Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

दबंगों के दबदबे से ग्रामीण परेशान, मामले की पूरी जानकारी के बाबजूद प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के सुदूर टाल स्थित बेलछी प्रखंड के बराह पुल के आसपास के सरकारी जमीनों के दबंगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किये जाने का मामला कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है। क्योंकि ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पुल के बगल से आने-जाने वाले रास्ते को भी दबंगों द्वारा बन्द कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को गांव से मुख्य मार्ग पर आबाजाही बन्द हो गया है।

मामला क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के कानों तक भी पहुंची

यह मामला क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानों तक भी पहुंची, जद(यू)नेता सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों की ओर से इस समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को एक आवेदन भी दिया गया। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की सरकारी गाड़ियां दौड़ने लगी तो ग्रामीणों को उम्मीद जगा कि अब कोई न कोई समाधान निकल जाएगा। लेकिन, वैसा कुछ नहीं हुआ। स्थिति आज भी जस की तस है।

ग्रामीणों ने अपनी समस्या अपने सांसद को भी बताया

कुछ दिनों बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या को सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से साझा किया। बताया जाता है कि उन्होंने भी इस बाबत अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी से बातचीत की और त्वरित कार्रवाई कर समस्या को दूर करने को कहा, इसके बावजूद नतीजा कुछ नहीं निकला।

अंचलाधिकारी ने बिहार राज्य पुल निगम से मांगा जमीन का ब्यौरा

इस पूरे मामले को लेकर अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी का कहना है कि बिहार राज्य पुल निगम से जमीन का ब्यौरा मांगा गया, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जद(यू)नेता सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह इस पूरे मामले को लेकर काफी आहत हैं। उन्होंने स्थानीय थाने को भी इस बाबत अवगत कराया गया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट