प्राथमिक शिक्षक संघ ने नए DEO का किया स्वागत, पुराने को प्रोन्नति पर ससम्मान दी विदाई
नवादा : नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा वीरेंद्र कुमार के योगदान तथा निवर्तमान DEO संजय कुमार चौधरी के उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार के पद पर प्रोन्नति के उपलक्ष्य में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रकोष्ठ में स्वागत-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी द्वय को संगठन की ओर से पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र दे प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रधान सचिव बीके सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष जयराम शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार भारती, मनोज कुमार झा, अलख देव यादव, वीरेंद्र पासवान, मिथिलेश प्रसाद सिंह, राज्य चुनाव अभियान समिति के सदस्य रविनंदन कुमार, विशाल चंद्रा आदि शिक्षक नेता शामिल थे। कार्यालय सचिव डॉ रवि शंकर कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
10 गांवों में क्रिटिकल मानक से भी नीचे वाटर लेवल, 20 से अधिक बोरिंग फेल
नवादा : इस साल पिछले 5 सालों में सबसे कम बारिश हो रही है, लिहाजा जमीन पर तो पानी जमा हुआ नहीं जमीन के अंदर भी वाटर रिचार्ज नहीं हो रहा है। इसके चलते धरती के अंदर का वाटर लेबल गिर रहा है। जहां वाटर लेवल नहीं गिरा है वहां भी जल भंडार इतना कम हो गया है कि घंटे भर बोरिंग चलने के बाद सूख रहा है। स्थिति ऐसी है कि हर घर नल जल योजना बोरिंग फेल हो रहे हैं। जिले में करीब 20 बोरिंग फेल हो गए हैं। पीएचईडी के द्वारा कई जगह दोबारा बोरिंग किया गया है।
पंचायती राज द्वारा किए गए बोरिंग को कोई देखने वाला नहीं है लिहाजा वहां ड्राई बोर जलापूर्ति बंद हो गई है। हालांकि अभी जिले में वाटर लेवल 26 के नीचे नहीं गया है। लेकिन जल भंडार कम हुआ है। मैसकौर और सिरदला जैसे प्रखंड में वाटर लेवल 20 के आसपास ही है लेकिन वाटर रिचार्ज नहीं होने के कारण पानी इतना कम हो गया है कि घंटे भर में बोरिंग सूख रहा है।
पेयजल संकट जिले की सबसे बड़ी समस्या वाटर लेवल का गिरना और पेयजल संकट जिले की सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन इस बार यह संकट काफी हद तक कम दिख रहा है। यह इसलिए क्योंकि नवादा का औसत वाटर लेवल 25.7 है। जिले में लगातार दूसरे साल गर्मी के दिन में भी वाटर लेवल सुधरा हुआ है इससे लोगों को पेयजल संकट की चुनौतियों से कम जूझना पड़ रहा है।
जिला में पांच सालों के जलस्तर का आंकड़ा, {2016 – 31.35 फीट {2017- 30.69 फीट {2018- 31.16 फीट {2019 – 33.40फीट {2020- 27.40 फीट {2021 – 27.40 {2022- 25.7 फीट
अब गिर रहा लेयर, बारिश जरूरी
पीएचईडी के रजौली एसडीओ राजेश कुमार सिंह बताते हैं कि फिलहाल जिले का वाटर लेवल करीब 25.6 फीट के आस पास है। कुछ गांवों को छोड़कर बाकि जगह अभी पानी की दिक्कत नहीं है। करीब 20-25 गांवों में वाटर लेवल के चलते बोरिंग फेल हुए हैं। ड्राइ बोर की समस्या के बाद दोबारा बोरिंग कराए गए हैं। चापाकलों के पानी छोड़ने के केस कम आ रहे हैं। अभी तो वाटर लेवल ठीक है लेकिन अब गिरने लगा है। अभी जल्द ही बारिश की आवश्यकता है क्योंकि अभी यह लेयर थोड़ा नीचे भी खिसकेगा।
वाटर रिचार्ज और वाटर संरक्षण के लिए किए गए काम कारगर साबित हुए और जल स्तर गिरने के इस संकट को टाल दिया। जुलाई माह में तेज बारिश हुई तो स्थिति और अच्छी हो जाएगी। कई गांवों में वाटर टेबल 40 के नीचे:- पीएचईडी के द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार जिले में सबसे नीचे वाटर लेवल अकबरपुर के फरहा में है। अकबरपुर के फरहा में वाटर टेबल 43 फीट है। इसी तरह रजौली के मुरहेना में 41.55, कौआकोल के पहाड़पुर में 39 फीट, अकबरपुर के महकार में 38.1 फीट पर वाटर लेवल है। मेसकर प्रखंड के गांवो में वाटर लेवल तो काफी ऊपर है लेकिन पानी की क्वांटिटी कम है।
मार्च महीने में ही जिले का औसत तापमान 34 डिग्री पार कर गया था। यानी गर्मी की शुरुआत में ही जिले में गर्मी क्रिटिकल स्टेज को पार कर गई थी। 04 महीने लगातार तेज गर्मी रही. अब जलस्तर गिरना शुरू हो गया लेकिन अभी ज्यादा नहीं गिरा है। जुलाई माह में बारिश हुई तो वाटर रिचार्ज हो जाएगा। इसके लिए कम से कम 300 एमएम औसत बारिश की जरूरत है।
पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी खोल बंदी फरार, शराब के साथ हुआ था गिरफ्तार
नवादा : पुलिस अभिरक्षा से एक बंदी मंगलवार को फरार हो गया। जिले के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार किया था। सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए उसे लाया गया था, जहां पुलिस कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। हथकड़ी से अपना हाथ निकाल वह नौ दो ग्यारह हुआ। जबतक साथ रहे पुलिस वाले को पता लगा वह गायब हो चुका था। भगोड़ा बंदी नवजात अंसारी उर्फ पिंटू गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके के मलखपुर गांव का निवासी बताया गया है। उसे सोमवार को सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने 60 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर बैजनाथपुर गुमटी के समीप से की गई थी। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए नवादा लाया गया था। नियमतः जेल जाने के पूर्व उसकी कोरोना जांच होनी थी। इसी के लिए उसे अस्पताल लाया गया था। बंदी के भागने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। भगोड़े की तलाश में नगर थाना के साथ ही सीतामढ़ी थाना की पुलिस जुट गई है।
गोनी विद्यालय के 150 बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री
नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा चिन्हित सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संसाधनों की उपलब्धता के लिए लगातार कोशिश जारी है। इसी कोशिश के तहत सदर प्रखण्ड के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोनी में लगभग डेढ़ सौ उपस्थित बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई। ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने ज्ञानदीप प्रज्ज्वलित कर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पढाई से ही आपका जीवन सुखमय हो सकता है। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को अपने हाथ से पाठ्य सामग्री प्रदान किया। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चे किताब कॉपी बैग कलम आदि पाकर ख़ुशी से झूम उठे। मौके पर शम्भु विश्वकर्मा, अवधेश कुमार, संजय सिंह यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, सुरेंद्र उपाध्याय, सुंदर यादव, दिनेश यादव, उपेंद्र यादव, रवीन्द्र यादव, सूरज कुमार आदि शामिल थे।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा नवादा का अनुमंडल स्तरीय चुनाव संपन्न
नवादा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदर अनुमंडल का चुनाव वारिसलीगंज प्रखंड के अब्दुल रउफ इंटर विद्यालय रामचंद्रपुर मंजौर में संपन्न हुआ। अब्दुल रऊफ इंटर विद्यालय रामचंद्रपुर मंजौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार द्वारा सुंदर और व्यवस्थित आयोजन किया गया था।
बिहार माध्यामिक शिक्षक संघ द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक यमुना प्रसाद की उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव कार्य कराया गया। डा. दिनेश कुमार, इंटर विद्यालय बुधौली अनुमंडल अध्यक्ष और राम प्रवेश दिवाकर अनुमंडल सचिव चुने गए। उपाध्यक्ष के दो पदों पर श्रीमती अंशुमाला एवं राजकिशोर प्रसाद क्रमशः प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय पकरीबारावां एवं इंटर विद्यालय मंजौर चुने गए। सदस्य जिला कार्यकारिणी अमरेश अमर एवं संजय कुमार क्रमशः इंटर विद्यालय हिसुआ एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा निर्वाचित हुए।
संयुक्त सचिव एवं सदस्य जिला मूल्यांकन परिषद निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें संयुक्त सचिव पद पर अनंत मेहता, पूर्णेंदु कुमार, मो.जावेद, राजीव कुमार,सुधाकर शर्मा क्रमशः इंटर विद्यालय चकवाय, इंटर विद्यालय कोणांदपुर, प्रोजेक्ट बंदी शंकर विद्यालय वारिसलीगंज, इंटर विद्यालय समाय,इंटर विद्यालय नरहट निर्वाचित हुए। वहीं सदस्य जिला मूल्यांकन परिषद द्वय के रूप में जितेंद्र कुमार शर्मा,प्रोजेक्ट एम पी एस कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ एवं रौशन कुमार, इंटर विद्यालय कुटरी निर्वाचित हुए।
चुनाव उपरांत सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा नवादा के अध्यक्ष परशुराम सिंह, जिला परीक्षा सचिव शिवकुमार प्रसाद, जिला कार्यालय सचिव डा राजेश कुमार ने शुभकामना देते हुए कर्तव्य बोध कराया। मौके पर वीरेन्द्र कुमार, प्रेमानंद शर्मा, मनोरथ पांडेय, श्री मति नीलेंदु सिंह, श्रीमती अर्चना कुमारी, श्याम सुंदर प्रसाद, अनंत कुमार आनंद, कामदेव कुमार, कार्यानंद शर्मा, विनय कुमार, पंकज कुमार, सिकंदर कुमार, गिरानी चौधरी, भगवान प्रसाद अलबेला, विष्णुदेव प्रसाद सिन्हा, उदय पासवान, अरुणेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
शराब भट्ठी ध्वस्त, 40 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के भितीया जंगल धनार्जय नदी किनारे की गयी छापामारी में संचालित शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. एंटी लीकर व सिरदला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में की गयी कारर्वाई में 1200 किलोग्राम फुला महुआ को विनष्ट कर दिया।
अभियान प्रभारी सिकन्दर राय ने बताया कि छापामारी के क्रम में 40 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त कर लिया। भट्ठी संचालक गया जिला वजीरगंज थाना क्षेत्र के संतोष मांझी पिता विलास मांझी को गिरफ्तार कर लिया। संचालक ससुराल में रहकर शराब बनाने व बेचने का धंधा करता है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, चार जख्मी, हिसुआ-गया एनएच 82 पर हुआ हादसा
नवादा : राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर मंझवे स्थित सीतामढ़ी मोङ के समीप बुधवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं चार युवक जख्मी हो गए। घायलों में तीन की हालत चिन्ताजनक है।
बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के भूलन विगहा गांव निवासी राजकुमार रविदास का पुत्र चन्दन कुमार एवं वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्कीहार गांव निवासी रामवृक्ष रविदास के पुत्र अशोक रविदास अपने लूना मोटरसाइकिल BR02B- C9197 पर सवार होकर हिसुआ की ओर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से वजीरगंज थाना क्षेत्र के बभनडीह गांव निवासी सुरेश मांझी का पुत्र राजन मांझी, रामचन्द्र मांझी का पुत्र सुरज मांझी एवं पतरा मांझी का पुत्र सुगन मांझी BR02BF- 0781 नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वजीरगंज की ओर जा रहे थे।
सीतामढ़ी मोड़ के पास दोनों मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि अशोक रविदास की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दोनों बाइक पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सघन चिकित्सा के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक अशोक वजीरगंज हास्पिटल में कार्यरत थे।
डीएम-एसपी ने किया बुधौल बस स्टैंड का निरीक्षण, 2 दिनों में सभी व्यवस्था अपडेट करने का निर्देश, 12 जुलाई से होगा वाहनों का परिचालन
नवादा : डीएम श्रीमती उदिता सिंह और एसपी डाॅ. गौरव मंगला बुधवार को बुधौल बस स्टैंड पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बस पड़ाव में उपलब्ध साधन-संसाधन का जायजा लिया। कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उल्लेखनीय है कि डीएम का डेड लाइन है कि 12 जुलाई 2022 से सभी बस बुधौल स्टैंड से परिचालित होगा। यात्रियों और बस संचालकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए लागातार बुधौल बस स्टैंड में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
डीएम-एसपी ने बस स्टैंड के अन्दर जाकर यात्रियों के बैठने की जगह, बस लगाने का स्थल, शौचालय, प्रकाश, टिकट काउन्टर और सुरक्षा आदि की व्यवस्था को देखा और उपस्थित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। दो दिनों के अन्दर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा बुधौल बस स्टैंड में सुलभ कराना सुनिश्चित करने को कहा। एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो 24 घंटे निगरानी करते रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक सूचनाओं की जानकारी के लिए जगह-जगह साइनेज लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया। 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस पिकेट बुधौल बस स्टैंड में शिफ्ट किया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बुधौल बस स्टैंड का टेंडर 01 करोड़ 15 लाख में हुआ है। यात्रियों की सुविधा के लिए गोंदापुर सड़क को वन वे किया जाएगा। इसके माध्यम से नगरवासी बुधौल बस स्टैंड पहुंच सकेंगे। सद्भावना चौक और जैन मंदिर रोड पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। डीएम ने गोंदापुर में खुरी नदी पर नव निर्मित पुल का निरीक्षण किया। पुल को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।
बुधौल बस स्टैंड को जोड़ने वाली सभी सम्पर्क पथों को यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ मरम्मत करने-कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंहा को निर्देश दिया कि 12 जुलाई 2022 से कोई भी बस शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले बस मालिकों पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेेंगे।
इधर, जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक उप विकास आयुक्त मो. नैय्यर एकबाल ने डीआरडीए सभागार में जिले के बस संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर बुधौल स्टैंड से वाहनों के परिचालन के संदर्भ में प्रशासन के निर्णय को साझा किया। सभी बस संचालकों ने एक स्वर से कहा कि सरकारी बस स्टैंड भी बुधौल में शिफ्ट किया जा रहा है तो हमलोग को कोई शिकवा शिकायत नहीं है। हमलोग सभी बसों को 12 जुलाई 2022 को बुधौल बस स्टैंड में शिफ्ट करेंगे और वहीं से लागातार संचालन भी होगा।
बस मालिकों ने कहा कि अन्य जगहों की अपेक्षा यहां पर बसों से अधिक पड़ाव शुल्क वसूल की जा रही है। इस शुल्क को कम किया जाए। निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, अनुमंडल अधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा, अंचलाधिकारी नवादा,प्रखंड विकास पदाधिकारी,सदर के साथ-साथ कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।