244 दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया गया सहाय उपकरण
नवादा : जिले के ऐतिहासिक नगर भवन, में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें एडिट एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए निः शुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे चंदन सिंह सांसद लोक सभा नवादा एवं श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा को बुके आदि देकर भव्य स्वागत किया गया।
सांसद और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सामाजिक अधिकारिता शिविर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में श्री रामदास आठवले, माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया, जिसका लाइव टेलीकास्ट नगर भवन में दिखाया गया। शिविर भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता के द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण सांसद महोदय और जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया।
विशेष शिविर में एलिम्को (भारतीय कृत्रिम अंग निर्माता निगम) के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2018-19 में कृत्रिम अंगों के लिए 1901 लाभुकों का चयन किया गया था। इसके तहत राष्ट्रीय वयोश्री योजना में 1153 और एडिट योजना में 718 लाभुकों का चयन किया गया था। एलिम्को के प्रबंधक अजय चौधरी के संदेश को लाइव टेलीकास्ट नगर भवन में दिखाया गया। नगर भवन में 54 ट्राई साईकिल, 13 फोल्डिंग व्हील चेयर, 52 वैसाखी, 33 वाकिंग स्टीक, 04 रोलेटर, 03 एडीएल कीट, 06 बीटीई (कान की मषीन), 10 कृत्रिम अंग, 46 चश्मा, 23 कृत्रिम दांत आदि का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी और सांसद ने ट्राई साईकिल वितरण के उपरांत लाभुकों से बड़े प्यार के साथ फिडबैक प्राप्त किये और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि दिव्यांगजन ही हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। सरकार के द्वारा उनके बेहतर भविष्य के लिए लागातार मदद दी जा रही है। सर्वे के अनुसार 1901 लाभुकों का चयन किया गया है, जिन्हें आवश्यकता के अनुरूप उन्हें ट्राई साईकिल, फोल्डिंग चेयर आदि प्रदान किये गए।
एलम्को के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 26 प्रकार के अंग का निर्माण किया जाता है। जो व्यक्ति 40 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं उन्हें कृत्रिम अंग आदि प्रदान किये जाते हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पीड़ितों और समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। जिले में लागातार दिव्यांगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
इस अवसर पर मो नैय्यर इकबाल उप विकास आयुक्त उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, विजेता सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ कई अधिकारी, जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
43 पंचायतों में अधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच
नवादा : मुख्य सचिव बिहार, पटना के निदेश के आलोक में जिले के अधिकारियों के द्वारा 43 पंचायतों में सरकार के द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का एक साथ जांच किया गया। जांच प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और संवेदनशील बनाने के लिए लगातार किया जा रहा है। इसमें जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड/अंचल स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा आवंटित पंचायतों में भिन्न-भिन्न योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया।
उदिता सिंह जिलाधिकारी ने प्रचंड गर्मी के बावजूद घंटों खड़े होकर सभी योजनाओं के संबंध में स्थानीय लोगों से फिडबैक प्राप्त किया। सदर प्रखंड के कादिरगंज पंचायत स्थित दुलारपुर गाॅव वार्ड नम्बर 05 का औचक निरीक्षण किया। दुलारपुर गाॅव में स्थानीय लोगों को एकत्र कर उनकी समस्याओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया एवं विभिन्न योजनाओं से आये हुए समस्याओं को समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिय। स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग की। तत्काल जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार को निर्देश दिया कि सभी लाभुकों का नाम पता आदि का विवरण नोट कर विधि सम्मत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
दुलारपुर गांव के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करायी कि आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन जहां हो रहा है वहां पर काफी गंदगी है। खाना कभी कभर बनता है, सामुदायिक भवन जीर्ण-शर्ण अवस्था में है। गांव में उपस्थित डीपीओ आईसीडीएस को तत्काल निर्देश दिया कि गंदगी में बच्चे कैसे बैठते हैं। आपके स्तर से अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। एक सप्ताह के अन्दर सभी समस्याओं का निवारण करना सुनिश्चित करें। आगे शिकायत आने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
जन वितरण प्रणाली के संबंध में भी स्थानीय लोगों से जिलाधिकारी ने फिडबैक प्राप्त किया। लोगों ने बताया कि 05 व्यक्तियों में से 04 व्यक्तियों को अनाज मिलता है। तत्काल जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय प्रभाकर को निर्देश दिया गया कि पीडीएस की दुकानों की जांच कर विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल की आपूर्ति हो रही थी लेकिन इधर दो दिनों से बंद था जो कि आज से चालू हो गया है। स्थानीय मुखिया को निर्देश दिया गया कि दुलारपुर गाॅव के सभी घरों तक पक्की नली गली बनाना सुनिश्चित करें।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि पानी सोख्ता का निर्माण कराये, जिससे भूमिगत जल के स्तर में बृद्धि हो सके। दुलारपुर गांव के पास नीम के पेड़ के नीचे काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके पढ़ाई लिखाई के संबंध में भी फिडबैक प्राप्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत सारे बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों के अविभावकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। बच्चे पढ़-लिख जायेंगे तो देश और समाज की तरक्की में सहयोग करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो बच्चे स्कूल से बाहर हैं, उन्हें स्कूलों में नामांकण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि विशेष ड्राइव चलाकर लोगों का सर्वे करें के किन-किन लोगों को आवास की अभी भी आवश्यकता है। उप विकास आयुक्त के द्वारा सदर के आंती पंचायत, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता रोह प्रखंड के मरूई पंचायत, श्री कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी काशीचक के बेलड़ पंचायत के साथ-साथ 43 पदाधिकारियों के द्वारा आवंटित पंचायतों की सभी योजनाओं की जांच करायी गयी।
जांच के समय मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री प्रदीप कुमार कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, श्री संजय कुमार चैधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, स्थानीय मुखिया के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
एसपी ने कुछ पुलिस अफसरों को किया पुरस्कृत, ढ़ीले-ढ़ाले एप्रोच वाले से स्पष्टीकरण
नवादा : बेहतर काम करने वाले पुलिस अफसरों को पुरस्कृत किया गया है, वहीं ढ़ीले-ढ़ाले कार्य संस्कृति वालों को दंडित करने के पहले कारण पृच्छा किया गया है। बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी के बाद प्रेस वार्ता करते हुए एसपी डॉ. गौरव मंगला ने उक्त जानकारी दी। कहा कि कांडों के निष्पादन में अव्वल रहे हिसुआ थाना के अवर निरीक्षक ललन सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा। उनके अलावा गोविंदपुर के थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी के मामले में पुरस्कृत किया जाएगा। 8-10 पुलिस पदाधिाकरियों से शो कॉज किया गया है।
एक माह के नवादा में कार्यकाल के अनुभवों की चर्चा करते हुए कहा कि साइबर क्राइम बड़ी चुनौती है। इसपर रोकथाम के लिए कई स्तर पर काम किये जा रहे हैं। स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इस टीम के अफसरों को दक्ष किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। अब जिन अपराधियों पर कार्रवाई होगी उसकी सूची आर्थिक अपराध इकाई को भी सौंपी जाएगी। पुलिस पर आए दिन हो रहे हमले की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें दो प्रकार के अपराध हो रहे हैं।
एक तो बालू व शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस को टारगेट किया जा रहा है, दूसरा किसी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जब जाती है तो उसके बचाव में लोग आगे आ जाते हैं और पुलिस पर पथराव करते हैं। दोनों ही मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। वैसे दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस को अपना काम करने दें, संभव हो तो सहयोग करें। एक सवाल पर कहा कि पुलिस-पब्लिक मैत्री आवश्यक है। थानों में आगंतुकों के साथ बेहतर व्यवहार हो इसके लिए सरकार के स्तर से ही कई दिशा निर्देश पूर्व से ही जारी हैं।
शाहपुर ओपी की पुलिस की कथित पिटाई से एक बोझवां गांव के बौरही मांझी की मौत के बावत एसपी ने कहा कि न्यायिक जांच शुरू हो गई है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर नियमानुकुल कार्रवाई की जाएगी। मंडल कारा में विचाराधीन कैदी गुड्डू सिंह की मौत के मामले में कार्रवाई के बावत कहा कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट मिली है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाहन चोरी, लूटपाट, छिनतई आदि की घटना के बावत कहा कि कुछ काम हुए हैं, और काम किए जा रहे हैं। इसके पूर्व करीब 4 घंटे चली मैराथन बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस अफसरों से जरूरी पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।
चिकित्सक रहे हैं एसपी डॉ. गौरव मंगला
एसपी डॉ. गौरव मंगला चिकित्सक रहे हैं। जवाहर लाल इंस्टीच्यूट आफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडुकेशन एंड रिसर्च, पॉन्डिचेरी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल व एक सूश्रुत ट्रामासेंटर दिल्ली में काम कर चुके हैं। 2013 बैच के आइपीएस अफसर हैं। आइपीएस के पूर्व कस्टम एंड रेवन्यू सर्विस में थे। मृलत: हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। नवादा के पूर्व मुजफ्फरपुर में एसडीपीओ, गया में सीटी एसपी, मुंगेर व वैशाली में एसपी रह चुके हैं।
डीएम ने सुनी कादिरगंज कपड़ा बुनकरों की समस्या
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ कादिरगंज पंचायत के वार्ड नम्बर 11 में जाकर कपड़ा बुनकरों के समस्याओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। काफी गर्मी के बावजूद भी घंटों खड़े रहकर सभी बुनकरों से उनके समस्याओं को दूर करने के लिए फिडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी स्वयं कई घरों में जाकर सिल्क से बनाये जानेवाले हैंडलूम को नजदीक से देखा और बुनकरों से फिडबैक प्राप्त किया कि तैयार कपड़े कहां बेचते हैं, क्या मुनाफा मिलता है, और मजदूरों का मजदूरी क्या देते हैं आदि।
प्रवासी बुनकर भवन में जिलाधिकारी अपने अधिकारियों के साथ प्रचंड गर्मी के बावजूद भी घंटो उनकी समस्याओं का समाधान के लिए अडिग रहे। अधिकांश बुनकरों ने बताया कि कच्चा माल चाईवासा और भागलपुर आदि शहरों से आता है। केला सिल्क और तसर भागलपुर से, कृत्रिम सिल्क के माध्यम से भी कपड़े बनाये जाते हैं। स्थानीय लोगों ने रेशम कीट के कुक्कुन को भी लाकर दिखाया जिसके माध्यम से प्राकृतिक सिल्क जैसा तैयार की जाती है।
प्रवासी बुनकर भवन में हैंडलूम के माध्यम से ताना भरना के माध्यम से बहुत ही सुन्दर सिल्क का निर्माण किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने सिल्क से बने हुए साड़ी, दुपट्टा, सर्ट के कपड़े आदि दिखाया जिसको देखकर जिलाधिकारी काफी खुश हुईं। कई लोगों ने उपहार के रूप में जिलाधिकारी को कपड़े भेंट करना चाह रहे थे, जिसको जिलाधिकारी ने विनम्रता से मना कर दीं। उन्होंने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। 10 दिनों के बाद कार्यालय में बुनकरों को बुलाकर उनसे फिडबैक प्राप्त करेंगे और सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास करूंगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुंजी का अभाव, बाजार की कमी, सरकार से सहायता, अद्यतन तकनीकी का ज्ञान, संस्था का सहयोग प्राप्त नहीं होना आदि कई समस्याएं हैं। तत्काल जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रबंधक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि शीघ्र कैम्प लगाकर लोगों का सर्वे करें एवं वांछित लोगों को सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सभी सुविधाओं से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।
उद्योग प्रबंधक ने बताया कि बुनकरों को पुंजी के रूप में दस-दस हजार रूपये सहायता राशि दी गयी है लेकिन स्थानीय बुनकरों ने बताया कि कुछ ही व्यक्तियों को मिला है और यह सुविधा गिने चुने व्यक्तियों को दिया जाता है। पीएमजीपीवाई योजना से सभी बुनकरों को सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश जिला उद्योग प्रबंधक को दिया गया। एलडीएम को भी विशेष कैम्प आयोजित कर सरकार के द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।
प्रवासी बुनकर भवन का मरम्मत कराने के लिए उप विकास आयुक्त को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। इस अवसर पर श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, राजस्व पदाधिकारी के साथ-साथ काफी संख्या में बुनकर एवं स्थानीय प्रतिनिधि मुखिया आदि उपस्थित थे।
अमृत महोत्सव पर 13.76 करोड़ का ऋण वितरित
नवादा : जिले का अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आईकानिक वीक सप्ताह वित्त मंत्रालय एवं कारपोरेट कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न बैंको के प्रबंधकों की उपस्थिति में समारोह में आये हुये ग्राहकों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया।
उक्त समारोह में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार दास, नावार्ड के डी डी एम श्री सुकान्त रौशन, जीविका के डी पी एम श्री पंचम दांगी, दक्षिण ग्रामीण बैंक के आर एम मो जफर, नगर पंचायत नवादा के श्री शशि भूषण प्रसाद ,स्टेट बैंक आफ इंडिया मुख्य प्रबंधक श्री आर के श्री वास्तव, पी एन बी नवादा के मुख्य प्रबंधक श्री उत्तम कुमार उपस्थित रहे और इन सबो की उपस्थिति में आये हुये ऋणियो के बीच सभी बैंक मिलकर 13.76 करोङ के ऋण वितरण किये।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार दास ने सभी का स्वागत करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के साथ देश में बैंक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके तहत मुख्य रूप से वित्तीय साक्षरता नवादा द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारियां दी गई दी गई और बैंक मे अपराधी ठगी से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र कुमार पूर्व प्रबंधक द्वारा किया गया। श्री उत्तम कुमार मुख्य प्रबंधक पीएनबी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक फरार
नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मंजौर गांव के पश्चिम बगीचे में छापेमारी कर साइबर ठगी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक की पहचान मंजौर ग्रामीण उमाशंकर का पुत्र गौरव कुमार उर्फ कंटक के रूप में हुई। फरार आरोपी की पहचान उसी गांव के संजय सिंह का पुत्र राहुल कुमार उर्फ सिट्टू के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार गौरव को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल तथा एक लावा कम्पनी का कीपैड जब्त किया गया है। इसके अलावा कम्प्यूटराइज पेपर, जिस पर कई लोगों का नाम व मोबाइल नंबर लिखा था जब्त कर लिया है। वारिसलीगंज प्रखंड के कई गांवों के युवक साइबर ठगी के धंधे में लिप्त है। साइबर ठग पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास करती है।बावजूद साइबर ठगी के धंधे पर रोक नहीं लग पाया है।
अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ पिता की मौत, बेटे गंभीर रूप से घायल
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर गांव के निकट ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गयी है। घायल का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि नरहट थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद अपने बेटे सतीश कुमार के साथ नवादा से लौट रहे थे। इस बीच चातर गांव के निकट अवैध क्रॉसिंग को पार करने के दौरान बाइक तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन से टक्करा गयी। इससे बिंदेश्वरी प्रसाद की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिंताजनक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक चला रहा था। उनको कुछ समझ में नहीं आया और वह बिना ट्रेन देखे अवैध रेलवे क्रॉसिंग को पार करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षर्दशियों ने बताया कि बाइक का पिछला हिस्सा ट्रेन से टकरा गया। घटना की सूचना मिलने पर अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि अवैध क्रॉसिंग के दौरान कई बार यहां पर दुर्घटना हुआ है।
चोरों ने निजी स्कूल से 14 कंप्यूटर, 4 लैपटॉप और 2 प्रिंटर सहित 48 हजार रुपये लेकर हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नवादा गया रोड के निजी विद्यालय में चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर सहित 48 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली। आवेदन स्कूल संचालक ने थाना में दिया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि अभी गर्मी छुट्टी की वजह से स्कूल बंद है।
प्रबंधक आदित्य शेखर ने बताया कि चोरों के द्वारा स्कूल में घुसकर सीसीटीवी कैमरा व विद्यालय के बिजली कनेक्शन को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर स्कूल के गेट का ताला तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया। स्कूल में रखे 14 कंप्यूटर, 4 लैपटॉप, 2 प्रिंटर 48 हजार नगद रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते स्कूल को बंद किया गया है। अचानक बुधवार को चोरी की घटना की जानकारी मिली। इसके बाद स्कूल पहुंचकर देखा तो स्कूल में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। साथ ही कंप्यूटर और लैपटॉप भी नहीं मिला। इसके बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मिट्टी का दिवार गिरा, बच्ची की मौत, तीन घायल
नवादा : जिले से एक दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां मिट्टी का दिवार गिरने से मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसा उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के लेंगुरा गांव में हुई। राजेन्द्र लाल की डेढ़ साल की नातिन की मौत हुई है।
बताया जाता है कि राजेन्द्र लाल के परिवार को पीएम आवास का लाभ मिला था। वे आवास निर्माण के लिए भूमि की खोदाई कर रहे थे। इसी दौरान पुरानी मिट्टी का दिवार भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबकर नाना के घर आई मासूम परी कुमारी की मौत हो गई। मलबा में दबे तीन अन्य लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पुलिस को दी गई है।
मृतका परी की माँ पूजा कुमारी भी घायलों में शामिल हैं। सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल रजौली में चल रहा है। मृतका परी झारखंड के धनबाद जिले के बेनीवाल की निवासी बताई थी। मां-पिता के साथ ननिहाल आई हुई थी। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो है।
मृतक और घायलों की सूची
गोलू पिता विनोद लाल उम 4.5
अंजली कुमारी पिता सुधीर लाल 12
मृतक परी कुमारी पिता विनोद लाल 1.5
पूजा कुमारी पिता स्वर्गीय राजो लाल 25
विधायक व विधान पार्षद ने किया बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
नवादा : विभा राज कंट्रक्शन एवं एकलव्य माइंस स्टोन प्रा. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जारी शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत 9 जून को स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण समारोह का आयोजन जेहल प्रसाद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, पथरा इंग्लिश के प्रांगण में किया गया उद्घाटन राजद विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी, प्रखण्ड प्रमुख सरिता कुमारी और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजद विधायक और एमएलसी ने कहा कि बिहार सरकार सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों के लिए सकारात्मक विचार नहीं रख रही है जिसके कारण अभी भी 60 से 70 प्रतिशत बच्चे शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट इस दिशा में सकारत्मक पहल किया है और चालू वित्तीय वर्ष में सदर प्रखण्ड के कम से कम 26 विद्यालयों में बेहतर सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया है। इसी निर्णय के तहत आज चिन्हित विद्यालयों में पाठ्य सामग्री वितरण के लिए समारोह आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चों को पोशाक जूता मोजा और टाई भी ट्रस्ट के द्वारा दी जायगी।
शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित मोतनाजे गांव के सैकड़ों बच्चों के बीच राजद विधायक और एमएलसी ने पाठ्य सामग्री का वितरण किया। विदित हो कि यहां ट्रस्ट द्वारा नियुक्त दो शिक्षक सामुदायिक भवन में लगातार बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसी प्रकार कल 10 जून को ओढ़नपुर मध्यविद्यालय में समारोह पूर्वक बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री दी जायगी। कार्यक्रम का प्रारंभ ओढ़नपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू रंजन कुमार ने शिक्षा गीत के माध्यम से किया। अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा , अमित सरकार , नंदकिशोर बाजपेयी और अवधेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
ट्रस्ट के इन अधिकारियों ने ट्रस्ट की गतिविधियों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में सभी 26 विद्यालयों में पाठ्य सामग्री वितरित कर दी जायगी। शशिभूषण शर्मा एवं अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा जारी शिक्षा अभियान सफलता के अंतिम चरण तक चलता रहेगा।
पाठ्य सामग्री में स्कूल बैग, कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की सभी किताबें, कॉपियां, कलम, पेंसिल, स्लेट, स्ट्रुमेंट बॉक्स, नक्शा, ग्लोब, गिनती चार्ट आदि एक स्पेशल किट के रूप में दिया जा रहा है। मौके पर जिला परिषद सदस्य वीणा देवी, सुरेन्द्र यादव, ब्रजेन्दर कुशवाहा, कुणाल कुमार, बाल्मीकि यादव, लालकेश्वर राय, दशरथ यादव, प्रवीण कुमार, कौशल कुमार, अश्लोक कुमार, पंकज कुमार, समेत सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल थे।