथ सत्यम को गोली मारी थी में घटना में साथ मे था। गिरफ्तार आरोपी सुजीत यादव ने घटना का कारण बातया की पत्नी को सत्येंद्र नाथ द्वारा बार-बार छेड़छाड़ किया जाता था मना करने पर भी बार बार ऐसी हरकत करता था। जिस कारण इन्होंने अपने अपराधी साथी विजय मुखिया के साथ जान से मारने का योजना बनाया और गोली मरवाया।

गिरफ्तार आरोपियों में देवधा थाना क्षेत्र के उसराही कौआटोल निवासी राम चन्द्र साह का पुत्र सुजीत यादव एवं पिठवा टोल निवासी लक्ष्मेश्वर मुखिया पुत्र विजय मुखिया उर्फ विजुलिया बताया जाता है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। इसी पिस्तौल से घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है। सत्येंद्र नाथ और आरोपित सुजीत यादव में गहरी मित्रता थी एवं सत्येंद्र के घर आना जाना था। आरोपित का संदेह रहा है कि सत्येंद्र उसकी पत्नी के साथ बार बार छेड़छाड़ किया करता था। सुजीत कई दफे मना भी किया करता था।

मामले को लेकर सुजीत ने सहयोगी आरोपित विजुलिया से कहकर उसकी हत्या करना चाहा और सुजीत ने ही विजुलिया को सत्येंद्र को मारने की सुपाड़ी दी थी। नहर के पास बुलाकर सत्येंद्र को गोली मार दी थी। गोली लगने से सत्येंद्र जख्मी हो गया था और ईलाज हेतू अनुमण्डल अस्पताल लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी सुजीत पूर्व में भी जेल जा चुका है। देखा जाये तो घटना का कारण दोस्त की पत्नी से छेड़छाड़ गोलीकांड घटना का कारण बना बताया जाता है।

ईलाज के बाद फिलहाल सत्येंद्र स्वस्थ बातया जाता है। गिरफ्तार करवाई में थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, पीटीसी जितेंद्र कुमार, सिपाही सुबोध कुमार, सावित्री कुमारी, सोनम कुमारी, पंकज कुमार पुलिस बल शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे। आरोपियों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है। वही मामले के खुलासे के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।

शराब कांड के आरिपित को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने शराब कांड के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत डेढ़ माह पूर्व पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के समीप एक आम के बगीचे से भारी मात्रा में शराब जब्त किया था, जहां पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये थे।

जिसके बाद शराब को जब्त कर पुलिस ने पंचगछिया गांव निवासी दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। जिसमें एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं दूसरा अभियुक्त इसी गांव के अजित यादव को भी गिरफ्तार कर ली है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

हरलाखी में 10 प्रखंड शिक्षक व 2 पंचायत शिक्षकों को किया गया तबादला,एक सप्ताह के भीतर योगदान ले लेने का दिया गया निर्देश

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड नियोजन इकाई सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के दस शिक्षकों को स्थानांतरण कर दिया है। बीडीओ के द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार उ.म.वि. हाट परसा के शिक्षक नन्द कुमार प्रसाद को उमवि खिरहर, उ.म.वि. बलाराही के शिक्षक फरमान अली मंसूरी को मध्य विद्यालय गंगौर, म.वि. बिटुहर के शिक्षक रामश्रेष्ठ यादव को उमवि भाला बेंगरा, उ.म वि. भाला बेंगरा के शिक्षक जयप्रकाश साहू को म.वि. झिटकी, उमवि कमतौल, शिक्षक शिवशंकर प्रसाद को म.वि. गंगौर से उमवि खिरहर भरण टोल, शिक्षक विपिन कुमार को मवि गंगौर से म.वि. बिटुहर, शिक्षिका रिंकू मीरा कुमारी को मवि गांजा से उ.म.वि. हाट परसा, शिक्षिका रंजना कुमारी को उमवि भाला बेंगरा से म.वि. गंगौर, शिक्षक विनोद कुमार को म.वि. गंगौर से उ.म.वि. कमतौल व शिक्षक घनश्याम कुमार म.वि. गंगौर से उमवि रामपुर विद्यालय में स्थान्तरित किया गया गया है।

बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख को संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध लोगों ने शिकायत की थी। इसी तरह प्रकार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना व बीडीओ के निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन ईकाई सह पंचायत सचिव ने दो शिक्षकों को स्थानान्तरित किया है। ग्राम पंचायत राज बेता परसा पंचायत कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार नया प्राथमिक विद्यालय रेरियाही के शिक्षिका कुमारी सलोनी को प्राथमिक विद्यालय गीदराही व प्राथमिक विद्यालय बेता परसा दास टोल के शिक्षक दिलीप कुमार को नया प्राथमिक विद्यालय रेरियाही में कर दिया गया है। बीडीओ कृष्ण मुरारी ने कहा कि पत्र निर्गत के तिथि से एक सप्ताह के भीतर सभी शिक्षकों को संबंधित विद्यालयों में योगदान ले लेना है।

मिठाई के साथ डिब्बा भी टोला तो लगेगा 5 हजार जुर्माना

मधुबनी : जी हां अगर आपको भी दुकानदार गते के डिब्बे के साथ मिठाई टोला कर देता है, तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर-18001802087 पर कर सकते हैं। इसके अलावा भी मिलावट व कम तौलना की कंप्लेन यहां की जा सकती है। फिलहाल तो माप चलता विभाग ने मिठाई की दुकानों में छापेमारी करने के लिए प्लान तैयारी की है।

सूत्रों की माने तो विभागीय टीम फर्जी ग्राहक बन दुकान में जाकर जांच करेगी। कमी पाए जाने पर दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा। ये जुर्माना पांच हजार रुपये या फिर इससे अधिक भी हो सकता है। अधिकारियों का कहना है की फिलहाल माप तौल से संबंधित विभाग के पास कोई शिकायत भी नहीं मिली है। काफी दुकानों पर देखा जाता है की जितनी महंगाई मिठाई होती है, उतना ही डिब्बे का मूल्य लगता है। यह खेल काफी समय से चलता आया है, लेकिन फेस टू ऑल सीजन में मिठाई की मांग बढ़ने पर मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तोलने जाने की संभावना बढ़ जाती है।

कहा जाए तो डिब्बे का वजन अगर 50 से 100 ग्राम है, तो ग्राहक को इतनी ही मिठाई कम मिलती है। माप तौल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मिठाइयों के साथ डिब्बा का वजन नहीं ताला जाना चाहिए। अगर कोई कम तौलता है, तो उसकी शिकायत ई-मेल पर पर भी की जा सकती है। आपको यह भी बता दे की माप तौल विभाग त्योहारों के चलते गाइडलाइन जारी करता तो है। लेकिन आज तक किसी भी हलवाई के खिलाफ कार्यवाही सामने नहीं आई।

जिले के परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं के साथ जिले में ससमय खाद्यान आपूर्ति को लेकर डीएम ने की बैठक

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं के साथ जिले में ससमय खाद्यान आपूर्ति को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। गौरतलब हो कि परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं द्वारा फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदामों से खाद्यान का उठाव कर राज्य खाद्य निगम के गोदामों तक पंहुचाई जाती है, जहां से सहायक प्रबंधक के माध्यम से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा सभी लाभुकों तक खाद्यान पंहुचना सुनिश्चित किया जाता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन सह हथालन अभिकर्ताओं के द्वारा आवश्यक संख्या में वाहनों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लाभुकों तक खाद्यान पंहुचाने में खासी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान की पंहुच सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वाहनों की कमी के कारण लाभुकों तक खाद्यान नहीं पंहुच पाती है, तो संबंधित अभिकर्ता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राज्य खाद्य निगम कार्यालय द्वारा किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न की जाती हो, तो अभिकर्ता सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसलिए समय सीमा रहते खाद्यान का परिवहन कार्य पूर्ण सुनिश्चित कर लिया जाए। इस बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार सहित सभी परिवहन अभिकर्ता उपस्थित थे।

निर्भीक हो कर व्यवसायी करें व्यापारी : सुशील कुमार

मधुबनी : जिले के जयनगर में शनिवार को मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार कैट जयनगर एवं जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा आयोजित पुलिस व्यवसायी संवाद सह सम्मान कार्यक्रम में पहुँचे। सर्वप्रथम व्व जयनगर कैट पहुंचे, जहाँ उन्होंने व्यापारियों से सीधा संवाद किया। मधुबनी एसपी सुशील कुमार व्यवसायी संस्था कैट के द्वारा आयोजित व्यापारी से सीधा कार्यक्रम में शिरकत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन कैट अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने किया।

एसपी और मंचासीन अतिथियों को कैट और मिथिलांचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा, बूके देकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम उपस्थित लोगो के द्वारा कई मामलों समस्याओं परेशानियों से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। एसपी सुशील कुमार के द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर डीएसपी विप्लव कुमार, कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, महासचिव रणजीत गुप्ता, मिथिलांचल चैम्बर के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, महासचिव शम्भू गुप्ता, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, गणेश जायसवाल, अरुण पूर्वे, विनय कुमार सिंह, मो० इमाम हसन, राजेश सिंह, विष्णु देव यादव, गणेश साह, अनिल जायसवाल, विनय कुमार चौधरी, मो० जाबीर, मो० एहसान, कुलदीप कुमार, मो० गुलाब, राम प्रसाद राउत, राजेश गुप्ता जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आर.के. भानु, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थें।

तत्पश्चात व्व जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम पहुंचे, जहाँ एसपी सुशील कुमार और पुलिस पदाधिकारियों के कार्यक्रम में पहुँचने पर स्कूली छात्रा सुरुचि और अंजली ने तिलक लगाकर स्वागत किया। संवाद सह सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह और संचालन महासचिव अनिल बैरोलिया के द्वारा किया गया। मंचासीन एसपी सुशील कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार, थाना अध्यक्ष संजय कुमार, लदनिया थाना अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह, देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा, बूके मेमण्टों देकर स्वागत कर सम्मानित किया गया।

जयनगर चैम्बर के सचिव स्व० श्रवण कपड़ी हत्याकांड के उद्भेदन करने पर एसआईटी टीम को सम्मानित किया गया। वही चैम्बर के व्यवसायीयों ने अनुमण्डल और बॉर्डर क्षेत्र के मद्देनजर दो पीसीआर वैन की मांग की साथ कमला रोड मेन रोड स्थित चैम्बर द्वारा निर्मित पुलिस सहायता केन्द्र को चालू करने और आम लोगों की सुविधा हेतू पुलिस बल की तैनाती आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों में वृद्धि समय-समय पर पुलिस व्यवसायी के साथ संवाद करने की मांग की गई।

वही एसपी सुशील कुमार ने निर्भीक होकर व्यापार करने और आम लोगों व्यवसायीयों को हर सम्भव सहयोग मदद का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर चैम्बर के सचिव पवन यादव, सरंक्षक ओम प्रकाश डोकानिया, अरुण जैन, ध्रुव गुप्ता, ब्रज मोहन रूंगटा, बबलू बुराकिया, दिनेश जांगिड़, बैधनाथ ठाकुर, श्याम सुंदर प्रसाद, संतोष बैरोलिया, सरदार राजू सिंह, उमेश जायसवाल, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, योगेन्द्र कपड़ी, दीपक सुरेका, आलोक चोखानी, पशुपति गुप्ता, विशम्भर बंका, राकेश गुप्ता, रामनाथ कांस्यकर, नारायण वैशवाल, ऋषभ दारूका, चंदू मोर, अमरजीत पूर्वे, शिव कुमार गुप्ता, श्याम गुप्ता, राम बाबू गुप्ता, रणजीत पासवान, सुजीत सिंह गब्बर, प्रेम साह, अशोक गुप्ता, गोविंद बैरोलिया, गोपाल झा, राजू मुरारका, रवि बैरोलिया, गोपाल गुप्ता, मनोज साह, नागेश्वर पोद्दार, गौड़ी शंकर छपड़िया, विजय राउत, गुलाब साह समेत चैम्बर के कई मौजूद थे।

इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा कार्यक्रम को व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस व्यवसायीयों एवं आम लोगों सेवा और सुरक्षा के लिये है। आपकी जो भी मांगे समस्याओं का निदान किया जायेगा। सुरक्षा को लेकर घरों बाजार में सीसीटीवी लगाये। क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की गई। घटनाओं का लगातार उद्भेदन किया जा रहा है। अपराधियों को चिन्हित करके गिरफ्तारी की गई और कई मामलों में अनुसंधान एवं करवाई की जा रही है, बहुत जल्द कुछ और मामलों कस उद्भेदन किया जायेगा।

