07 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

स्वास्थ्य विभाग का अनोखी पहल जिले में मिनी पीएमएसएमए की हुई शुरुआत

मधुबनी : जिले में सुरक्षित प्रसव व संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नई पहल की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को विशेष शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जाँच की जाती है। जिसमें गर्भवती महिला अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के सहयोग से अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए एएनसी जाँच करवाने को आती है। जाँच के पश्चात चिकित्सकों द्वारा गर्भवती को आवश्यकतानुसार चिकित्सा परामर्श दिया जाता है। जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ, समेत अन्य चिकित्सा परामर्श विस्तार पूर्वक दिया जाता है।

अब मधुबनी स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा एक नई पहल करते हुए प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को एक अनुमंडल का चुनाव कर उसके अंतर्गत आने वाले सभी पीएचसी पर मिनी पीएमएसए का शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की जाती है। इस अभियान की जिले में शुरुआत भी कर दी गई है जो राज्य में अपनी तरह का एक अनोखा और पहला प्रयास है। कार्यक्रम के तहत अबतक 19 मई को फुलपरास अनुमंडल के अंतर्गत सभी पीएचसी में, 26 मई को जयनगर अनुमंडल के सभी पीएचसी में,3 जून को बेनीपट्टी में मिनी पीएमएसएमए का शिविर लगाया गया है।

swatva

09 जून को पुनः होगा शिविर का आयोजन :

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ दयाशंकर निधि ने बताया 9 जून (बृहस्पतिवार) को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उक्त शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया, आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं शामिल होगी और जिसमें सुरक्षित व सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जाँच की जाएगी।

शिविर में जाँच कर रही मेडिकल टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं की ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बिट आदि की भी जाँच की जाएगी। शिविर में एएनसी जांच के लिए मौजूद महिलाओं को प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सकों से जाँच कराने की सलाह दी जाती है। .

सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए प्रसव पूर्व जाँच जरूरी

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया, प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जाँच करानी चाहिए। दरअसल, समय पर जाँच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाता है और पता लगने पर ही उसे आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएचसी स्तर पर एएनसी जाँच की व्यवस्था की गई है। ताकि प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की अनावश्यक शारीरिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिल सके । साथ ही सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच कराना जरूरी है।

शिशु-मृत्यु दर में कमी लाने की है बेहतर व्यवस्था

सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच के लिए की गई यह व्यवस्था शिशु-मृत्यु दर में कमी लाने की बेहतर व्यवस्था है। सरकार की यह व्यवस्था मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में अच्छी पहल है। इससे ना सिर्फ सुरक्षित प्रसव होगा, बल्कि शिशु-मृत्यु दर पर विराम लगेगा। इसके साथ ही जच्चा-बच्चा दोनों को अनावश्यक परेशानियाँ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एमटीपी एक्ट में संशोधन

मधुबनी : सुरक्षित गर्भपात को बढ़ावा देने तथा जन समुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मधेपुर प्रखंड में जीविका दीदी के बैठक में सुरक्षित गर्भपात की जानकारी दी गयी। विशेष श्रेणी के महिलाओं के गर्भ समापन की अवधि 20 से 24 सप्ताह तक बढ़ाए जाने की कानून संसोधन के बारे में सांझा प्रयास नेटवर्क, मधुबनी के अन्वेषण पदाधिकारी दिनेश कुमार ने विशेष बैठक के दौरान जानकारी प्रदान की। बैठक के दौरान जानकारी दी कि 1971 से पूर्व किसी भी प्रकार का गर्भ समापन अवैध माना जाता था।

गर्भ समापन के लिए बड़ी कठिनाइयां होती थी। अनेक तरह के घरेलू उपायों से गर्भ समापन करने की प्रक्रिया में महिलाओं की मृत्यु तक हो जाती थी। उसे रोकने के लिए 1971 में मे एमटीपी एक्ट बना। इसके बाद से सुरक्षित गर्भ समापन की प्रक्रिया शुरू हुई।

अज्ञानता के कारण तथा सरकारी अस्पतालों में समुचित सुविधा नहीं होने के कारण महिलाओं की मृत्यु दर में कोई खास कमी नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि 1971 के प्रावधानों के अनुसार गर्भ समापन कई शर्तों के साथ वैध माना गया, लेकिन फिर भी कुछ खास प्रकार के समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा था। इसलिए एमटीपी एक्ट में संशोधन किया गया। जिससे 24 सप्ताह तक के गर्भ को कानूनी शर्तों के अनुसार समापन कराया जा सकता है।

पर्याप्त भ्रूण विकृति के मामलों में गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय गर्भ समापन मान्य

प्रशिक्षण दे रहें दिनेश कुमार ने बताया कि पर्याप्त भ्रूण विकृति के मामलों में गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय गर्भ समापन को मान्य किया गया है। किसी भी महिला या उसके साथी के द्वारा प्रयोग किए गए गर्भनिरोधक तरीके की विफलता की स्थिति में अविवाहित महिलाओं को भी गर्भ समापन सेवाएं दी जा सकेंगी।

गोपनीयता बनाये रखना जरूरी

20 सप्ताह तक एमटीपी के लिए एक आरएमपी और 20 से 24 सप्ताह के लिए दो आरएमपी की राय चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि गोपनीयता को कड़ाई से बनाए रखा जाना आवश्यक है।

सरिसब-पाही में मनाया गया मिथिला आम महोत्सव

मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही निवासी एवं दिल्ली में कार्यरत पत्रकार मदन झा की पहल पर पहली बार सरिसब-पाही के डॉ० सर गंगानाथ झा वाचनालय परिसर में मिथिला आम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में कटक एवं नई दिल्ली में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के रूप में काम कर चुके उदयधारी सिंह, कम्युनिटी रेडियो (फुलपरास) के संचालक राज झा, यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय के संचालक उदय नाथ मिश्र, अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मण्डल, मिथिला के पुरातत्व पर काम कर रहे अमल झा, मुरारि झा सहित कई कृषि वैज्ञानिक एवं स्थानीय प्रकृतिप्रेमी उपस्थित थे।

एक सौ से ज्यादा किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लोगों को लुभा रही थी। बीते कई दिनों से इस महोत्सव की तैयारी की जा रही थी। मदन झा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को अपने क्षेत्र के विभिन्न किस्मों के आमों के बारे में जानकारी मिलेगी और लोग पौधा संरक्षण भी करेंगे और कई किस्मों के आमों के प्रति उत्सुक होकर उनकी बागवानी की ओर प्रवृत्त होंगे। साथ ही दूसरे क्षेत्रों के लोगों की नज़र भी मिथिला के आमों के प्रति आकृष्ट होगी। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने आमों के वृक्षों की सही देखभाल, आमों को सही विधि से तोड़ने की विधि आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।

बता दें की मिथिला मे 173 प्रजाति के आम का इतिहास रहा है, जिसमें से आज 139 तरह के आम का प्रदर्शन आज मिथिला आम महोत्सव, सरिसब पाही में किया गया। इस प्रदर्शनी में भाग लेने बाले सभी आम प्रेमीयों का आयोजकों ने दिल से आभार जताया। बहुत ही कम समय में इस कार्यक्रम का रूप रेखा बना और आम उत्पादक (प्रेमी) ने प्रसिद्ध प्रजाति उपलब्द कराने का प्रयास किया। सी॰एस॰आई॰आर॰ के कुछ कृषि वैज्ञानिक सरिसब पधार कर ज्ञानवर्धन किया। यह प्रदर्शीनी कल शाम तक चलेगा।

परसौना पंचायत में 15वीं वित्त आयोग मद से हुआ पीसीसी सड़क का निर्माण, लोगों में है काफी हर्ष

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के परसौना पंचायत में 15वी वित्त आयोग मद से करीब 4 लाख की लागत से मो० जिलानी के घर से जन्नत के घर तक ग्राम पंचायत राज परसौना के वार्ड 12 में मिट्टी, खरंजा, एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों में काफी हर्ष है।

बता दें कि सड़क नहीं रहने से बाढ़ और बरसात के दिनों में लोगों को काफी समस्या झेलना पड़ रहा था। घुटने भर पानी हेल कर लोग अपने घरों से आवश्यक सामग्री के लिए आन जान कर रहे थे, साथ ही मुस्किल दिनों में विसैले सांप कीड़ों का भय भी बना रहता था। लोग वाहनों से भी अपने घरों तक सही सलामत नहीं पहुंच पा रहे थे।

वहीं बारिश के समय में महीनों तक जल जमाव और कीचड़ लगा रहता था। बच्चे और महिलाओं को अपने घर से निकलना भी दुश्वार था। इस दौरान मो० असरफ, मो० सज्जाद, मो० अमरूल, मो० सफीकुल्लाह, नसीबा खातून, जन्नत, मो० जिलानी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बन जाने से आवागमन में सहूलियत हुई है, और कीचड़ से भी निजात मिला है। परसौना पंचायत के मुखिया मो० जुल्फेकार ने बताया कि लोगों की मांग थी कि इस सड़क के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए जल्दी निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय, ताकि मुश्किल दिनों में लोगों को इस रास्ते से आवागमन में काफी फजीहत झेलनी पड़ रही थी।

बिहार विधान परिषद सदस्य का प्रखंड प्रतिनिधि के लिए अमलेश नामित, हर्ष का माहौल

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड में एमएलसी अम्बिका गुलाब यादव ने पत्र जारी कर कलुआही प्रखंड के प्रतिनिधि के रूप में अमलेश कुमार को अधिकृत किया है। एमएलसी ने बताया की प्रखंड के समस्या के निदान एवं विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रतिनिधि का चयन किया गया है। जिससे आम जन तक आसानी से सभी लाभों को पहुंचाया जा सकता है।

उक्त पत्र के माध्यम से एमएलसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष कलुआही को अवगत कराया गया है, की प्रखंड स्तरीय सरकारी एवं गैर-सरकारी सभी बैठकों एवं सभी विभागों के अधिकारियों को संसूचित करने का आग्रह किया है। वही नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अमलेश कुमार ने अम्बिका गुलाब यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्व निर्वाहन करने का अश्वासन दिया।

इधर अमलेश कुमार को प्रखंड प्रतिनिधि बनने की खबर से बधाई देने वालो की तांता लगी हुई है। जिसमे कलुआही जिला परिषद सदस्या रेनू कुमारी, अधिवक्ता लाल बाबू ललित, प्रभात कुमार प्रभाकर, हीरा लाल राय, वार्ड सचिव मुकेश कुमार यादव, संजीव यादव, ब्रजनंदन कुमार, मो० जाकिर हुसैन, अंकेश महतो, धैरजू यादव, विजय कामत, संजय कुमार, ललन मंडल, शंकर यादव, अमर कुमार भोला, गणेश यादव, दिलीप पासवान, नीलम पासवान, चुल्हिया देवी, प्रदीप राम, वासुदेव यादव, संजय चौधरी सहित सैकड़ों सामिल है।

बीडीओ ने आवास एवं नलजल योजना की किया स्थलीय जांच

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा दक्षिण पंचायत में संचालित सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना एवं आवास योजना की स्थलीय जांच मंगलवार को बीडीओ उमा भारती ने की। उन्होंने पंचायत के वार्ड 7,8,9,10,11 एवं 12 में नल जल योजना की जांच की, जिसमें कई खामियां सामने आई। इन सभी वार्डो के घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही है। नलका टूटने एवं जगह-जगह पाईप क्षतिग्रस्त होने की शिकायत वार्ड के लोगों ने की। उन्होने संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य को नल जल दुरूस्त करने का निदेश दिया।

वहीं पूर्व के वार्ड सदस्यों को निदेश देते हुए पूर्व के सभी प्रभार नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य को देने का निदेश दिया, ताकि वार्ड में नल जल योजना सुचारू रूप से चल सके। वहीं इन सभी वार्डो में आवास प्लस योजना के 23 लाभुकों की जांच की, जिन्हें आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। उन सभी लाभुकों को आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

कुछ लाभुक राशि की उठाव कर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उसे अबिलंब शुरू करने का निदेश दिया गया। वहीं द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त भुगतान योग्य लाभुकों को यथाशीघ्र भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश आवास सहायक को दिया गया।इस मौके पर आवास सहायक हरि नारायण कुमार सहित आवास प्लस योजना के लाभुक मौजूद थे।

पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण व भौतिक सत्यापन करेंगे विकास मित्र

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में मंगलवार को बीडीओ उमा भारती ने विकास मित्रों एवं पंचायत कार्यपालक सहायको के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिसमे समाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, राशन कार्ड एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण में शौचालय प्रोत्साहन राशि से छूटे हुए परिवारों को सर्वे करने से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सभी विकास मित्रों को निदेश देते हुए कहा कि सभी पेंशनधारियों का लंबित जीवन प्रमाणीकरण एवं सभी उसका भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया।

वहीं कन्या विवाह योजना से संबंधित सभी कागजता एकत्र कर कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। सभी विकास मित्रों को निदेशित करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी वार्डो से शौचालय विहिन छूटे हुए परिवारों का सर्वे पूर्ण कर सर्वे रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें।

वहीं पंचायत कार्यपालक को निदेश दिया गया कि राशन कार्ड के लिए पंचायत में लगाये के शिविर से प्राप्त आवेदन का शीघ्र ऑनलाइन कर इसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराये। इस मौके पर विकास मित्र संतोष कुमार राउत, मीनू कुमारी, जितेंद्र कुमार नवीन, कामनी कुमारी, रामाशीष राम, सुनीता कुमारी, विद्यासागर महरा, मंजू देवी, पंचायत कार्यपालक ममता कुमारी, नीलम कुमारी, रामपुकार कुमार, राकेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार, प्रियरंजन कुमार, शीतल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हंगामे के कारण आंगनबाड़ी सेविका बहाली हुआ स्थगित, खिरहर थाना की पुलिस ने हंगामा को करायी शांत

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के हिसार गांव वार्ड संख्या-14 स्थित बुनियादी विद्यालय में आंगनबाड़ी सेविका बहाली हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया है। दरअसल अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को बीडीओ कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता में सीडीपीओ पुष्पा कुमारी व पर्यवेक्षिका मनीषा कुमारी की मौजूदगी में बहाली प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू हुई, जहां सबसे पहले मैट्रिक में सर्वाधिक नम्बर वाली अभियर्थी रूबी प्रवीण को चयनित करने की बात सुनते ही दूसरे नम्बर की अभियर्थी के लोग हो-हंगामा करने लगे। इनका आरोप था कि रूबी प्रवीण सहायिका पद पर आवेदन की है, जबकि रूबी प्रवीण का कहना था कि बाल विकास कार्यालय में हमारे कागजातों को छेड़छाड़ कर सहायिका कर दिया हुआ था।

जिसकी शिकायत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से की गयी थी। जिसके बाद डीपीओ मधुबनी के द्वारा मामले की जांच के बाद सीडीपीओ हरलाखी को सेविका पद पर बहाली का आदेश प्राप्त है, लेकिन उक्त आदेश पत्र को दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए और हो हंगामा शुरू कर दिया। जहां खिरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत करायी। इस बाबत बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि पूरी मामले का रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजकर मार्गदर्शन लिया जाएगा।

भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार मोटरसाइकिल भी जब्त

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल की अरेर थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान ढंगा गाँव के पास से 200 बोतल नेपाली देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान कलुवाही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजराहीटोल निवासी जीबन सहनी के रूप में की गई है। इस बाबत पूछे जाने पर अरेर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

बिस्फी में नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज माकपा बिस्फी अंचल द्वारा अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो० हरि नारायण साह ने की। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रान्तीय मंत्री ललन चौधरी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।

सरकार के कथनी एवं करनी में काफी असमानता है। लूट, डकैती, बलात्कार के साथ किसी भी कार्यालय में बिना चढौना का काम नहीं होता। एक तरफ सरकार गरीबी मिट जाने की बात बोल रही है, तो दूसरी तरफ अभी समस्तीपुर में मनोज झा द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ आत्महत्या लिया।

सदन में विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि भाजपा समर्थित सरकार अपनी तुगलकी फरमान से राशन कार्ड को बन्द कर गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के नाक के नीचे मार्केटिंग अफसर द्वारा बिचौलियों को रख कर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रही है। जिसके बाद भी पदाधिकारी मौन हैं, क्योंकि नीचे से ऊपर तक कमीशन की बंदरबांट की जा रही हैं। अभी तक सरकारी जमीन पर बसे लोगों को वासगीत पर्चा नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगारी इस तरह बढ गई है कि गांव में लोग नहीं मिलते।

सरकार चुनाव के समय जो जनता से वादा की धन पुनः सरकार में आने पर अपने किए गए वायदे से मुकर गई। यह सरकार हिन्दू-मुस्लिम के बीच तनाव उत्पन्न कर राज्य करना चाहती है। अब बाम दल के लोग भाजपा के इस मंसूबे को पूरा नहीं देगी। इस देश की आजादी में सबों का सहयोग रहा है। अपनी नौ सूत्री मांग पत्र जिला मंत्री मनोज कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। इस कार्यक्रम को भोगी यादब, बिन्दु यादब, पूरनी देवी, सुमित्रा देवी, बाबू लाल महतो आदि ने भी संबोधित किया। वहीं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी के जवानों ने की कार्रवाई

मधुबनी : जिले के मधवापुर में एसएसबी 48वीं वाहिनी अखरहर बीओपी के नाका गश्ती दल के जवानों ने एक साइकिल एवं 25 बोतल देशी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ी है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरबा विवेकानंद कुमार के रुप में की गई है।

जवानों ने यह कार्रवाई इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या-291/7 के सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में की है। अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जब्ती सूची बनाकर शराब एवं साइकिल के साथ तस्कर को साहरघाट थाना को सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत एसएचओ विजय पासवान ने बताया कि समर्पित जब्ती सूची के आधार पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दीवारों पर चित्रण कर पर्यावरण बचाने का दिया सन्देश

मधुबनी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरार में द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ के द्वारा महाविद्यालय की दीवारों पर बिल्डिंग ऐज लर्निंग एड (वॉल पेंटिंग) के द्वारा चित्रण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस पेंटिंग के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने प्रकृति के महत्व को रेखांकित करते हुए पेड़ लगाने, हरियाली व पर्यावरण संतुलन को लेकर लोगों से आगे आने की अपील की। इस अभियान में इकबाल अहमद, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, नेहा झा, साक्षी कुमारी, रुब्बी कुमारी, आरती, प्रियंका, शांता फरोज सहित दर्जनों अन्य प्रशिक्षु शामिल थे।

ऐतिहासिक धरोहर डाक बंगला का होगा जीर्णोद्धार मार्केट कम्पेक्स निर्माण शौचालय पे जल जलनिकासी की होगी व्यवस्था : बिन्दु गुलाब यादव

मधुबनी : जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव के द्वारा अनुमण्डल मुख्यालय स्थित जयनगर जिला परिषद बाजार का निरक्षण कर जायजा लिया। निरक्षण के दौरान उन्होंने जिला परिषद बाजार के दुकानों, निधि कम्पेक्स बाजार, सब्जी मंडी, ऐतिहासिक धरोहर डाक बंगला का भर्मण कर निरक्षण कर जायजा लिया।

बिंदु गुलाब यादव स्वयं प्रतिनिधियों के साथ जिला परिषद बाजार के दुकानदारों से समस्याओं को लेकर वार्ता की और जलजमाव समेत अन्य समस्याओं से अवगत होकर विस्तृत जानकारी लेते हुए दुकानदारों आम लोगो को समस्याओं के निदान हेतू हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए भरोसा दिया।

ऐतिहासिक धरोहर डाक बंगला के जीर्णोद्धार और जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर नाला निर्माण की बात कही। जिला परिषद की खाली भूमि पर चयन कर मार्केट कम्पेक्स बनाने और रोजगार हेतू मार्केट निर्माण कराने को लेकर घोषणा की। जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि अभियान के तहत समस्याओं के निदान हेतू जिला के विभिन्न क्षेत्रों का भर्मण कर रही हूँ। इसी क्रम में जयनगर आना हुआ है, समस्याओं से अवगत हुई हूँ। विकास और समस्याओं को निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता है, इसी को लेकर कार्य कर भी रही हूँ। ऐतिहासिक धरोहर डाक बंगला का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा।

जिला परिषद का बड़ा मार्केट है, जिसमें सब्जी मंडी भी है। शौचालय, पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। आम जनों से सहयोग की अपील की गई। निरक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव के साथ अनुमण्डल प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, प्रखण्ड प्रितिनिधि समाज सेवी जामुन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

प्रखंड के पच्चास हजार से ज्यादा बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

मधुबनी : 19 जून से शुरू होंने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु मधुबनी जिले के बेनीपट्टी पीएचसी के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने की। प्लस पोलियो अभियान 19 जून से 23 जून तक चलाया जाएगा, जिसमें पच्चास हजार से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाएगा।उक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डा० रवि रंजन ने कहा की प्रखंड के सभी घर के जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक देना है।

वहीं चिकित्सा प्रभारी बेनीपट्टी डा० शंभू नारायण झा ने कहा की अभियान की सफलता के लिए 53 पर्यवेक्षकों के साथ 177 दलकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो प्रखंड क्षेत्र के 50000 से अधिक 0-5 साल वर्ष के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाया जाएगा। इस बैठक में बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी यूनिसेफ, बीएम डब्लूएचओ, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, स्वास्थ्य लेखपाल, एलएस एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

विभा देवी बनी जाप महिला मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा प्रखंड के सांगी निवासी पूर्व पंसस विभा देवी को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक महिला परिषद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जिससे क्षेत्र के जाप कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर विभा देवी ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर किया है, उस पर मैं खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी।

प्रदेश के कोने कोने में जाकर महिलाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम करूंगी। जाप नेताओं ने विभा को बधाई देते हुए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। बधाई देने वालो में ई० गौरी शंकर यादव, चंद्रशेखर यादव, देवेंद्र यादव, रोहित नारायण यादव, कांग्रेस नेता पं.स.स. सुशील कामत सहित कई गणमान्य लोग शामिल है।

प्राकृतिक आपदा से राहत व बचाव को लेकर एसडीआरएफ के द्वारा चलाया अभियान

मधुबनी : जिले के घोघरडीहा में आपदा प्रबंधन विभाग बिहा सरकार ने 01 से 07 जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में एसडीआरएफ की टीम बाढ़ से सुरक्षा, राहत व बचाव कार्य की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया।

बाढ़ के दौरान व बाढ़ के उपरांत किए जाने वाले तैयारियों व जानकारियों को परिसर में उपस्थित अधिकारीगण, कर्मीगणों, जनप्रतिनिधिगण एवं घोघरडीहा वासियों के साथ साझा किया। टीम ने बेहद सरल व सुलभ चीजों का उपयोग करते हुए जैसे प्लास्टिक के बोतल, रस्सी, तस्ला, बाँस आदि का उपयोग करते हुए सुरक्षा व बचाव के तरीके बताए। साथ ही टीम ने सीपीआर की भी बहुत विस्तृत जानकारी दी, जिससे हृदय को पुनरजीवित करने के विषय में लोगों को बेहद महत्वपूर्ण ज्ञानकारी प्राप्त हुई।

अंचल अधिकारी सुश्री पूनम मिश्रा की अध्यक्षता में एसडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर अवधेश चक्रवती, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, हवलदार राम कुमार, सिपाही रणजीत कुमार, अमित ने लोगों को प्रशिक्षण भी दिया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत, राजस्व अधिकारी कुमार शिवम सभी अंचल कर्मी एवं प्रखंड कर्मी के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी से आक्रोशित छात्र और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कर शिक्षको का किया घेराव

मधुबनी : यूं तो बिहार में सरकार की कई योजनाओं के शुरुआती दिनों से परेशानी और खामियों के कारण ग्राउंड जीरो पर विवाद में रहती है। फिर चाहे वो नल जल हो या एमडीएम या फिर कोई ओर। ताजा मामला मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के एकम्मा मिडिल स्कूल की है। एमडीएम में भारी अनियमिता को लेकर छात्र एव आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षको एव विद्यालय को घेरा और वतर्मान प्रधानाध्यापक ईश्वर चन्द्र महतो को विद्यालय से हटाने की मांग की, साथ शिक्षकों कई घण्टो तक विद्यालय बाहर नही निकलने दिया।

आक्रोशित ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही स्थानीय लोगो ने बताया मध्यान्ह भोजन में सड़े-गले सब्जियों को बना कर खिलाया जाता है बच्चों को। वही मेन्यू के हिसाब से खाना बच्चों नही मिलता है। वहीं, रसोईया ने बताया की प्रधानाध्यापक के आने से एमडीएम में गड़बड़ी शुरू हुई है। गड़बड़ी से आक्रोशित छात्र और ग्रामीणों ने आज इसी बाबत प्रदर्शन किया है, एवं शिक्षको का किया घेराव भी किया है।

राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण धर्मशाला का होगा जीर्णोद्धार, विधायक ने किया निरीक्षण

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के दुखहर स्थान स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में वर्षों से जर्जर धर्मशाला का जीर्णोद्धार होगा। उक्त जानकारी देते हुए बेनीपट्टी विधानसभा के विधायक दिनोद नारायण झा ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुःखहर स्थान स्थित राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण में अवस्थित धर्मशाला कई दिनों से जर्जर है, जिसका जीर्णोद्धार एवं निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला करीव पाँच दसक पूर्व बना था जो जर्जर हो गया है। इससे यहां आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। यहाँ के स्थानीय लोगों की मांग पर इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस धर्मसाला का जीर्णोद्धार अतिआवश्यक है। इस राज राजेश्वरी मंदिर को सिद्धिपीठ का दर्जा मिलने के कारण बहुत दूर दूर से से लोग यहाँ दर्शन करने के लिए आते हैं। यही धर्मशाला है जिसमें लोग यहाँ मुंडन, यज्ञ करने के लिए आते हैं। भोज भंडारा का आयोजन किया जाता है, एवं पूजा के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए विश्राम गृह भी है। विधायक द्वारा इस धर्मशाला की जीर्णोद्धार की घोषणा से यहाँ के लोगों प्रसन्नता है।

खजौली अंचल में हजारों मृत रैयतों के नाम पर चल रही जमाबन्दी

मधुबनी : केस लॉज ऑन मुटेशन के मुताबिक मृतकों के नामों पर जमाबन्दी नही चलाई जा सकती है। नियमानुकूल अंचल भ्रमण के समय उत्तराधिकारी से सही स्वामित वाले हितार्थी के नाम जमाबन्दी में परिवर्तन का प्रावधान है।लेकिन मधुबनी जिले के खजौली अंचल के चौदहों पँचायत में हजारों ऐसे भु-स्वामी हैं, जो वर्षो पूर्व मर चुके हैं।

विश्वाश नही होगा किन्तु सच्चाई यह है कि जो लोग मर चुके हैं, वे लोग अभी भी अपनी जमीन का मालगुजारी स्वयं देते हैं। सरकारी अभिलेख लगान जमा रसीद पर उन लोगों का हीं नाम भुगतानकर्ता के रूप में नाम अंकित होता है। अंचल के सभी पंचायतों के मृतकों की सूची उल्लेख करना संभव नही है, फिर भी वर्षों पूर्व कन्हौली गाँव के स्वर्गगामी नथुनी महतो, सोनेलाल महतो, मखन महतो, युगेश्वर चौधरी, बालेश्वर राम , प्रेमलाल महतो के नामों पर अभी भी जमाबन्दी बदस्तूर चल रही है।

केस लॉज ऑन मुटेशन के मुताबिक मृत रैयतों के नामों पर जमाबन्दी नही चलाई जा सकती है।बाबजूद इसके अंचल में ऐसी जमाबन्दी चल रही है। मृतकों के उत्तराधिकारी जमाबन्दी में नाम परिवर्तन के लिए व्यग्र एवं परेशान है। किन्तु अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, विचौलियागिरी के कारण बिना मोटी रकम दिए नाम परिवर्तन का कार्य नही हो रहा है। जबकि नियमानुकूल मृतकों के उत्तराधिकारियों से सही जानकारी ले कर नाम परिवर्तन कर देना चाहिए।

क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच के फाइनल मुकाबले में सोठगांव की टीम विजयी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में एफसीसी के द्वारा आयोजित टी-ट्वेंटी प्रीमियर लीग मैच का फाइनल मुकाबला सोठगांव व पिपरौन की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोठगांव की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में उतरी पिपरौन की टीम ने महज 15. 3 ऑवर में 134 रन बनाकर सभी विकेट खो दिया।

विजेता टीम को डॉ० संतोष सिंह कुशवाहा, संतोष महतो व प्रधानाध्यापक मो० अब्दुल अजीज ने संयुक्त रूप से शील्ड कप देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ० संतोष ने कहा कि जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू है, जीत से न तो अधिक उत्साहित होना चाहिए और न हि हार से खिलाड़ियों को घबराना चाहिए।

खेल में हार और जीत तो लगी रहती है। उन्होंने कहा कि खेल से सारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। वहीं, खेल में एम्पायर की भूमिका में शंकर मेहता व ब्रजेश मिश्रा थे। इस मौके पर फ्रैंड्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ऋषिकेश झा, भूषण कुमार यादव, रमेश गुप्ता, मनोज कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार, जाकिर रिजवान समेत एफसीसी के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बाइक चोरी की प्रथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव निवासी डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह ने स्थानीय थाना को एक आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी का प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपने दुकान से आने के बाद बाइक अपने दरवाजे पर लगा कर आंगन गया। आंगन से महज दस मिनट में ही वापस दरवाजे पर आया, तो देखा कि बाइक कही नही है।वही, इस बाबत थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन की आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

वाहन दुर्घटना में प्रयुक्त धाराओं को लागू करना आवश्यक, ताकी चालक वाहन की गति सीमा नियंत्रित रखें

मधुबनी : परिवहन विभाग,बिहार के द्वारा वाहनों के परिचालन के लिए प्रति घण्टा गति सीमा निर्धारित की गयी है, तथा इसे शख्ती से लागू करने का निर्देश भी है। फिर भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों का परिचालन यत्र-तत्र सार्वजनिक पथों पर द्रुतगति एवं अनियंत्रित ढंग से हो रहा है। आये दिन कहीं न कहीं दर्घटना होती रहती है। आज से तीस- चालीस साल पहले देश/राज्यों में वाहनों की संख्या आज की तुलना में काफी कम थी।

आर्थिक दृष्टकोण से संपन्न व्यक्तियों के पास ही मोटर वाहन होता था, लेकिन अब निर्धन परिवार में भी शादी में दुपहिया/ चारपहिया वाहन की मांग दहेज में करना एवं लेना एक शर्त बन गयी है। जिस कारण वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। भारतीय दंड विधान की धारा 279, 304ए, 337 एवं 338 के अंतर्गत वाहन से घटित घटना में प्राथमिकी दर्ज की जाती है। ये सभी धाराएँ जमानतीय है। मोटर वाहन से घटित दर्घटना में प्रयुक्त धाराओं को अजमानतीय बनाना समय की मांग हो गयी है, ताकि वाहन चालक को कानून एवं जेल का भय हो तथा वे लोग वाहन परिचालन की गति सीमा को नियंत्रित रख सके।

टेम्पु के 540 बोतल शराब जब्त धंधेबाज को भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के स्थानीय दतुआर गांव से सोमवार की देर शाम संध्या गश्ती के क्रम में 540 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस क्रम में एक टेम्पू भर जप्त की। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान दरभंगा जिला के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी निवासी शंकर कुमार यादव के रूप में हुई है।

गिरफ्तार धंधेबाज को पूछताछ बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि एएसआई मदन उराँव को संध्या गश्ती के क्रम में सूचना मिली की एकडारा कोसी पुल के रास्ते टेम्पू से शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। उन्होंने दतुआर गांव के निकट घेराबंदी कर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में टेम्पू में रखे 540 बोतल नेपाली देशी शराब सहित टेम्पू को भी जप्त कर लिया। पूछताछ बाद धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here