04 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

पत्रकारिता के भीष्म पितामह थे सुरेश वर्मा, जन मंथन पत्रिका का किया गया लोकार्पण

नवादा : पत्रकार संगठन के सौजन्य से रविवार को नगर भवन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व सुरेश कुमार वर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में जन मंथन पत्रिका का लोकार्पण किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की भी बात कही। मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर पत्रकारिता के मूल्यों में बेहद गिरावट हुई है। जिसे हर कीमत पर बचाने की जरूरत है।

पत्रकारों ने एक स्वर से संकल्प लिया कि हर कीमत पर जीवन के हर कुर्बानियां देकर हम पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा करेंगे। राम रतन सिंह रत्नाकर ने प्रिंट मीडिया की शुरुआत से लेकर चले लम्बे सफर को ले कई प्रश्नों का जिक्र करते हुए सही मायने में सुरेश कुमार वर्मा को पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताया।

swatva

मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नवादा के सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि पत्रकारिता निश्चित तौर पर जोखिम भरा कार्य है। पत्रकारिता समाज का आईना है। जिसे बहुत पवित्र भाव से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से बहुत सारी समस्याओं का उजागर होता है।जिसका हम त्वरित समाधान भी करते हैं।

इस अवसर पर सन्नी भगत, अनिल शर्मा, अमरेंद्र पांडेय, नरेश भारती, मोहन तिवारी, अनिल कुमार, यमुना यादव,सतीश कुमार, ओंकार शर्मा, मिथिलेश कुमार, गौरव कुमार, पंकज कुमार आदि ने उपस्थित होकर एकजुटता प्रकट करते हुए पत्रकारिता की रक्षा का संकल्प लिया। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय सुरेश वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुरेश वर्मा के पुत्र राजीव कुमार सिन्हा ने उनके कृतियों को जन -जन तक पहुचाने का संकल्प लिया। प्रसिद्ध व्यवसाई लालो प्रसाद मंच पर उपस्थित थे। रंगकर्मी श्रवण कुमार वर्णवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अलखदेव प्रसाद, व्यवसाई दाऊद खान आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मेदांता के चिकित्सकों ने आदर्श सिटी में 200 मरीजों का किया मुफ्त जांच

नवादा : जिले के आदर्श सिटी के प्रागण में रविवार को मेदांता अस्पताल पटना के चिकित्सकों ने आदर्श सिटी के राजीव सिन्हा के सौजन्य 200 रोगियों का किया मुफ्त इलाज व दवा वितरण किया। आदर्श सिटी के निदेशक राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि डॉक्टर विवेक के द्वारा आदर्श सिटी के पुरुषों – महिलाओ का स्वास्थ परिक्षण किया गया। लगभग 200 की संख्या में लोगों ने लाभ लेकर प्रसन्नता व्यक्त की।

मौके पर राकेश रौशन, श्रवण कुमार बरनवाल, अलखदेव प्रसाद, दाउद खान, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, बिनोद कुमार सिन्हा, रवि कांत, अशोक कुमार सिन्हा, राजू सिन्हा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। जांच शिविर में वजन, बलड जांच, इ .सी .जी एवं फुल बॉडी चेकअप किया गया।

निदेशक राजीव सिन्हा ने बताया कि मेदांता ग्रुप के चिकित्सकों ने 200 से भी अधिक गरीब रोगियों का इलाज किया । महीने में 1 दिन मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आदर्श सिटी में किया जाएगा। राजीव सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के गरीबों के लिए भी मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवियों ने कहा कि राजीव सिन्हा के नेतृत्व में जिले की गरीब गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर इलाज कराया जाएगा , ताकि गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

रोटरी क्लब ने उपलब्ध कराया 5 ट्रैफिक बैरिकेड, जाम की समस्या पर काबू पाने में आएगा काम

नवादा : नगर में जाम की समस्या को कम करने की प्रशासनिक कवायद को एक बड़ा बल तब मिला जब रोटरी क्लब द्वारा 5 ट्रैफिक बैरिकेड हैंड ओवर किया गया। रोटरी के सदस्यों ने जिला परिवहन पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर उमेश कुमार भारती को बैरिकेड सौंपा। दोनों अधिकारियों ने इस कार्य के लिए रोटरी के सदस्यों को धन्यवाद कहा।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नवादा डीएम उदिता सिंह द्वारा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुहिम शुरू कराया गया है। शहर के अंदर के सभी बस स्टैंड को बुधौल शिफ्ट किया जा रहा है। 12 जुलाई की तिथि का निर्धारण बस स्टैंड शिफ्टिंग के लिए किया गया है। इसके अलावा दुसरे जिले से 30 होमगार्ड जवानों को बुलाया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल के काम में इन जवानों को विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया जायेगा।

ट्रैफिक बैरिकेड प्राप्त करने के मौके पर डीटीओ ने कहा कि परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। हर शनिवार को अभियान चलाया जाता है। लोग हेलमेट अवश्य पहनें, इससे शारीरिक हानि को कम किया जा सकता है।

एसडीएम ने कहा कि शहर में लगने वाले जाम को नियंत्रित करने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब का सहयोग मिला है। प्राप्त बैरिकेड को चौक-चौराहों पर लगाया जाएगा। प्रशासन ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है। आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। इस दौरान रोटरी क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।

माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गई कलश यात्रा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र आरानी बाजार गांव में समाजसेवी सुरेश प्रसाद उर्फ भोला लाल के सहयोग से निर्मित माता पार्वती की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में शामिल दर्जनों महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने अपने सर पर कलश रखकर पार्वती मंदिर अवस्थित यज्ञ स्थल से निकलकर रानीबाजार का भ्रमण करते हुए हुए कौआकोल दुर्गामण्डप पहुंचे,वहां से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल भरकर पुनः रानीबाजार यज्ञ मंडप पर पहुंचे। जहां आचार्य पंडित भूषण शास्त्री एवं कुन्दन पराशर की देखरेख में विधिवत कलश स्थापन कर पूजा अर्चना एवं तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।

आयोजक सुरेश प्रसाद उर्फ भोला लाल ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान माता पार्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, प्रवचन, हवन एवं बुधवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अरुण लाल, संजय लाल, अभिषेक उर्फ पिक्कू लाल, शिवम कुमार समेत उनके परिवार के सदस्यों के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

पब्लिक ने दो झपटामार को पकड़ किया पुलिस के हवाले

नवादा : नगर के स्टेशन रोड में दिनदहाड़े भीड़ भाड़ इलाका में बैग चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। इसके पहले दोनों की पिटाई की गई। पकड़े गए युवकों में भदौनी का जौनी व महफूज शामिल है। बताया जाता है कि गया जिले के टेकारी के अश्विनी कुमार अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने नवादा स्टेशन जा रहे थे। तभी बैग चोरी हो गई। उन्होंने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। ई रिक्शा चालक को धर दबोच लिया गया था तभी दो युवक बैग लेकर वहां पहुंच गए। यह देख लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी। इस बाबत पीड़ित ने दोनों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

युवकों का कहना है कि रास्ते में बैग गिर गया था। जिसे लेकर पहुंचे थे। लेकिन लोगों ने बिना कुछ समझे पिटाई कर दी और चोरी के आरोप में फंसा दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक की पिटाई कर दी गई। अश्विनी कुमार के द्वारा दोनों युवक के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक चोरी कर भाग रहे थे उसी दौरान लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here