स्टेशनरी दुकान में ताला तोड़ रहे चोर गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत बबुरा-कोईलवर फोरलेन स्थित फूहां बाजार पर दुकान का ताला तोड़ रहे एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर छपरा जिले के पानापुर थानान्तर्गत कोनी भगवानपुर गांव निवासी स्व.राजकुमार सिंह के पुत्र विकास सिंह बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक मध्य रात्रि में फूहां बाजार पर एक स्टेशनरी दुकान में एक चोर हथोड़ी व छेनी लेकर दुकान का ताला तोड़ रहा था। जहां पुलिस के गश्ती दल के नजर दुकान पर पड़ी। पुलिस को देख चोर भागने लगा जबकि गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर छेनी हथौड़ी के साथ चोर को गिरफतार किया है। दुकान मालिक फूहां गांव निवासी बासुकीनाथ दुबे बताया गया है।जो कि कई वर्षों से इनका दुकान फूहां बाजार पर स्थित है।
बैग में भरा अंग्रेजी विदेशी शराब फ्रुटी 293 पीस बरामद, चार तस्कर गिरफतार
आरा: भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी पुलिस ने महुली घाट सड़क मार्ग से आ रहे दो बाइक पर बैग में भरा 293 पीस अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद किया है| साथ ही में चार धंधेबाज को गिरफतार किया है। चारों गिरफ्तार शराब धंधेबाज बड़हरा थानान्तर्गत सीरीसियां गांव निवासी राणा सिंह के पुत्र बिनोद कुमार सिंह व परमात्मा सिंह के पुत्र सुर्यनारायण सिंह और आरा नवादा मुहल्ले के हरिदर्शन ठाकुर के पुत्र श्रवण कुमार व आरा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनियां गांव निवासी कृष्ण मोहन सिंह के पुत्र नवीन सिंह को गिरफतार किया है।
सिन्हा ओपी थानाध्यक्ष राजेव कुमार के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य से दोनों बाइक पर चार शराब धंधेबाज दो सौ तिरानवे पीस अंग्रेजी विदेशी शराब यानी पचास लीटर बैग में लेकर ख्वासपुर पीपापुल महुली घाट सड़क मार्ग से भोजपुर जिले में आ रहे थे जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों बाइक, भारी मात्रा में विदेशी शराब व चार धंधेबाज को गिरफतार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
हत्याकांड का आरोपित देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत धुसरियां गांव में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दरवाजा पर बैठे हुए एक युवक को गोली मारकर छलनी कर दिया था। मृतक धुसरियां गांव निवासी साधू शरण राय के पुत्र पचीस वर्षीय संतोष कुमार बताया गया था। जहां पुरानी विवाद में हत्या करने के नियत से बदमाशों के द्वारा युवक को चार गोली मारी गई थी। घायल अवस्था में उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया था पर डॉक्टर ने उसे गंभीर अवस्था में पटना रेफेर कर कर दिया था जहां उसकी मौत हो गयी थी|
जख्मी युवक के फर्द ब्यान पर इस गोली कांड में धुसरियां गांव के सात नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने गोली कांड में छापेमारी कर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी वक्त एक आरोपी दिनेश कुमार को जेल भेज दिया था। पुलिस ने पुनः धुसरियां गांव निवासी नंद बिहारी राय के पुत्र रितेश यादव को एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया और गोली कांड में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफतार करने में विभिन्न जगह पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस हमला कांड में तीन दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज,तीन गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला में बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत गुंडी गांव स्थित जयलाल के टोला गांव में विगत रविवार के दिन पुलिस टीम पर हुए हमला में जख्मी एएसआई उमेश मंडल के ब्यान पर 16 नामजद व 15-20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कांड में शामिल कुछ नामजद आरोपित इस प्रकार है गणेश यादव, अक्षयलाल यादव,रंजन यादव,चंदन यादव,उमेश यादव,अजय यादव,रणधीर यादव,तारकेश्वर यादवआदि शामिल है| इसमें से पुलिस ने अजय यादव,रणधीर यादव व तारकेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दर्ज प्राथमिकी में एएसआई ने कहा है की कृष्णगढ़ थाना इंचार्ज अरविंद कुमार के निर्देश पर रविवार की सुबह गुंडी गांव के जयलाल के टोला गांव निवासी गया था। वहा एक विवाहिता को दहेज के लिए कमरे में बंद कर मारपीट करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जब हम वहां पहुंचे तो देखे की कमरा बंद है। हम किसी तरह कमरा को खोलकर विवाहिता धनवती देवी उर्फ चांदनी कुमारी को जख्मी व अड़ धडंग अवस्था में कमरे से निकालकर उसके परिजनों को सौंपने के बाद पति अक्षयलाल यादव को खोजते हुए बालेश्वर राय के बगीचा में पहुंच गए।
वहा पहले से उसके पति के साथ बैठें 16 नामजद लोग व 15 से 20 की संख्या में अज्ञात लोगो ने लाठी डंडे से हमला कर मेरे साथ मारपीट कर मेरा सर फाड़ दिया। जिससे हम बुरी तरह से जख्मी हो गए । उसके बाद इनलोग ने मेरा सर्विस रिवाल्वर को हमसे छीन कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से नौ राउंड हवाई फायरिंग किया। जख्मी विवाहिता के ब्यान पर इसमें नामजद कुछ लोगो पर दहेज प्रताड़ना का भी मामला दर्ज।
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव स्थित जयलाल के टोला गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को प्रताड़ित करने को लेकर पीड़िता के ब्यान पर पति, सास,ससुर,ननद आदि समेत 13 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमे पुलिस ने चचेरी सास मुटरी देवी उर्फ सिया देवी व अन्नू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव निवासी लक्ष्मण राय की पुत्री पीड़िता धनवती देवी उर्फ चांदनी कुमारी ने कहा है की विगत वर्ष 2019 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हमारी शादी कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव के जयलाल टोला गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र अक्ष्यलाल यादव के साथ हुई थी। जो कि उस दौरान हमारे परिजनो द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप काफी समान दिए थे। इस वर्ष के 28 अप्रैल के दिन गवना होने के बाद हम अपने ससुराल आए तो उसके एक दिन बाद से ही मेरे पति द्वारा घर वाले से दहेज में एक लाख रूपये,सोना का लॉकेट,मोबाइल सेट व एक भैंस मागने का दबाव बनाया गया।
घर वाले से इन सभी चीजों का मांग नही करने पर वह मेरे साथ मारपीट करने के साथ हमे अपने घर में भूखे पेट रखते थे । दहेज के लिए प्रताड़ित करने में मेरी ससुर,सास,ननद आदि का भी सहयोग रहा है। विगत शनिवार की शाम छह बजे अपने घर वाले से इन सभी चीजों को दुबारा मांग करने का दबाव बनाया गया । मेरे द्वारा लोक लाज की ख्याल रखकर घर वाले से इन सभी वस्तुओं की मांग नही करने के बाद सभी नामजद लोग एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने के साथ मेरे गले में बिजली की तार लगाकर मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया| जब ये सभी इसमें कारगर नही हुए तो हमे अधमरा कर एक कमरे में भूखे प्यासे बंद कर दिया था।जो कि पुलिस हमें छुड़ाने आई थी जहां इनलोगो पुलिस टीम पर हमला कर दिया|
सर्जना निखार शिविर को लेकर 98 छात्राओ ने अब तक कराया पंजीयन
आरा : भोजपुर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय सर्जना निखार शिविर का आयोजन किया जाना है। यह शिविर 1 सप्ताह तक चलेगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंकिता राज ने बताया कि सर्जना निखार शिविर मे आयोजित होने से छात्राओं को प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। जिसमें कक्षा 9 वी वर्ग से लेकर PG तक की छात्राएं भाग ले सकती हैं।
वहीं दूसरी तरफ नगर सह मंत्री अंजलि तिवारी ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को तीन तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें नृत्य,संगीत और मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि नगर कला मंच प्रमुख स्वेता कुमारी ने बताया की इस तरह के शिविर आरा मे पहली चलाया जाएगा इससे छात्राओ को काफी फायदा होगा।
कॉलेज अध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया की यह प्रशिक्षण प्रत्येक दिन 3 घंटा का होगा प्रयास ऐसा है की 1 सप्ताह के अंदर बहुत कुछ प्रतिभागियों को सिखाया जा सके। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित एस.बी. कॉलेज के कॉलेज मंत्री मोनिका कुमारी,कॉलेज सह मंत्री अंजली कुमारी, आदित्य कुमारी जेंसी, आराध्या, रितिका सहित अन्य कई लोग उपस्थित हुए।
पैतृक गांव सेना के जवान का शव पहुंचा, मचा कोहराम
आरा ; भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के पिपरपांती गाँव में सेना के मृत जवान 45 वर्षीय शशि भूषण पाण्डेय का तिरंगा में लिपटा शव सोमवार लप पहुंचने के बाद गांव में मातम पसर गया| उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का भीड़ लग गई। वही परिजनो के रोने की चित्कार से पूरा गांव के ग्रामीण में गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया था।घर पर रखे शव को गणमान्य नागरिक व ग्रामीणों ने फूल माला आदि चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
शव के साथ आए सेना के जवानों द्वारा पिपरपांती गंगा नदी के घाट पर 20 हवाई फायरिंग कर अंतिम सलामी देने के बाद राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवान का छोटा पुत्र अंकित पाण्डेय उर्फ छोटू पाण्डेय ने अपनी पिता को मुखाग्नि दी| शव यात्रा में शामिल लोगो की आंखे नम हो गईं थी।
बता दे की पिपरापांती गांव निवासी श्याम सुंदर पाण्डेय के पुत्र शशि भूषण पाण्डेय प्रयागराज में सेना के ईएमआई कोर में जेसीओ यानी नायक सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। विगत शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे प्रयागराज के लिंक रेलवे स्टेशन नैनी जंक्शन पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। मृतक जवान अपने तीन भाईयो में माझिल स्थान पर थे।
बड़े भाई सेना में सूबेदार मेजर के पद पर थे। जो विगत दिनों पहले सेवा निवृत हो गए हैं। छोटा भाई उमेश पाण्डेय वर्तमान में सेना में ही हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर के अखनूर में पोस्टेड है। इनकी मौत के बाद बड़ा पुत्र अमन पाण्डेय,छोटा पुत्र अंकित पाण्डेय उर्फ छोटू पाण्डेय व एक पुत्री नेहा पाण्डेय के ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट