09 जून : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

बीबीजान मस्जिद से बुलडोज़र से अतिक्रमण हटाया जाएगा–अंचल प्रशासन

आरा ; भोजपुर जिला के नवादा थानान्तर्गत मौलाबाग स्थित बीबीजान की मस्जिद की जमीन पर कई लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है। अंचल प्रशासन ने मस्जिद की जमीन की मापी की है । पांच पदाधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने मस्जिद के जमीन की मापी के बाद बताया गया कि 5 लोगों ने अतिक्रमण किया हैं।

सभी लोग मस्जिद की जमीन पर झोपड़ीनुमा मकान और कबाड़ी का दुकान खोले हुए हैं। इस मामले को लेकर पटना कमिश्नर के पास विवाद चला गया था। कमिश्नर के निर्देश के बाद अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है। अतिक्रमणकारियों की सूची में 5 लोग हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी जायेगी।

swatva

आरा सदर सीओ ने बताया कि जमीन की मापी होने के बाद एक-दो दिनों में सभी अतिक्रमणकारियों को 12- 15 दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी जायेगी। तय समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर सभी के खिलाफ बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया जाएगा।

आरा रेलवे जंक्शन दो मोबाइल चोर युवक गिरफ्तार

आरा : आरा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म न. 2 पर से आरपीएफ ने दो युवक को एक चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनू मियां नवादा थाना क्षेत्र के आनाईठ मोहल्ला निवासी असगर अली का पुत्र है। दुसरा गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार पांडे, उर्फ विकास, टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल मिल्की मोहल्ला निवासी सत्यनारायण पांडे का पुत्र है।

आरपीएफ के थानाध्यक्ष सुमन कुमारी ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राउंड के दौरान, स्टार्टर अप सिग्नल के पास प्लेट फॉर्म नंबर दो के पश्चिम की ओर दो व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा, दोनों की तलाशी ली गई। असगर अली के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। वही रवि पांडे के पास से दो चोरी का मोबाईल बरामद किया गया।

पूछताछ ने दौरान उसने कबूल किया कि यह मोबाइल फोन उसने यात्रियों से चुराया है। जो किसी ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन आया था। मोबाईल रेडमी कंपनी की है। जिसमें एक जियो सिम लगी है। रवि पांडे के पास से वीवो का एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन और एक सैमसंग का कीपैड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ एसआई राम अवधेश यादव द्वारा जीआरपी,आरा को लिखित शिकायत दी गई है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

बेल मिलते ही घर में घुसकर महिला को मारी गोली

आरा : भोजपुर जिला में अपराधियों ने एक महिला को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई। महिला के ससुर की ढाई महीने पहले हत्‍या कर दी गई थी। महिला का दावा है कि दोनों वारदातों को एक ही गुट ने अंजाम दिया।

भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव में केस उठाने के विवाद को लेकर हथियारबंद तत्वों ने एक महिला को गोली मार दी। जख्मी महिला को गोली बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी महिला 40 वर्षीय रीमा देवी गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव वार्ड नंबर आठ निवासी अशोक कुमार सिंह की पत्नी हैं।

जख्मी महिला रीमा देवी की बहू नैना कुमारी ने बताया कि इसी वर्ष 23 मार्च को उनके ससुर रामप्रवेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उनके द्वारा विशाल कुमार सिंह सहित कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस बीच पांच दिन पहले ही विशाल कुमार सिंह जमानत पर जेल से बाहर आया है। इसके बाद वह लगातार केस उठाने की धमकी दे रहा है।

रात जब वह अपने कमरे में थी, तभी विशाल कुमार सिंह व मृत्युंजय सिंह तीन अन्य लोगों के साथ घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान रीमा देवी को गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बाद में सूचना मिलने पर गजराजगंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार वहां पहुंच गए और पूछताछ कर जानकारी ली। गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

आठ साल सेवा, समर्पण और गरीब कल्याण पर्व के अंतर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा जनप्रतिनिधि और लाभार्थी सम्मान समारोह का आयोजन

आरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व मे ओ बी सी वर्ग के लिए आठ सालों में ऐतिहासिक फैसले लेने पर भाजपा ओ बी सी जिला ईकाई की ओर से रायल हेलिडेट रिसोर्ट चंदवा रोड पकडीयावरग आरा में अतिपिछडा, पिछड़ा लाभार्थी सम्मेलन सह पंचायती प्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओ बी सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेराम चनदवंशी ने किया।

संचालन ओ बी सी मोर्चा के उपाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद (अधिवक्ता) ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी (पंचायती राज्य मंत्री बिहार सरकार विशिष्ट अतिथियों मे मा.राघवेन्द्र प्रताप सिंह (विधायक, बडहरा), भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद डाँ. प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा अतिपिछडा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मा जयनाथ चौहान, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह संदेश के पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल विधार्थी, सूर्य भान सिंह, मिथिलेश कुशवाहा, हरेन्द्र पाण्डेय, राज कुमार सिंह, राजेश मुखिया थे। सभी अतिथियो को अंग वस्त्र एव फूलमाला से स्वागत किया। उसके बाद सभी लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डाँ.शयामा प्रसाद मुखर्जी जी और पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद वंदेमातरम वंदना से हुईं। बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय विद्यालय मे ओबीसी को 27प्रतिशत आरक्षण, शैक्षिक सत्र 2021-2022तक 68815 हजार बच्चों को दाखिला हुआ। सैनिक विद्यालय मे ओबीसी को 27प्रतिशत आरक्षण शैक्षिक सत्र 2021-2022के दौरान देश के सभी सैनिक स्कूलो के लिए आवंटित कुल 3118सीटो में से 1826ओबिसि के बच्चों को स्कूल मे दाखिला हुआ।

नवोदय विद्यालय मे ओबीसी को 27प्रतिशत आरक्षण शैक्षिक सत्र 2020-2021से 2021-2022 के दौरान कुल 39215हजार ओबीसी के बच्चों को दाखिला हुआ । आखिल भारतीय कोटा योजना मे ओबीसी को आरक्षण 27प्रतिशत आरक्षण मिला जिसमें शैक्षिक सत्र 2021-2022के दौरान MBBS के 1500और स्नातकोत्तर मे 2500ओबिसि विधाथियो को लाभ मिला।

कांग्रेस सरकार एवं श्री मुलायम सिंह यादव जी भारत के रक्षामंत्री रहे परंतु उनकी सरकार ने देश के बेटियों को सैनिक स्कूल मे पढ़ने का अवसर नहीं दिया ,मोदी जी के सरकार ने ये सुनहरा अवसर दिया,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबद्ध CHBS एवं CHGS लड़का लड़कियों के school और श्री रणवीर संस्कृत school मे OBCको 27प्रतिशत आरक्षण मिला , बिहार सरकार ने डीओपीटी भारत सरकार द्धारा जारी कार्यलय ज्ञापन दिनांक 08/09/1993 के अनुसार क्रिमीलियर की अवधारणा को बदल दिया गया, जिससे OBCके लाखों छात्र छात्राओं को लाभ मिला।

OBC के वर्गीकरण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जी रोहिणी आयोग का गठन हुआ।उन्होने कहा कि जब भी पिछड़े,अतिपिछड़े को न्याय दिलाने की बात हुई, तब भारतीय जनता पार्टी ने ही आगे बढ़कर काम किया।केन्द्र मे बीपी सरकार द्वारा मंडल आयोग का गठन हो या बिहार मे कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा पिछड़ो को 27%आरक्षण देने के समय भी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त हुआ।

अन्य वक्ताओं मे बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मोदी जी को वैश्विक नेता बताते हुए सबका साथ,सबका विकास किया।अन्य वक्ताओं मे विधान पार्षद डाँ.प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष डाँ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान,कौशल विद्यार्थी, सूर्यभान सिंह,हरेन्द्र पांडे,मिथलेश कुशवाहा,धीरेन्द्र सिंह,राजकुमार सिंह आदि ने मोदी सरकार मे पिछड़े,अति पिछड़े वर्गो के लिए किए गए कार्यो को विस्तार से बताया।धन्वाद ज्ञापन ओ बी सी मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष कुमार चंद्रवंशी ने किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कौशल यादव, भाजपा के जिला मंत्री सह जिला पार्षद पूनम कुशवाहा, वंदना राजवंशी, पवन सिंह,वरूण सिंह,जिला मीडिया संयोजक संजय कुमार सिंह,प्रवक्ता धीरज सिंह,रमेश कुमार कर्ण,डाँ.विजय कुमार गुप्ता, ई धिरेनद सिंह, आनन्द गोपाल पंडित, रितु राज, हरेनदर चनदवंशी, उदय प्रताप सिंह, अखिलाननद ओझा, महेश पासवान, शेखर गुप्ता, अंकित चनदवंशी, आलोक सिह, अनील जी , बचन जी, यमुना प्रजा पति, उदय चनदवंशी, रवि गुप्ता, राम दिनेश सिंह यादव, मनोज सिंह, चंदन चनदवंशी, अनुप चनदवंशी, राहुल चनदवंशी, माया शंकर चंद्रवंशी आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here