नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ नगर परिषद के सड़कों पर जाम से निजात और बुधौल में बस स्टैंड शिफ्ट करने के लिए बैठक किया। उन्होंने कहा कि बुधौल में बस स्टैंड शिफ्ट करने के लिए सभी बस संचालकों के साथ 06 जुलाई 2022 (मंगलवार) को एक आवश्यक बैठक कर लें। सभी बस संचालकों को स्पष्ट बता दें कि 12 जुलाई 2022 को नव निर्मित और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड में शिफ्ट किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के पहल पर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था कन्ट्रोल करने के लिए 30 होम गार्ड दूसरी जिलों से नवादा आये हैं, जिनको व्यस्तम सड़कों पर प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि प्रसाद विगहा स्थित जिला परिषद का बस स्टैंड, रजौली बस स्टैंड और बिहार राज्य पथ परिवहन का बस स्टैंड तीनों को ही बुधौल बस स्टैंड में स्थानान्तरित किया जायेगा।
बुधौल बस स्टैंड से जुड़े हुए सभी सम्पर्क पथ को मरम्मत कर चकाचक करने, बेहतर ढ़ंग से प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। बुधौल बस स्टैंड में स्थायी पुलिस पिकेट खोला जा रहा है जहां 2/8 सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यशील रहेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि 11 जुलाई को 12ः00 बजे रात से प्रसाद विगहा बस स्टैंड, पथ परिवहन बस स्टैंड के पास स्थायी बैरिकेटिंग लगा दें ,जिससे कि कोई भी बस बस स्टैंड के अन्दर जा न सके।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि मंगर विगहा की सड़क, गोंदापुर की सड़कें और नगर परिषद के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रोशनी के लिए अपेक्षित संख्या में बल्व लगाना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी ने बताया कि 03 दिनों के अन्दर गोंदापुर में नव निर्मित पुल को यातायात के लिए चालू कर दिया जायेगा। मंगर विगहा स्थित पुल के पास डैवर्सन बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। 12 जुलाई 2022 से सुरज पेट्रौल पम्प और जैन मंदिर के पास दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि बुधौल बस स्टैंड में बसों के शिफ्ट करने के उपरांत यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा लागातार प्रयास किये जा रहे हैं।बैठक में बस स्टैंड पर चुंगी वसूलने वाले ने बताया कि बड़ी बसों से 150 रूपया और मिनी बसों से 90 रूपया प्रतिदिन वसूली की जा रही है। बुधौल बस स्टैंड में यात्रियों को सभी आधारभूत सुविधा सुलभ कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लागातार कार्य किया जा रहा है। बुधौल बस स्टैंड में बसों को स्थानान्तरण करने के बाद शहर को काफी हद तक जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंजनी कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा, शिवशंकर राय अंचलाधिकारी नवादा के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता भी उपस्थित थे।