अपराधियों और घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा। असमाजिक शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनी हुई है। शांति एवं विधि-व्यवस्था भंग करने अफवाह फैलाने वालों पर चिन्हित कर करवाई की जाएगी। किसी भी तरह की घटना असमाजिक गति विधि हो तो आप सूचित करें निश्चित रूप से जाँच कर करवाई होगी। कुछ घटनाओं के खुलासे उद्भेदन में समय लगता है। हमारी पहली प्राथमिकता होती है कि दोषी बचे नही औऱ निर्दोष फसे नहीं निर्दोष पर करवाई नहीं होगी। निर्दोष को फंसाने वालो पर भी करवाई होगी। बॉर्डर क्षेत्र होने को लेकर नेपाल और सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ अपराधियों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। बहुत जल्द उन पर भी करवाई होगी कार्य किया जा रहा है। आप सभी भी अफवाह से बचे शांति विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग करें।

खुटौना बीडीओ ने कारमेघ मध्य मे योजनाओं का लिया जायजा

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में टीपीसी भवन के अंदर वर्तमान वार्ड सदस्य एवं पूर्व वार्ड सदस्य एवं मुखिया को को एक बैठक बुलाई। जिसमें बीडियो आलोक कुमार ने बारी-बारी वार्ड सदस्यों से समस्याओं से अवगत हुए। और यह निर्देश दिए सभी वार्डों का ऑडिट तीन दिन के अंदर होनी चाहिए और सभी वार्ड सदस्य अपना सचिव गठन करें, तथा योजनाओं का खासकर नल जल से संबंधित कई निर्देश जारी किए। श्री कुमार ने यह भी कहा पंचायत का विकास समन्वय स्थापित कर होगा। इस बैठक में उपस्थित कार में मध्य के मुखिया कपिलेश्वर यादव उप मुखिया के प्रतिनिधि मोहम्मद हैदर अली, एवं सभी वार्ड सदस्य आदि लोग उपस्थित थे।

लौकहा पुलिस ने हत्या कर फरार मामले के आरोपियों के घर चिपकाया इस्तेहार

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना में पुराने कांड संख्या-226/20 के चल रहे फरार आरोपी के घर प्रत्यर्पण करने हेतु इस्तेहार चिपकाया उक्त सारी जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल से मिली जानकारी के अनुसार लौकहा थाना क्षेत्र के अंधारबन बटेरमारी गांव निवासी मो० अजहरुद्दीन, मो० छोटकन, टुकैल अंसारी, मो० मुमताज, मो० सुटवा, मो० नन्हे, मो० सोनू, अब्दुल खालिक, बसीर अंसारी, मो० समसाद, वसीर अंसारी, एमामुदीन, बेलाल अंसारी तथा मो० सनाउल्लाह इत्यादि कुल 13 लोगो पर हत्या कर फरार का मामला दर्ज है। इसी संदर्भ में गाजा-बाजा के साथ सभी के घरों में प्रत्यर्पण करने हेतु इस्तेहार चिपकाया गया।

आवास निर्माण की प्रगति का बीडीओ ने लिया जायजा

मधुबनी : जिले के खजौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण की प्रगति का भौतिक सत्यापन बीडीओ मनीष कुमार ने आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार के साथ शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत के वार्ड सात, नौ एवं चौदह के डेढ़ दर्जन से अधिक आवास प्लस के लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण की प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने तथा जिन लाभुकों ने राशि का उठाव कर आवास का निर्माण शुरु नहीं किया है। उन्हें तत्काल आवास का निर्माण शुरु करने का निदेश दिया। हालांकि राशि का उठाव कर आवास का निर्माण शुरु नहीं किये जाने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई। उन्होंने बताया कि आज जिन 22 लाभुकों के आवास निर्माण की प्रगति का सत्यापन किया गया, उनमें 13 ने राशि का उठाव कर आवास का निर्माण शुरु नहीं किया है। वहीं नौ लाभुकों ने आधे-अधूरे आवास का निर्माण किया है। उन्होंने सभी लाभुकों को अविलंब आवास का निर्माण शुरु करने का निदेश दिया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here