भारी मात्रा शराब समेत 06 बाईक जब्त 05 गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के जयनगर प्रभारी थाना अध्यक्ष बी.डी. राम के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा अलग अलग मामलों में भारी मात्रा शराब 06 बाईक समेत 04 महिला औऱ एक व्यक्ति शराब तस्कर को गिरफ़्तार किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष बी.डी. राम के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी दल एलटीएफ समेत पुलिस बल के कमला बांध और शहरी क्षेत्र मात्रा में तस्करी की शराब संग चार महिला शराब धंधेबाज समेत एक शराब तस्कर को तस्करी के शराब की खेफ के साथ चार महिला समेत एक व्यक्ति को शराब तस्करी के मामले के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस बल के द्वारा तस्करों की छह बाइक भी जब्त की गई। जयनगर थाना के एएलटीएफ प्रभारी सह एसआई विपिन कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार, सुप्रिया कुमारी समेत पुलिस बल के द्वारा कमला बांध से 06 बाईक पर 13 बोरियों में लदे नेपाली देशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र बलुआ टोल वार्ड तीन निवासी परमेश्वर यादव का पुत्र उगन कुमार यादव बताया जाता है। वही शहरी क्षेत्र में 04 महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिलाओं के द्वारा शराब झोलों रखा गया पाया गया।
शराब मामले गिरफ्तार आरोपी देवधा थाना क्षेत्र के अकौन्हा गांव निवासी रामचंद्र महरा की पत्नी पुरनी देवी, कारी यादव की पत्नी लीला देवी और जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही गाँव निवासी परीक्षण मंडल की पत्नी शिला देवी एवं बरही गाँव निवासी रिघन सहनी की पत्नी रामरत्ती देवी बातया जाता है। महिला आरोपियों को जयनगर बाजार से नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष बुद्धदेव राम ने बताया कि जब्त शराब मामले में जब्ती सूची बनाते हुए मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। शराब मामले करवाई होने शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी से लोगों को हो रही परिसानी : शशिभूषण सिंह
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय बेनीपट्टी में कर्मियों का तबादला होने से लोगों को तत्काल समस्या होना स्वभाविक है। जबकि 31 पंचायतों वाले बेनीपट्टी प्रखण्ड में वैसे भी कर्मियों की कमी खल रही थी और अब बड़े पैमाने पर हुए तबादले से लोगों की समस्याएं और बढ़ गई है।
इस सम्बंध में जनता दल यू के प्रखण्ड अध्यक्ष शशीभूषन सिंह ने समाहर्ता मधुबनी से कर्मियों की कमी को जल्द भरने की मांग करने की बात कही है कि अविलंब अंचल कार्यालय में क्लर्क बहाल किया जाय, ताकि लोगों को असुविधा होने से बचाया जा सके। श्री सिंह ने अंचल कार्यालय में क्लर्क की कमी पर काफी चिंता जताई है, साथ ही उन्हें जिलाधिकारी महोदय का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहा है। श्री सिंह ने कहा कि लोग दूर दराज के क्षेत्रों से अपना-अपना समस्या लेकर आस लगाये आते हैं और अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी रहने से लौटकर वापस चले जाते हैं, जो काफी गंभीर विषय है।
मंत्री ने किए अपने विधानसभा में विद्यालयों का औचक निरीक्षण, औचक निरीक्षण करते ही दूसरे विद्यालयों में मच गया हड़कंप
मधुबनी : जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र संख्या 37 के वर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिहरपुर सिमरी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीवी पट्टी में मूलभूत सुविधाओं मिड-डे मील एवं शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। जिससे कि दूसरे विद्यालयों में हड़कंप मच गया। आजकल कहां सच्चे और इमानदारी से पढ़ाई हो पाते हैं।
मंत्री ने बताया शिक्षक दुनिया का पद्धति में सबसे बड़ा है और एक शिक्षक ही नए दुनिया का निर्माण करते हैं इंजीनियर, वैज्ञानिक या डॉक्टर। सरकार चाहती है कि हमारा बिहार शिक्षा में आगे बढ़े, इसीलिए पोशाक की व्यवस्था मिड-डे मील की व्यवस्था सारी व्यवस्था सरकार की है। फिर भी जो शिक्षक अगर इस तरह की लापरवाही करते हैं, शिक्षा के क्षेत्र में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से नहीं निभा पाते हैं, तो उनके लिए यह जगह नहीं है। वह अपना रास्ता खोजने इमानदारी पूर्वक अपने विद्यालय छोड़कर चल जाए अब वह समय नहीं है।
बिना काम के वेतन लेना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े काम कर रहे हैं। कई ऐसे जगह थी, जहां पर उच्च विद्यालय नहीं था हमने भवन बनाने का भी काम किया है बहुत सारे भवन बना है मेडिकल कॉलेज खुल रहा है इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहा है अब क्या होना चाहिए यह बदलता बिहार है और उन्होंने ग्रामीण को साफ शब्दों में कह दिया कहीं भी किसी को अगर दिक्कत हो शिक्षक अच्छा से नहीं पढ़ाई करवाती है टाइम से नहीं आते हैं तो तुरंत इंफॉर्मेशन करें। खबर करें हमें या जिला में शिकायत करें इन पर कार्रवाई की जाएगी।
अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय में गंदगी का लगा अंबार, स्वच्छ भारत मिशन को दिखा रहा ठेंगा
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय में गंदगी का अंबार लगा है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर देश दुनियां में शोहरत बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय में गंदगी की अंबार लगने के कारण स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर चंद्र ग्रहण लग गया है। बताते चलें कि एक साल पहले शानदार प्रखंड मुख्यालय का भवन प्रखंड प्रशासन को सुपुर्द किया गया था। सूबे के पीएचडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने बेहतरीन भवन बनने पर प्रसन्नता जाहिर किया था। उन्होंने प्रखंड प्रशासन से स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया था।
साल भर में ही दोनों फ्लोर के सीढ़ी और कोने में जगह-जगह पान का पीत लगे रहने के कारण लोगों में व्याप्त आक्रोश है। गंदगी देख लोगों के मन में प्रखंड प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित नजर आ रहे हैं। और इतना ही नहीं ना पीने की पानी है, ना शौच करने की पानी है। एक भी शौचालय में एक बूंद पानी की व्यवस्था नहीं है, जिससे कि वहां के आईसीडीएस बाल विकास पदाधिकारी के बड़ा बाबू मनीष कुमार ने बताया की अगर और कुछ दिन यहां हम ड्यूटी किए तो बीमारियों का शिकार बन सकते हैं, इतना बदबू करता है टॉयलेट।
बीडीओ ने पंचायत सेवक व जेई के साथ की समीक्षा बैठक
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में ग्राम पंचायत सेवक, जेई व अन्य प्रखंड कर्मियों के साथ बीडीओ मनोज कुमार ने समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।नल जल योजना,गली नली, आवास योजना,सहित कई योजनाएं पर चर्चा की गई।विभिन्न पंचायतों में चल रहे सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर कड़ा निर्देश दिया गया।
बीडीओ श्री कुमार ने कई जेई एवं पंचायत सेवक कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर जमकर फटकार लगाई, साथ ही बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द निष्पादन करने को लेकर हिदायत दी गई। वही दुसरी ओर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की भी अद्यतन जानकारी ली। पेंडिंग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र अभिलंब बनाने का निर्देश दिया। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की प्रमाण पत्र बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वही सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को ससमय जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा, ताकि समय से जिला को प्रतिवेदन भेजा जा सके। मौके पर बीपीआरओ चन्देश्वर प्रसाद सिंह, आवास पर्यवेक्षक हरेंद्र कुमार, जेई सिद्धू, असरिता सिंह, खुशबू कुमारी, पंकज कुमार, पंचायत सेवक विजय कुमार झा, सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
1020 बोतल नेपाली शराब एक ऑटो सहित तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेघवन पक्की सड़क पर विशेष वाहन जाँच के दौरान 1020 बोतल नेपाली देशी सोफिया शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमीघाट चांडी निवासी दीपक कुमार यादव के रूप में की गई है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष वाहन जाँच करने का निर्देश दिया गया है, जिसके आलोक में एएलटीएफ अनुमंडल प्रभारी शेष नाथ प्रसाद, एएसआई संजीत कुमार, एएलटीएफ की टीम एवं सस्त्र बल के साथ रविवार की रात समय करीब 10 बजे विशेष वाहन जाँच कर रहे थे। उसी समय साहरघाट की ओर से एक ऑटो आता दिखाई दिया, पुलिस के डर से शराब तस्कर ने ऑटो थोड़ी दूर पर ही खड़ी कर दिया और ऑटो चालक व उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा।
संदेह होने पर एएलटीएफ प्रभारी श्री प्रसाद ने तत्प्रता दिखाई और शस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों शराब तस्करों को खदेड़ना शुरू कर दिया, जहाँ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गए। लेकिन दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बलों द्वारा जब ऑटो की तलाशी ली गई, तो जुट के बोरे में भरा भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ, जिसे जप्त कर थाने ले आया गया। इस मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है, और फरार शराब तस्कर को चिन्हित कर पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय एवम विकासात्मक समीक्षा बैठक हुई आयोजित
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय एवम विकासात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा बारी बारी से विभागवार लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पदाधिकारी अपने अपने विभाग के कार्यों का ससमय निष्पादन हेतु लॉगबुक का संधारण सुनिश्चित करें ताकि किस कर्मी के पास पत्र लंबित चल रहा है इसका प्रत्येक सप्ताह में आकलन किया जा सके और लापरवाही करने वाले कर्मी की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि जनहित में सभी कार्यों का ससमय निष्पादन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
उन्होंने एमजेसी, सीएमजेसी, लोक सूचना व सेवांत लाभ जैसे मामलों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मी के रिटायर्ड होने पर किसी भी परिस्थिति में उनका सेवांत लाभ ससमय दे दिया जाना चाहिए। यदि किसी कर्मी पर बकाया राशि का मामला लंबित हो तो उतनी ही राशि की निकासी रोकते हुए शेष राशि का विधिवत लाभ उन्हें मुहैया करा दिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यायालय में लंबित मामले,आरटीपीएस, मानवाधिकार से सबंधित मामले आदि का भी विस्तृत समीक्षा किया एवम सबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त, विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सुरेंद्र राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार,वरीय उप समाहर्ता, विकास कुमार सहित, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी अश्वनी कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग्यारह स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ स्थानांतरण
मधुबनी : जिले के घोघरडीहा सिविल सर्जन ने पीएचसी घोघरडीहा में लंबे समय से जमे ग्यारह स्वास्थ्य कर्मियों को इधर से उधर किया हैं। इसमें प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखपाल, चार एएनएम, दो बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता व स्वास्थ्य प्रशिक्षक शामिल है। इन सभी को सात दिनों के अंदर अपने अधीनस्थ प्रभारों का आदान-प्रदान कर नये पदस्थापन स्थान पर अपना योगदान दे देना हैं।
इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ० देवकांत दीपक ने बताया कि इस स्वास्थ्य संस्थान से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जयनंदन कुमार को पीएचसी अंधराठाढ़ी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पंकज कुमार व प्रखंड लेखपाल प्रमोद कुमार ठाकुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही, बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपेंद्र यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजौली, दुर्गानंद यादव को पीएचसी हरलाखी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक गणेश प्रसाद को पीएचसी हरलाखी, परिधापक ललित कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर, वहीं एएनएम सविता कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी, विभा कुमारी को पीएचसी लखनौर, धर्मशीला कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली, आशा कुमारी को पीएचसी मधेपुर स्थानांतरित किया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट