Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

पॉलिथीन के विरुद्ध जागरूकता अभियान

आरा : रमना रोड संस्कृतिक भवन आरा के पास पॉलिथीन के उपयोग को खत्म करने को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया| इसको संबोधित करते हुए आरा बार एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रमोद राय अधिवक्ता एवं आरा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह अधिवक्ता ने मॉर्निंग वॉक करने वाले एवं आने जाने वाले लोगों को पॉलिथीन से हो रहे पर्यावरण को नुकसान के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि पॉलीथीन एक अजैव निम्नीकरण पदार्थ है जिसका अपघटन नहीं हो पाता है।

यह उद्योगों में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थों से तैयार होती है। उपयोग के बाद इन्हें फेंक दिया जाता है, जिससे मिट्टी के माध्यम से ये पदार्थ आहार शृंखलाओं में प्रवेश कर जाते हैं। चूँकि ये पदार्थ अजैव निम्नीकृत हैं, इसलिए ये प्रत्येक पोषी स्तर पर उत्तरोत्तर संग्रहित होते रहते हैं| अत: ये खाद्य श्रृंखला में मिलकर जैव आवर्धन करते हैं और पर्यावरण, विशेषकर मानव को विभिन्न प्रकार से क्षति पहुँचाते हैं। अपशिष्ट भरकर फैकी गई पॉलीथीन की थैलियाँ गायों व अन्य पशुओं द्वारा खा ली जाती हैं, जिससे उनकी आहार नाल अवरुद्ध हो जाती है। पॉलीथीन, नालियों में फंसकर जल प्रवाह को रोक देती हैं|

पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग पर प्रतिबंध आवश्यक क्यों है ठीक है सभी जानते हैं इसको बहुत ध्यान समझ जाएगा ठीक है पॉलीथिन जो होता है ठीक है वह अजय निम्नीकरण अपशिष्ट है अजय निम्नीकरण अपशिष्ट है और वह गलती नहीं है ठीक है मतलब नॉनबायोडिग्रेडेबल जिसको बोलते हैं ठीक देते भूमि में नष्ट हो जाते हैं जो जैव निम्नीकरण अपशिष्ट होते हैं लेकिन अजय निम्नीकरण अपशिष्ट जो होते हैं वह गलती नहीं है ठीक है हमारा क्या जी से पॉलीथिन है वह अजय निम्नीकरण अपशिष्ट है ठीक है।

बहुत ही ज्यादा टाइम लगेगा इसको करने में ठीक जिस से क्या होता है जिससे क्या होता हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा ठीक है पॉलीथीन अब मैं कुछ बताता हूं किसके प्रतिबंध क्यों लगाना है क्योंकि पॉलीथिन की पशु पनिया होती है उनमें लोग क्या करते कूड़ा भरकर फेंकते हैं ठीक और कूड़े के ढेर से जो होता है खाद्य पदार्थ कॉस्ट पर पशु क्या करते पन्नी को निकल जाते हैं ठीक सभी देखते हो गाय बेचारी गाय माता जो होती है वह पत्नी को निकल जाती है ठीक है ऐसे में क्या होता है पन्नी उनके पेट में चली जाती है वह बाद में पशु क्या होती बीमार पड़ जाते हो दम तोड़ देते हैं इससे आपको पाप पड़ेगा ठीक है प्लास्टिक और पॉलीथिन जो होती है गांव से लेकर शहर तक लोगों की सेहत बिगाड़ रही है शहर में ड्रेनेज सिस्टम अक्सर जो होता है पॉलिथीन से भरा हुआ था इसके चलते जो कि हम क्या हो रही है। नालियां जाम हो रही है इस प्रयोग इस इसका जो प्रयोग है वह तेजी से बढ़ा है इसलिए हमें पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए तो पहले जो हमने बात बताइए अगर उसको हम 1 पॉइंट में लिखे तो क्या है कि कि क्या करें पॉलिथीन को बाहर ना फेंके ठीक है पॉलीथिन बाहर फेंकते हैं पॉलीथिन का प्रयोग ना करें ठीक है पॉलिथीन को बाहर फेंकते हैं जिसे क्या होते पॉलीथिन से क्या होते हैं। लोग बीमार पड़ रहे हैं क्यों पड़ रही है मैंने बताई थी अभी प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग क्यों होता है पर्यावरण और मानव को सेहत को बिगाड़ है दोनों के साथ को बिगाड़ा ठीक है जिसे आप देख ही रहे हो कि पॉलीथिन चली रहा है चोरी चुपके लोग मतलब बेच रहे हैं पॉलीथिन अभी भी ठीक जैसे चाय की दुकानों पर चले जाओ ठीक है किराने की दुकान पर चले जाओ वहां पर पॉलीथिन का उपयोग लोग कर रहे हैं ठीक है इसलिए पॉलीथिन का जो है प्रतिबंध लगाना है ठीक और यह हर इंसान को सोचना पड़ेगा हर बंधुओं को सोचना पड़ेगा कि हमें पॉलीथिन यूज़ नहीं करना है मैं थैला लेकर जाना है ठीक से क्या होगा इससे हमारे जो पर हमारे शहरी क्षेत्र में गांव में जो पशु है वह बीमार पढ़ेंगे हमारे पर्यावरण दूषित नहीं होगा ठीक है समझ रहे हो और पॉलिथीन जो होता है।

वह काफी सस्ती पड़ती है इसलिए लोग हम लोग यूज़ करते हैं ठीक 40 माइक्रोन से कम पतली पॉलीथिन जो होती है वह पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही नुकसानदायक होता है| इसको आप समझ लेना जो पॉलीथिन है इसलिए पॉलीथिन का क्या करना है रोकथाम करना है ठीक चिकित्सकों ने प्लास्टिक के गिलास हूं और पॉलिथीन को गर्म पेय पदार्थों का सेवन न करने की सलाह देते हैं कि क्या होता है जो प्लास्टिक होता है।

प्लास्टिक की बोतल होती उसमें से क्या होता केमिकल जो होते हैं वह निकलते हैं ठीक है और वही फिर हमारे शरीर में जाते हैं वही हमारे शरीर में जाते फिर उससे हम क्या होते हैं उससे हम बीमार पड़ जाते हैं क्योंकि यह अजय निम्नीकरण अपशिष्ट है ठीक है इसलिए पॉलीथिन का उपयोग पर प्रतिबंध सभी लोगों को लगा देना चाहिए , जागरूकता अभियान को संबोधित करने वाले अन्य वरीय अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में बिहार बार काउंसिल के सदस्य सुदामा राय अधिवक्ता वरीय अधिवक्ता शिवजी सिंह डॉक्टर सुनील सिंह अधिवक्ता मांचु कुमार अधिवक्ता विनोद लाल अधिवक्ता पूर्व लोक अभियोजन पदाधिकारी चंद्र मोहन दुबे लोक अभियोजन पदाधिकारी विंध्याचल सिंह रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व सचिव भास्कर मिश्रा भोजपुर जिला राजद युवा के अध्यक्ष आरा नगर निगम के वार्ड पार्षद मुन्ना जी,संजय सिंह अधिवक्ता एवं अन्य लोगों ने अपने विचार प्रकट किए|

दूसरी तरफ समस्त विश्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए हमसब नागरिकों को विशेष कर युवाओं को आगे आना होगा।केवल कानून बनाने से पर्यावरण की रक्षा नहीं होगी, अपितु हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन भी करना होगा।भोजपुर की जनता से अपील करते हुए उपरोक्त बातें संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर ने रमना के दक्षिणी छोर पर भोजपुर के चित्रकारों द्वारा बनाई गई स्ट्रीट पेंटिंग्स का उद्घाटन करते हुए कहा। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार कौशलेश कुमार और रौशन राय के नेतृत्व में अभिनव मिश्र, मुकेश चौधरी, रूपा कुमारी, अमन राज,श्रवण कुमार और अमित कुमार मेहता ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से जमीन पर उकेरा।

भोजपुर जिले के युवा और प्रतिभाशाली चित्रकारों ने अपनी कूंची से बिहार ने कहा- अब सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं नारे को उल्लेखनीय ढंग से चित्रों के माध्यम से दिखाया।पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी चित्रकारों के साथ ब्रश से पेंटिंग कर अपनी सक्रिय और सकारात्मक भागीदारी निभाई।आम लोगों द्वारा पेंटिंग्स की काफी सराहना की गई और उन लोगों ने वादा किया गया कि वे अब प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। छोटे छोटे बच्चों ने कहा कि आज पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान प्लास्टिक से ही है। अब हमारी कोशिश होगी कि हम बिना बैग लिये बाजार न जाएं। बाजार से सब पानी का बोतल भी नहीं खरीदेंगे।घर से ही मोटे धातु के बोतल में पानी ले जायेंगे।

पूर्व प्राचार्य डॉ वंशीधर शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय मे ग्लोबल वॉर्मिंग के विनाशकारी परिणाम के सबसे प्रमुख कारणों में प्लास्टिक प्रदूषण विश्व के लिए सबसे गंभीर समस्याओं में से एक होता जा रहा हैं,सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य, जानवरों एवं समुद्री जीवों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है, तथा जल निकायों में या समुद्री जलीय जंतु अपने भोजन के साथ प्लास्टिक के कणों का सेवन करते हैं, तथा इस प्लास्टिक को पचाया नहीं जा सकता है एवं इस तरह यह शरीर के आंत में फंस जाता है एवं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने लगता है।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर मिश्र और वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्णेन्दु द्वारा आमलोगों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने संबंधित हैंडबिल का वितरण और अनुरोध किया गया।

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार सिन्हा ने आम जनता से अनुरोध किया कि सुरक्षित भविष्य के लिए हमें प्लास्टिक से दूरी बनानी होगी। इस अवसर पर नवादा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ,राकेश सिन्हा, चर्चिल टैगोर, वरिष्ठ पत्रकार संजय शाश्वत, कवि जनार्दन मिश्र,वरिष्ठ पत्रकार शमशाद प्रेम, समीर अख्तर, राजीव मिश्र,आरा संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राजू यादव,अमित कुमार सिंहमाउंट लिट्रा के अन्वय,अवनी आदि उपस्थित थे।

अब्दुल कय्यूम अंसारी की जयंती मनाई गयी

आरा : माहान स्वंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय एकता के प्रतीक अब्दुल कय्यूम अंसारी की जयंती समारोह आरा नागरी प्रचारिणी सभागार में हामिद मसूद की अध्यक्षता में मनायी गई। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भोजपुर-बक्सर के विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव एवं दाऊद अंसारी, अब्दुल कलाम क़ासमी (प्रदेश अध्यक्ष), बिहार प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस पटना, मो० शहाबुद्दीन अंसारी,पूर्व विधायक एक्टिव एआईएमसी, खलील अंसारी, पूर्व विधायक, वाईस प्रेसिडेंट एआईएमसी, रजिया कामिल अंसारी,पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग, अलीम अंसारी, अध्यक्ष दलित मुस्लिम मंच बिहार पटना, मो० उस्मान, सरपरस्त दलित मुस्लिम एकता मंच बिहार व पूर्व सदस्य अति पिछड़ा आयोग, पटना रहें। विशिष्ट अतिथियों व मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके व फूल माला से किया गया। कार्यक्र्म की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मौलाना मोहम्मद रशीद ने तलावते कलाम पाक से शुरुआत की। मो० युसुफ ने अब्दुल कय्यूम अंसारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अकबर अंसारी दवरा मांग पत्र पढ़ा गया। मोबबारक़ हुसैन ने सबके भागीदारी की बातें की। मो० जहाँगीर ने जातीय जनगणना में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने की बात की। शहाबुद्दीन अंसारी (पूर्व विधायक) ने नौजवानो को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। रजिया कामिल अंसारी( पूर्व सदस्य राज महिला आयोग, पटना) तालीम लेने पर जोर दिया। फिरोजा खातून, (सहार) आबादी के साथ भागीदारी देने की बात की। विजेंद्र यादव (पूर्व विधायक) ने स्वंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी के नाम पर जनप्रतिनिधि भवन बनाने की मांग की।

 कबड्डी खेलने के विवाद में सर फोड़ा, एफआईआर दर्ज

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत त्रिभुआनी गांव खेल के मैदान में कबड्डी खेलने के विवाद में एक युवक को मारपीट कर सर फोड़ दिया। जख्मी ने स्थानीय थाना में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। जख्मी राजू पंडित ने आवेदन में बताया कि हमारे गांव के एक मोहित कुमार कबड्डी खेलने के लिए खेल के मैदान में ले गया।

खेल के मैदान में आरोपियों के परिजन पहले से ही मौजूद थे जहां मोहित कुमार व तीन आरोपियों ने हमें गाली गलौज करते हुए मारपीट कर सर फोड़ दिया। वही स्थानीय लोगों ने जख्मी हुए युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। ज़ख्मी पीड़ित ने स्थानीय थाना में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस के आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू करने के साथ ही मारपीट करने में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार करने में जुट गई है।

पूर्व के विवाद में सिर फोड़ा, एफआईआर दर्ज

आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत पीपरपांती गांव में दो पक्षों में पूर्व के विवाद में एक व्यक्ति का सर फोड़ दिया है। स्थानीय लोगों ने जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया| जख्मी पीपरपांती गांव के मनोज चौधरी ने स्थानीय थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है|

दर्ज़ प्राथमिकी के अनुसार मनोज चौधरी ने कहा कि उनके घर के बगल के चार व्यक्ति सुबह गाली गलौज करने लगे| मना करने पर हमें मारपीट कर सर फोड़ दिया। स्थानीय पुलिस के आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू करने के साथ ही मारपीट में संलिप्त आरोपितों को गिरफतार करने में जुट गई है।

सोन नद दियारा क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी

आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत कमालुचक, सेमरा, फूहां सोन नद स्थित कई बालू घाटों पर भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी हिमांशु व डीएम राजकुमार ने बालू उत्खनन के विरुद्ध जमकर छापेमारी की|

भोजपुर डीएम राजकुमार को सूचना मिली कि बालू माफियाओं के द्वारा सेमरा, कमालुचक, फूहां सोन नद में अवैध बालू उत्खनन जारी है जिसमें तुरंत कार्रवाई के लिए भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह, डीएम राजकुमार, एएसपी हिमांशु व खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश व कोईलवर इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद, बड़हरा थाना, कोईलवर थाना के पुलिस जमकर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक छः ट्रैक्टर व एक पोकलेन मशीन जब्त की गयी है हालांकि ट्रैक्टर चालक व बालू माफिया भागने में सफल रहे। पुलिस की कार्रवाई से बालू धंधेबाज व ट्रैक्टर चालकों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी।

बताते चलें कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार विगत महीने से बालू घाटों का चालान बंद कर दिया है। फिर भी बालू धंधेबाज ने विभिन्न जगह के सोन नद के दियारा इलाके में बालू उत्खनन जारी रखा है। लाख प्रयास के बावजूद भी अवैध बालू उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि विगत दिनों भोजपुर प्रशासन बालू माफियाओं के वाहन, अवैध बालू जब्त व बहुत बालू धंधेबाजों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। भोजपुर एसपी, डीएम,खनन पदाधिकारी व पुलिस ने वाहन मालिक व बालू धंधेबाजों के चिन्हित कर उनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट